Ghazipur: चंद्रशेखर आजाद ने गाजीपुर में विकास की सूखी नीतियों पर उठाया सवाल
नगीना के सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद "रावण" ने रविवार को गाजीपुर में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 15 वर्षों से विकास का सूखा पड़ा है जिसके लिए बसपा की नीतियां जिम्मेदार हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहद खराब हो चुकी है और बहन-बेटियों पर अत्याचार बढ़ा है। उन्होंने घोषणा की कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर जिला पंचायत चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी। अपने संबोधन में उन्होंने सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा कि सरकार से वैचारिक मतभेद होने के बावजूद वह इस अभियान का पूरा समर्थन करते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|