Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201015

Ghaziabad: फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे तीन गिरफ्तार

Jan 13, 2025 08:21:51
Ghaziabad, Uttar Pradesh

गाजियाबाद के मसूरी इलाके में पुलिस ने फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों लोग कश्मीर से आकर यहां नौकरी कर रहे थे। पकड़े गए सिक्योरिटी गार्ड्स के पास परिवार के नाम पर मिले शस्त्र लाइसेंस थे लेकिन वे इन्हें अपने नाम से नौकरी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। मसूरी पुलिस अब तक इसी मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 20, 2025 13:44:50
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 20, 2025 13:36:51
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ गांव में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद उसके द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन कर आत्महत्या किए जाने के गंभीर मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी युवक, उसकी पत्नी, मां, सास ओर अन्य रिश्तेदार शामिल है। डूंगरपुर जिले के धंबोला थाने के सीएन देवेंद्र देवल ने बताया कि मृतका नाबालिग छात्रा की मां ने धंबोला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 14 दिसंबर को वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ बीएसटीसी का फार्म भरवाने ई-मित्र की दुकान गई थी। इसी दौरान आरोपी जावेद ने नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता पक्ष ने उसी दिन पीठ चौकी में घटना की रिपोर्ट दी थी, लेकिन आरोप है कि दो दिन तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान मानसिक रूप से आहत नाबालिग छात्रा ने 16 दिसंबर को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन उसे तत्काल सीमलवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पहले डूंगरपुर और फिर उदयपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान उदयपुर में 17 दिसंबर को छात्रा की मौत हो गई थी। नाबालिग की मौत के बाद परिजन व समाज के लोगो ने पीठ पुलिस चौकी के बाहर पूरी रात ओर अगले दिन तक धरना दिया था। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी पीठ निवासी जावेद पुत्र मुश्ताक टीटोइयां, इलियास पुत्र इब्राहिम मोडासिया, इदरीश पुत्र इस्माइल बंगा, तकि पुत्र इलियास मोड़ासिया, सुहाना पत्नी जावेद टीटोइयां, खातिजा पत्नी मुश्ताक टीटोइयां, सलमा पत्नी सिकंदर कुश्कीवाला एवं सोफिया पत्नी मुज्जफर मेघरजा को गिरफ्तार किया गया है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 20, 2025 13:36:06
Nagaur, Rajasthan:HEADLINE - मेड़ता के भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने सरकार को दी चेतावनी BODY - मेड़ता में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान सरकार को किसानों की पांच सूत्रीय मांगे समय पर मान लेने की खुली चेतावनी दी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता सुशील रियाड ने मुख्यमंत्री भजनलाल को प्रस्तावित दौरे से पूर्व स्थानीय किसानों की सभी मांगों पर विचार कर राहत देने की अपील करते हुए कहा कि यदि सरकार ने किसानों की बातें नहीं मानी तो आगामी 5 जनवरी को किसान महापंचायत का आयोजन कर सरकार को चुनौती दी जाएगी। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर किसानों की आवाज दबाने के लिए राज्य कार्य में बाधा कानून का इस्तेमाल कर डराने का आरोप लगाया। किसान नेता जस्साराम छाबा और रामस्वरूप कस्वा ने राजस्थान सरकार को किसान विरोधी बताते हुए मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मेड़ता दौरे पर भी सवाल खड़े किए।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 20, 2025 13:35:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर आज विशाल पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया,,,,, आयोजनकर्ता सुरज्ञान सैनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दिन में भजन संध्या से हुई, जिसमें भजन गायकों ने भगवान शिव, शिव परिवार एवं भेरुजी के भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी,,,,,, भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया,,,,,,, इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शिव परिवार एवं भेरुजी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई,,,,,, पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विशेष आरती संपन्न हुई, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई और क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की,,,,,,, शाम को विशाल भोजन प्रसादी (पौष बड़ा) का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की,,,,,,, पौष महीने की परंपरा के अनुसार गरमागरम पौषबड़ा, खिचड़ी एवं अन्य पारंपरिक व्यंजन श्रद्धालुओं को परोसे गए,,,,,,, श्रद्धालुओं ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से संस्कार, संस्कृति और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है,,,,,,कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगकर्ताओं, ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने की बात कही,,,,,
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 20, 2025 13:35:31
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े रहे लालसोट के दौरे पर अनुराग साहित्य अलंकरण समारोह में हुए शामिल क्षेत्रीय विधायक रामबिलास मीणा भी रहे मौजूद ग्यारह राज्यों के 31 साहित्यकारों को किया गया सम्मानित कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा भी रहे मौजूद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे लालसोट में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह में शामिल हुए जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तो वहीं कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा ने राज्यपाल की अगवानी की राज्यपाल ने कहा अच्छा साहित्य समाज में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है राज्यपाल ने कबीर और रहीम के साहित्य का उदाहरण देते हुए कहा उन्होंने साहित्य के माध्यम से समाज सुधार के संदेश दिए जो रूढ़ियों और बुराइयों का प्रतिकार करता है राज्यपाल ने साहित्यकारों से अपील करते हुए कहा आजादी से पहले विदेशियों ने हमारे देश का काफी झूठा इतिहास लिखा जिसे सुधारने की जिम्मेदारी साहित्यकारों की है साहित्यकारों का नैतिक दायित्व है कि वह साहित्य और संस्कृति को नई दृष्टि दे राज्यपाल ने शिक्षा के Importance पर जोर देते हुए कहा शिक्षा के माध्यम से ही पिछड़े , जनजाति और घुमंतू वर्ग के लोग बराबरी के स्तर पर आ सकते हैं वही राज्यपाल ने कहा देश दुनिया में भारत अग्रणी बन रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 29 देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान दिया इससे स्पष्ट है कि भारत विश्व गुरु और विश्व नेता है इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामविलास मीणा सहित साहित्यकार और आमजन मौजूद रहे
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 20, 2025 13:35:11
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में बिहार शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने डीईओ और डीपीओ के तानाशाही रवैये, उच्च अधिकारियों को गुमराह करने तथा शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा न करने के विरोध में आज शिक्षकों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। शहर के उंटा मोड़ से मार्च निकालकर हॉस्पिटल मोड़ पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) के पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों ने समय पर वेतन भुगतान, बकाया वेतन का भुगतान, सेवा पुस्तिकाओं का अद्यतन, प्रधान शिक्षकों का वेतन भुगतान और HRMS पोर्टल पर गलत प्रविष्टियों जैसे मुद्दों पर जोर दिया। शिक्षकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग में पिक एंड चूज की नीति लागू है, भ्रष्टाचार व्याप्त है। बिना चढ़ावे के कोई कार्य नहीं किया जाता है। शिक्षकों ने कहा कि बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को निर्धारित दर पर HRA और DA का भुगतान, 1999 बैच के शिक्षकों को प्रशिक्षण लाभ और सेवानिवृत्त एवं मृतक शिक्षकों के सेवांत लाभ समेत कुल 21 मांगों को जल्द पूरा किया जाना चाहिए। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि 26 दिसंबर से जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
0
comment0
Report
Dec 20, 2025 13:34:56
Hathras, Uttar Pradesh:सादाबाद में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग स्थित जेतई तिराहे पर अज्ञात लोगों ने क्षत्रिय सम्राट महाराज पृथ्वीराज चौहान की प्रस्तावित प्रतिमा स्थल पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी इस घटना से क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और तहसीलदार ने प्रतिमा को हटवा दिया। यह स्थल हाल ही में आगरा-अलीगढ़ हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान तैयार किया गया था क्षत्रिय समाज ने हाइवे किनारे जैतई तिराहे पर महाराज पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापना के लिए एक त्रिकोणीय स्थल छोड़ने की मांग की थी। निर्माण दी संस्था ने इस मांग को स्वीकार करते हुए स्थल को सुरक्षित रखा था। क्षत्रिय समाज द्वारा जल्द ही प्रतिमा स्थापना की तैयारी की जा रही थी। इस बीच बीती रात घने कोहरे का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने इस स्थल पर लगभग 3 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा रख दी, सुबह जब स्थानी
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 20, 2025 13:34:48
Jaipur, Rajasthan:आमेर/जयपुर एंकर— (हटाया गया) एक मामला सामने आया है जिसमें आमेर के साईवाड़ गांव में अधिवक्ता के घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया है, पीड़ित अधिवक्ता व अन्य ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है, पीड़ित हनुमान सहाय ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले जगदीश, कैलाश, राजू व धर्मेंद्र समेत अन्य ने रात को उसके घर में घुसकर मारपीट की और उसकी पत्नी ललिता से अभद्रता की, पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली, पुलिस के जाने के बाद आरोपी दुबारा लाठी, पत्थर लेकर उसके घर में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी, आरोपियों ने उसके व परिजनों के साथ मारपीट की, मारपीट में पीड़ित व परिजन घायल हो गए, कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित व ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Dec 20, 2025 13:34:32
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग के बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल के रानी लक्ष्मीबाई परेड ग्राउंड में शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह संपन्न हुआ. घने कुहासे के बीच बीएसएफ के जवानों ने देश सेवा के लिए शपथ लिया. जहां पूरा शहर कड़ाके के ठंड में घरों में कैद है तो दूसरी ओर सीमा सुरक्षा बल के जवान देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. समारोह में कुल 375 नवआरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. भव्य पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बीएसएफ के बैंड की धुन ने पूरा माहौल देश भक्ति कर दिया. भारत माता की जय कारे के साथ नवआरक्षकों ने देश की अखंडता एकता के लिए तिरंगे झंडे के नीचे शपथ लिया.देश हमें सब कुछ देता है हम भी तो कुछ देना सीखे कुछ इसी भाव के साथ 44 सप्ताह का कठिन परिश्रम, लगन, साधना के साथ बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण कर दीक्षांत परेड में शामिल हुए. कदम से कदम ताल मिलाकर परेड में हिस्सा लिये जवानों सभी के दिलों को जीत लिया. दीक्षांत समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में धीरेंद्र संभाजी कुटे महानिरीक्षक, बीएसएफ मेरु, हजारीबाग ने सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जवानों के माता-पिता समेत हजारीबाग के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए और परेड का लुफ्त उठाया. महानिरीक्षक, बीएसएफ मेरु, हजारीबाग ने नवआरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत परेड के बाद औपचारिक तौर पर सीमा सुरक्षा बल जो भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति है उसके सदस्य बन गए हैं. इन्होंने सभी को कठोर प्रशिक्षण के लिए शुभकामना दिया. प्रशिक्षण के दौरान इन्हें शारीरिक, हथियार चलाना, विभिन्न कानून की जानकारी, अंतरराष्ट्रीय कानून की जानकारी, मानवाधिकार, आतंकवाद, उग्रवाद से निपटने का भी प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावे खेलकूद और सामाजिक गतिविधि में हिस्सा लेने की भी इन्हें प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण पाने वाले जवानों के माता-पिता ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि बेटा अब देश की सेवा में जा रहा है.
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 20, 2025 13:34:14
Munger, Bihar:किला परिसर स्थित न्यायालय परिसर से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। गिरोह का नेटवर्क बिहार और झारखंड तक फैला हुआ था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को हरिणमार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी अनिरुद्ध यादव ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर किला क्षेत्र स्थित जिला निबंधन कार्यालय के समीप से अपनी अपाची बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी द्वारा कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को एक संगठित बाइक चोर गिरोह की जानकारी मिली। इसके बाद सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में जिला आशूचना इकाई को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय निवासी बादल कुमार को चोरी की टीवीएस बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बादल कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने भागलपुर जिले के विभिन्न इलाकों से तीन अन्य आरोपियों—अंगद कुमार, हरवेश कुमार और आशीष कुमार—को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बादल, अंगद और हरवेश के पास से एक-एक बाइक, जबकि आशीष कुमार के पास से अन्य चोरी की बाइक बरामद की है। एसपी ने बताया कि बादल कुमार गिरोह का मुख्य सदस्य था, जो बाइक चोरी कर अपने साथियों को सौंपता था। इसके बाद गिरोह के सदस्य चोरी की बाइकों का नंबर प्लेट बदलकर बिहार सहित अन्य राज्यों में बिक्री करते थे। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ बिहार और झारखंड में बाइक चोरी के कई मामले दर्ज हैं तथा ये सभी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस कांड में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, इस गिरोह के उद्भेदन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Dec 20, 2025 13:33:52
Darbhanga, Bihar:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ दरभंगा में विहिप का जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर घसीटे बांग्लादेश-पाकिस्तान के झंडे दरभंगा में आज विश्व हिन्दू परिषद एवं विभिन्न हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हाल ही में दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दारू भट्टी चौक से लोहिया चौक तक विरोध मार्च निकाला और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की。 इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर घसीटते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं, लेकिन वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है。 विहिप कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह अपनी चुप्पी तोड़े और बांग्लादेश सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा और माकूल जवाब दे। साथ ही बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस पहल करने की मांग की गई。 प्रदर्शनकारियों ने भारतीय हिंदुओं से भी जागरूक होने की अपील करते हुए कहा कि यदि समय रहते एकजुट होकर आवाज नहीं उठाई गई, तो भविष्य में बांग्लादेश जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है। विरोध मार्च शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 20, 2025 13:33:30
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के पेपर रोड स्थित खान आलमपुरा यार्ड में रेल अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन (NRMU) के बैनर तले यह प्रदर्शन चार रेल कर्मचारियों के कथित बिना कारण किए गए तबादलों के विरोध में किया जा रहा है। यूनियन का आरोप है कि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (Sr. DME) द्वारा केजेजीवाई के चार कर्मचारियों का बठिंडा व कालका ट्रांसफर बिना किसी ठोस वजह और निर्धारित प्रक्रिया के किया गया है, जिसे कर्मचारी अन्यायपूर्ण मान रहे हैं। खान आलमपुरा यार्ड के BCN डिपो में हुए धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा सचिव सुशील कुमार ने की। इस दौरान सहासपुर की दोनों ब्रांचों के सचिवों सहित ELS/KSGY, MEMO कारशेड और KJOY के बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों में भारी रोष देखा गया और सभी ने एक स्वर में तबादले रद्द करने की मांग की। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। अंबाला रेल मंडल के अंबाला कैंट, कालका, चंडीगढ़ और बठिंडा में भी कर्मचारियों ने समर्थन में धरना शुरू कर दिया है। धरने को संबोधित करते हुए ब्रांच सचिव सुशील कुमार ने कहा कि तबादले न तो संवैधानिक हैं और न ही प्रक्रिया के तहत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ है, वे खान आलमपुरा यार्ड में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे, जिससे स्टाफ की कमी हो गई है और सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कपेपर टूल इडाउन नहीं कर रहे हैं और सुरक्षा नियमों के तहत काम जारी है, लेकिन जब तक तबादले रद्द नहीं होते, तब तक विरोध प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Dec 20, 2025 13:33:07
Agra, Uttar Pradesh:थाना न्यू आगरा पुलिस टीम ने बंद मकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात का किया सफल खुलासा पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर चोर राजू पुत्र रामपाल को किया गिरफ्तार पूर्व में अन्य मामलों में 2 बार हो चुका एनकाउंटर, पूर्व में है 29 मुकदमे आरोपी के कब्जे से चोरी के गहनों को बेचकर प्राप्त ₹5 लाख 1 हजार 700 रुपये नकद किए बरामद बीते दिनों कैलाश बिहार दयालबाग निवासी के घर में ताला तोड़कर की थी चोरी घर लौटने पर दोनों ताले टूटे मिले और अंदर से सोने-चांदी के आभूषण व ₹55 हजार नकदी हुई थी चोरी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खासपुर चौराहे के पास से आरोपी राजू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी लवकुश उर्फ कूका के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला चोरी के गहने फिरोजाबाद, मथुरा और फतेहपुर सीकरी में अलग-अलग लोगों को बेचने की बात भी सामने आई पुलिस के अनुसार आरोपी शहर छोड़कर फरार होने की फिराक में था, तभी उसे दबोच लिया आरोपी का साथी लवकुश उर्फ कूका पहले ही भेजा जा चुका है जेल
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 20, 2025 13:32:46
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर… रेलवे ग्रुप-डी भर्ती घोटाले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी पूर्व रेलकर्मी की करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। एम्स थाना पुलिस ने पूर्व रेलकर्मी चंद्रशेखर आर्य के राप्तीनगर स्थित मकान को कुर्क किया है। यह कार्रवाई संगठित अपराध से अर्जित संपत्ति के खिलाफ की गई है।दरअसल, यह मामला रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप-डी परीक्षा में हुई कथित धांधली से जुड़ा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि पूर्व रेलकर्मी चंद्रशेखर आर्य ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान परिणामों में हेराफेरी कर अपने बेटे राहुल प्रताप का नाम चयन सूची में शामिल कराया था। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद 15 जून को कैंट थाना पुलिस ने पूर्व रेलकर्मी चंद्रशेखर आर्य, उसके बेटे राहुल प्रताप, एक अन्य पूर्व रेलकर्मी राम सजीवन और उसके बेटे सौरभ के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए बाद में चारों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया। पुलिस के मुताबिक इस पूरे गिरोह का सरगना राम सजीवन है, जो शाहपुर थाना क्षेत्र की रेलवे मॉडल कॉलोनी में रहता है और रेलवे भर्ती बोर्ड में कार्यरत रह चुका है। आरोप है कि उसने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं कीं और अपने बेटे समेत अन्य लोगों को नौकरी दिलाने की साजिश रची। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव की मौजूदगी में एम्स थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के राप्तीनगर इलाके में स्थित मकान पर कुर्की की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई गई और मकान पर सरकारी नोटिस चस्पा किया गया। मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top