Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271002

दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थल,दोनों पक्षों से किए गए दर्जनों नामजद, आरोप है पुलिस ने किया पक्षपात

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 19, 2025 16:19:30
Imarti Bisen, Uttar Pradesh
गोंडा।बांकेलाल शर्मा निवासी बढ़ईपुरवा, बनगांव, थाना-तरबगंज,गोण्डा सपरिवार दिल्ली में रहकर मेहनत, मजदूरी करता है।उसका मकान व जमीन गांव में स्थित है। प्रार्थी गरीब व निर्बल व्यक्ति है।उसके मकान के पीछे सटा हुआ पुस्तैनी खाली जमीन है जिस पर उसका पूर्वजों के समय से कब्जा व दखल चला आ रहा है। जिसे विपक्षीगण खाली पड़ी जमीन पर कब्जा कर लेना चाहते हैं।विपक्षीगण चकरोड पर टीन रखकर उसका रास्ता बन्द कर दिये थे जिस पर जिलाधिकारी गोण्डा के आदेश द्वारा नायब तहसीलदार द्वारा चकरोड खाली कराया गया।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IAImran Ajij
Sept 19, 2025 18:30:24
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO VISUAL VIDEO OF RESCUE PIC 1909ZBJ_BAGA_FLOOD_R ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ नेपाल के तराई क्षेत्र में हों रही वर्षा के कारण पहाड़ी नदियों में एकाएक उफ़ान आ गया । नतीजतन ट्रैक्टर ट्राली सवार दर्जनों लोग बाढ़ में डूबने से बाल बाल बचें । दरअसल रामनगर प्रखंड अंतर्गत दुर्गम दोन के इलाके में हरहा नदी पार करते वक्त ग्रामीण नदी की तेज धारा में फंस गए । गनीमत रही की चालक की सूझ बुझ से ट्रैक्टर नदी के किनारा तक पहुंच गईं जहाँ छलांग लगाकर तैरने के बाद सबों की जान बची । बताया जा रहा है की दोन के गोबरहिया थाना क्षेत्र से सभी लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर हरनाटांड़ बाजार करने जा रहे थे । तभी हरहा नदी में अचानक उफान आ गया और ट्रैक्टर समेत ट्राली नदी की बीच धारा में फंस गया । राहत की बात है की हिम्मत जुटा कर ग्रामीणों ने एक दूसरे का सहयोग करके अपनी जान बचाई और बड़ी मुश्किल के बाद नदी से बाहर निकल आए । बता दें की गोबरहिया के मंजीत महतो का ट्रैक्टर अब भी नदी में फंसा हुआ है जिसका रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालने के लिए मशक्कत किया जा रहा है । ट्रैक्टर पर करीब दो दर्जन महिला-पुरुष सवार थे जो अब पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकल गए हैं । इधर मौसम विभाग ने अभी कुछ दिनों तक भारी बारिश क़ो लेकर अलर्ट जारी किया है लिहाजा लोगों से प्रशासन ने नदियों के गहरे पानी में नहीं जाने की अपील करते हुए दोन समेत सुदूरवर्ती क्षेत्र की पहाड़ी नदियों क़ो पार करने से भी मनाही किया है । हालांकि इन पहाड़ी नदियों में स्वाभावतः पानी एकाएक बढ़कर तबाही मचाता है जबकि बारिश रुकने पर महज़ कुछ घंटे बाद पानी उतर भी जाया करता है बावजूद इसके पहाड़ी नदियों के पानी में करंट ख़तरनाक व जानलेवा साबित होता है ।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 19, 2025 18:15:09
1
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 19, 2025 18:02:32
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh: मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग पुलिस की लापरवाही से टोल के डिप्टी मैनेजर की अपहरण के बाद हत्या कार सवार बदमाशों ने मैनेजर के कमरे में जा की थी मारपीट कार सवार मारपीट करते हुए अपहरण कर ले गए थे अपने साथ बदमाश देर रात अपहरण कर डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय क़ो ले गए थे पुलिस ने अपहरण की घटना पर नहीं दिखाई कोई भी गंभीरता पुलिस घटना पर दिखाती तत्परता तो बच सकती थी मैनेजर की जान पीड़ितों के एसएसपी से मिलने के बाद हरकत में आईं पुलिस अपहरत डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे की लाश दूसरे जनपद में मिली मैनेजर की डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस में मचा हड़कंप डिप्टी मैनेजर की चाकू से गोद कर की गयी हैँ हत्या टोल पर तैनात दो कर्मचारियों से हुआ था डिप्टी मैनेजर का विवाद थाना छपार क्षेत्र के बरला टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ हुई घटना। BYTE= संजय कुमार वर्मा (SSP मुजफ्फरनगर)
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 19, 2025 18:01:40
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में एक साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश ईश्वरगिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर समस्त थानों में अभियान चलाया गया। एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी बद्रीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कनेरा की टीम सक्रिय रही। मुखबिर से सूचना मिलने पर बस स्टैंड कनेरा पर 24 वर्षीय आरोपी को दबोचा गया और थाने लाकर अनुसंधान अधिकारी जालोर को सूचित किया गया। कानी रामनिवास और सुनिल की विशेष भूमिका रही। यह गिरफ्तारी जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ में बड़ी सफलता मानी जा रही है और कानून व्यवस्था को मजबूत संदेश देती है।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 19, 2025 18:01:33
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- दो बाइकों की भीषण टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल देर रात्रि दो बाइकों की आमने - सामने हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं मृतक की पहचान अरविंद कुमार मंडल , उम्र 27 वर्ष, निवासी छोटी डोभा रूपाली थाना पूर्णिया जिला के रूप में हुई कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत 77 चांदपुर चौक के समीप देर रात्रि दो बाइकों की आमने - सामने हुई भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा - तफरी मच गई और घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर तीन युवक सवार थे जबकि दूसरी बाइक पर अकेला युवक था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतक की पहचान अरविंद कुमार मंडल , उम्र 27 वर्ष, निवासी छोटी डोभा रूपाली थाना पूर्णिया जिला के रूप में हुई है। घायलों में कृष्ण कुमार उम्र 21 वर्ष तथा निक्कू कुमार , उम्र 22 वर्ष दोनों मल्हारिया निवासी रेफर किया गया । जबकि एक घायल का इलाज कुर्सेला अस्पताल में चल रहा है। कोई घटना की सूचना मिलते ही परिक्षेत्र के लोग का जमावड़ा लग गया वहीं परिजन को खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे तथा परिजन का रो कर बुरा हाल था। वही आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई थी। -- विजुअल --
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 19, 2025 18:01:14
Munger, Bihar:हरकुंडा गांव में खेलने के दौरान नहर में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम मुंगेर:हवेली प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरकुंडा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहर में डूबने से तीन वर्षीय बच्ची अंजली कुमारी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, अंजली घर के समीप नहर किनारे खेल रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। बच्ची के नहर में गिरने की भनक लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद अंजली को नहर से बाहर निकाला और तत्काल खड़गपुर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बच्ची को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव में शोक की लहर फैल गई है। बाइट परिजन
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 19, 2025 18:00:32
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुजर की मुआवजा रैली जिलाधीश कार्यालय पहुँच गए। इस दौरान किसानों का काफिला लेकर अन्य जिलों के विधायक और हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के साथ यहां पहुँचे। गेट पर पुलिस ने भी मोर्चा संभाल रखा है। यहां हिमाचल प्रदेश के मंत्री आर एस बाली और धीरज गुर्जर ने बीजेपी सरकार और नेताओं पर हमला बोला। धीरज गुर्जर जनता का नौकर, रखवाला है। किसान सड़क पर है और उधोगपतियों को प्लॉट अलॉट हो रहे है। धीरज गुजर सब कुछ झेलने के लिए तैयार है लेकिन कार्यकर्ता का नुकसान नहीं होने देगा। हमनेजब जब आंदोलन किया तब तब मुकदमे दर्ज किये। हिस्ट्रीशीट खोली गई। लेकिन हम नहीं डरेंगे। बीजेपी के एम एल ए और नेता जो प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गए उनसे पूछो गिरदावरी पूरी हो गई क्या, पुराना बकाया मिल गया क्या। जब नहीं मिला तो हम आंदोलन क्यों नहीं करेंगे। स्मार्ट मीटर लगा कर लूटने की साजिश कब बंद होगी। कांग्रेस के सरपंच को पद क्यों नहीं दे रहे। बीजेपी के विधायकों ने लोगों की भावना के विपरीत पंचायत का गठन कर दिया।झालावाड विधायक सुरेश से पूछो ये कैसे स्कूल हादसे के बाद बीजेपी मंत्री लाल कालीन बिछा कर वहाँ पहुँचे हम कहते है कि और कुछ मत करो लेकिन स्कूल के कमरे तो बना दो।डीएम एफ टी फंड में स्वीकृति निकलने के बाद भी हमारे एरिया की मांगे खारिज कर दी। इसके बाद जब कलेक्टर ने मिलने के लिए बुलावा भेजा तबघनश्याम मेहर, आर एस बाली, तेजिंदर सिंह, रघुवीर मीणा प्रतिनिधि के रूप में मिलने गए है। पहले दौर की वार्ता रही बेनतीजा, कलेक्टर अपने उच्चाधिकारियों से कर रहे चर्चा - कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और अन्य प्रतिनिधि कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के बुलाने पर पहुंचे। वहां गुर्जर ने किसानों के फसल मुआवजे व अन्य मांगों को लेकर अवगत कराया। घंटेभर से अधिक चले वार्ता के दौर के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल सका। इसके बाद पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर बाहर आए और उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लिया जाता है तब तक हम कलेक्ट्रेट के बाहर से नहीं उठेंगे। हमें लिखित में जवाब चाहिए और वो लेकर रहेंगे। कलेक्टर ने कहा है कि वे अपने उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद वे कुछ कह पाएंगे। गुर्जर ने कहा कि इसलिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बनी बात और आंदोलन के खत्म होने की घोषणा - दूसरे दौर की वार्ता के बाद धीरज गुर्जर की मांगों के लिए प्रशासन से सहमति बनी और सभी पांच मांगे मान लेने के बाद आंदोलन खत्म करने की घोषणा की गई। बाइट - धीरज गुर्जर, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव, भीलवाड़ा
0
comment0
Report
Sept 19, 2025 17:55:10
Madhubani, Bihar:ALCHOHAL,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई ,5385 लीटर विदेशी शराब के साथ एक ट्रक और एक कार किया जप्त ।पंडौल थाना ने लोहट चीनी मिल परिसर में की छापेमारी। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि लोहट चीनी मील परिसर में शराब तस्कर द्वारा एक ट्रक से विदेशी शराब का बड़ा खेप मंगाया गया है। सूचना पर पुलिस ठिकाने पर पहुंची पुलिस को आते देख शराब तस्कर भाग निकला। सभी तस्कर ट्रक और कार को छोड़कर भागने में सफल रहा।पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी तलाशी ली गयी ।ट्रक के अंदर भूसा में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिला। पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया। एमपी योगेंद्र कुमार ने बताया अब तक का सबसे बड़ा शराब की खेप पकड़ा गया है।जब्त शराब की कीमत करीब साठ लाख बताया जा रहा है।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top