Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

RSS के सौ साल: राष्ट्रचेतना और सेवा से प्रेरित यात्रा

VSVISHAL SINGH
Oct 02, 2025 01:31:01
Noida, Uttar Pradesh
माँ भारती की सेवा, राष्ट्रीय एकता और सनातन संस्कृति के संवर्धन को समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने की सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई! विश्व के सबसे विशाल सांस्कृतिक संगठन RSS की शतकीय यात्रा राष्ट्रचेतना के पुनर्जागरण का अमर अध्याय है। संघ ने शाखा की अनुशासित पंक्ति में राष्ट्रप्रेम के संस्कार बोये, समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सेवा, समरसता और संगठन का भाव जगाया। भारत की आत्मा को आत्मविश्वास दिया, बिखरे समाज को एकात्मता के सूत्र में पिरोया, राष्ट्रवाद को जीवन का आधार बनाया और अखंड भारत के निर्माण के दिव्य संकल्प से जन-जन को जोड़ने का कार्य किया। ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से दीप्त यह संगठन करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। #RSS100Years
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMOHIT Gomat
Oct 02, 2025 04:05:29
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर हिस्ट्रीशीटर नाइफ की हत्या में फरार चल रहे बदमाश के साथ थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़, मुठभेड़ में हत्यारे बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरING, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश फरदीन पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल, बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा व कारतूस बरामद। बीते 30 सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र के कचहरी रोड पर स्थित एक फोटो की दुकान में मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश फरदीन ने हिस्ट्रीशीटर नाइफ की चाकुओ से गोंद कर की थी हत्या दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देकर फरदीन हो गया था फरार, पुलिस सरगर्मी से कर रही थी हत्यारोपी फरदीन की तलाश बीती देर रात कोतवाली नगर पुलिस ने सूचना पर डीएवी फ्लाई ओवर रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 02, 2025 04:05:14
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 02, 2025 04:04:05
Bhilwara, Rajasthan:जमीन विवाद में दो पक्षों में झगड़ा पूर्व पुलिसकर्मी ने तानी पिस्टल, आधा दर्जन लोग चोटिल। शक्करगढ़। थाना इलाके के अखेरामजी का खेड़ा में सरकारी भूमि कब्जे के विवाद में पूर्व पुलिसकर्मी व ग्रामीणों के बीच कहासुनी के बाद विवाद और मारपीट हो गई। इस घटना में दो पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। इनमें से पूर्व पुलिसकर्मी व उसके बेटे को देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि शेष चार घायलों का मेडिकल और प्राथमिक उपचार करवा दिया गया। फिल्हाल इस घटना को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। हालांकि ग्रामीणों की ओर से पुलिस को रिपोर्ट मिली है। शक्करगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा पुलिस विभाग से बर्खास्त पुलिसकर्मी शैतान सिंह पुत्र कजोड़ मीणा का सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप है। इस अतिक्रमण को पूर्व प्रशासन ने हटा दिया था। आरोप है कि अभी भी इस जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। पुलिसकर्मी ने कल रात व आज इस जमीन की हंकाई की एवं पुलिसकर्मी द्वारा गांव में ट्रैक्टर लहराने की बात को लेकर मंगलवार को उसके साथ ग्रामीणों की कहासुनी हो गई, जो बाद में झगड़े में बदल गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व पुलिसकर्मी व उसके परिजनों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया और पिस्टल दिखाकर धमकाया। साथ ही ट्रैक्टर से घर की दीवार व फाटक भी तोड़ दी और ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया। इस दौरान यह पिस्टल भी गांव में झगड़ास्थल पर गिर गई। उसने ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी पूरणमल का कहना है कि इस झगड़े में अखेरामजी का खेड़ा निवासी राजकुमार 44 पुत्र रामचंद्र मीणा, गणेशलाल 26 पुत्र बजरंग लुहार, बाबूलाल 25 पुत्र राधाकिशन दरोगा व रमेश 35 पुत्र बरंग लुहार के साथ ही दूसरे पक्ष के पूर्व पुलिसकर्मी शैतानसिंह व उसका बेटा पवन घायल हो गये। पुलिस ने ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार व मेडिकल करवा दिया। वहीं शैतान व उसके बेटे पवन को जहाजपुर में प्राथमिक उपचार के बाद देवली रैफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर पूर्व पुलिसकर्मी सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है, जबकि शैतान की ओर से अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। इसके बाद शक्करगढ़ पुलिस को सूचना मिली और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिल्हाल गांव में शांति है थाना प्रभारी जांच में जुट गए हैं।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 02, 2025 04:03:56
Bhilwara, Rajasthan:रायला। निकटवर्ती ईरास गांव स्थित आंवण माताजी मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर मेले का भव्य आयोजन हुआ। भैरूनाथ मंदिर रायला रोड से श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते-गाते 20 फीट ऊंची ध्वजा लेकर शोभायात्रा के रूप में आंवण माता मंदिर पहुंचे। इसके साथ ही ईरास, लक्ष्मीपुरा, बांगा का खेड़ा, धुवालिया व कालसो का खेड़ा से भी ग्रामीण डीजे के साथ ध्वजा लेकर पहुंचे। मंदिर प्रांगण को ग्रामवासियों ने साफ-सफाई कर लाइटिंग व सजावट से आकर्षक रूप दिया। आंवण माता जी का फूल, पत्तियों व लाल चुनरी से भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह से ही ईरास सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। वहीं, ग्रामीण महिलाओं ने खरीददारी का लुत्फ उठाया और बच्चों व युवाओं ने डोलर, चकरी व झूलों का आनंद लिया। देर शाम तक मेले में धार्मिक आस्था और सामाजिक उत्साह का माहौल बना रहा।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 02, 2025 04:03:43
Alwar, Rajasthan:स्वच्छता का संदेश देने के लिए आज राजस्थान सरकार के वन मंत्री और अलवर शहर विधायक संजय शर्मा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीधे अलवर शहर के कंपनी बाग पहुंचे और वहां पार्क को साफ किया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गुरुवार को राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा ने कंपनी बाग में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता और महामंत्री ऋषि राज सहित कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. वन मंत्री संजय शर्मा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वतंत्रता के समान ही महत्व दिया था. उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए हम सबको अपने घर, मोहल्ले और शहर को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लेना चाहिए. वहीं लाल बहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवन और :जय जवान-जय किसान: के मंत्र को याद करते हुए मंत्री शर्मा ने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कंपनी बाग परिसर में सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त को स्वच्छता प्रहरीयो से 2 घंटे तक इस पर की सफाई कराए. जिससे पार्क पूरी तरह साफ हो सके .क्योंकि कंपनी बाग प्राण वायु का पार्क है. और इस पार्क में सुबह शाम सभी वर्ग के लोग घूमने आते हैं. मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए :स्वच्छता पखवाड़ा: का आज समापन भी हुआ है. इसलिए यह अभियान और भी विशेष महत्व रखता है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शपथ ली कि वे हमेशा सफाई का ध्यान रखेंगे और समाज को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ने का प्रयास करेंगे. इस पहल को आमजन ने भी सराहा और मंत्री के साथ सफाई अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया.
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 02, 2025 04:03:07
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना में रावण वध को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है….11 बजे से जब तक कार्यक्रम खत्म नहीं हो जाता है, तब तक यह ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी। जेपी गोलंबर से चिल्ड्रन पार्क के बीच रोड का मेडिकल इमरजेंसी के लिए सुरक्षित रहेगा। इस रूट से होकर PMCH पटना और अन्य नजदीकी हॉस्पीटल पहुंचा जाएगा। आयुक्त कार्यालय के सामने से गोलंबर तक गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। ठाकुरबाड़ी मोड़, बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। IMA हॉल, होटल पनास, ट्विन टावर, मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर गाड़ियां नहीं जाएंगी। अशोक राजपथ में गोविंद मित्रा रोड मोड़ से कारगिल चौक तक गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी। बुद्धमार्ग में कोतवाली "टी" से पुलिस लाईन तिराहा तक गांधी मैदान तक गाड़ियां नहीं जाएंगी。 गांधी मैदान जाने वाले रूट को किया डायवर्ट, डाकबंगला चौराहा से जेपी गोम्बर (गांधी मैदान) तक का रूट में केवल VVIP मूवमेंट। डाकबंगला चौराहा से सभी तरह के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा。 बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा,ठेला, ऑटो और अन्य कम रफ्तार से चलने वाले वाहनों को आयकर गोलंबर से दाहिने वीरचंद पटेल पथ में मोड़ दिया जाएगा。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 02, 2025 04:03:00
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां करंट के चपेट में आने से मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव की है। बताया जा रहा है कि बिजली के करंट लगने से मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी एक ई-रिक्शा पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। उसी दौरान 15 वर्षीय आर्यन कुमार रिक्शे से सट गया और करंट की चपेट में आ गया। बेटे को बचाने के लिए मां पावित्री देवी भी दौड़ परी। लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं। इस दौरान करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डरहा गांव निवासी नंदलाल राय की पत्नी 37 वर्षीय पावित्री देवी और उनके पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा के ऊपर गिरे बिजली तार से यह हादसा हुआ। इस घटना ने दुर्गापूजा के उत्साह पर भी गहरा असर डाला है। घटना की जानकारी मिलते ही बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, मुखिया योगेंद्र राय समेत कई गणमान्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही सरकार से अविलंब उचित मुआवजे की मांग की गई है।वहीं, बखरी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल पर परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 02, 2025 04:02:41
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र -खूँटी स्लग - 1.40 करोड़ मूल्य का 938 किलो डोडा के साथ एक गिरफ्तार。 अड़की थाने की पुलिस ने अवैध डोडा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 938 किलो अवैध डोडा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। तुयुगुटू के टोला गुगरीपिड़ी गांव में छापामारी कर 50 बोरा डोडा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 938.33 किलो है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई है। छापामारी दल ने तुयुगुटू के टोला गुगरीपिड़ी में एक व्यक्ति को सशस्त्र बल के जवानों के साथ पकड़ कर पूछताछ में उसने अपना नाम सुखराम नाग उर्फ मालु, गांव रूताडीह बताया। सुखराम नाग ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह गुगरीपिड़ी में अपने मामा बिरसा नाग के साथ मिलकर डोडा और अफीम का कारोबार करता है।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Oct 02, 2025 04:02:23
Noida, Uttar Pradesh:गाज़ियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता… स्वॉट टीम और कोतवाली सिटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के बड़े भंडार का खुलासा किया है। मौके से 20 क्विंटल से ज्यादा अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है और तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं… जबकि दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद के निर्देश पर की गई कार्रवाई चौपला मंदिर चौराहा, पक्की मोरी, डासना गेट के पास दुकान व गोदाम में छापा 94 कार्टन और बोरे में रखे 20 क्विंटल 84 किलो 800 ग्राम अवैध पटाखे बरामद इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया गया गिरफ्तार आरोपी कार्तिक कंसल, वाहिद और सुनील फरार आरोपी – प्रदीप कंसल और नमन कंसल पटाखे तमिलनाडु से मंगाए गए थे, दीपावली पर बेचने की थी योजना "दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक है। इसके बावजूद आरोपी चोरी-छिपे भारी मात्रा में पटाखे स्टोर कर रहे थे। बरामदगी करीब 21 क्विंटल की है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।" गिरफ्तार आरोपी कार्तिक कंसल ने कबूला कि यह गोदाम उसके पिता प्रदीप कंसल का है बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू के धंधे की आड़ में चल रहा था पटाखों का काला कारोबार पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 02, 2025 04:02:11
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 02, 2025 04:01:45
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति 5.0 का सीधा असर गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक रामलीला में दिखाई दिया। इस बार की रामलीला में न केवल महिलाएं सुरक्षित माहौल में अपनी भागीदारी निभाती नजर आईं, बल्कि उन्होंने पुरुष प्रधान समझे जाने वाले रावण और अन्य प्रमुख किरदार भी बखूबी निभाए। रामलीला मंचन में रावण का किरदार निभाने वाली महिला डिजाइनर संजू यादव ने कहा कि मिशन शक्ति ने उन्हें आत्मविश्वास और सुरक्षा का एहसास कराया है। वहीं सरकारी अध्यापिका वही दीपशिखा भी मंच पर सक्रिय भूमिका में दिखीं। उन्होंने कहा कि पहले देर रात घर लौटने में डर लगता था, लेकिन अब महिला पुलिस की लगातार गश्त और सुरक्षा उपायों से वे निडर होकर घर लौट पाती हैं। मंच के आसपास महिला पुलिसकर्मी हथियारों से लैस रहकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए थीं। साथ ही, दर्शकों में बैठी महिलाओं को साइबर अपराध और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां भी दी जा रही थीं। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को न केवल सुरक्षित वातावरण दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें जागरूक और सशक्त भी बनाया जा रहा है। अब महिलाएं मंच पर भी उन किरदारों को निभा रही हैं जिन्हें पहले केवल पुरुष ही करते थे। रामलीला में यह पहल दर्शाती है कि सरकार की कोशिशें अब सीधे समाज के सांस्कृतिक मंचों पर भी असर डाल रही हैं, जहां महिलाएं अब हर भूमिका को आत्मविश्वास के साथ निभा रही हैं। बाइट संजू यादव,डिजाइनर रावण का किरदार निभा रही महिला बाइट दीपशिखा,सरकारी अध्यापक, रामलीला में दरबान बनी महिला बाइट प्रियाश्री पाल ए सी पी वेब सिटी
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 02, 2025 04:01:33
Kanpur, Uttar Pradesh:जहां गोंडा जिले के पुलिस लाइन में स्थित पुलिस कैंटीन को अब पूरiy तरीके से नया रूप दे दिया गया है और अब इससे पुलिस कैफे के रूप में नए तरीके से डेवलप किया गया है। देर रात इस पुलिस कैफे का आज उद्घाटन शारदीय नवरात्रि के नवमी को नारी शक्तियों को समर्पित करते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण, गोंडा जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर तन्वी जायसवाल, भला सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भाविका द्वारा छोटी सी नन्ही बच्ची विनाया के हाथों इसका फीता काट करके उद्घाटन किया गया है। इस सारे निर्माण का खर्चा वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उठाया गया है जिसके द्वारा इसका निर्माण कराया गया है। गोंडा पुलिस लाइन की कैंटीन अब पूरी तरीके से हाईटेक हो गई है यहां पर पुलिसकर्मियों के सेहत को देखते हुए सारे तरीके के आइटम्स यहां पर पुलिसकर्मियों को कम रेट में उनके बजट में मिलेंगे। यहां पर मशहूर अभिनेता अजय देवगन के कई डायलॉग भी यहां पर लिखे हुए हैं जो उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में रहते हुए अलग-अलग तरीके से पुलिस को लेकर के बोले हैं। उन्हें में से एक डायलॉग है " हमारी चाय बहुत कड़वी होती है" दूसरा डायलॉग है " समाज को पुलिस वैसे ही मिलती है जैसे कि समाज खुद होता है" डायलॉग के माध्यम से पुलिसकर्मियों को अलग तरीके की प्रेरणा भी मिलेगी। साथ ही साथ पुलिस कैफे के दीवार पर पुलिस के अलग-अलग एक्टिविटीज को भी दर्शाया गया है। साथ ही गोंडा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी की शादी भी कराई गई थी उसको भी दर्शाया गया है और एक समाज को मैसेज देने का प्रयास किया गया है किस तरीके से हम समाज की मदद कर सकते हैं। वीओ- वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इसका उद्घाटन आज नारी शक्तियों द्वारा ही शारदीय नवरात्रि के नवमी को लेकर की किया गया है। इसका निर्माण इसलिए किया गया क्योंकि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोई निश्चित नहीं होती है और जब वह ड्यूटी करके आए। तो उनको एक अच्छा सेहतमंद भोजन मिल सके एक नाश्ता मिल सके इसीलिए इसी सोच के साथ इसका निर्माण करवाया गया है। क्योंकि पुलिसकर्मियों की भाग दौड़ बहुत ज्यादा रहती है हमारे काफी यहां पर रिक्रूट आरक्षित कुछ ना कुछ सीखने के लिए आए हैं। उनके लिए भी यह पुलिस कैफे काफी फायदेमंद साबित होगा। यह पुलिस कैंटीन था और पहले बहुत ही जर्जर अवस्था में थी पुलिस कर्मियों के परिवार और उनकी सेहत को देखते हुए इसको नया रूप में डेवलप किया गया है।पुलिस कैफे लगभग 2000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा में डिप्रेशन लैम्प्स, हैंगिंग लैम्प्स आदि का प्रयोग किया गया है, जिससे आकर्षक व शांत वातावरण बन सके कैफे में एक साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 02, 2025 04:01:03
Kanpur, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में पढ़ने वाली कक्षा एक की छात्रा ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए अपने माता-पिता और गोंडा का नाम रोशन किया है। कक्षा एक की छात्रा अनामिका मिश्रा ने 1 घंटे में 10 किलोमीटर लंबी बिना रुके दौड़ लगा करके एक रिकॉर्ड बनाया है और एक इतिहास रचा है। यह दौड़ सुबह 6:00 बजे पुलिस चौकी भावनियापुर खुर्द से शुरू होकर के इटियाथोक थाने पर 7 बजे खत्म हुई है। 1 घंटे में 10 किलोमीटर दौड़ लगाने वाली पहली 6 वर्षीय छात्र अनामिका शुक्ला है जिसने इतने कम समय में इतने किलोमीटर की दौड़ लगाई है। इससे पहले भी अनामिका शुक्ला अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर चुकी है 8 मिनट में 240 पुश अप्श लगाकर के अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।कक्षा एक की छात्रा अनामिका मिश्रा गूगल गर्ल के नाम से प्रसिद्ध अंशिका मिश्रा की छोटी बहन है सबसे पहले इस परिवार में अंशिका मिश्रा का ही नाम आज के लगभग 5 साल पहले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। 6 वर्षीय कक्षा एक की छात्रा अनामिका मिश्रा का ओलंपिक में जाने का इरादा है और इसको लेकर के अभी से ही अनामिका द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। अनामिका को ओलंपिक तक भेजने के लिए पिता मनोज कुमार मिश्रा द्वारा भी कठिन परिश्रम किया जा रहा है और अपने बच्चों को इसी तरीके से शिक्षा दिया जा रहा है। ताकि उनका नाम गोंडा ही नहीं बल्कि पूरे देश में रोशन हो। इटियाथोक थाने के सामने अनामिका मिश्रा को समाज से भी बीएन तिवारी द्वारा मेडल और माला पहना करके बधाई दी गई है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top