Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad245101

हापुड़ रेप के मामले में फरार चल रहे दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oct 01, 2024 12:54:34
Hapur, Uttar Pradesh

हापुड़ में जहां रेप के आरोप में फरार चल रहे दरोगा नागसेन आनंद को हापुड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो माह पहले कपूरपुर थाने में तैनात दरोगा पर एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा था। मुकदमा लिखे जाने के बाद से आरोपी दारोगा नागसेन आनंद फरार चल रहा था, आज हापुड़ पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBhupendra Bishnoi
Oct 18, 2025 10:35:03
Jodhpur, Rajasthan:आज से शुरू हुए दीपो उत्सव के बीच यह खुशी कुछ अलग थी यह खुशी थी जोधपुर जीआरपी एसपी के कार्यालय में जहां 170 लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाये जा रहे है धनतेरस के दिन अपने मोबाइल वापस प्राप्त कर इन लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा भूपेन्द्र साहु, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, रेल्वेज राजस्थान जयपुर एवं राघवेन्द्र सुहास, महानिरीक्षक पुलिस, रेल्वेज राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार सतनाम सिंह पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर के निर्देशन में संदीप सिंह, वृताधिकारी जीआरपी वृत जोधपुर के सुपरविजन में जिले के सभी जीआरपी थानों में ट्रेनो में गुम हुये मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर बरामद करने का विशेष अभियान 17 सितम्बर से 20 नवम्बर तक चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के दौरान 16.10.2025 तक जिला जीआरपी जोधपुर के अधीनस्थ 10 जीआरपी थानो द्वारा विशेष टीमे बनाईाकर कुल 170 मोबाइल बरामद किया जाकर CEIR पोर्टल अनब्लाक किये गये है। बरामद सभी मोबाइल को परिवादी गणो आज को सुपुर्द किये जा रहे है। जीआरपी एसपी सतनाम सिंह ने आमजन से अपील है कि मोबाइल फोन गुम / चोरी होने पर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से जारी CEIR पोर्टल (ceir.gov.in) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। लगभग 4 साल बाद मोबाइल वापस प्राप्त होने पर रामचंद्र की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था रामचंद्र ने कहा कि जब उनकी सरकारी नौकरी लगी तो पहले वेतन से उन्होंने मोबाइल खरीदा और अपने परिचय को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए इस दौरान उनका यह मोबाइल गुम हो गया 6 महीने बाद उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उन्हें मोबाइल वापस मिलेगा लेकिन आज जैसे ही उनके पास फोन आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और आज उन्होंने अपना मोबाइल वापस प्राप्त करने के बाद जीआरपी का धन्यवाद भी दिया बाईट रामचन्द्र परिवादी बहरहाल जीआरपी एसपी कार्यालय में लोगों की खुशी का आज कोई ठिकाना नहीं था क्योंकि धनतेरस के दिन उनकी गाड़ी कमाई से लिया गया मोबाइल उन्हें वापस मिल गया था
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 18, 2025 10:34:32
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:दीपावली पर्व पर जब घर में साफ सफाई के लिए सबसे ज्यादा पानी की जरूरत होती है तब शरारती तत्वों ने शहर के बड़े हिस्से को पानी के लिए तरसा दिया। परीयत जलाशय से जबलपुर शहर आने वाली पानी की मेन राइजिंग लाइन को अज्ञात लोगों के द्वारा हथौड़ी से तोड़ दिया गया। जिससे हजारों गैलन पानी बह गया। वहीं शहर वासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ा। मामले की जानकारी लगते ही एम आई सी सदस्य दामोदर सोनी जल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लाइन को ठीक करवाना शुरू किया। शनिवार सुबह तक लाइन ठीक हो पाई है निगम ने खमरिया थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है बताया जाता है कि जलाशय से आधे शहर में जलापूर्ति होती है नारायण धाम के पास 52 इंच की मेन राइजिंग लाइन को तोड़ दिया गया है पाइप में हथौड़े से तोड़ने के निशान बने हुए हैं जिसके कारण आधे शहर की टंकी नहीं भर पाई
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 18, 2025 10:34:14
Delhi, Delhi:स्लग: उत्तरी दिल्ली की रौनक — मार्केट में सजी पटाखों की दुकानें उत्तरी दिल्ली में इस बार दीपावली की रौनक कुछ खास है। करीब सात साल बाद मार्केट के बीचोंबीचपटाखों की दुकानें सज गई हैं। ग्रीन पटाखों की बिक्री को मिली अनुमति के बाद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है。 दिल्ली में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में अब मार्केट के बीचोंबीच पटाखों की दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। अदालत से ग्रीन पटाखों की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने सीमित संख्या में दुकानों को लाइसेंस जारी किया है। साल 2018 में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए राजधानी में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन इस बार करीब सात वर्षों के बाद मार्केट में पटाखों की दुकानें दिखाई दे रही हैं, जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खुशी का माहौल है। बुराड़ी के संत नगर में मार्केट में पटाखे की दुकानों को लोगों का कहना है कि दीपावली का त्योहार पटाखों के बिना अधूरा लगता था। अब ग्रीनपटाखों के रूप में खुशियों की चमक लौट आई है। मार्केट में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है और दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। बहुत अच्छा लग रहा है, इतने साल बाद बच्चों के लिए पटाखे خرید रहे हैं, अब तो दीपावली पूरी लगेगी। पटाखों की दुकानें 18 अक्टूबर से लेकर दीपावली के दिन तक लगेंगी। प्रशासन ने साफ हिदायत दी है कि सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री होगी और सभी को समय सीमा और सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा। तो इस बार उत्तरी दिल्ली में दीपावली की खुशियों में ग्रीन पटाखों ने वाकई चार चांद लगा दिए हैं।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 18, 2025 10:33:11
Nawada, Bihar:नवादा जिला पुलिस बल के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।नवादा नगर थाना क्षेत्र स्थित नरेंद्र नगर सेक्टर ए के किराए के मकान में रहकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की पहचान औरंगाबाद जिला के हसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरी गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। वह 2021 बैच के सिपाही थे और प्रशिक्षण प्राप्त कर नवादा पुलिस लाइन में कार्यरत थे। इस घटना के बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान, सदर एसडीपीओ हुलास कुमार, नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं सर्किल इंस्पेक्टर सहित हिसुआ थाने के पुलिस मौके पर पहुंची।सुबह उनका शव कमरे में फंदे से पाया गया है जिसे उनके मित्रों ने देखा।इस दौरान अमित के साथी सिपाहियों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है।उसका एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।जिसमें उसने दो अखिकरियों पर गंभीर आरोप लगाया है।छुट्टी निर्गत होने के बाद भी उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही थी।एक सपताह से अधिक समय से उसकी छुट्टी निर्गत थी। वह उन्हें कई दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे।वह अपने घर का निजी काम तक करवाते थे।वह कई दिनों से छुट्टी को लेकर अपने अधिकारी को कह रहे थे मगर वह उसे टाल रहे थे।अंततः उसने आत्महत्या कर ली।इस घटना से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमित को कितना प्रताड़ित किया जा रहा था।वो मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गए थे इसलिए उन्होंने अपनी इहलीला समाप्त कर ली।वहीं घटना के बाद नवादा एसपी मौके पर पहुंचकर पूरे घटनास्थल का मुआयना किया।उन्होंने शुरुआती जांच में बताया है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।हाल ही में उनकी शादी हुई थी।शादी के बाद उनकी कुछ निजी समस्याएं चल रही थी।इसके अलावा आगत कोई अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।बाइट _अभिनव धीमान एसपी नवादा
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Oct 18, 2025 10:33:00
Noida, Uttar Pradesh:54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का तोष खाना, निकला सिर्फ लकड़ी का खाली बक्सा मलबा देख मायूसी मथुरा (वृंदावन): वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के 54 साल से बंद पड़े तोष खाना (खजाना कक्ष) के खुलने से भक्तों और सेवायतों में जो उम्मीद जगी थी, वह निराशा में बदल गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी की निगरानी में जैसे ही यह ऐतिहासिक कक्ष खोला गया, अंदर से सिर्फ लकड़ी का एक खाली बक्सा बरामद हुआ। कमेटी के सदस्यों ने वीडियोग्राफी के साथ जब तोष खाने के अंदरूनी हिस्सों का निरीक्षण किया, तो पता चला कि कीमती आभूषणों या सोने-चांदी के असाला की जगह कक्ष में मलबा (डेबरिस) पड़ा हुआ था। लकड़ी का जो बक्सा मिला, वह भी पूरी तरह खाली था। गोस्वामी समाज का दावा सही साबित मंदिर के अंदर मौजूद संपत्ति को लेकर कई सेवायतों का पहले ही यह दावा था कि 1971 में जब पिछली बार तोष खाना खोला गया था, तब ठाकुर जी के अमूल्य आभूषणों को सूची बनाकर भूतेश्वर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर में सुरक्षित रख दिया गया था। तोष खाने के अंदर खाली बक्सा और मलबा मिलने के बाद यह बात सही साबित होती दिख रही है। हाई पावर कमेटी अब आगे की कार्रवाई करेगी और तोष खाने के अंदर मौजूद पूरी सामग्री (जिसमें मलबा और खाली बक्सा शामिल है) का रिकॉर्ड वीडियोग्राफी के माध्यम से दर्ज करेगी। वहीं, गोस्वामी समाज ने प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे 'चुनिंदा लोगों के सामने' करने का विरोध किया है। अब सबकी निगाहें बैंक लॉकर में रखे गए बक्से पर टिकी हैं।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Oct 18, 2025 10:32:51
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:Anchor: महाराष्ट्रात मतदार यादीत बोगस नाव असल्याचा, दुबार नाव असल्याचा आरोप विरोधकांनी केलाय याबाबत त्यांनी निवडणूक आयोगाची भेट घेत निवडणुका पुढे ढकलण्याची मागणी केली. विरोधकांकडून आरोप होत असताना आता सत्ताधारी सुद्धा या मतदार यादीतील दुबार नावा विरोधात आवाज उठवत असल्याचे चित्र आहे. बुलढाणा, छत्रपती संभाजीनगर, मुंबई सगळीकडेच निवडणूक आयोगाने याबाबत कारवाई करण्याची मागणी होतेय. मतदार यादीतील घोळ बाबत विरोधकांसह सत्ताधाऱ्य आक्रमक. मतदार यादीतील घोळ संपवण्याची सत्ताधाऱ्यांची मागणी. छत्रपती संभाजीनगर, बुलाढाणा मध्येही सत्ताधारीच आक्रमक. मतदार यादीत घोळ आहे, अनेकांची दुबार नाव आहे चुकीची नाव आहे असा आरोप विरोधकांनी केलाय याबाबत त्यांनी राज्याच्या निवडणूक आयोगाची भेट घेतली त्यामुळं राज्य सरकार विरोधातील टीकेची धार सुरू असताना आता सत्ताधारी सुद्धा मतदार यादीत घोळ असल्याचा आरोप करत आहे, बुलढाण्यात शिंदे गटाचे आमदार संजय गायकवाड यांनी मतदार यादीत एक लाख दुबार नाव असल्याचा दावा केला आहे. यातील काही नाव बोगस आहे मृत लोकांचीही आहे ही नाव हटवण्याची मागणी केली आहे तर बुलडाणा भाजप जिल्हाध्यक्षांनी या आरोपाची री ओढत जिल्हाधिकाऱ्यांकडे याबाबत तक्रार केली असल्याची माहिती दिली आहे आणि लवकरच ही नाव काढावी अशी त्यांची मागणी आहे. छत्रपती संभाजी नगर मध्ये अजित पवार गटाचे आमदार सतीश चव्हाण यांनीही पत्रकार परिषद घेत छत्रपती संभाजीनगरच्या गंगापूर तालुक्यात 36000 बोगस नाव असल्याचा आरोप केलेला आहे ही नाव तातडीने काढण्याची मागणी त्यांनी केली आहे तर छत्रपती संभाजी नगर मधीलच अब्दुल सत्तार यांच्या मतदारसंघ म्हणजे सिल्लोड तालुक्यातही बोगस मतदार असल्याची तक्रार भाजपचा तालुकाध्यक्ष कमलेश कटारिया यांनी निवडणूक आयोगाकडे केली आहे आणि ही नावे वगळण्याची त्यांची मागणी आहे. Belapur भाजपाचे आमदार मंदा म्हात्रे यांनी सुद्धा मतदार यादीच्या घोळावरण टीका केली आहे अनेक वर्षांपासून तक्रार करूनही ही नाव वगळण्यात येत नसल्याचा आरोप त्यांचा आहे आणि आता मुख्यमंत्र्यांनी याकडे लक्ष देण्याची मागणी त्यांनी केली आहे. उद्धव बाळासाहेब ठाकरे शिवसेनेचे नेते अंबादास दानवे यांनी सरकारला यावरून टोला लावला: हा प्रकार सगळीकडेच आहे सत्ताधाऱ्यांच्याही लक्षात येत आहे मात्र निवडणूक आयोग या टाळाटाळ करत असल्याचा त्यांनी आरोप केला आहे. एकीकडे राज्याचे मुख्यमंत्री मतदार याद्यांमध्ये घोळ नसल्याचा दावा करत आहेत मात्र आता सत्ताधारी आमदार कडूनच मतदार यादीत घोळ असल्याचे पुरावे पुढे येत आहे त्यामुळे राज्य सरकार आता विरोधकांमुळे तर कोंडीत अडकली आहे सोबतच सत्तेतील सहका-या मुळे ही त्यांच्या अडचणी वाढल्या आहे असं चित्र दिसतंय. ब्युरो रिपोर्ट झी 24 तास...
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 18, 2025 10:32:32
Jaipur, Rajasthan:सरकारी क्वार्टर में नायब तहसीलदार की आत्महत्या भादरा। शनिवार को भादरा तहसील कार्यालय परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में नायाब तहसीलदार नरेंद्र सहू ने पंखे के हूक के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, हालाँकि आत्महत्या के कारणों को अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। तारानगर तहसील के डाबड़ी गाव के निवासी सहू पिछले एक वर्ष से भादरा में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। सुबह छह उनके काम वाली आईं तो दरवाजा बजाने पर गेट नहीं खुला, इसके बाद उनके ड्राइवर ने गेट खोलने के प्रयास किया। शोर सुनकर पास के क्वार्टर में रह रहे एसडीएम भागीरथ राव निकल कर आये और पुलिस की मौजूदगी में गेट तोड़ा गया तो सहू पंखे के हूक से लटके हुए थे और तब तक वे मर चुके थे। थानाधिकारी हनुमानाराम ने मृतक के भाई की मौजूदगी में शव को उतार कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। नरेंद्र सहू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। बताया जा रहा है कि सुबह छह बजे उसने निर्वाचन शाखा में कार्यरत बाबू धीरज शर्मा और दाताराम को किसी काम से फोन भी किया था परन्तु सुबह 7 बजे के बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया था। मृतक के भाई विजय सहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 18, 2025 10:32:18
Jasa, Bihar:जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जॉनी आर्य ने कहा—भभुआ के मुद्दों को खत्म कर विकास की नई इबारत लिखेंगे। शिक्षा और पारदर्शिता होगी हमारी पहली प्राथमिकता। बिभा - भभुआ विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी जॉनी आर्य ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय भभुआ में एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘स्कूल का बस्ता’ के नारे लगाए। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में जॉनी आर्य ने कहा कि भभुआ विधानसभा आज मुद्दों का गढ़ बन गया है। जनता बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से जूझ रही है। इनproblemen को दूर करने के लिए ही जन सुराज पार्टी का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि जब-जब पाप का घड़ा भरता है, तब धरती पर परिवर्तन की लहर उठती है, और आज बिहार में वही स्थिति है। जॉनी आर्य ने कहा कि एनडीए और इंडिया गठबंधन ने बिहार को मुद्दों का राजनीतिक साम्राज्य बना दिया है, जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। ऐसे समय में जन सुराज पार्टी जनता की अपेक्षाओं से उत्पन्न हुई है, जो बिहार की असली समस्याओं पर बात करती है और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शिक्षा होगी। अगर जनता ने मौका दिया तो हम उम्मीदों से ऊपर उठकर काम करेंगे। भभुआ के युवाओं को रोजगार, किसानों को सहारा और आम नागरिकों को विकास का भरोसा देंगे। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी नई नहीं, बल्कि बिहार की जनता के दर्द से जन्मी ताकत है, जो बदलाव की ठोस दिशा तय करेगी। जॉनी आर्य ने दावा किया कि पूरे बिहार में जन सुराज पार्टी के बैनर तले प्रचंड लहर चल रही है, और जनता इस बार बदलाव के मूड में है। उन्होंने अपील किया कि भभुआ की जनता इस परिवर्तन के अभियान में उनका साथ दे ताकि बिहार में एक नई शुरुआत की जा सके। (बाइट - जॉनी आर्य, प्रत्याशी, जन सुराज पार्टी, भभुआ विधानसभा)
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 18, 2025 10:32:06
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजा-धजा नजर आ रहा है। शहर के तमाम बाजारों में रौनक लौट आई है और ग्राहकों की भीड़ से गलियां गुलजार हैं। इस बार धनतेरस पर धनबाद में सैकड़ों करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। बाजारों में बैंक मोड़, हीरापुर, झरिया, कतरास बाजार, निरसा ओर गोविंदपुर आदि बाजार शामिल है, व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में मिली छूट और स्थिर बाजार के कारण इस बार बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लोग उत्साह के साथ सोना, चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, लग्जरी आइटम, कांसे के बर्तन, फूल-पत्ती, सजावटी सामग्री और झाड़ू तक की खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में खरीदारी के साथ सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी जिला प्रशासन सतर्क है ताकि लोग सुरक्षित और खुशहाल तरीके से त्योहार मना सकें।
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Oct 18, 2025 10:31:51
Noida, Uttar Pradesh:To The Commissioner of Police, District Panchkula, Haryana. Complaint for Immediate Investigation into the Suspicious Death of Mr. Aqil Akhter S/o Mr. Mohammad Mustafa (Former DGP Human Rights, Punjab) and Mrs. Razia Sultana (Former PWD Minister, Punjab Congress) Respected Sir, Shamshudeen Chaudhary, most respectfully submit this complaint for your kind consideration and immediate action. It has come to my attention that Mr. Aqil Akhter, son of Mr. Mohammad Mustafa, Former DGP Human Rights Punjab, and Mrs. Razia Sultana, Former PWD Minister, Punjab Congress, and presently residing at Sector 4, near Mansa Devi Mandir, Panchkula, has died under suspicious circumstances. There was simmering discontent between the deceased and his family. On 27th August, Mr. Aqil Akhter had publicly posted a video on social media wherein he made very serious allegations against his father and his own wife. In that video, he stated that he had discovered illicit relations between his father and his own wife, and further mentioned that his entire family, including his mother and sister, were conspiring to kill him or to implicate him in a false case. He clearly expressed his apprehension that his life was in danger and that he might be killed by them. Now, the news of his sudden death has confirmed his apprehensions. It is clearly a case of foul play. In view of his prior video statement and the serious allegations made therein, the cause of death requires a thorough, fair, and impartial investigation. Therefore, I most humbly request that a comprehensive investigation be conducted into the death of Mr. Aqil Akhter, including examination of his social media video, digital evidence, call records, post-mortem report, and possible involvement of any family members or associates, to ensure that the truth is brought to light and justice is done. I shall remain obliged for your prompt and lawful action in this matter.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top