Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131001

मोहनलाल बडौली, निखिल मदान ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भेजी

JRJAIDEEP RATHEE
Sept 11, 2025 09:34:47
Sonipat, Haryana
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सोनीपत विधायक निखिल मदान ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत समाग्री भेजी सोनीपत न्यूज बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सोनीपत विधायक निखिल मदान ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत समाग्री भेजी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बाढ़ पीड़ित राज्यों का दौरा कर रहे है, जो लोग बाढ़ पीड़ित है उनकी हर तरह से सहायता की जा रही है बीजेपी के ढाई लाख कार्यकर्ता हरियाणा में बाढ़ राहत कार्य में लगे है सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, कहा एनडीए की जीत कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा जब भी कांग्रेस को वोट कम मिलते है तो उसे वोट चोरी का नाम देते है बाइट - मोहनलाल बडौली
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 11, 2025 12:21:47
Doda, :Spl Exclusive Story;Restrictions Continue in Doda for Second Day After PSA Against MLA Mehraj Malik, educational institutions closed, essential services open, locals demanding restoration of internet  Slug-1109ZS_DODA_MLA_CURFEW_R By Raja Rehber Jamal Location-Doda VO: Restrictions remained in force for the second consecutive day across Jammu and Kashmir’s Doda district on Thursday amid apprehensions of protests by supporters of MLA Mehraj Malik, who has been booked under the Public Safety Act (PSA) and lodged in Kathua Jail. Meanwhile residents of Bhaderwah demand restoration of internet services as study of children is suffering.    The arrest of the sitting legislator sparked widespread protests in Doda town and his native village earlier this week, prompting the administration to impose restrictions under Section 163 of the Bharatiya Nagarik Suraksha Sanhita (BNSS) across the district. Since the enforcement of restrictions on Wednesday, no fresh protests have been reported.   With the situation showing signs of improvement, authorities on Thursday allowed limited relaxation in Bhaderwah, where shops dealing in essential services were permitted to open. However, in the rest of the district, all educational institutions, business establishments, and shops—except medical stores—remained closed.    Security personnel continue to maintain a heavy presence in Doda, Thathri, and Gandoh, with police vehicles making repeated announcements on loudspeakers, urging residents to stay indoors and cooperate with authorities. Mobile internet and Wi-Fi services remain suspended for the third consecutive day. Meanwhile, locals in Bhaderwah have demanded restoration of internet services, citing normalcy in the area. Advocate Mohd Majid Malik said, “Snapping of internet facility is just an abuse of power. In absence of internet, our children are suffering a lot. The work of business community and government offices is also suffering in digital India.”   Officials said the restrictions will remain in place until further orders to ensure peace and prevent any law and order situation.   Feed.  Shots  Walk through Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 11, 2025 12:21:19
0
comment0
Report
SBSANJEEV BHANDARI
Sept 11, 2025 12:20:06
Dera Bassi, Punjab:डेराबस्सी/ज़ीरकपुर डेराबस्सी और ज़ीरकपुर शहर में चल रहे सड़क निर्माण, ड्रेनेज और सीवरेज के कार्यों में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री के इस्तेमाल की लोगों से बार-बार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए डेराबस्सी नगर परिषद ने एक ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डेराबस्सी के इतिहास में पहली बार किसी ठेकेदार के खिलाफ काम में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि लोग बार-बार विधायक और डीसी मोहाली से शिकायत कर रहे थे और पिछले दिनों चल रहे विकास कार्यों का दौरा करने के बाद डीसी मोहाली ने ठेकेदार को सख्त निर्देश भी दिए थे। डेराबस्सी हलके के एसडीएम ने कहा कि ज़ीरकपुर शहर में ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाइट- एसडीएम डेराबस्सी विजुअल स्टिल शॉट्स
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 11, 2025 12:19:15
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ से चारों तरफ हाहाकार, गंगा के साथ यमुना का बढ़ा जलस्तर लोगों के मुश्किलों का सबब बना। एंकर -- संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर स्थिर हो गया है, बाढ़ का पानी अब रुक गया है, दोनों नदियों का जलस्तर पिछले एक सप्ताह तक बढ़ने के बाद आज स्थिर हो गया है। तटवर्ती इलाकों में पानी रुकने के चलते लोग परेशान हैं। घर और सामान पूरी तरह से जलमग्न हैं। यमुना नदी के तट पर स्थित गऊ घाट के आस पास रहने वाले लोग परेशान हैं। यहां लोगों का घर भी बाढ़ की जद में आ गया है, घाट भी पूरी तरह से जलमग्न है और बोट क्लब परिसर में भी यमुना का पानी पहुंच गया है। यहां रहने वाले नाविक सतीश का कहना है कि बाढ़ ने उनके जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। तीसरी बार यहां के घर बाढ़ की जद में आए हैं। बाइट -- सतीश कुमार, नाविक वॉक थ्रू... गऊघाट से...
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 11, 2025 12:17:59
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 11, 2025 12:17:47
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सीट शेयरिंग को लेकर के कहा कि राहुल गांधी जी ने देश को संदेश दिया उसको घर-घर तक पहुंचना है. हम लोग मिलकर के घर-घर तक पहुंचाएंगे. राहुल गांधी जी जीन मुद्दों को लेकर के लड़ रहे हैं. और जो हमारा नेता के मुद्दे हैं रोजगार बिहार का पलायन बिहारी के साथ सौतेलेपन का व्यवहार. उसको घर-घर तक हम लोग पहुचायेंगे. हमारे नेता राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी बिहार का दौरा करेंगे और बिहार में जो संदेश दिया है राहुल गांधी के नेतृत्व में जो माहौल बना है वोट चोर गद्दी छोड़ और SIR को लेकर के और जब तक लोगों का अधिकार का रक्षा नहीं होगी तब तक हम लोग राहुल गांधी जी के नेतृत्व में आगे चलते रहेंगे. कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि यह तय करने का दायित्व हमारा नहीं है कमेटी का है और राहुल जी का साफ है कि कांग्रेस वर्कर और कांग्रेस पार्टी का रिस्पेक्ट सर्वोच्च रहेगा. गठबंधन के साथ मिलकर हम लोग मजबूती के साथ चलेंगे. रिस्पेक्ट का ख्याल रख कर आगे बढ़ेंगे. CM फेस को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी का CM फेस क्लियर हो गया. कोई राज्य में CM फेस क्लियर इतना जल्दी नहीं होता है. परेशान होने की जरूरत नहीं है चुनाव होगी विधायक बनेंगे सारे नेता मिलकर के विधायक दल के नेता के रूप में चयन करेंगे. तेजस्वी जी संयोजक हैं और मुख्यमंत्री जनता बनती है और गठबंधन मिलकर के चुनाव लड़ेगी. राहुल गांधी के विचार और संघर्ष के साथ आगे बढ़ेंगे. तेजस्वी यादव के बयान उपमुख्यमंत्री के आवास पर अपराधीक घटनाओं का प्लान किया जा रहा है जिसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी जी ने जो बात कही और लगातार जो हत्याएं हो रही है सिवान में लाली यादव की हत्या, मुन्ना यादव की हत्या, एक अपाहिज की हत्या, लगातार घटनाएं पर घटनाएं हो रही है . सत्ता संरक्षित और राजनीतिक हत्या तो बढ गई है और यह चुनाव तक रहेंगे. मेरा मानना है कि अपराध और हत्या के रूप में बिहार बिल्कुल रक्त रंजित हो चुका है. बहुत बड़ा मुद्दा है कि बिहार वर्तमान डबल इंजन के सरकार से नहीं संभाल रही है. नेपाल के हालात को लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि यह जो दिन है नेपाल में हमारे दो बच्चे जो अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाए थे. वह हिंसा नहीं था लेकिन चीन हमेशा इंवॉल्व हो चुकी है. और हमारी सरकार 11 सालों से आंतरिक इंटरनल हिंदू मुसलमान में फंसे हुए हैं. हमारी सरकार सियासत और सत्ता में घरेलू हिंसा में इंवॉल्व है. हमारी सरकार को विदेश नीति कूटनीति से कोई मतलब नहीं है. बांग्लादेश हमारे हाथ से चला गया श्रीलंका हमारे यहां से चला गया म्यांमार हम रिस्पेक्ट नहीं दे पाए. जो स्वाभाविक हमारे दोस्त थे रुस हमारे साथ खड़ा नहीं रहे. चीन और पाकिस्तान पहले से दुश्मन थे. और चीन के गीद दृष्टि नेपाल पर थी और हम लोगों ने नेपाल को छोड़ दिया. नेपाल से हम लोगों का रोटी और बेटी का संबंध था संस्कृति का संबंध था. नेपाल आर्थिक रूप से भारत नेपाल के साथ रहा . आज जो नेपाल में हो रहा है इसके पीछे एक सोची समझी साजिश है. मधेशियों को दूर करने की कोशिश हो रही है और मैं इतना कह सकता हूं पिछले 11 सालों से भारत सरकार के कूटनीतियों ने हमारे पड़ोसी देश को दूर कर दिया. पहलगाम के बाद इजरायल छोड़कर कोई कंट्री हमारे साथ खड़ा नहीं रहा. कल जबरदस्ती ट्रंप को अपना स्वाभाविक भाई बना लिया. जबकि ट्रंप लगातार हम पर हमला कर रहा है टैरिफ में आईटी को खत्म कर दिया. अब तो वीजा पॉलिसी कोई बर्बाद करने जा रहा है ट्रंप. ट्रंप हमारा दोस्त हो ही नहीं सकता. इसलिए बहुत क्लियर है हम इस मामले में और नेपाल हमारे हाथ से निकलता जा रहा है इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए जरूरत पड़े तो सुना भेजना चाहिए. बाइट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 11, 2025 12:17:36
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा बहूरबन्ना के गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए पानी मे कूदे एक व्यक्ति की मौत पानी मे डुबने से हो गई। इस घटना मे स्थानीय लोगो ने मृतक को भरसक बचाने की कोशिश की लेकिन युवक को नहीं बचाया जा सका। बाद मे हो हल्ला होने के बाद परिजनों को इसकी सुचना मिली तो चीखपुकार मच गया। बाद युवक का शव पानी से निकाला गया। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 के रहने वाले स्वर्गीय देवनारायण सिंह के लगभग चालीस वर्षीय पुत्र बबलू सिंह के रूप मे हुई है। घटना के संबंध में भाई सुधीर सिंह ने बताया कि उनका भाई आज दिन के 11:00 गंगा स्नान के लिए सिहमा बहुरबन्ना गंगा घाट पर गया हुआ था,इसी दौरान जैसे ही वह पानी में कूदा वह पानी मे ही डूबा रह गया और बाद मे उसकी मौत हो गई।उनका भाई एक साइकिल मिस्त्री है और उसका एक पुत्र है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। बाइट - सुधीर सिंह - भाई
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 11, 2025 12:17:27
Pakur, Jharkhand:सलग - मर्डर / 11 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर लिया है...अवैध संबध के शक में हुई महिला की हत्या का खुलासा कर लिया गया है...अवैध संबध के शक में पति ने ही अपने पत्नी की मारकर हत्या कर दिया ओर शव को नदी किनारे फेक दिया था...एसपी निधि द्विवेदी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तालडीह गणपुरा गांव में नदी किनारे में बीते 6 सितंबर को मिले एक महिला के शव का मामला सुलझा लिया गया है...पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है...पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तालडीह गणपुरा गांव में नदी किनारे मिले शव की पहचान पश्चिम बंगाल के बर्दवान की मुन्नी हेंब्रम के रूप में हुई... एसपी ने बताया की मामले की जांच के लिए एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था...जांच में पता चला कि मृतका को आखिरी बार तालडीह गणपुरा के रतन मड़ैया के साथ देखा गया था...पूछताछ में रतन मड़ैया ने बताया कि करीब 8 महीने पहले उसकी मुलाकात मुन्नी हेंब्रम से हुई थी...दोनों ने शादी कर ली और दिल्ली चले गए...दिल्ली में रतन को मुन्नी हेंब्रम पर अवैध संबंध का शक हुआ...इसके बाद दोनों पश्चिम बंगाल के बर्दवान लौट आए...घटना वाले दिन दोनों बर्दवान से तालडीह गांव आ रहे थे...रास्ते में अवैध संबंध को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ... ओर रतन मड़ैया ने गुस्से में अपने हाथ में पहने लोहे के कड़े से मुन्नी के सर पर वार किया और उसे पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई...इसके बाद उसने शव को नदी किनारे फेंक दिया और फरार हो गया...हत्यारा रतन मड़ैया पश्चिम बंगाल के बर्दवान में कबाड़ी का काम करता था...पुलिस ने मामले में कई साक्ष्य जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार किया है... बाइट-1-2-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 11, 2025 12:17:13
Forbesganj, Bihar:एंकर- नेपाल में जारी तनाव के कारण भारतीय इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट मर 300 से ज्यादा व्यावसायिक गाड़ियां फँस गयी है, नेपाल के इंटेग्रेटेड चेक पोस्ट में फिलहाल गाड़ियां नही ली जा रही हैं जिसके कारण सभी व्यवसायिक गाड़ियां आईसीपी पार्किंग में ही खड़ी है, दो दिन पूर्व जब नेपाल में आंदोलनकारी हंगामा करते हुए नेपाल आईसीपी पहुँच गए थे और वहाँ भी आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे थे उस वक़्त वहाँ एलपीजी लोड 9 गाड़ियां भी खड़ी थी जिन्हें भारतीय आईसीपी के अधिकारियों ने समय रहते रेस्क्यू कर वापस से भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित रखा जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, फिलहाल एलपीजी से लोड सभी गाड़ियों को भारतीय आईसीपी में सुरक्षित रखा गया है, नेपाल के ताजा हालात के कारण आईसीपी में फंसे ड्राइवर और गाड़ियों के स्टाफ के खाने पीने रहने सबकी पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है साथ ही सुरक्षा भी कड़ी कर दी गयी है, आईसीपी के प्रबंधक से बात से ज़ी मीडिया रिपोर्टर कुमार नितेश ने
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 11, 2025 12:17:00
Munger, Bihar:9 सितंबर की देर शाम नयागांव जरबेहरा  बाजार  में बाइक सवार तीन युबको द्वारा फायरिंग की घटना अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पुलिस ने एक  विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध। हथियार और नगद रूपये हुए बरामद। दो की तलाश जारी।      मुंगेर : वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में 9 सितंबर की देर शाम नया गांव जरबेहरा बाजार बाइक सवार तीन युबको द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दी गयी थी जंहा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आस -पास लोगो द्वारा पूछ ताछ के बाद  एक विधि विरुद्ध बालक को  किला परिसर स्थित  एसडीपीओ कार्यालय के पास  निरुद्ध कर लिया है।  पुलिस ने उसके पास से  एक देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस और दो लाख एक हजार रूपये नगद सहित एक बाइक को बरामद कर लिया है। गुरुवार को एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की 9 सितंबर की देर शाम वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में बाजार में बाइक सवार तीन  युबको द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना मिली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर  आस -पास इलाके के सीसीटीवी फुटेज और लोगो से पूछताछ के बाद फायरिंग कर रहे तीनो युबको की पहचान कर ली गयी जंहा पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक विधि -विरुद्ध बालक को निरुद्ध कर लिया। उन्होंने कहा इसमें संलिप्त दो युबको की तलाश जारी है। एसपी ने कहा  विधि -विरुद्ध बालक के पास एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है और हाल में बेल पर छूटा था। उन्होंने कहा की बरामद पैसे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लिया गया था जिसकी पूछ ताछ की जा रही है।  बाइट : अभिषेक आनंद एसडीपीओ सदर मुंगेर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top