Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

एएमयू कैंपस में शिक्षक की गोली हत्या के बाद सुरक्षा कड़ी, व्यक्तियों पर रोक

RRRakesh Ranjan
Dec 26, 2025 11:32:21
Noida, Uttar Pradesh
एंकर....अलीगढ़...एएमयू कैंपस में शिक्षक की गोली मारकर हत्या के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों अलर्ट मोड पर हैं एएमयू प्रशासन ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने का फैसला लिया है बाहरी लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी वहीं हॉस्टलों और गेटों पर सघन चेकिंग होगी मामले को लेकर पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है एएमयू कैंपस में शिक्षक दानिश राव की गोली मारकर हत्या के बाद कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कैंपस में केवल एएमयू के कर्मचारी और छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा बाबा सैयद गेट और सेंचुरी गेट पर आने-जाने वालों की सघन जांच की जाएगी। हॉस्टलों की भी चेकिंग कराई जाएगी और हर व्यक्ति को आई-कार्ड दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि बाहरी और असामाजिक तत्वों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी वहीं शिक्षक हत्या मामले में एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि 10 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। वरिष्ठ अधिकारी जांच में लगे हैं, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दो संदिग्धों को ट्रेस किया जा रहा है जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Dec 26, 2025 13:08:44
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में बीबीएमकेयू द्वारा न्यू टाउन हॉल में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल हुए। राज्यपाल के अलावे समारोह में धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक मथुरा महतो, सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो और डुमरी विधायक जयराम महतो के साथ साथ डीसी आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रचार्य व छात्र छात्राये उपस्थित हुए थे। समारोह में डुमरी विधायक जयराम महतो का नाम केवल सम्बोधन में राज्यपाल द्वारा केवल लिया गया। जबकि जिले के धनबाद, सिंदरी और टुंडी विधायक का नाम नही लिए जाने पर तीनों विधायक नाराज हो गए। नाराज तीनो विधायक समारोह के बीच मे ही छोड़ निकल गए। वही इसे लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा और टुंडी विधायक मथुरा महतो ने अपनी नाराजगी जागीर किया। दोनों नाराज विधायक को ने बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह पर गम्भीर आरोप लगाया। कहा कि वे समारोह में नही मेला घूमने आए थे। उन्हें बुलाया नही गया था। जयराम महतो ने कहा कि राज्यपाल उनका नाम लिये ये गर्व की बात है। सीनेट मेम्बर जिले के विधायक है।इसलिये नाम नहीं लिया लेकिन सीनेट मेम्बर सम्बोधन किया गया था। राज्यपाल से जन समस्याओं को लेकर उनसे बात करते रहते है।इस लिये उन्हें मेरा नाम याद रहा होगा。
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 26, 2025 13:08:30
Patna, Bihar:बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पूर्णिया में भूमि सुधार जनकल्याण संवाद के दौरान लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी और दलालों व भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने को कहा इस दौरान उन्होंने भू-माफिया और जमीन की दलाली करने वाले लोगों को भी चेताया विजय सिन्हा काफी गुस्से में दिखे एक जमीन के मामले में DY CM ने कहा की कौन माफिया है डीएम साहब... कौन यह हरकत किया है, उस पर कानूनी कार्रवाई करके, उसका भी लिस्ट माफिया के श्रेणी में डलवाइये। कौन ये सब खेल खेल रहा है एक चीज का ध्यान रखियेगा... कि सरकारी जमीन और इस तरह के जमीन पर, बहुत सारे घुसपैठिये सब भी पहुँचते हैं। तो वो कब्ज़ा कर-करके, गलत रसीद- कटवाना चाहे, तो उसको ध्यान में... लीगली देखिये। बहुत स्पष्ट शब्दों में। जो ओरिजिनल वंश-बाशिंदे हैं, उनका तो ठीक है। लेकिन जो बांग्लादेश से या बाहर से आकर के घुसपैठिये इस तरह का खेल खेलना चाहते हैं. एकदम सख्ती के साथ, पूरी बारीकी से उसको समझने का और रोकने की जरुरत है नहीं तो कार्रवाई की जाएगी बाइट---- विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार वही एक और मामले में एक CO की लापरवाही सामने आई विजय सिंह ने पूछा कौन ऐसा किया है अंचलाधिकारी जो उस समय में थे, उनका नाम है फहीमुद्दीन अंसारी ट्रांसफर यहां से कर दिया गया है फिर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारी को कहा संबंधित अधिकारी को एक पत्र भी यहाँ से भेजिये. और उनको नोट करिये तो डीसीएलआर को कहीं भी चले जायेंगे, रिटायर्ड भी हो जायेंगे... तो वैसे लोगों को श्मशान तक हमलोग पीछा करेंगे बाइट---- विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार विजय सिन्हा के इस बयान के बाद जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा आजादी के बाद से घुसपैठ हमारे देश के लिए एक बड़ी समस्या रही है। ऐसे मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। विभिन्न पार्टियों और गठबंधनों की सरकारें रही हैं, लेकिन सबकी एक कलेक्टिव रिस्पॉन्सिबिलिटी बनती है। उपमुख्यमंत्री जी ने अपनी बात को कहा है और हर देश के नागरिक की यह इच्छा होती है कि किसी भी कीमत पर, किसी अन्य देश से आकर कोई व्यक्ति हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को या हमारे देश के संसाधनों को प्रभावित न करे हमारे देश के संसाधनों पर पहला अधिकार हमारे देश के नागरिकों का है। सरकार को जहां भी कमियां और गड़बड़ियां दिखेंगी कठोरतम कार्रवाई करे बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा जी ने कहा है कि जिन लोगों ने घुसपैठियों के कागजात बनाए हैं, उनको हम श्मशान घाट तक नहीं छोड़ेंगे तो 20 वर्ष में शासन किसकी थी? सत्ता में कौन है सत्ता में तो एनडीए का है  जब लगातार एनडीए सत्ता में है, विभाग भी उन्हीं के पास रहा है, तो जिन लोगों ने अगर बनाई है तो कार्रवाई करें। घुसपैठियों को किसने दस्तावेज मुहैया कराई? किसने वैध कराई हालांकि SIR में तो कोई घुसपैठिया मिला नहीं—बांग्लादेशी, रोहिंग्या, नेपाली कोई नहीं मिला। बावजूद अगर यह कह रहे हैं, तो दिखाएं और कार्रवाई भी करें बाइट----शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा विजय सिन्हा जी 'बयान-वीर' हैं। एक पर एक बयान देते रहते हैं। वह विधानसभा अध्यक्ष भी रहे तब भी बयान दे रहे थे। पिछली बार डिप्टी सीएम थे तब भी बयान दे रहे थे। अभी डिप्टी सीएम हैं तब भी बयान दे रहे हैं कर क्या रहे हैं महाराज आप? एक काम आपका धरातल पर तो दिखाई नहीं दिया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 26, 2025 13:07:55
New Delhi, Delhi:ज्योति नगर में बड़ी सेंधमारी, प्रॉपर्टी डीलर के घर से 65 लाख से ज्यादा की चोरी। परिवार फंक्शन में गया था, पीछे से खाली हो गया घर। सीसीटीवी में दिखे तीन संदिग्ध लोग। एंकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चित्रकूट एलआईजी फ्लैट्स के सी-148 नंबर मकान में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के घर से चोरों ने 22 लाख से ज्यादा रुपये की नकदी और 40 लाख से ज्यादा जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात उस वक्त हुई, जब पूरा परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हुआ था। पीड़ित गौरव पाल अपने परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर पर बीते 30 से 35 साल से रह रहे हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। गुरुवार शाम करीब 8 बजे वह परिवार सहित बाहर गए थे। इसी दौरान रात 8 से 12 बजे के बीच चोरों ने घर को निशाना बनाया। पड़ोसियों के मुताबिक, रात करीब 11.15 बजे उन्होंने गौरव पाल के घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा। इसके बाद उन्होंने फोन कर गौरव को इसकी जानकारी दी। जब परिवार घर लौटा तो नजारामें देखने के बाद उनके होश उड़ गए। घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारियां पूरी तरह खंगाली जा चुकी थीं। चोरों ने बच्चों के गुल्लक तक नहीं छोड़े। पीड़ित के मुताबिक, घर से करीब 22 लाख रुपये नकद, 35 से 40 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने के जेवरात की चोरी हुई है। गौरव पाल ने बताया कि हाल ही में उन्होंने एक प्रॉपर्टी डील की थी, जिसकी बड़ी रकम घर में रखी हुई थी। उन्हें आशंका है कि इस वारदात में कोई जानकार व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसे उनके बाहर जाने और घर में रखी रकम की पूरी जानकारी थी। सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्धों को घर के बाहर घूमते हुए देखा गया है। पुलिस फुटेज खंगाल रही है और आसपास के इलाकों में जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल ज्योति नगर थाना पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 26, 2025 13:06:31
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर में कबड्डी की स्टेट लेवल महिला खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे एमडी नशा देकर युवक और उसके साथियों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। यह घटनाएं उसके चार साल के बच्चे के सामने की गईं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह एजाज खान नाम के युवक के साथ रह रही थी। इसी दौरान एजाज और उसके दोस्तों ने उसे नशा कराया और उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता कबड्डी की स्टेट लेवल खिलाड़ी रह चुकी है और उसका नेशनल स्तर पर चयन भी हुआ था, लेकिन पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह आगे खेल नहीं पाई। पीड़िता हिंदू संगठन के साथ लसूडिया थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। लसूडिया पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में जीरो पर मामला दर्ज कर जांच के लिए खजराना थाने को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 26, 2025 13:05:51
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand: chamoli ke bund mele ke samapan samaaroh mein mukhya manti pushkar singh dhami ke aagman ke dauran jila parshad adhyaksh daulat bisht dwaara protocol ka maamla samne aaya hai. karyakram sthal par adhyaksh aur police adhikaarion ke beech hui teekhi behas ne na keval suraksha vyavastha par sawaal khade kiye, balki ek nirvaachit janta-pratinidhi ke aacharan ko lekar bhi gambhir charcha shuru ho gayi hai. pratyakshadashiyon ke anusar, protocol ko lekar hui kahasaanu itni badh gayi ki jila parshad adhyaksh ne shabdon ki maryada bhi laang di, jisse karyakram sthaal par kuch samay ke liye avyvastha ki sthiti ban gayi. saath hi kaha gaya ki CM ke dais seating plan ke hisaab se hi yojit kiya jaata hai, aur jo vyakti CM ke mans par pahunchne ke baad stage par jaane ki koshish karta hai, uski pehchan aur satyapan ki zimmedaari suraksha एजेंसीज ki hoti hai. adhikariyon ne kaha ki sabhi janpratinidhi ko vyaktiagat pehchanna sambhav nahi hai, isliye suraksha vyavastha ko badha pravaad karne ki bajay janpratinidhiyon ko sahyog karna chahiye. aapraashik sootron ka kehna hai ki iske bavjood jila parishad adhyaksh dwara police adhikaarion se amaryadit vyavahar karna uchit tha, balki suraksha protokol ka ullanghan bhi mana ja sakta hai. prashasanik halkon mein charcha tez ho gayi hai ki kya ek zimmedar janpratinidhi ko saaraaj dhinach smajh par suraksha vyavastha mein badha daalne aur adhikaariyon se durvyavhaar karne ka adhikar hai. baayt - surjeet pawnar-SP chamoli
0
comment0
Report
Dec 26, 2025 13:05:45
New Delhi, Delhi:बुलंदशहर के कोतवाली सिकंदराबाद इलाके में फ्लिप कार्ड के बड़े वेयर हाउस पर बुलंदशहर खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी। छापेमारी के दौरान मौके से पतंजलि ब्रांड का देसी घी मिला जिसकी खाद्य विभाग की टीम के द्वारा सैंपलिंग की जा रही है। सैंपलिंग फेल होने के बाद भी बचा है पतंजलि ब्रांड का देसी घी। जबकि अभी कुछ दिन पहले ही पतंजलि का घी सैंपलिंग में फेल हुआ था लेकिन उसके बाद भी फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है पतंजलि का देसी घी।पतंजलि के देसी घी के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस पर गोदरेज,और बैद्यनाथ ब्रांड के देसी घी के सभी सेंपलिंग की जा रही है। बाइट विनीत कुमार सहायक अपर खाद आयुक्त बुलंदशहर
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Dec 26, 2025 13:04:43
Kurustikur, Chhattisgarh:कांग्रेस के नए नियुक्त जिला अध्यक्ष बसंत यादव ने धर्मांतरण और एस आई आर के मुद्दे पर प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने धर्मांतरण पर आर एस एस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आर एस एस गांव गांव में घुस चुकी है। धर्मांतरण के मुद्दे को वही हवा देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ रही है। कांग्रेस की टीम गांव गांव जाकर ग्रामीणों से मिलकर बात करेगी और शांतिप्रिय ढंग से समझाने का प्रयास करेगी। साथ ही बसंत यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस के एक लाख वोट काटे जा चुके हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस साबित करेगी कि किस प्रकार से कांग्रेस के वोट काटे गए हैं। कांग्रेस के बी एल ए बता रहे हैं कि अंदरूनी इलाके में ग्रामीणों के जो वोट काटे जा रहे हैं वो कांग्रेस के हैं।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Dec 26, 2025 13:04:24
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में सेंट थेरेसा बाईपास रेलवे फाटक पर फंसी रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला, वीडियो वायरल हरदोई जिले के संडीला स्थित सेंट थेरेसा बाईपास रेलवे फाटक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बंद हो रही रेलवे क्रॉसिंग के बीच एक रोडवेज बस फंस गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह घटना 25 दिसंबर की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रेलवे फाटक बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, बावजूड इसके बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए बस को क्रॉसिंग से निकालने की कोशिश की। इसी दौरान बस रेलवे ट्रैक पर ही फंस गई। खतरे को भांपते हुए बस में सवार यात्रियों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई। हैरान करने वाली बात यह रही कि उक्त रोडवेज बस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ कार्यक्रम से संबंधित बैनर भी लगा हुआ था, जिससे मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बस रेलवे ट्रैक पर खड़ी है और आसपास लोग दहशत में नजर आ रहे हैं। इस घटना के बाद बस चालक की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ट्रेन आ जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 26, 2025 13:04:13
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में टाटी नरसंहार की 24वी बरसी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।शेखपुरा के बाईपास स्थित काशी नाथ पेट्रोल पंप के पास भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया।जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी ने पहलवान काशीनाथ यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।वही अरियरी के ससबहना में भी टाटी नरसंहार की 24वीं बरसर्ती पर भव्य समारोह का आयोजन कर मृतकों को नमन किया गया। समारोह में पहुंची बारसलीगंज की राजद विधायक अनिता कुमारी ने मृतक के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।आपको बता दे कि 26 दिसम्बर 2001 को जिले के हथियावां थाना क्षेत्र के टाटी पुल के पास आठ लोगों की गोलीमार निर्मम हत्या किया गया था।इस नरसंहार मे राजद के तत्त्कालीन राजद जिलाध्यक्ष पहलवान काशीनाथ यादव,जिला परिषद सदस्य अनिल महतो,कमलेश यादव,अवधेश प्रसाद सहित आठ लोगों की निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया था।नरसंहार के बाद बिहार के राजनीति में भूचाल मच गया था।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 26, 2025 13:03:54
Sasaram, Bihar:बड़ी खबर सासाराम से है। जहां रोहतास जिला में रोहतासगढ़ किला तक जाने के लिए बनाया जा रहा "रोपवे" आज ट्रायल के दौरान ही धराशाई हो गया। रोपवे का कई खंबा उखड़ गया। साथ ही ट्रायल के दौरान ही लोगों के बैठने वाला केबिन-डोला भी टूट कर नीचे गिर गया। यह कहे कि पूरा रोपवे निर्माण धारासाही हो गया। बता दे की ट्रयल के दौरान झूला केबिन में कोई व्यक्ति नहीं सवार था। जिस कारण बड़ा हादसा टल गया। बता दे कि आज अभियंताओं तथा तकनीकी विशेषज्ञ की मौजूदगी में रोपवे का ट्रायल शुरू किया गया था। जैसे ही खाली केबिन डोली को रोपवे के सहारे अकबरपुर की तरफ से रोहतासगढ़ किला की ओर भेजा गया, थोड़ी ही दूर जाकर रोपवे के लिए बना पिलर धाराशाही गया। जिसके बाद ताबड़तोड़ कई पिलर जमीन पर गिर गए। देखते ही देखते पूरा रोपवे केबिन सहित सभी मशीन धराशाई होकर नीचे गिर गई। जिससे बड़ा हादसा होते-होते भी टल गया। बता दे की नए साल के मौके पर इसका लोकार्पण होना था, 13 करोड़ 65 लाख की लागत से पिछले 6 सालों से इसका निर्माण कार्य चल रहा था। वर्ष 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था। लेकिन आज ट्रायल के दौरान ही रोपवे धराशाई हो गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी निराशा है। लोगों को उम्मीद थी कि रोपवे के शुरू हो जाने से 70 किलोमीटर का रास्ता चंद्र मिनट का हो जाएगा। लेकिन यह सपना रह गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top