Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baghpat250609

बागपत में अज्ञात युवक के शव पर पुलिस की गहन जांच, जारी है कार्रवाई

KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 02, 2025 04:03:19
Baghpat, Uttar Pradesh
बागपत में बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जनता वैदिक कॉलेज के ग्राउंड में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम मच गया. युवक के शरीर पर चोटों के गंभीर निशान हैं, वहीं ग्राउंड में घूमने के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव की सूचना थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जाँच में जुट गईं और पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVISHAL KAROLE
Oct 02, 2025 05:49:54
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:जिल्हा परिषद गट आणि पंचायत समिती गणांच्या आरक्षणासाठी येत्या १३ ऑक्टोबर रोजी सोडत काढण्यात येणार आहे. राज्य निवडणूक आयोगाने आरक्षण सोडतीचे वेळापत्रक जाहीर केले. जिल्हा परिषदेसाठी ६३ गट, तर पंचायत समितीसाठी १२६ गण निश्चित करण्यात आले आहेत. ओबीसीसाठी १७, अनुसूचित जातीसाठी १०, अनुसूचित जमातीसाठी ३ गट आरक्षित असतील. ३५ गट खुल्या प्रवर्गासाठी असतील. एकूण ३२ जागांवर महिला आरक्षण असेल. २०११ च्या जनगणनेनुसार जिल्ह्याची लोकसंख्या २२ लाख १० हजार १६५ होती. त्यावरून २०१७ मध्ये गट व गण रचना करण्यात आली होती. त्या वेळी सरासरी ४० हजार लोकसंख्येचा एक गट, तर २० हजार लोकसंख्येचा एक गण होता. १४ ते १८ गावांचा एक गट होता. गेल्या १४ वर्षांत लोकसंख्येत वाढ झाल्यामुळे नव्याने गट व गण रचना करण्यात आली आहे, असे प्रसासनाकडून सांगण्यात आले.
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 02, 2025 05:49:35
Damoh, Madhya Pradesh:अचानक आई तेज बारिश से बढ़ गया नदी का जलस्तर, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दो बहे; बचाने गए तीसरे युवक की मौत। कुम्हारी थाना क्षेत्र के चीलघाट में बारिश के बाद व्यारमा नदी का जलस्तर बढ़ गया था; पुल से गुजर रही ट्रेक्टर ट्रॉली बह गई, ट्रेक्टर ड्राइवर को समझ नहीं पाया कि बहाव तेज है और नदी में फंस गया। ट्रेक्टर के साथ दोनों युवक भी पानी में बह गए। रात तीन बजे की घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय गुड्डु नदी में कूद गया, लेकिन तेज बहाव में वह भी डूब गया। सुबह SDRF और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और नदी में फंसे ट्रेक्टर के दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया; गुड्डु की मौत की पुष्टि बाद में हुई। अधिकारी मौके पर पहुंचकर विस्तृत जाँच कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 02, 2025 05:49:20
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में एक विवाहित महिला ने एक मुस्लिम युवक और उसके साथियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और महीनों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक का नाम अल्ताफ उर्फ गुड्डू है, जो कपड़े की दुकान चलाता है। इस युवक ने अपने साथी राजा के साथ मिलकर महिला के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।अश्लील वीडियो बनाकर महिला को धमकाया गया और उसके बाद उसे दिल्ली की एक मस्जिद में जबरन निकाह के लिए भी मजबूर किया गया।महिला का दावा है कि कई महीनों तक वह आरोपियों के चंगुल में फंसी रही और लगातार शारीरिक व मानसिक शोषण सहती रही। लेकिन किसी तरह वह बाहर निकली और हिम्मत जुटाकर शहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की। अब पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।पीड़ित महिला ने कहा कि आरोपी लगातार उसे धमकाते रहे कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। यही वजह रही कि वह लंबे समय तक चुप रही। लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए, तब उसने पुलिस और समाज से मदद की गुहार लगाई।इस पूरे मामले में अब पीड़िता को हिंदू संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। प्रियंका आर्या और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल पीड़ित महिला से मिलने पहुंचे और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। संगठनों का कहना है कि इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।फिलहाल, बागपत पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस तरह के संगीन आरोप कई सवाल खड़े करते है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 02, 2025 05:49:10
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 02, 2025 05:48:50
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के मुताबिक, चूल्हा भारी गांव के पास दो बाइकों पर सवार छह युवक दुर्गा पूजा देखने जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के मूंडाडीह गांव के रहने वाले थे। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।फिलहाल मृतकों की आधिकारिक पहचान नहीं हो पाई है और न ही किसी अधिकारी का बयान सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 02, 2025 05:48:43
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG-आज के दिन कानपुर में होती है रावण की पूजा -साल में एक ही दिन खुलता है ये अनोखा मंदिर,होती है रावण की पूजा एंकर-कानपुर में रावण का एक ऐसा मंदिर है, जो पूरे उत्तर भारत में कहीं नहीं है। शिवाला स्थित लंकेश का दशानन मंदिर सिर्फ दशहरे के दिन खुलता है। सुबह सवेरे मंदिर के कपाट खोले जाते हैं। इसके बाद परिसर की साफ-सफाई होती है। फिर, पूजा-अर्चना की जाती है। आज सालभर बाद मंदिर के कपाट खोले गए हैं। V/O-आज विजयदशमी है,देशभर में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जहां दशहरे के दिन रावण की पूजा होती है। यूपी के कानपुर का शिवाला इलाका ऐसा ही एक स्थान है जहां स्थित है दशानन मंदिर। यह मंदिर साल में केवल एक ही दिन खुलता है विजयदशमी पर। सुबह से ही यहां भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। रावण का साज-श्रृंगार किया जाता है और विशेष आरती होती है। दशानन मंदिर की स्थापना सन 1890 में गुरु प्रसाद शुक्ल ने की थी। यहां रावण को शक्ति और विद्या का प्रतीक मानकर पूजा जाता है。 माना जाता है कि रावण जैसा ज्ञानी और बलशाली कोई नहीं था। उसकी सबसे बड़ी कमजोरी अहंकार था और उसी अहंकार का दहन हर साल दशहरे के दिन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि रावण का जन्म भी आज के दिन ही हुआ था यही वजह है कि आज के दिन उनकी जयंती मनाई जाती है। रात में रावण दहन के बाद इस मंदिर को एक साल के लिए बंद कर दिया जाता है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर दर्शन और पूजन करने के लिए पहुंचते हैं। दशानन के सामने सरसों के तेल का दीपक जलते हैं और उन्हें तरोई के फूल अर्पित करते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बताया जाता है कि मां छिन्नमस्तिका ने रावण को वरदान दिया था कि उनकी पूजा तभी पूर्ण होगी, जब भक्त रावण की भी आराधना करेंगे. इस वरदान के चलते मां छिन्नमस्तिका के साथ-साथ रावण की पूजा की परंपरा शुरू हुई, जो आज भी निर्बाध रूप से जारी है. विजयदशमी के दिन सुबह आठ बजे दशानन मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले जाते हैं. इस दिन मंदिर में विशेष तैयारियां की जाती हैं. रावण की लगभग पांच फुट ऊंची मूर्ति का साज-श्रृंगार किया जाता है।।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 02, 2025 05:48:05
Dehradun, Uttarakhand:एंकर दो अक्टूबर का दिन उत्तराखंड के इतिहास में कई रूप में जाना जाता है । दुनिया इसे राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में जानता है ... तो वहीं उत्तराखंड के लिए यह दिन एक तरफ गांधी जयति के लिए तो दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे की घटना की 31 वीं के रूप में जानते है। आज के दिन राज्य आंदोलन के दौरान यह घटना घटी थी जिसने 7 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए थे और कई लापता हुए थे जिनका आजतक कोई पता नहीं है। बाइट - जगमोहन सिंह, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज ही के दिन 1994 में रामपुर तिराहे पर विभत्स कांड हुआ था जिसने कई आंदोलनकारी शहीद हुई है। शहीद आंदोलनकारियों की बदौलत ही उत्तराखंड राज्य बना था इसलिए उन आंदोलनकारियों के सपनो का उत्तराखंड बनाना है। बाइट - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 02, 2025 05:47:48
Varanasi, Uttar Pradesh:काशी में शास्त्रीय संगीत के सबसे बड़े सम्राट पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन की खबर सुनते ही काशी में उनके पैतृक निवास पर मातम पसर गया। आस-पास के लोग एवं उनके पड़ोसी एवं मित्रों ने उनके साथ अपनी पुरानी यादें साझा किया। उनके पुश्तैनी मकान में रहने वाली एक महिला ने पंडित छन्नूलाल के बारे में बात करते हुए रोने लगी। मिर्जापुर से दोपहर 12 बजे पं जी का पार्थिव शरीर काशी के सिद्धगिरी बाग स्थित छोटी गैबी मोहल्ले में पहुंचेगा जिसके बाद अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। पंडित जी के साथ रहने वाले एक शख्स ने उनका मनपसंद गीत 'होरी खेले मसाने में ' गाकर उन्हें याद किया।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Oct 02, 2025 05:47:10
Bihar:उचकागांव थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व घर के बाहर सो रहे बीडीसी पति वसीर अहमद को गोली मारने के मामले में उचकागांव पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि 29 सितंबर को बिरवट गांव में वसीर मियां को सोते वक्त गोली मारी गई थी, इस मामले में कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान के क्रम में दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी का पूर्व इतिहास रहा है। पुलिस अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। 29 सितंबर की रात बाइक सवार बदमाशों ने वसीर मियां को गोली मारी थी, एसपी अवधेश दीक्षित ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया था, जिसने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Oct 02, 2025 05:46:59
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित शहीद स्थल पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "आज मुज़फ़्फ़रनगर रामपुर तिराहा कांड की बरसी है। आज ही के दिन हमारे आंदोलनकारियों पर बर्बरतापूर्वक गोलियां चलाई गईं। महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और हमारे आंदोलनकारियों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। मैं उन्हें नमन करता हूँ। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ... हम उनके विजन के अनुरूप काम करेंगे और अपने राज्य को देश का आदर्श राज्य बनाएंगे..." "आज विजयादशमी का पर्व भी है। मैं अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ। हर साल हम विजयादशमी को अधर्म पर धर्म की विजय, अन्याय पर न्याय की विजय के रूप में मनाते हैं... आज महात्मा गांधी की जयंती भी है। लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। मैं दोनों महापुरुषों को नमन करता हूँ।"
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 05:46:44
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top