Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

उप्पाडा में मतदाताओं की हाउस प्लॉट मांग ने सांसदों के बीच तनातनी को तेज किया

SVShweta Verma
Oct 27, 2025 16:30:17
Noida, Uttar Pradesh
Tangella Udaya Srinivas, Kakinada MP from Janasena, and former YCP Kakinada MP Vanga Geetha visited Uppada, U Kotha Palli Mandal, Pithapuram constituency, Kakinada district. They spoke to the fishermen and inquired about their condition. However, when MP Udaya Srinivas arrived there, the locals demanded that they should have house plots. He expressed impatience saying that they would ask for house plots at this time. This got them angry. The MP was questioned saying that there would be no problem if they gave house plots and built houses. Former MP Vanga Geetha spoke to them. Water is being released from above; Pithapuram constituency is sinking. He alleged that no one is paying attention. He assured that the YCP party will stand by the victims.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNaynee Jain
Oct 27, 2025 19:15:18
Noida, Uttar Pradesh:The mountain goat
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 27, 2025 19:02:28
Katni, Madhya Pradesh:कटनी - कटनी के बहोरीबंद विधानसभा में महिलाओं का गुस्सा फूटा, विधायक के सामने डंडे लेकर उतरीं सड़क पर! कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मवई में उस वक्त हंगामा मच गया जब बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे के पहुंचते ही गाँव की महिलाएं डंडे लेकर उनके सामने खड़ी हो गईं। महिलाओं ने विधायक को घेरते हुए गाँव में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, गांजा और सट्टेबाज़ी पर जमकर नाराजगी जताई और तुरंत कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण महिलाओं ने बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे से सवाल किया कि गाँव-गाँव में शराब बिक रही है, तो प्रशासन और नेता आखिर चुप क्यों हैं। वहीं मौके पर मौजूद विधायक प्रणय पांडे महिलाओं के सवालों के आगे मौन और लाचार नज़र आए। बताया जा रहा है कि मवई और आसपास के इलाकों में अवैध शराब और नशे का कारोबार लंबे समय से चल रहा है, जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं। वही इस मामले में कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि बीजेपी विधायक प्रणय पांडे ग्राम में पहुंचे तो ग्रामीणों का गुस्सा होना जायज है क्योंकि वह बहोरीबंद के विधायक है। वही महिलाओं द्वारा पूछे गए सवालों पर विधायक इस लिए चुप रहे कि उनकी चुप्पी में शराब माफियों के लिए रजामंदी दिख रही थी इस लिए वह महिलाओं के सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 27, 2025 19:02:11
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइंस दरीबा में हादसा मामला, ड्रिल मशीन में दबकर हुई थी श्रमिक कैलाश दाधीच की मौत, हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइंस दरीबा के गेट पर श्रमिकों ने एकत्रित होकर किया था प्रदर्शन, सूचना पर रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा जाप्ते के साथ पहुंची थी मौके पर, कंपनी के आला अधिकारियों और श्रमिक यूनियन के बीच घंटों तक चला वार्ता का दौर, जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा और एक आश्रित को कंपनी में नौकरी देने पर बनी सहमति, राजसमंद। राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र स्थित हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइंस, दरीबा में एक दर्दनाक हादसे की खबर ने इलाके में सनसनी फैली दी। बता दें कि माइंस में कार्य करने के दौरान श्रमिक कैलाश दाधीच की ड्रिल मशीन में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही माइंस क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में श्रमिक आरडी माइंस के गेट पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में कम्पनी के आला अधिकारी और श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों के बीच लंबी वार्ता हुई। जानकारी के अनुसार लगभग कई घंटे चली वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा और एक आश्रित को कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी। इस समझौते के बाद श्रमिकों ने प्रदर्शन समाप्त किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
NJNaynee Jain
Oct 27, 2025 19:01:44
Noida, Uttar Pradesh:PLANE ON ROAD
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 27, 2025 19:01:24
Kishanganj, Bihar:बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने महागठबंधन को महालठबंधन बताते हुये राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि 'जननायक' को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता चुराने का प्रयास कर रहे हैं। ये उपाधि जनता ने कर्पूरी ठाकुर जी को उनके सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए दी थी, न कि किसी राजनीतिक जुमले के लिए। दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जब बिहार में एनडीए का प्रचार अभियान शुरू हुआ, तो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां से ही चुनावी सभा की शुरुआत की। ये सम्मान है, श्रद्धा है, लेकिन दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता इस पवित्र उपाधि को चोरी करने में लगे हैं। जो लोग 'जननायक' की उपाधि चुरा सकते हैं, उन्हें नायक नहीं, बल्कि खलनायक कहा जा सकता है। दिलीप जायसवाल ने महागठबंधन को कौरवों की सेना बताते हुए कहा कि ये लोग जुमलेबाज हैं, जो बिहार के समझदार मतदाताओं को बरगलाने का काम करते हैं। एनडीए पांडवों की तरह धर्म की राह पर है, जबकि ये खलनायक बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं। बिहार की जनता सब समझती है, और आगामी चुनाव में इनका हिसाब करेगी।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 27, 2025 19:00:52
Katni, Madhya Pradesh:पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल यह वीडियो दीपावली के दूसरे दिन के देर रात्रि है। यह विवाद पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। यह विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया था, जिसमें लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के विजय पासी और उनके परिवार के सदस्यों से उसकी कहासुनी हो गई। यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में दोनों ही पक्षों के लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष से गोकुल पासी, राजकुमार पासी और अरविंद पासी को चोटें आई हैं। वहीं दूसरे पक्ष से विजय पासी, अंकित पासी और अजय पासी घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। और एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज हैं और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top