Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201015

Ghaziabad - ऑपरेशन लंगड़ा अभियान में एक हत्यारोपी हुआ लंगड़ा

Jan 06, 2025 10:27:16
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार। थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान के 2/5 वैशाली की पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे रुकने के लिये कहा तो यह एलिवेटिड रोड के नीचे कच्ची सड़क पर भागने लगा। बदमाश का शक होने पर उसका पीछा किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी की फायरिंग में अभियुक्त को पैर में गोली लगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
Nov 13, 2025 08:10:09
Pulwama, :दिल्ली विस्फोट का संबंध जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकवादी समूह से जोड़ा गया है। NIA ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम के तहत इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है। अफ़ीरा बीबी, जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर उमर फ़ारूक़ की विधवा के रूप में, Pulwama विस्फोट के बाद से एक प्रमुख दिमाग मानी जाती रही हैं। अक्टूबर में JeM की शूरा में विशेष रूप से इसकी महिला शाखा जमात-उल-मोमिनात के लिए भर्ती और संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी, सादिया अज़हर के साथ। JeM ने इसी वर्ष अक्टूबर में इस महिला ब्रिगेड के गठन की घोषणा की है, जिसका मुख्यालय पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित मरकज़ में है और इसका नेतृत्व सादिया अज़हर करती है। यह इकाई महिलाओं और उनके रिश्तेदारों, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं, और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) व कराची आदि में स्थित मदरसों की छात्राओं को निशाना बनाने के लिए संचालित होती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पीओके के रावलकोट में “दुख़्तरान-ए-इस्लाम” नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। खुफिया सूत्रों के अनुसार अफ़ीरा की भर्ती भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद वृद्धि का संकेत है। इस हमले से जुड़ी गतिविधियों के लिए JAM के भारत नेटवर्क, खासकर जमात-उल-मुनाज के भर्ती प्रयासों पर ध्यान केंद्रित है। डॉक्टर शाहीना सईद, लखनऊ, जिन्हें फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था, ने कहा कि भारत इकाई स्थापित करने का काम उसने तय किया था ताकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से शिक्षा प्राप्त महिलाएं भर्ती हों। जैश की ऑनलाइन प्रचार गतिविधियां अफीरा और सादिया के सीमा पार समन्वय से जुड़ी मानी जा रही हैं। पुलवामा हमले के छह हफ्ते बाद उमर फारूक़ को मारें जाने के बाद अफ़ीरा पाकिस्तान के बहावलपुर चली गईं, जहां वह अब बतौर अहम सदस्य सक्रिय मानी जाती हैं। उमर फारूक़, जिसे एनआईए पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, 1995 में बहावलपुर में पैदा हुआ और जैश के संस्थापक मसूद अज़हर का भतीजा बताया गया है। 2016-2017 में उसने अफ़ग़ानिस्तान के संगिन ज़िले में प्रशिक्षण लिया और 29 मार्च, 2019 को पुलवामा हमले के बाद वह सुरक्षा दलों के संयुक्त अभियान में मारा गया।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 13, 2025 08:09:55
Ambala, Haryana:एंकर: अंबाला पुलिस की डायल 112 टीम ने 2 मोबाइल स्नेचर को काबू किया है जोकि गर्लफ्रैंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए स्नेचिंग कर भाग रहा था लेकिन जिस युवक का मोबाइल छीन कर वे भाग रहे उसने युवकों को दबोच लिया और उनसे भीड़ गया इतने में डायल 112 की टीम मौके पर आई और पंजाब के दोनों युवकों दबोच लिया। वीओ: कान पकड़ पुलिस गिरफ्त में बैठे ये दोनों युवक पंजाब के खेलां कलां के नवप्रीत और गौरव हैं अंबाला कैंट में मोबाइल छीन कर फरार होने की कोशिश में दबोचे गए हैं। दरअसल इन्हें अपनी गर्लफ्रैंड को मोबाइल फोन गिफ्ट करना था जिसके लिए दोनों ने प्लानिंग कर मोबाइल छीनने की योजना बनाई लेकिन जैसे ही ये युवक का मोबाइल छीन भागने लगे तो युवक ने इन्हें खुद ही दबोच लिया और उनसे भिड़ गया। इतने में किसी राहगीर ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी जिसके बाद डायल 112 टीम इन्हें काबू कर अंबाला कैंट सदर थाने ले गयी। जहां पूछताछ में इन्होंने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया और बताया कि ये फोन चोरी कर उसे बेचते और उन पैसों से नया फोन खरीद गर्लफ्रैंड को देते। लेकिन इनकी यह प्लानिंग धरी की धरी रह गयी। बाइट: सुरेंद्र संधू - SHO, सदर थाना अंबाला कैंट।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 13, 2025 08:09:32
Dehradun, Uttarakhand:एंकर हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले की सुनवाई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। ऐसे में सभी की नजर एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के फैसले की ओर है कि आखिरकार बनभूलपुरा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में क्या कुछ होता है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है की बनभूलपुरा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों में अतिक्रमण की वजह से विकास कार्य रुके हुए हैं हमारी सुप्रीम कोर्ट से भी इस मामले में मांग रहेगी की संदर्भ में जल्द से जल्द अगर कोई फैसला आता है तो इन क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है की अवैध अतिक्रमण की वजह से विकास कार्य रुक जाते हैं। बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 13, 2025 08:09:15
Jaipur, Rajasthan:बस्सी(जयपुर ग्रामीण), दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद राजधानी जयपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर है, इसी कड़ी में बस्सी थाना पुलिस देर रात एक्शन में दिखी। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर क्षेत्र में गश्त की और वाहनों की सघन चेकिंग की। बस्सी रेलवे स्टेशन, उप जिला अस्पताल और मुख्य बस स्टैंड सहित कई संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण करने वालों को तुरंत प्रभाव से कब्जे हटाने के निर्देश दिए गए। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा का संदेश गया और कानून व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर साफ दिखाई दी।
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Nov 13, 2025 08:09:04
Noida, Uttar Pradesh:जालंधर में 21 वर्षीय लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या। जिस कोठी में करती थी सर्वेंट का काम वहीं लगाया फंदा, सुसाइड से पहले की CCTV वीडियो आई सामने। मृतका की बहन बोली- मालिक बहन को करते थे तंग परेशान। पंजाब के जालंधर में ग्रोवर कॉलोनी में बुधवार की देर रात को 21 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रानो के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले लड़की की CCTV वीडियो सामने आई है। वह फंदा लगाने के लिए CD लेकर वीडियो में जाते दिखी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल के पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका की मां और उसकी बहन ने बताया कि रानो ग्रोवर कॉलोनी में एक कोठी में सर्वेंट का काम करती है। वह इस कोठी के सर्वेंट रूम में रहती है, वहीं पर आज उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की माँ ने बताया कि सुसाइड करने से पहले उनकी बेटी ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाला युवक रात तीन बजे कोठी में बने सर्वेंट क्वार्टर में पेशाब करने पहुंचा जहां युवती ने उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे और अपनी मां को कहा कि वह इस कोठी में काम नहीं करना चाहती। मृतका की बहन ने कोठी मालिक पर आरोप लगाया कि जब वह अपनी बहन को लेने गए तो कोठी मालिक ने उसे धमकाया और उसकी बहन को उनके साथ भेजने से इनकार कर दिया। मृतका की बहन ने बताया कि उसकी बहन का तलाक हो चुका था, जिसके कारण पिछले एक साल से उसकी बहन इस कोठी में काम कर रही थी लेकिन मालिक द्वारा उसकी बहन से मिलने भी नहीं दिया गया था। बहन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन कोठी मालिक के किसी रहस्य से परिचित थी, जिसके चलते उसे न तो मालिक द्वारा नौकरी से निकाला गया और न परिवार से मिलने दिया गया था। बस उसे तंग परेशान किया जा रहा था, जिसके कारण उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतिका के परिजनों ने बताया कि जब इस मामले में कोठी मालिक के बेटे से बात की गई तो उसने बताया कि मृतका को उसी के परिवार ने ही कोठी में रहने की इजाजत दी थी, क्योंकि मां से उसका खर्चा नहीं उठाया जाता, इसलिए मृतका उनके घर पर रोकर बाते मम्मी से करती थी। पिता ने तरस खाकर मृतका के परिवार के सदस्य से पूछ कोठी में बने सर्वेंट क्वार्टर में जगह दी थी। मालिक के बेटे ने बताया कि कुछ समय पहले उनकी माँ को पैनिक अटैक आया था जिसके कारण सभी घर वाले मम्मी के साथ अस्पताल में थे, इस कोठी में अकेला होने के चलते उन्होंने फैक्ट्री के एक युवक को कोठी में रात रहने को कहा जहां देर रात युवक पेशाब करने सर्वेंट क्वार्टर में चला गया जहां काम करने वाली रानो सोया करती थी; सुबह रानो ने उनसे रात को उसके साथ हुई छेड़छाड़ की बात बताई। मालिक के बेटे ने रानो को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी, लेकिन उसने मना कर दी। लेकिन आज शाम रानो स्टेयर लेकर खुद जाती हुई CCTV में कैद हो गई, जहां उसने अपने कमरे में जाकर पंखे से लटककर फंदा लगा लिया। अब उन्हें बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। वहीं पुलिस द्वारा लड़की से छेड़छाड़ करने वाले लड़के को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Nov 13, 2025 08:08:44
Shamli, Uttar Pradesh:शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत में घर के गेट पर गोली मारने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी को भेजने वाले और साजिश करने वाले अभी भी फरार हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामला शामली आदेश मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत का है, जहां पर हर्ष मालिक नाम के युवक को गोली मारी गई जब वह अपने छोटे भाई के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से खाद लेकर घर पहुंचा था। घर के बाहर गेट पर हमला किया गया था; वीडियो सीसीटीवी फुटेज के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल है। पीड़ितों ने अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बच्चे खाद लेने गये थे, उन्हें पीछा किया गया और प्लानिंग कर हमले के लिए एक युवक को हथियार देकर भेजा गया था। पुलिस ने सोपे गये आरोपी को जेल भेज दिया है जबकि अन्य पांच आरोपी फरार हैं। पीड़ितों के बेटे के खिलाफ हमला करने वाले ने अपने पांच साथियों के साथ पहले बच्चों का पीछा किया, फिर घर के बाहर हमला किया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी पक्ष अब पीछा कर रहा है और समझौते का दबाव डाल रहा है तथा उनके दूसरे बेटे को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पहले भी कई अपराध कर चुका है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 13, 2025 08:08:27
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सोशल मीडिया पर चाकू तलवार बन्दूक के साथ फोटो पोस्ट करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है और इन सभी अकाउंट होल्डर पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सबको सबक भी सिखाया गया दरअसल अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए दुर्ग पुलिस एक विशेष अभियान चलाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रखी जा रही है आपको बता दे की दुर्ग पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कई युवा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट्स को मॉनिटर करने के लिए टीम बनाई गई यह टीम सभी संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट्स की मॉनीटरिंग कर रही है.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 13, 2025 08:08:17
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू Exclusive यूपी एटीएस की रडार पर टीम D शाहीन की टीम D हुई डिकोड टीम D में मौजूद थे शाहीन के डॉक्टर साथी जैश ए मोहम्मद को भेजे गए संदेश में टीम D का जिक्र शाहीन के chatbox में किया गया था बातचीत के लिए कोड वर्ड थे सभी आतंकियों के Specialist का प्रयोग होता था आतंकियों के लिए Chatbox में heart Specialist, eye Specialist, physician शब्दों का प्रयोग होता था आपस में बात करने के लिए Team D में सबको अलग-अलग काम दिए गए थे कोडवर्ड में उन कामों का जिक्र था पैसों का इंतज़ाम करने के लिए ऑपरेशन की तैयारी का शब्द प्रयोग होता था छोटे हथियार के लिए medicine स्टॉक का प्रयोग किया गया था रैकी वाली जगह को लेकर operation थिएटर शब्द का प्रयोग जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर के संपर्क में थी Team D
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 13, 2025 08:08:07
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है RJD ने अब चुनाव आयोग और प्रशासन को खुली चेतावनी दी है आरजेडी नेता सुनील सिंह ने कहा है कि अगर मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली हुई, तो बिहार की सड़कों पर नेपाल बंगला देश और श्रीलंका जैसा नजारा देखने को मिलेगा बिहार का जो बिहार विधानसभा का जो निर्वाचन होना था, वो दो चरण में होना था। एक 6 तारीख को हुआ और दूसरे 11 तारीख को हुआ। 11 तारीख को सबसे आश्चर्य वाली बात है कि हजारों मतदान केंद्र ऐसे थे जहां पर वोटर लाइन में लगे हुए थे 7:00 बजे तक और 6:15 बजे, 6:30 बजे शाम को कई मीडिया वाले का, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वाले का, अनेक चैनल वाले का, अनेक पोर्टल वाले का एग्जिट पोल आने लगा。 सभी लोग लगता है कि कितना बड़ा बीड़ा उठाए हुए थे और उन्होंने लगातार लग रहा था मानो एक ही किसी बस से सारे लोग गए हों पूरे जगह सर्वे करने के लिए एग्जिट पोल का और एक साथ सभी लोग मिलता-जुलता एग्जिट पोल में एनडीए को जिताना शुरू कर दिया। तो देखिए, यह बात तो समझ में आता है अच्छी तरह से कि मीडिया हाउस वाले का भी अपना एक कंपल्शन होता है। उनको अपना चैनल चलाना होता है। तो यह बात समझा जा सकता है। लेकिन इस तरह का सर्वे दिखाना, एग्जिट पोल दिखाना और सारे मतदाता लाइन में लगे हुए हैं, उनको किसी न किसी इस बड़े षड्यंत्र में फंसा करके, जिसका था कि इस पार्टी को देना है, उसके दिमाग को, उसके माइंड को डाइवर्ट करने के लिए इस तरह का एग्जिट पोल किया गया。 पहला तो ये सबसे बड़ी आपत्ति है। लेकिन चुनाव आयोग... चुनाव आयोग तो भाई अद्भुत है। सभी लोग जानते हैं कि उनके साख पर किस तरह से बट्टा लग चुका है। एसआईआर का मुद्दा हो या किसी भी प्रकार का मुद्दा हो, चुनाव आयोग तो कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है। अगर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का हस्तक्षेप नहीं होता, उनका आर्डर नहीं होता, तो एसआईआर के आड़ में न जाने ये कितने कुकर्म किए होते。 तो देखिए, इस पर भी मेरा कोई बहस नहीं है। सबसे बड़ी बात है कि टोटल 7 करोड़ 45 लाख वोटर थे। अगर 66.91% अगर वोट हुआ तो 4 करोड़ 98 लाख वोट पोल हुआ। तो भाई हम लोग भी जानना चाहते हैं मीडिया हाउस वाले लोगों से, बहुत सारे ऐसे मीडिया हाउस वाले लोग जो हैं कि जो हम लोगों को 50 के नीचे आंक दिया। जबकि धरातल पर जो आप ही के चैनल वाले लोग जो ग्राउंड जीरो पर थे, वो लोग आश्चर्यचकित थे कि अरे भाई यहां सारा जो वोट है वो किसी एक पार्टी को जा रहा है और वहां एग्जिट पोल कुछ और बता रहा है। सभी लोग अचंभे थे। पूरी जनता अचंभ है। पूरे बिहार के लोग अचंभे हैं कि भाई आपके साख पर किस तरह का बट्टा लगता चला जा रहा है。 सबसे बड़ी बात है कि जिस तरह से महागठबंधन के जो लीडर आदरणीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी का जो मुहिम था कि हम प्रत्येक घर में सरकारी नौकरी देंगे, 14 तारीख, 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन राज्य के प्रत्येक महिलाओं को हम ₹30,000 उनके खाते में देंगे, किसानों के बारे में, टोटल युवाओं के बारे में, हम पलायन रोकेंगे, हम किस तरह से रोजगार देंगे, जो उनका विजन था, यह साफ हर एक पंचायत में दिख रहा था। हर एक पोलिंग बूथ पे दिख रहा था कि किस तरह से युवा लोग उत्साहित होकर के टोटल वोट दिए चले जा रहे थे。 फिर भी यह संविधान के साथ खिलवाड़ है। यह जिस तरह से उन लोगों ने इस... एग्जिट पोल कराया, ये बहुत बड़ी साजिश है। और हम सभी लोगों को सचेत करना चाहते हैं कि जिस तरह से प्रत्येक काउंटिंग के दिन षड्यंत्र रचा जा रहा है कि कुछ न कुछ गड़बड़ी करेंगे ईवीएम में, तो हम सभी लोगों को सचेत कर देना चाहते हैं, आप पदाधिकारी हैं या जिसके कहने पर आप कार्य कर रहे हैं, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए कि बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है। आप इसको नेपाल नहीं बनाइए, आप इसको बांग्लादेश नहीं बनाइए, आप इसको श्रीलंका नहीं बनाइए। अगर आप वर्ष 2020 की तरह जिसने आपने गड़बड़ी किया, नालंदा जिले में जिस तरह से हिलसा में मेरे कैंडिडेट को हराया गया, जिस तरह से गोपालगंज में भोरे के कैंडिडेट को हराया गया, अगर आप इस तरह की कोई भी तरह का आप गड़बड़ी करते हैं, तो आपको साफ पता लगेगा कि या मेरा उम्मीदवार बाहर आएगा या वो पदाधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर काउंटिंग स्थल से बाहर आएगा。 तो हम यह बात आप लोगों को बड़ी विनम्रता के साथ कहना चाहते हैं कि जितने भी पदाधिकारी और जितने रिटायर्ड और टायर्ड अफसरों के कहने पर वो कार्य कर रहे हैं, वो बिल्कुल सचेत हो जाएं। और हम हाथ जोड़कर यही विनती करना चाहते हैं कि पूरा बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है। आपके कुकृत्यों को पहचान चुकी है। आप चुनाव आयोग के आड़ में किस तरह से गलत कार्य करना चाहते हैं, अपने मंशा को सफल करना चाहते हैं, आप किस तरह से जो हारा हुआ कैंडिडेट को आप जिताना चाहते हैं और जीता हुआ कैंडिडेट को आप हराना चाहते हैं, पूरी बिहार की जनता यह बात को समझ रही है。 और जिस तरह से हम लोगों के पक्ष में जो वोट पोल हुआ है, जो चाहे पलायन की बात हो, रोजगार की बात हो, किसानों की बात हो और हमारे लीडर ने जिस तरह का राज्य में पूरा मुहिम चलाया है, वो अद्भुत है और वो साफ सभी पोलिंग बूथ पर देखने को मिला है。 सो मेरा पुनः आप लोगों से मेरा विनम्र विनती है, सभी खासकर जो रिटर्निंग अफसर हैं, उनसे मेरा हाथ जोड़कर विनती है कि आप किसी बड़े पदाधिकारी के कहने पर, किसी बड़े अफसर के कहने पर, आप चुनाव आयोग द्वारा गुमराह करने के बाद भी आप गलत काम नहीं कीजिए। आप पूरी ईमानदारी के साथ काम कीजिए। नहीं तो वो दृश्य आपको बिहार में कल देखने को मिलेगा जो जिसकी परिकल्पना कोई राज्य सरकार, कोई व्यक्ति, कोई पदाधिकारी नहीं कर सकता है。 और हम इसी चीज को सचेत करने के लिए आज आप लोगों को बुलाए हैं कि सभी जगह से जिस तरह से खबर आ रहा है कि भाई, ये एनडीए को किसी तरह से जिताना है और जो हमारा महागठबंधन है, जहां पर हजार वोट से कम का रेशियो हो, उसको जबरदस्ती हराना है। तो ऐसा कुकृत्य कोई भी पदाधिकारी, चाहे आप किसी भी प्रकार से पोस्टिंग पाए हों, हम लोग को भी समझ में आता है, पूरे राज्य की जनता को समझ में आता है कि आपकी पोस्टिंग किस कारण से जो सबसे असफल पदाधिकारी हैं, उनको क्यों किया गया है。 तो हाथ जोड़कर पुनः मेरी एक बार और विनती है कि आप लोग कोई भी गलत कार्य नहीं कीजिए। आप दूध का दूध और पानी का पानी कीजिए। जहां भी हमारा हजार वोट के अंतर से हार-जीत है, वो काम मत कीजिए जो वर्ष 2020 में आप लोगों ने किया है, जो हिलसा में देखने को मिला, भोरे में देखने को मिला, परिहार में देखने को मिला। नहीं तो रोड पर आपको वो दृश्य दिखेगा कि जिसकी परिकल्पना नहीं की जा सकती है। जनता ने हमको को वोट दिया है। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि जो 72 लाख नए लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है, क्या इसी भ्रष्टाचारी सरकार को बचाने के लिए किया है? जिसके छोटे-छोटे पदाधिकारी के यहां करोड़ों-करोड़ रुपया मिला, उसको बचाने के लिए किया है? क्या उसको बचाने के लिए लोगों ने वोट किया है बढ़-चढ़ करके? आज तक बिहार का सारा रिकॉर्ड टूट चुका है। 69% वोट पोल हुआ है। और यह वोट जो पोल हुआ है, यह बदलाव के लिए हुआ है, इस भ्रष्टाचारी सरकार से निजात पाने के लिए हुआ है और तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के... महागठबंधन नहीं, पूरी आम पब्लिक रोड पर उतर जाएगी। जो कुकृत्य आपने वर्ष 2020 में किया कि चार-चार घंटा आपने काउंटिंग रुकवा दिया, चार-चार घंटा किसी को बारे में किसी को कुछ पता नहीं था, वो काम अगर इस बार होगा तो या तो मेरा उम्मीदवार बाहर आएगा या वो जो रिटर्निंग अफसर होगा, वो बाहर आएगा। मैं आपको चेतावनी देना चाहता हूं। पूरी जनता सड़क पर आएगी और वो दृश्य देखने को मिलेगा जो आपको नेपाल में देखने को मिला है। और पूरी जनता इस चीज से आशंकित है कि ये बेईमान लोग, जिस चुनाव आयोग के बारे में साख पर उसका बट्टा लग चुका है, जितने रिटर्निंग अफसर हैं, किस तरह से उनकी पोस्टिंग की गई है, तो यह पूरी जनता आशंकित है कि कहीं ना कहीं आप बेईमानी कीजिएगा तो आपको भी नेपाल का दृश्य यहां पर देखने को मिलेगा। हम सभी पदाधिकारी को बेईमान नहीं घोषित करना चाहते हैं। बहुत सारे ऐसे भी पदाधिकारी हैं जो आज भी अपना ईमान बचा करके रखे हुए हैं। मैं सभी पदाधिकारियों से यही आग्रह करता हूं कि आपके भी परिवार हैं, सभी लोग जानते हैं कि आपकी पृष्ठभूमि क्या है, आपके परिवार के लोग कहां रहते हैं। तो वैसी बेईमानी आप मत कीजिए, आप 80,000 से लेकर 1 लाख वोटर के मत के खिलाफ आप काम कीजिएगा। अगर आप किसी को 1000 वोट से हराते हैं जीते हुए कैंडिडेट को, तो निश्चित रूप से यह पूरे जनमानस के पटल पर यह छाएगा और यह कहीं ना कहीं इसका दुष्परिणाम आपको देखने को रोड पर मिलेगा。
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 13, 2025 08:07:04
Jamui, Bihar:जमुई: चकाई बाजार स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की तीन विशिष्ट महिला शिक्षिकाओं को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से जिलेभर के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग जमुई द्वारा जारी आदेश के तहत निलंबित शिक्षिकाओं में उषा कुमारी, रश्मि कुमारी और सोनू कुमारी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि ये शिक्षिकाएं ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रतिदिन की उपस्थिति निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद दर्ज कर रही थीं, जो नियमों का उल्लंघन है। कार्यालय की ओर से जारी पत्रांक संख्या 1862, दिनांक 29 अगस्त को तीनों शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनका जवाब असंतोषजनक पाया गया। इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया है। शिक्षा विभाग के इस कदम से अन्य विद्यालयों में भी सतर्कता बढ़ गई है। विभाग ने संकेत दिया है कि पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 08:06:51
Patna, Bihar:लोकेशन पटना आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अगर काउंटिंग में गरबड़ी हुई तो नेपाल जैसे हालात बिहार में देखने को मिलेंगे इस पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरजेडी हताशा में है और जब लोग हताश में होते हैं तो उनकी भाषा भी बदल जाती है. बिहार की जनता और मतदाता ने एनडीए को मैंडेट और जिस तरह का माहौल है एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और इस तरीके की भाषा का जो उपयोग करते हैं जनता और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इनको जवाब देगी. विपक्ष एग्जिट पोल पर सवाल खड़े कर रहा है कह रहा है अमित शाह के द्वारा दिया गया यह एग्जिट पोल है इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि एग्जिट पोल से हमें क्या मतलब है हमें exact पोल से मतलब है जो कल आने वाला है. वह बोल रहे हैं कि ना खुशी ना गम हम बोल रहे हैं राहुल गांधी का यहां नहीं चलेगा हाइड्रोजन बम. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर के पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है टाइगर अभी जिंदा है इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार जी विकास पुरुष है बिहार के विकास के लिए वह समर्पित है और इतिहास भी नीतीश कुमार जी को याद करेगा.
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 13, 2025 08:06:12
Delhi, Delhi:आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शुरू की गई अंतर राज्य बस सेवा दिल्ली परिवहन निगम की नई अंतर राज्य बस सेवा की आज से शुरुआत हो रही है आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसेज को हरी झंडी दिखाइए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने इन तीन बेस को आज आईएसबीटी से रवाना किया गया है सुबह 4:30 इन बसेज की सेवा शुरू हो गया और हर आधे घंटे में एक बस निकलेगी और फिर वैसे ही शाम में 4:30 बजे से शुरू होंगे हर आधे घंटे में एक बस सेवा निकलेगी रेखा गुप्ता आज यहां आईएसबीटी से दिल्ली परिवहन निगम द्वारा संचालित इंटरस्टेट 3 बस जो दिल्ली सोनीपत रोड पर चलेंगे वह शुरू की गई है और हमारा यह प्रयास है कि दिल्ली एनसीआर से जितने भी शहर लगते हैं दिल्ली सरकार की जो पहले समय पर चला करती थी सभी डीटीसी बसें हम फिर से शुरू करें पर कितना है नहीं बसेस एक फैसिलिटी के साथ सीसीटीवी कैमरा पैनिक बटन और जीपीएस रूटिंग रहेगी और बहुत ही सुविधाजनक यह बेसिस लगातार इस रूट पर चलेंगे और जनता को इससे फायदा मिलेंगे न केवल यह विकास की राह पर अगला कदम है बल्कि पर्यावरण को बेहतर करने के लिए यह सभी इलेक्ट्रिक बसेज है पर्यावरण सेफ है और विकास और इंटरकनेक्ट दो राज्यों के बीच इसका एक मुख्य उद्देश्य है मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं कि आपके दिए गए आशीर्वाद द्वारा लगातार दिल्ली सरकार परिवहन निगम की इस फील्ड में काम कर रही है और बेहतर सुविधा देने के लिए दिल्ली की जनता को लगातार प्रयास कर रही है परिवहन मंत्री पंकज सिंह TT यह बसें काफी सालों से बंद कर दी गई थी जो दिल्ली और एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी खत्म हो चुकी थी उसको चालू करने के लिए किया है और यह टीवी बसेस है जो एक इससे पॉल्यूशन काम होगा और जो कनेक्टिविटी काफी सालों से बंद थी वह जुड़ेगी और जरूरत पड़ेगी तो और आगे बढ़ाया जाएगा इस सेवा को आज 3 bus लॉन्च किए हैं और जितने डिमांड होगी उसको बढ़ाएंगे हम दिल्ली के एनसीआर को टच करें और हमारा बहुत बड़ा प्लान है धीरे-धीरे जैसे होता जाएगा आपके बीच में लेंगे यह टीवी बस है ऐसे पॉल्यूशन नहीं होगा इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और फूली एक है सुविधाजनक बस है आराम से जाने के लिए है इससे लोग ट्रांसपोर्ट पर वापस आए और बेसन की सुविधा ले
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top