Back
Ghaziabad201010blurImage

Ghaziabad: पुलिस मुठभेड़ में लुटेरा घायल, तमंचा और लूट के पैसे बरामद

MOHIT GAUTAM
May 17, 2025 06:14:14
Ghaziabad, Uttar Pradesh

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार था। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। पीछा करने पर उसकी बाइक पुलिया से टकरा गई और वह गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ परविन्द्र (25 साल), निवासी ग्राम बयाना, थाना वेव सिटी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बाइक और लूट के ₹1600 बरामद किए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने हाल ही में अपने साथी पंकज के साथ मिलकर लूट की थी। एसीपी प्रियाश्री पाल ने इस बारे में जानकारी दी।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|