Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201001

गाजियाबादः OYO होटल के खिलाफ पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, डेढ़ सौ से ज्यादा होटल को किया सील

Dec 31, 2024 15:54:28
Ghaziabad, Uttar Pradesh

गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तीनों जोन में OYO होटल के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेढ़ सौ से अधिक OYO होटल को सील किया है। इन होटलों के पास जरूरी कागजात भी नहीं थे और अवैध रूप से होटल को खोलकर चला रहे थे। इस मामले में डीसीपी नगर जोन ने बताया कि शासन के आदेश और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में OYO होटल के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन्हें सील भी किया गया है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Nov 18, 2025 06:56:44
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में महिला और दो मासूम बेटियों की जलकर मौत का मामला, बिना सूचना तीनों का अंतिम संस्कार करने पर मायके पक्ष ने गांव पहुंचकर काटा हंगामा, मायके पक्ष के महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने महिला और दोनों बेटियों को जलाकर मारने का लगाया आरोप, मायके पक्ष द्वारा हंगामा काटने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, मायके पक्ष का आरोप:- बोले बिना सूचना दिए रात में कर दिया अंतिम संस्कार, मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से की ससुरालीजनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के डाढ़ी गांव का मामला。
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 18, 2025 06:53:51
Jhalawar, Rajasthan:उन्हेल (झालावाड़) झालावाड़ जिले के उन्हेल थाना क्षेत्र के खाखरी गांव में खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा किसान विषाक्त के असर से अचेत हो गया। परिजन उसे आनन फानन में उन्हेंल चिकित्सालय ले कर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने 28 वर्षीय किसान शोभान सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि किसान शोभान सिंह अपने खेत की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, तभी अचानक वह अचेत होकर गिर गया। खेत में मौजूद अन्य परिजन उसे लेकर उन्हें चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों के पर्चा बयान लिए हैं और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Nov 18, 2025 06:52:13
Delhi, Delhi:दिल्ली के लाल किले के बाहर जो ब्लास्ट हुआ था उसमें कई लोगों की जान गई थी। वहीं उस ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ उम्र अलफलाह यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर तैनात थे और जिस गाड़ी से विस्फोट हुआ था उसे अलफलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस में देखा गया था, जिसके बाद अलफलाह यूनिवर्सिटी लगातार जांच के दायरे में है। आज इसी करी में ओखला विधानसभा क्षेत्र के तीन जगह पर ईडी की रेड चल रही है, जहां पहले अलफलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर जमियानगर में, तो वहीं दूसरा शाहीन बाग में और तीसरा ओखला हेड में अलफलाह यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष के छोटे भाई के घर पर सुबह 5:00 से ही ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Nov 18, 2025 06:50:14
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 18, 2025 06:49:13
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 सरहद पर नजर आई एशियाटिक कैराकल, देखी गई दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली की आबादी जैसलमेर भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में दुर्लभ प्रजाति की एशियाटिक कैराकल बिल्ली नजर आई है। जैसलमेर के सांवता निवासी वन्यजीवप्रेमी सुमेरसिंह भाटी व बीएनएचएस के पंकज विश्नोई खेतोलाई के निर्देशन में गत कुछ महिनों से सामुदायिक अभियान चलाया जा रहा था। जिसके अंतर्गत जैसलमेर के सीमावर्ती रामगढ़ क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति एशियाटिक कैराकल की आबादी मिली है। टीम के अनुमान के अनुसार इस क्षेत्र में करीब 10 जोड़े कैराकल के है। गौरतलब है कि भारत के घास स्थलों में व्यापक रूप से यह प्रजाति पाई जाती थी, लेकिन वर्षों से इसकी संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। महिनों तक किए गए मैदानी सर्वे, स्थानीय चरवाहों के पारंपरिक ज्ञान और लगातार किए गए प्रयासों के आधार पर टीम ने इस प्रजाति की सरहदी जिले में सक्रिय मौजूदगी दर्ज की है। जिनके फोटो वन्यजीवप्रेमी सुमेरसिंह भाटी व पंकज विश्नोई ने पत्रिका को उपलब्ध करवाए है। -कैराकल की वापसी के संकेत विशेषज्ञों के अनुसार यह खोज थार में कैराकल की वापसी के संकेत है। सरकार की ओर से इसके संरक्षण के प्रयास करने के साथ आवास बचाने का कार्य किया जाए तो संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। वन्यजीवप्रेमी भाटी व विश्नोई ने बताया कि जिले में पवन व सौर ऊर्जा के संयंत्र लग रहे है, जो कैराकल के लिए खतरे से कम नहीं है। इसके लिए सामुदायिक नेतृत्व के संरक्षण मॉडल को लागू कर प्रजाति को बचाया जा सकता है। -यह है कैराकल की प्रमुख विशेषताएं एशियाटिक कैराकल को गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति में शामिल किया गया है। इसके कान लंबे व काले फर वाले होते है। यही इसकी पहचान भी है। इनके सिरे पर लंबे काले बाल भी होते है, जो इन्हें सुंदर व विशिष्ट बनाते है। कैराकल हवा में 3 मीटर तक उछल सकती है, जो दुनिया की गिनी-चुनी बिल्लियों में ही क्षमता है। यह उड़ते पक्षियों को भी झपटकर पकड़ लेती है। इसका शरीर पतला व एथेलेटिक होता है, जो रेत, झाडिय़ों व घास भूमि में तेजी से घूमने में मदद करता है। रेगिस्तान के अनुसार कैराकल बहुत कम पानी में जीवित रह सकता है। अधिकांश नमी यह अपने शिकार से ही प्राप्त करता है। एशियाटिक कैराकल शांत व छुपकर रहने वाली बिल्ली है। इसकी जीवनशैली अत्यंत गुप्त होती है। यह इंसानी गतिविधियों से दूर रहता है और जमीन पर कम निशान छोड़ता है। बाइट -सुमेरसिंह भाटी,वन्यजीवप्रेमी
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 18, 2025 06:48:46
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालावाड़ नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पुलिस जाप्ते के सहयोग से शहर के कोटा रोड इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के कृषि विज्ञान केंद्र, मामा भांजा चौराहे सहित कोटा रोड के अन्य इलाकों में पीला पंजा चला कर अतिक्रमण कर किए हुए कच्चे व पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मामले में झालावाड़ नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी chandraShekhar ने बताया कि लगातार शहर के कोटा रोड इलाके में अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी, इस पर आज पुलिस जाप्ते को साथ लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई कच्चे निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं शहर के हृदय स्थल मामा भांजा चौराहे पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकान और थडियां भी हटाई गई। नगरपरिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते की कार्रवाई से अतिक्रमियों में हड़कंप मचा हुआ है।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 18, 2025 06:48:18
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 18, 2025 06:48:05
Jaipur, Rajasthan:खबर - TV + HYPER KHABAR... जिला KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा: विराटनगर लोकेशन–विराटनगर इंट्रो:--छीतोली (कोटपूतली-बहारोड़)....छीतोली में ब्लास्टिंग के विरोध में चल रहा दो दिवसीय धरना आज सोमवार को समाप्त हो गया। विधायक कुलदीप धनकड़ के आश्वासन पर विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया।ग्रामीण रविवार को आबादी के निकट पहाड़ी में हो रही ब्लास्टिंग के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था कि ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ी से पत्थर उछलकर दुकानों और मकानों में आते हैं, जिससे मूर्तियां खंडित होती हैं और घरों में दरारें आ गई हैं। इस मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा था। हालांकि, ग्रामीण खनिज विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।सोमवार को विधायक कुलदीप धनकड़, एसडीएम कपिल कुमार, खनिज विभाग के अमनचंद धौलरिया और थाना अधिकारी सोहनलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से विस्तृत वार्ता की।वार्ता के दौरान प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों पर सहमति जताई। इसमें अगले सात दिनों तक पहाड़ी में किसी भी प्रकार के ब्लास्टिंग या खनन कार्य पर रोक लगाना शामिल है। साथ ही, खनिज विभाग सात दिन के भीतर लीज की नापजोख कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। इसके अतिरिक्त, ब्लास्टिंग से हुए नुकसान की जांच कर मुआवजा राशि तय करने पर भी सहमति बनी। इन आश्वासनों के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 18, 2025 06:47:42
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर शहर में इन दिनों सीवरेज पाइप लाइन का काम चल रहा है। सीवरेज काम के लिए ठेकेदार की ओर से जहां तहां मनमर्जी से खुदाई की जा रही है। ऐसे में हाल ये है कि पहले से शहर में डाली गई पाइप लाइन खुदाई में डेमेज हो रही है। सोमवार को शहर के गैपसागर की पाल पर जेसीबी लगाकर खुदाई का काम शुरू हुआ। इसी दौरान गैपसागर की पाल पर पानी सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन भी टूट गई। ठेकेदार ने भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। आज मंगलवार को पानी की सप्लाई शुरू करते ही मेन पाइप लाइन से फव्वारे की तरह पानी बहने लगा। हजारों लीटर पेजने का साफ पानी सड़क पर बहने लगा। जबकि ये पाल नए ओर पुराने शहर के साथ ही कई गांवों को जोड़ने वाली मेन सड़क है। सड़क पर पानी ही पानी के साथ कीचड़ से लोगो को परेशानी हुई लोगो ने इनकी शिकायत जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी की। लेकिन पानी की सप्लाई रोकते इससे पहले पूरी सड़क पर पानी फैल गया। शहर में सीवरेज लाइन की मनमर्जी से खुदाई के चलते जहां पाइप लाइन टूटने से पानी फालतू में बह रहा है। वही लोगो को भी पीने के पानी के लिए कई दिनों तक परेशान होना पड़ रहा है। फिलहाल पाइपलाइन को ठीक करने का काम किया जा रहा है。
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 18, 2025 06:46:59
Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार आज से नए आज़ादपुर बस टर्मिनल का शुभारंभ कर रही है जिसे नई मॉडर्न फैसिलिटीज के साथ डेवलप किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परिवहन मंत्री पंकज सिंह आज से इस टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे जिससे नई फैसिलिटीज हैं जैसे बेबी फीडिंग रूम, महिला, पुरुष और ट्रांसजेंडर के लिए अलग वॉशरूम, एटीएम की मशीन, 24/7 फार्मेसी, कैंटीन, कर्मचारियों के ऑफिस। टर्मिनल के साथ-साथ आज नई 50 EV बस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। दिल्ली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार EV में तब्दील किया जा रहा है। दिल्ली की EV बसों में CCTV कैमरे हैं, पैनिक बटन और AC जैसी सुविधाएं हैं। इनका साइज कंपैक्ट है और अच्छी संख्या में एक बार में लोगों को लेकर जा सकते हैं और इनका फोकस लास्ट माइल कनेक्टिविटी है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 18, 2025 06:46:49
Delhi, Delhi:CM Rekha gupta, transport minister Pankaj Singh in frame डॉ पंकज सिंह – परिवहन मंत्री हमने जो सुविधाएं आम जनता को देने की बात की हमारी कई नई बसें चालू होंगी यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी यह एक कल्पना और सोच हमारी मुख्यमंत्री की थी वह अब सामने देख के बहुत अच्छा लगता है मै यही कहूंगा कि भाजपा और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में दिल्ली ट्रांसपोर्ट अपने वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है जनता को जो सुविधा देनी होगी वो मिलेगी रेखा गुप्ता आप सब को बधाई देना चाहती हूं यह बस टर्मिनल का आपको सौंपा जाना सरकार की उपलब्धि है मगर इसके पीछे आपके 1 वोट की ताकत है जिसने दिल्ली में परिवर्तन किया जिससे रोजाना विकास कार्य और आगे बढ़ती दिल्ली दिखाई देती है वर्षों से यह दिल्ली राज्य सैकड़ों समस्याओं में उलझा हुआ था जो लटकी और भटकी हुई थी कोई समाधान नहीं था कोई सुनने वाला नहीं था इस्तिहार वाली सरकार थी हम रोजाना नए नए सौगात देते हैं मगर इश्तिहार नहीं लगाते 2 दिन पहले हमने जनता को 50 बसें दी आज फिर 40 बसे हम दिल्ली को सौंप रहे हैं लगातार 8 महीने के कार्यकाल में दिल्ली सरकार ने 1400 बसें शुरू की जबकि पिछली सरकार 11 साल मात्र 2000 बसों को ला पाई पिछली सरकारों ने न कभी कूड़े के पहाड़ पर काम किया, न सड़कें बनाई, न प्रदूषण पर काम किया यहां तक प्रधानमंत्री ने जब एक पेड़ मा के नाम अभियान का आव्हान किया उसका भी इन्होंने पालन नहीं किया एक पेड़ नहीं लगाया मगर अब सरकार जनता की समस्याओं के लिए 24*7 काम कर रही कब आपने पिछली सरकार को सड़कों, जनता के बीच देखा कब उन्हें जन सुनवाई करते हुए देखा इसी क्षेत्र से वो लोग कई वर्षों तक मंत्री भी रहे मगर यहां की सड़कें बन नहीं पाई मैने यहां के विधायक से कह दिया है आप काम करने की शुरुआत करो फंड जितना चाहोगे वो मिलेगा यहां किस तरह की दुर्गति लगातार झेली गई मैं परसों ही अलीपुर से जब इस रोड से गुजरी मैने देखा राइट लेफ्ट दोनों तरफ ड्रेन टूटी हुई थी ये सब काम पर हमारे अधिकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट लेकर आएंगे और इसी साल हमे इन कामों को शुरू करना है इस पूरे एरिया को साफ करके यहां की जनता को सुकून की सांस देनी है हर हफ्ते हम कभी बस दे रहे कभी टर्मिनल कभी सर्विस स्टेशन कभी पिंक कार्ड पर काम जनता को हर तरह से सुविधाएं देने का काम हो रहा है वर्षों से बंद पड़ी सेवाओं को देना है जैसे बागपत और सोनीपत के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की वैसे अन्य इलाकों के लिए भी करेंगे वर्षों से हजारों करोड़ के नुकसान में डूबी DTC को आप धीरे धीरे अपने पैरों पर देखेंगे पिछली सरकार ने DTC को बर्बाद किया DTC का 50% शेयर किसी विदेशी कंपनी को मात्र 10 करोड़ में बेच दिया गया बाद में वही शेयर एक रुपए में आगे बेच दिया गया पिछली सरकार जवाब दे करोड़ों की वैल्यू वाला DTC का आंकलन मात्र 10 करोड़ कैसे कैसे हमारे ड्राइवर्स को बेरोजगार कर दिया गया डीटीसी की हालत खराब कर दी क्या किया इन सरकारों ने मेंढक की तरह उछाल कर आते हैं और इस 8 महीने की सरकार से जवाब मांगते हैं की आप प्रदूषण पर क्या कर रहे हैं, अस्पताल के लिए क्या कर रहे हैं कमाल की बात है आज उन्हीं के चंपू वहां जा कर वीडियो बनाते हैं तुमने कैसे डीटीसी के शेयर को बेचा था इसका जवाब दीजिए मै वादा करती हूं आपका एक एक अधिकार वापस मिलेगा फिर से डीटीसी को अपने पैरों पर खड़ा करेंगे सारी मालिकाना ताकतें वापस डीटीसी को देंगे यह डीटीसी का एयरपोर्ट है बेहतरीन आधुनिक तरीके से इसे बनाया गया है इसी तरह बाकी डिपो को भी विकसित करेंगे सारे ISBT को भी नए तरीके से बनाना हमारा लक्ष्य है
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 18, 2025 06:46:22
Washim, Maharashtra:वाशिम कारंजा तालुक्यातील धनज बु येथील श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिरात मध्य रात्री अज्ञात चोरट्यांनी चोरी केल्याची घटना घडली, यात मंदिरातील चांदीची दोन मुकुटे, चांदीची छत्रे ९, चांदीचे तोरण ३, चांदीचे दिवे, यंत्रे आणि चोवीसी असे एकूण १९ किलो चांदी आणि मंदिरातील दोन दान पेट्या फोडून त्यामधील ४० हजार रोख रक्कम चोरट्याने लंपास केल्याची घटना सकाळी उघडकीस आली. नियमीत सकाळी पुजारी ६ वाजता मंदिर उघडण्यासाठी गेले असता मंदिराचे कुलूप फुटलेले दिसून आले. पुजारी यांनी सदर घटनेची माहिती मंदिर विश्वस्तला दिली. त्यानंतर विश्वस्तांनी धनज पोलिसांना चोरी बाबत माहिती दिली. पोलिसांनी तात्काळ घटनास्थळी दाखल होत, अकोला येथील श्वान पथक , फॉरेन्सिक पथक, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट हे सुद्धा मंदिरात दाखल झाले असून पोलिसांकडून तपासाला गती देऊन चोरट्याचा घेतला जातं आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top