Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

छठ घाटों पर संध्या अर्घ्य के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान तेज़

RKRampravesh Kumar
Oct 27, 2025 13:53:37
Noida, Uttar Pradesh
छठ घाटों पर संध्या अर्घ्य के दौरान मतदाता जागरूकता
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 27, 2025 16:48:49
Bihar:समस्तीपुर में जूट मिल कर्मी की हत्या, सब्जी काटने के विवाद में गांव के ही बदमाश ने चार लड़कों के साथ मिलकर चार गोली मारकर हत्या की। एक आरोपी ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर चौक पर घाट से लौटकर बैठे जुट मिलकर्मी को पांच गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही एक आरोपी नागरिकों ने पकड़ जमकर पिटाई की; जख्मी हालत में अपराधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक जूट मिल कर्मी की पहचान शिवनंदनपुर निवासी मौजे चौधरी के पुत्र मन्टुन चौधरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मानून चौधरी छठ घाट पर से लौटकर शिवनंदनपुर अपने भाई के दुकान पर बैठा था, वहीं पर गांव के ही राम जनम साहनी चार-पाँच लड़का के साथ पहुंचकर उससे विवाद करने लगा; इसके बाद दूसरे दुकान पर मारते हुए ले जाकर पांच गोली मार दीं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी रामजनम चौधरी को पकड़कर जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामजनम को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण उपेंद्र चौधरी बताते हैं कि यह जुट मिल कर्मी भी है और खेती करता है। सब्जी काटने को लेकर गांव के ही राम जनम से विवाद हुआ था; फिर चार लोगों के साथ मिलकर इसको गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Oct 27, 2025 16:47:25
Delhi, Delhi:द्वारका पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना द्वारका जिले के हिरण कूदना गांव के पास की है, जहां द्वारका डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ की टीम ने अनिल छिपी गैंग के मोस्ट वांटेड गुर्गे विकास बग्गा को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। पुलिस के अनुसार, घेराबंदी के दौरान बदमाश ने बचने की कोशिश में फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से करीब 5 राउंड गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली विकास बग्गा के पैर में लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि विकास बग्गा पर दिल्ली और हरियाणा में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और दिल्ली पुलिस ने उसे मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल किया हुआ था। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने मौके से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है。
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 27, 2025 16:47:08
New Delhi, Delhi:साउथ डिस्ट्रिक्ट ATS STF ने बंटी बबली गैंग चोरी करने वाले दो बहन भाइयों को अरेस्ट किया। पुष्प विहार, साउथ डिस्टिक। आरोपियों के डीसीपी ऑफिस के सीसीटीवी की जानकारी सामने आई। विजय कुमार की रिपोर्ट। 121 डीसीपी अंकित चौहान साउथ डिस्टिक से। ATS स्टाफ ने बंटी बबली गैंग के दोनों बहन भाइयों को अरेस्ट किया। घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट अंकित चौहान ने बताया कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हमारी टीम सतर्क थी और एटीएस स्टाफ ने एसीपी और उमेश इंस्पेक्टर की सानिध्य में अपनी टीम को अलर्ट किया; इसके बाद उन्होंने हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दोनों बहन-भाई जो गैंग चलाते थे, वे अकेले हो या महिलाएं थीं, उन्हें निशाना बनाते थे। फिलहाल पुलिस ने ट्रैप लगाकर और सीसीटीवी खंगाल कर दोनों बहन-भाइयों को अरेस्ट कर लिया है। चौहान ने बताया उनकी प्रोफाइल ज्यादा पद-लिखे नहीं है, पहले भी आपराधिक मुकदमे हैं और पीछे का बैकग्राउंड उनके पिता पहले से अपराधी थे, जिनका अप गाजियाबाद में पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया था। फिलहाल पुलिस इन पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 27, 2025 16:46:56
New Delhi, Delhi:साउथ डिस्ट्रिक्ट ATS STF ने बंटी बबली गैंग चोरी करने वाले दो बहन भाइयों को अरेस्ट किया। घटना पुष्प विहार, साउथ डिस्टिक में हुई। आरोपियों के पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट अंकित चौहान ने बताया कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए टीम सतर्क रखी गयी थी और एटीएस स्टाफ ने एसीपी और उमेश इंस्पेक्टर की सानिध्य में अपनी टीम को अलर्ट किया। उन्होंने हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दोनों बहन-भाई जो गैंग चलाते थे और ऐसे लोग जो अकेले हो या महिलाएं थीं, को निशाना बनाते थे, उन्हें ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया। चौहान ने बताया कि उनकी प्रोफाइल ज्यादा पद-लिखे नहीं है, पहले भी आपराधिक मुकदमे हैं और पीछे का बैकग्राउंड है—पिता भी पहले से अपराधी थे जिनका उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया था। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 27, 2025 16:45:49
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद। तुलसी निकेतन की रहने वाली फरजाना पुत्री हाफिज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीती 23 अक्टूबर को तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और हिंदू धार्मिक भावनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो की जांच के बाद थाना टीला मोड़ पुलिस ने फरजाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। इस घटना के बाद माहौल और गर्मा गया जब कुछ हिंदू संगठन से जुड़े युवकों ने फरजाना के घर के बाहर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन युवकों की पहचान कर ली है और एसीपी शालीमार अतुल कुमार सिंह के अनुसार, “दोनों पक्षों के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फरजाना नाबालिग है और पिछले छह महीने से घर से बाहर रह रही थी। वायरल वीडियो में दिए गए बयान उसके द्वारा ही रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, मामले पर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं दक्ष चौधरी और साथियों का समर्थन जताते हुए विवादित बयान दिया। पिंकी चौधरी ने कहा, “हमने लड़की का दिमाग दुरुस्त करने का काम किया है, उसकी पिटाई की है। जो भी योगी या सनातन के विरोध में बोलेगा, उसका यही हाल होगा। हमें कानूनी प्रक्रिया की कोई चिंता नहीं है। गाय और धर्म के सम्मान में हम मैदान में डटे रहेंगे।” इस दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने “योगी के सम्मान में हिंदू रक्षा दल मैदान में” और “जय गोमाता” जैसे नारे भी लगाए। पुलिस अब दोनों पक्षों — फरजाना और प्रदर्शनकारियों — के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Oct 27, 2025 16:45:29
Washim, Maharashtra:अकोला-नांदेड राष्ट्रीय महामार्गावर रिधोरा परिसरात एका धावत्या ट्रकला अचानक आग लागल्याची घटना घडली. चालकाच्या प्रसंगाधावतेमुळं सुदैवाने या घटनेत कोणतीही जीवितहानी झाली नाही. अकोल्यावरून वाशीमकडे सोयाबीनची पोती घेऊन जाणाऱ्या ट्रक रिधोरा परिसरात असताना शॉर्टसर्किटमुळे अचानक आग लागली. आग लागल्याचे चालकाच्या लक्षात येताच त्याने तत्काळ ट्रक रस्त्याच्या कडेला घेतला व अग्निशामक दलाला कळविले. अग्निशामक दलाची गाडी घटनास्थळी तात्काळ दाखल होऊन आगीवर नियंत्रण मिळवले. सुदैवाने ट्रकमधील सोयाबीनने पेट घेतला नाही, त्यामुळे मोठा अनर्थ टळला. या आगीत ट्रकचे काहीसे नुकसान झाले
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 16:34:49
2
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 27, 2025 16:31:03
Noida, Uttar Pradesh:पीपलू (टोंक ) बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत अवैध बजरी से भरी बताई जा रही है ट्रैक्टर ट्ऱॉली पीपलू थाना क्षेत्र के गुडा रामदास इलाके का है मामला अंबालाल बैरवा निवासी मनोहरपुरिया की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज़ रफ़्तार से आया था बजरी से भरा ट्रैकटर स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़ा घटना की सूचना से गुस्साए ग्रामीणॉ पीपलू थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह राठौड़ टीम के साथ पहुंचे मौके पर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए , सरकारी नौकरी और मौके पर पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर पुलिस और प्रशासन कर रहा ग्रामीणों से समझाइश
0
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 27, 2025 16:30:41
Nurpur, Himachal Pradesh:1 किलो 131 ग्राम चिट्टा व 69.45 लाख नकदी के साथ पकड़े गए आरोपी का मकान ध्वस्त यह संदर्भ Himachal Pradesh NDPS Act के तहत दर्ज अभियोगों और अवैध मकानों के ध्वस्तीकरण की समग्र कार्यवाही को दर्शाता है। दिनांक 25.10.25 को कुख्यात नशा तस्करी सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) तथा दीपक राज पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के अवैध रूप से सरकारी भूमि पर निर्मित मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था तथा परमजीत गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा तथा बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया जिला कांगड़ा के रिहायशी मकानों को सील करके सस्कारी कब्जे में ले लिया गया था। डोराने जाँच पाया गया था कि परमजीत गौशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल उपरोक्त एक कुख्यात महिला तस्कर है जिस पर NDPS Act के अधीन 07 अभियोग दर्ज है। इसके अलावा परमजीत के परिवार के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से नशा तस्करी के अवैध कार्य में शामिल है। دوران जाँच यह भी पाया गया है कि परमजीत गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल के परिवार के अन्य सदस्यो पर भी NDPS Act के अधीन 07 अन्य अभियोग दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी बुआ दास पुत्र जगदीश राज उपरोक्त के विरुद्ध NDPS Act के अधीन 02 अभियोग दर्ज हैं। دوران जाँच यह भी पाया गया है कि बुआ दास पुत्र जगदीश राज उपरोक्त के परिवार के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है तथा इसके पारावारिक सदस्यो पर NDPS Act के अधीन 07 अभियोग दर्ज हैं। आरोपी बुआ दास के बेटे रोहित कुमार के कब्जे से अभियोग संख्या 36/23 दिनांक 01.02.23 अधीन धारा 21,22,29 ND&PS Act थाना नूरपुर के अधीन 1 किलो 131 Grams हीरोईन/ चिट्टा व 69,45,330/ रुपये की नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई थी। पुलिस ने उपरोक्त आरोपियो की संपत्ति की वित्तीय जाँच भी की, जिसमें यह पाया गया था कि उपरोक्त आरोपियो के द्वारा मुहाल भदरोया उप-तहसील गंगथ जिला कांगड़ा मे विभिन्न जगहो पर अपने लिये रिहायशी मकानो का निर्माण किया हुआ है। राजस्व विभाग से उपरोक्त घरो की निशानदेही करवाने पर यह पाया गया कि यह सभी मकान हिमाचल प्रदेश सरकार की जमीन पर बनाये गये थे। जिला पुलिस नूरपुर के द्धारा उपरोक्त निर्मित अवैध भवनो पर कार्यवाही करने हेतु स्थानीय प्रशासन से लगातार पत्राचार व कार्यवाही की गई। जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नो के परिणाम स्वरुप राजस्व विभाग मे कार्यरत सहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी, उप-तहसील गंगथ द्वारा हिमाचल प्रदेश भूमि राजस्व अधिनियम, 1954 की धारा 163 तथा भूमि अभिलेख नियमावली, 1992 के पैरा 13.15 के अंतर्गत उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भूमि बेदखली वारंट (Warrants of Ejectment) जारी किए गए थे। जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नो से दिनांक 25.10.25 को Himachal Pradesh Land Revenue Act 1954 की धारा 163 के अधीन सहायक समाहर्ता द्धितीय श्रेणी, उप-तहसील गंगथ जिला कांगड़ा के द्वारा जारी Warrant of Ejectment की अनुपालना में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति मे दिनांक 25.10.25 को अवैध रूप से निर्मित दो मकानों को ध्वस्त कर दिया गया तथा परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा व बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) दो अन्य मकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में ले लिया। जो आज दिनांक 27.10.25 को जिला पुलिस नूरपुर के सहयोग से उपरोक्त दोनो अवैध मकानो को ध्वस्त कर दिया। जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती है कि वे सरकारी या शामलात भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामले की पुष्टि नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने की!
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top