Back
सीकर की डॉ अभिलाषा रणवा ने 2 लाख पौधे लगा कर बदला पर्यावरण
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 03:32:28
Sikar, Rajasthan
स्वर्णिम राजस्थान प्रोग्राम
सीकर
4
अवॉर्ड हासिल करने वाले का नाम
डॉ अभिलाषा रणवा
पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य
1. अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार 2021, वन विभाग राजस्थान सरकार ( 27 july 2021)
2. गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान पुरस्कार 2020, महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार (24 jan 2020)
3. राज्य स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार 2008, राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मण्डल शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यास, जयपुर
4. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पुरस्कार 2015, जिला प्रशासन सीकर -
5. वन प्रसारक पुरस्कार 2016-17, वन विभाग सीकर
6. वन्य जीव सुरक्षा प्रबंधन पुरस्कार 2018, वन विभाग सीकर
7. महिला अधिकारिता विभाग सीकर द्वारा बीबीबीपी ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर उल्लेखनीय कार्य करने पर क्रमशः 2016, 2017, 2018, 2019, 2024, 2025 में सम्मानित
8. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भारत सरकार की सीकर जिला ब्रांड एंबेसडर 2016 से वर्तमान ( जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग सीकर)
9. आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रशासनिक कार्यक्रम में देने हेतु क्रमशः 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022, 2023, 2024, 2025 में सम्मानित
10. Miss Pokran 2025 , मरू महोत्सव, पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार।
डॉ अभिलाषा रणवा राजस्थान के सीकर जिले की निवासी हूँ। म एक पर्यावरण प्रेमी होने के साथ भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान का सीकर जिले की ब्रांड एम्बेसेडर है। मेरे जीवन की एक घटना जिसने मेरे जीवन को परिवर्तित कर दिया व मुझे पर्यावरण प्रेम की ओर समर्पित कर दिया। वर्ष 2011 में इनके पिता साहित्यकार मनसुख रणवा (मनु) का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया। उस घटना के पश्चात मैं और मेरा परिवार गहरे सदमें में चले गए। पिता ने मेरी शादी के लिए बचत करके 20 लाख की राशि जोड़ी थी। पिता के आकस्मिक निधन के कुछ समय बाद माँ ने पिताजी द्वारा जोडी राशि अभिलाषाके हाथों में थमाते हुए कहा कि ये पैसे तुम्हारे नाम से बैंक में जमा करवा दो। जिससे तुम्हारे लिए गाडी व शादी के समय जरूरत का सामान ले लेना। दो दिन तक काफी सोच विचार किया और दो दिन पश्चात मों से कहा कि "मुझे गाड़ी नहीं बल्कि पिता जी की स्मृति में सैकड़ों गार्डन (वनक्षेत्र) एवं वृहद स्तर पर पौधा रोपण करना हैं, जिससे लाखों इंसानों और पशु पक्षियों को शुद्ध पर्यावरण मिले। जन जन तक पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश जाए तथा पिता जी की स्मृतियाँ हमेशा जीवंत रहे अगर मुझमें काबिलियत हुई तो गाडी तो बाद में ले लूंगी फिर मैंने उस स्वयं की राशि से पौधे लगाना शुरू किया और लाखों पौधे लगाएँ जिनमें से आज दो लाख से अधिक पौधे पेड बन चुके हैं। इस दौरान सीकर में स्मृति वन का प्रोजेक्ट बन रहा था। लगातर 3 वर्षों तक पौधारोपण करती रही है और 3 वर्षों बाद वहाँ पर हमारे द्वारा तैयार किये गए वनक्षेत्र हरियाली में बदल गए। इस तरह ये कारवां बढ़ता चला गया और सीकर जिले सहित राजस्थान के अन्य जिलों में अनेकों वन क्षेत्र तैयार कर दिए। अब पर्यावरण संरक्षण जूनून बन गया। इन्होंने जन को पौधों के प्रति जागूत करने के लिए "हर हाथ से लगे एक पौधा जीवन के लिए" मुहीम शुरू की। लाखों लोगों ने इस मुहीम से जुड़कर इसे एक बड़े अभियान का रूप दे दिया और आज ये अभियान जन जन का अभियान बन गया है। कोई भी मांगलिक अवसर व विशेष दिवस हो जिसमें शादी, जन्मदिवस, राष्ट्रीय पर्व, त्यौहार हो या फिर जयंती व पुण्यतिथि हो इन सभी अवसरों पर पौधे भेंट करना व पौधारोपण करने की शुरूआत की जिससे आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आयी है। "हर हाथ से लगे एक पौधा जीवन के लिए" इस अभियान के तहत मैंने सीकर सहित सम्पूर्ण राजस्थान में स्वयं के खर्च से 5 लाख पौधे लगाए जिनमें से लगभग 3 लाख पौधे आज फलिभूत होकर फल व छाया दे रहे हैं। बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर, झुन्झुनू, चुरू सहित मरू प्रदेश के इन क्षेत्रों में मैंने टीम बनाकर अभियान को आगे बढ़ाया और आज वहाँ पर बड़ी मात्रा में पौधारोपण हो रहा है। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा में मुझे राजस्थान सरकार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय श्री राजकुमार रिणवां जी द्वारा "प्लांट बेबी" की संज्ञा दी गई। इसके पश्चात मेरी पौधारोपण में इतनी गहरी रूचि हो गयी कि मैंने आमजन को जागरूक करने हेतु कुछ और नये नवाचार किए जिनके परिणाम सकारात्मक देखने को मिल रहे है। नवाचार सीकर जिले के जिला कारागृह में हजारों पोधे लगाकर वहीं के परिसर को मैंने हरा-भरा किया और साथ में वहाँ पौधशालाएँ स्थापित की जिससे कैदी पर्यावरण के प्रति समर्पित हों व उनकी सोच सकारात्मक रहे। उनका समय पोचे तैयार करने व उनकी सार संभाल में बीते और ने कारागृह से रिहा होकर अपने घर जाएं तो उनके लिए यह एक आजीविका का साधन भी बना सके। जैसलमेर, नागौर, चुरू बीकानेर कारागृह में भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया है और वहाँ भी बड़ी मात्रा में पौधारोपण किया जाएगा। पिता साहित्यकार मनसुख रणवा मनु स्मृतियों को सदैव के लिए सहेजने हेतु सीकर जिले के राजकीय विद्यालयों में 450 शिक्षक वाटिकाएं तैयार करने में सहयोग किया।
सीकर जिला प्रशासन सीकर द्वारा वर्ष 2016 में भारत सरकार के "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया। मैंने बेटी बचाओ के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KBKuldeep Babele
FollowSept 13, 2025 07:04:24Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के हिमांशु ने एमपीपीएससी की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर एक बड़ी सफलता अर्जित की है हिमांशु बचपन से दिव्यांग है और वह चल नहीं सकते। लेकिन उसके बाद भी उन्होंने हॉस्टल और जज्बे की बल पर या सफलता हासिल की है उनका कहना है कि लोगों को असफलता से नहीं घबराना चाहिए।
0
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 13, 2025 07:03:490
Report
AGAdarsh Gautam
FollowSept 13, 2025 07:03:020
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 13, 2025 07:02:450
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 07:02:34Noida, Uttar Pradesh:DELHI: KAPIL MISHRA (DELHI MINISTER) ON INTERACTION WITH VILLAGERS / INSPECTING CONDITION OF DELHI VILLAGES / DEVELOPMENT OF DELHI ROADS / BJP’S SEVA PAKHWADA
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 13, 2025 07:01:580
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 07:01:42Noida, Uttar Pradesh:Saurabh Bharadwaj @ Saurabh_MLAgk
पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी इस तरह से हमारी विधवाओं का गंदा घिनौना मज़ाक बनाते हैं और हम उनके साथ क्रिकेट खेलेंगे।
शर्म करो भाजपा सरकार
0
Report
SKSundram Kumar
FollowSept 13, 2025 07:01:330
Report
ASAmit Singh
FollowSept 13, 2025 07:01:190
Report
AOAjay Ojha
FollowSept 13, 2025 07:00:550
Report
0
Report

4
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 13, 2025 06:50:140
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 13, 2025 06:50:010
Report