Back
Ghaziabad - पुलिस ने लोगों के 229 खोये हुए मोबाईल फोन किये बरामद
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद ग्रामीण जोन, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सभी थानों व साइबर व स्वॉट टीम द्वारा भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 229 मोबाइल फोन ( अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख 41,000 रूपये) रिकवर कर मोबाइल फोन लोगों को लौटाये गए. यह वह फोन थे जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से लोगों के या तो खो गए थे या चोरी हो गए थे। पुलिस ने इन्हें सर्विलांस पर लगाकर 229 फोन रिकवर किए है। खोए हुए और चोरी हुए फोन दोबारा से पाकर सभी लोग खुश हो गए और सभी ने गाजियाबाद पुलिस को धन्यवाद भी कहा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nautanwa, Uttar Pradesh:
महराजगंज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) महराजगंज की जानिब से 10 जुलाई 2025, गुरुवार को सुबह 11 बजे एक अहम और दूरअंदेशी सोच से लबरेज़ कार्यक्रम सियासी बेदारी व इत्तेहादे मिल्लत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉन्फ्रेंस काका मैरेज हॉल, महराजगंज में आयोजित होगी।
इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य न सिर्फ कौम को सियासी तौर पर जागरूक करना है, बल्कि आपसी इत्तेहाद (एकता) और हक़ की आवाज़ को संगठित रूप देना भी है। इस मौके पर उलमा-ए-कराम, मदरसों के ज़िम्मेदारान,समाजी शख्सियतें और बड़ी तादाद में अवाम की मौजूदगी की उम्मीद की जा रही है।AIMIM ब्लॉक अध्यक्ष युनुस खान (लक्ष्मीपुर, महराजगंज ने मीडिया से बात करते हुए कहा अब खामोशी कमजोरी नहीं,होशियारी बन चुकी है। मगर वक्त आ गया है कि हर गली
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
काशीराम
जयपुर।
निर्माणाधीन अंडरपास में पानी भरने से ट्रेन अटकी।
जयपुर से दिल्ली रेल रूट पर अटकी ट्रेनें।
अलवर से आगे घाटला के पास रुकी हुई ट्रेनें।
जयपुर से रवाना हुई डबल डेकर भी रुकी हुई।
दो ट्रेनें अटकने से यात्री हो रहे परेशान।
जलभराव को देखते हुए रेल कर्मचारी जुटे समाधान में।
करीब आधे घंटे से अटकी हुई हैं ट्रेनें।
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़/अभिषेक माथुर. पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी गढ़़मुक्तेश्वर में बाढ़ के हालात बन गये हैं. यहां गंगा का जलस्तर यैलो निशान यानि खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. बिजनौर बैराज से एक लाख 34 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा उफान की ओर नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि गंगा का यैलो स्तर 198.75 सेंटीमीटर पार करते ही बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा और खादर के क्षेत्रों में गंगा का पानी प्रवेश कर जाएगा. गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर गंगा से सटे गांवों में रहने वाले हजारों परिवारों में दहशत का माहौल है. इन परिवारों की रात की नींद उडी हुई है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में कटान शुरू हो गया है और गंगा का पानी जंगल में भरना शुरू हो गया है. खादर में रहने वाले ग्रामीणों ने अपने-अपने सामान और पशुओं को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया है. साथ ही प्रशासन से भी राहत की उम्मीद की जा रही है.
वहीं, गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण बृजघाट में नावों के संचालन पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन द्वारा नाविकों को गंगा में नाव न चलाए जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिन बृजघाट पर दो नाव गंगा में डूब गई थी. गनीमत रही कि नाव पूरी तरह से खाली थी और उसमें कोई भी पर्यटक मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, वैसे-वैसेप्रशासन को सुरक्षा के बंदोबस्त को पुख्ता करना चाहिए.
बाइट- स्थानीय
बाइट- पर्यटक
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEATH,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के कोसी नदी में डुबने से बच्ची अनमोल कुमारी की हुई मौत,घटना भेजा थाना के नीमा गांव की है। परिजनों की माने तो बालिका नहाने के लिए नदी में गयी हुई थी काफी देर तक नहीं लौटी तो आसपास खोजा गया लेकिन नहीं मिली। लोगों ने नदी में नहाने की बात बतायी फिर नदी में खोजा गया जहां गहरे पानी मे मिली।बच्ची नहाने के दौरान नदी में गहरे पानी मे जाने से डूब गई। बच्ची को खोजने में काफी समय लगा ,बच्ची को नदी से निकाला गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी।मृतिका की पहचान मधेपुर प्रखण्ड के नीमा गांव निवासी महादलित सुरेंद्र सदाय की 5 वर्षीय पुत्री अनमोल कुमारी के तौर पर हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है ,पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में बारिश का दौर लगातार जारी है येलो अलर्ट के बाद जबलपुर में हो गई है जिसकी चलते खेत भी लबालब होने लगे हैं आसमान में गहरे काले बादल छाए हुए हैं जून के महीने में जबलपुर में अच्छी बारिश हुई है मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि जुलाई के माह में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। किसानों को उम्मीद भी है या आने वाले समय में और तेज बारिश होगी जिससे उनकी धान की फसल को अच्छा फायदा भी होगा वहीं लोगों को गर्मी से निजात मिली है और मौसम में ठंड का गई है
बाइट रत्नेश साहू किसान
ptc कुलदीप बबेले
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर :- जिले में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर किसान मजदूर महासंघ ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जिसमे किसानों के मुद्दों के साथ सामाजिक मुद्दों को भी शामिल किया गया विगत दिवस जिला अस्पताल में छात्रा की हत्या के मामले में किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिराज पटेल ने मुख्यमंत्री से एसपी के स्थानांतरण की मांग की वही उन्होंने बताया कि लगातार जिले में अपराध बढ़ रहे कही एसपी का स्थानांतरण किया जाता हैं तो नए एसपी अपराधों पर अंकुश लगाएगें और जिला अपराध मुक्त होगा और शांति स्थापित होगी।
बाइट:- ऋषिराज पटेल,राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ, प्रदेश उपाध्यक्ष
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में चोलापुर धार्मिक हिंसा और माहौल खराब करने की कोशिश में दरोगा ने दर्ज कराया गया मुकदमा
कंट्रोल रूम को कॉलर ने फोन कर दी झूठी सूचना.
ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के बीच धार्मिक हिंसा को भड़काने की कोशिश.
नामजद मुकदमा हुआ दर्ज
0
Share
Report
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- हड़कंप! बाराबंकी में देर रात ट्रेन डिरेल होने की सूचना से मची अफरा-तफरी, निकली मॉक ड्रिल
बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात एक ट्रेन के डिरेल होने की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया। जानकारी मिली कि बरेली से बनारस जा रही ट्रेन सफदरगंज और रसौली के बीच पटरी से उतर गई है। खबर मिलते ही प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। जिले के दोनों अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम और तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई।
हालात को गंभीर मानते हुए राहत-बचाव कार्य की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं। जिले के आला अधिकारी घटनास्थल की ओर निकल पड़े। मौके पर पहुंचकर जब जांच की गई तो सामने आया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि रेलवे विभाग की पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल थी।
सूचना सफदरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर की ओर से दी गई थी जिसके आधार पर प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। करीब एक घंटे तक यह भ्रम बना रहा कि कोई बड़ा रेल हादसा हुआ है। बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि यह आपात स्थिति में तैयारियों की जांच के लिए आयोजित मॉक ड्रिल थी तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रेलवे विभाग की ओर से बताया गया कि यह मॉक ड्रिल किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में विभागीय तैयारी और स्थानीय प्रशासन की तत्परता को जांचने के लिए की गई थी। ड्रिल समाप्त होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि इस पूरी कवायद ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि जिला प्रशासन किसी भी आपदा की सूचना पर कितनी तेजी और मुस्तैदी से हरकत में आता है।
0
Share
Report
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुशील बने विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, LJP (R ) ने सौंपी दायित्व...
Sitamarhi, Bihar:
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सीतामढ़ी निवासी सुशील कुमार को विधि प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है एल जे पी (आर) राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने पत्र निर्गत कर इसकी घोषणा की है। पार्टी कार्यालय दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अधिवक्ता सुशील कुमार को मनोनयन पत्र देकर इनपर विश्वास जताया है। दायित्व मिलने के बाद अधिवक्ता सुशील कुमार ने चिराग पासवान का आभार जताते हुए पार्टी हित में बेहतर कार्य करने का भरोसा दिया है।
1
Share
Report
Bijapur, Chhattisgarh:
बस्तर के बच्चे अब देखेंगे सकेंगे सितारे
बीजापुर के जिन गांवों के स्कूलों को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था जहाँ उजाले के नाम पर सिर्फ़ आसमानी सितारे थे। वहां के बच्चे अब अंतरिक्ष की दुनिया से हो रहे रूबरू। जिले के 10 स्कूलों में सरकार ने अब शुरू किए एस्ट्रोनॉमी लैब। बीजापुर बस्तर संभाग का पहला जिला बना जहां के बच्चे सितारों की दुनिया के बारे में पढ़ पा रहे। जिन इलाकों में कभी खून-खराबा चरम पर था वहां से सामने आ रहे बड़े बदलाव।
0
Share
Report