गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार था। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। पीछा करने पर उसकी बाइक पुलिया से टकरा गई और वह गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ परविन्द्र (25 साल), निवासी ग्राम बयाना, थाना वेव सिटी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बाइक और लूट के ₹1600 बरामद किए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने हाल ही में अपने साथी पंकज के साथ मिलकर लूट की थी। एसीपी प्रियाश्री पाल ने इस बारे में जानकारी दी।

Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, तमंचा और लूट के पैसे बरामद
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
थाना अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से कुल 58 बोतल अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल मात्रा 30.375 लीटर है, बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है। मुखबिर की सूचना पर पचफेड़वा रिंग रोड के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने समीर अहमद (22 वर्ष) और बिट्टू कुमार (23 वर्ष), दोनों निवासी सासाराम, बिहार को गिरफ्तार किया।
बांगरमऊ ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायती राज निर्देशालय लखनऊ की टीम ने ग्राम प्रधान,समूह की सक्रिय महिला,पंचायत सहायक 30 ग्राम पंचायत के लोगों को यह प्रशिक्षण शनिवार को दिया। बचें हुए 25 ग्राम पंचायत के लोगों को 19 मई को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर जनक सेंगर,विदुषी,अर्पित शुक्ला,सभागार में बताया कि गांव में जो पानी की टंकी बनी हुई है तथा कुछ ग्राम पंचायतों में पानी के टंकी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसका संचाल कैसे होगा इसकी जानकारी दी। सभागार में मौजूद एडीओ,पंचायत दीपकांत चोला ग्राम विकास अधिकारी आनंद जी सुमन,आशीष कुमार रोहित कुमार पंचम लाल बृजेश कुमार,पंचायत सहायक आरती यादव,सौम्या आयुषी प्रधान अल्वी मिश्रा आदि शामिल रहे ।
शहर के जाने-माने समाजसेवी अजीत अग्रवाल पिछले 8 सालों से अपनी शादी की सालगिरह पर गरीब कन्याओं की शादी कराते आ रहे हैं। इस बार 3 जून को अपनी बेटी की शादी के खास मौके पर वह 11 गरीब बेटियों की भी शादी करवाएंगे। अजीत अग्रवाल ने बताया कि 3 जून को आर्य समाज मंदिर, मेस्टन रोड में सभी कन्याओं की शादी होगी। इसके बाद 4 जून को बिठूर से अपनी बेटी की विदाई से पहले इन गरीब कन्याओं को गृहस्थी का पूरा सामान देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी जाएगी।
हिंडन नदी में एक महिला को डूबते देख एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद ही पानी में डूब गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से कांस्टेबल को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला की हालत स्थिर है, लेकिन कांस्टेबल की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरी घटना के वीडियो व प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
नोएडा के सेक्टर 27 DM चौराहे पर एक बड़ा हादसा हुआ। वहां एक ट्रैफिक लाइट का खंभा अचानक एक कार के सामने गिर गया। खंभा गिरने से कार पूरी तरह दब गई।
Credit: @Nishantjournali
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र व जिलाध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह के नेतृत्व मे चालीस दुकान, किदवई नगर की फल बाजार मे टर्की और अजरबैजान के सामानो व पर्यटन करने का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए उनके फलों व अन्य सामानों को इस्तेमाल ना करने की अपील की. संगठन के लीगों ने कहा कि देश,प्रदेश व कानपुर के व्यापारी टर्की व अज़रबैजान से आयात निर्यात व व्यापार न करे,दोनों देशो की सभी कंपनियों पर भारत मे प्रतिबंध लगाया जाया ।
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायच में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस कल से लगातार जांच का हवाला देकर कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उन पर प्रार्थना पत्र बदलने का दबाव बना रही है। मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जन्म जयंती राजपूत संगठन ने सभी जाति वर्ग के लोगों के साथ मिलकर शोभा यात्रा निकालकर मनाई है. सीधी जिले के मुख्य चौराहा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम पर है यहीं वजह है कि राजपूत संगठन ने जन्म जयंती पर जहां शोभायात्रा निकाली, वहीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और देश और सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को प्रदर्शन किया गया है. ताकि युवा पीढ़ी भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता को जान सकें, राजपूत संगठन के पदाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जन्म जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई है. यह शोभायात्रा 5 किलोमीटर से अधिक का सफर तय कर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से सीधी में स्थापित सम्राट चौराहे पहुंची ।