गाजीपुरः 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमा को गाजीपुर पुलिस ने 48 घंटे में किया खारिज
गाजीपुर के नंदगंज थाना में 27 अक्टूबर को चंदौली जनपद के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ गाजीपुर के सीजेएम कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।यह मुकदमा दर्ज कराए अभी 2 दिन भी नहीं बीते कि 29 अक्टूबर को ही। इस पूरे मामले को गाज़ीपुर पुलिस ने निपटाते हुए खारिज कर दिया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह पर कई तरह के गंभीर आरोप थे, लेकिन तथ्यों को छुपा कर कोर्ट को जानकारी दिया और कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|