Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

जापान यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी टोक्यो के सेंसोजी मंदिर पहुँचे

ATAnuj Tomar
Oct 06, 2025 06:02:22
Noida, Uttar Pradesh
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जापान यात्रा का पहला दिन टोक्यो के सबसे प्राचीन सेंसोजी मंदिर पहुँचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPRAVIN TANDEKAR
Oct 06, 2025 08:15:30
Bhandara, Maharashtra:देवरी तालुक्यातील पुराडा गावात दुर्दैवी घटना.... शासकीय आदिवासी आश्रम शाळेतील तीन विद्यार्थ्यांचा तलावात बुडून मृत्यू हे तिन्ही विद्यार्थी दररोज शाळेत ये-जा करत होते. मात्र काल दिवसभरानंतरही ते घरी न पोहोचल्याने पालकांनी त्यांचा शोध घेतला. याच दरम्यान गावातील एका गुराख्याला तलावात तीन मुलांचे मृतदेह तरंगताना दिसून आले. मृतांमध्ये एक विद्यार्थी दहावीत तर दोन विद्यार्थी बारावी वर्गात शिकत होते. त्यांच्या अंगावर पूर्ण कपडे असल्याने मृत्यूचे नेमके कारण अद्याप समोर आलेले नाही. शवविच्छेदन अहवाल आल्यानंतरच मृत्यूचे कारण स्पष्ट होईल, असे पोलिसांनी सांगितले आहे. या घटनेनंतर संपूर्ण गावात शोककळा पसरली आहे. सालेकसा पोलिस ठाण्याचे पथक घटनास्थळी दाखल झाले असून पुढील तपास सुरू आहे. दरम्यान, आमगाव-देवरी विधानसभा क्षेत्राचे आमदार संजय पुराम यांनी या घटनेबाबत तीव्र दुःख व्यक्त केले आहे. तसेच मृतक विद्यार्थ्यांच्या कुटुंबीयांना शासन स्तरावर शक्य ती मदत दिली जाईल, असे आश्वासनही त्यांनी दिले आहे.
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 08:15:09
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 06, 2025 08:10:20
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार सुबह सड़क पर उस समय चीख पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक से जा टकराई जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घटना पास ही स्थित एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। दअसल रामराज थाना क्षेत्र के बिजनौर मीरापुर रोड पर आज एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टियागो कार एक ट्रक में जा घुसी घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो युवक और दो युवतियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान कार चालक लक्ष्य और प्रियंका नाम की एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं घायल मयंक और रिया का बिजनौर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उनकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार मयंक और लक्ष्य दोनों सगे भाई हैं जो बिजनौर के रहने वाले हैं लक्ष्य दिल्ली किसी होटल में काम करता है जिसके चलते उसका भाई मयंक अपनी पत्नी रिया और साली प्रियंका के साथ लक्ष्य को दिल्ली लेने गया था दिल्ली से बिजनौर लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। जिसमें लक्ष्य और प्रियंका की मौत हो गई तो वहीं मयंक और रिया का उपचार अस्पताल में चल रहा है यह घटना पास ही एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि टक्कर कितनी भीषण थी जिसके चलते कार के परछक्के उड़ गए। इस इस मामले में पुलिस सीसीटीवी मामले के आधार पर जांच करके कानूनी कार्रवाई करने की बात कर रही है और ट्रक को फिलहाल पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 06, 2025 08:09:14
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ के गोलूवाला मे गुरद्वारा कमेटी को लेकर चल रहे विवाद मे व्यापारयों और पुलिस अधिकारियो के बीच वार्ता हुईं, वार्ता मे पुलिस ने आश्वासन दिया की व्यापार मंडल अध्यक्ष या जिन लोगों पर मुकदमे हुए है,विधि संवत कार्रवाई की जाएगी, किसी को गलत नही फ़साया जाएगा, साइबर सेल डीएसपी कमला पूनिया,थाना प्रभारी हरबंश वार्ता मे माजूद रहे, बता दे की विवाद के चलते ग्रंथी बीबी हरमीत कौर की तरफ से दर्ज मुकदमा दर्ज करवाया गया था, जिसको लेकर व्यापारीयों मे आक्रोश था और आज व्यापारिक संगठनों ने गोलूवाला कस्बे के बंद का ऐलान किया था लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही के आश्वासन के बाद बंद बाजार को खोलने की घोषणा कर दी गई. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली और तीन दिन से बंद इंटरनेट और स्कूल खुल चुके है। बता दे की लम्बे समय से ग्रामीण ग्रंथी और कमेटी बदलने की मांग कर रहे है,जिसके चलते कई विवाद हुए, तलवारे, लाठीया पत्थर बाजी तक हो चुकी है,कई लोग घायल भी हुए पिछले दिनों 22 लोगों की गिरफ्तारी भी हुईं है,प्रशासन और दोनों पक्षों के बीच कई दौर की वार्ता भी हुईं लेकिन आजतक बात नही बनी,आईजी सहित आला पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है, ताकि कोई अप्रिय घटना नही घटे
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 06, 2025 08:08:39
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने चुनाव आयोग के द्वारा बिहार चुनाव के डेट अनाउंसमेंट को लेकर के कहा कि अच्छी बात है लोकतंत्र का पर्व है और चुनाव डिक्लेअर होंगे बहुत अच्छी बात है. लेकिन उसके साथ-साथ इलेक्शन कमिशन की जो जिम्मेदारियां है. इलेक्शन कमीशन बार-बार उन जिम्मेदारियां से भागता हुआ नजर आ रहा है. कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश जी ने जो तमाम मीडिया के साथियों के सवाल थे उन सवालों का जवाब नहीं दिए. आज भी सवाल तमाम बिहार की जनता के सामने इस तरह खड़े हैं जो कुछ दिन पहले थे. हमारा आज भी सवाल है ज्ञानेश गुप्ता जी से बताइए कितने घुसपैठिये आपको मिले. अपने 22 लाख जो मृतक वोटो की बात कही है अपने लाखों वोट जो कटे हैं उसकी अलग-अलग लिस्ट कब जारी करेंगे. अभी भी इलेक्शन कमीशन पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम करता हुआ नजर आ रहा है. बिहार एक बहुत इंपॉर्टेंट स्टेट है यहां पर अगर वोट चोरी हो रही है क्या होती हुई दिख रही है तो निष्पक्षता किस तरह से दिखाई दे यह जिम्मेदारी इलेक्शन कमिशन की है. दुर्भाग्य है कि इलेक्शन कमीशन अभी भी अपने जिम्मेदारी को नहीं समझ रहा है. मोहन भागवत का बयान विभाजन के पहले एक हिस्सा पाकिस्तान में रह गया था उसे अब छीनना है इसको लेकर के आलोक शर्मा ने कहा कि यह जुमलेबाजी और इस तरह की चीज करके इस तरह के समय पर जब बड़े-बड़े इश्यूज सामने हैं आप केवल जनता का ध्यान भटकाने का काम कर सकते हैं. मोहन भागवत जी पहले आरएसएस का रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए अगर आपके अंदर थोड़ी सी भी निर्लजता है. दिल्ली में जो मुख्यालय बना है जिसमें सैकड़ो करोड रुपए खर्च हुआ है वह कहां से आया है पहले इसका जवाब दीजिए. पटना मेट्रो को लेकर के आलोक शर्मा ने कहा कि 20 साल हो गए 900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली. कभी इस पार्टी के साथ तो कभी उस पार्टी के साथ अभी आज सौगात दे रहे हैं. आज शाम को चुनाव अनाउंस होना है और सौगात देने की बात करते हैं. 20 सालों से महिलाओं का ध्यान नहीं आया और महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं. दस - दस हजार रुपए की रिश्वत देकर के नीतीश कुमार और मोदी जी वोट लेना चाहेंगे. बिहार में भ्रष्टाचार घुसा दिया सारे लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं 71000 करोड़ CAG कह रहा है कहां चला गया हमें पता ही नहीं है. असदुद्दीन ओवैसी का बयान इस बार 4 पर 24 भारी पड़ेगा इसको लेकर के आलोक शर्मा ने कहा कि ओवैसी हमेशा बीजेपी के इशारे पर काम करते हैं कर्नाटक में तीन सीटों पर चुनाव लड़े गुजरात में 7 पर चुनाव लड़े बिहार में पता नहीं कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वह हमेशा से आकर के बीजेपी का ताल ठोकना और हिंदू मुस्लिम करना. बीजेपी के एजेंडे को हमेशा आगे बढाते हैं इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है छटपटाहट में कर रहे हैं. तमाम अपोजिशन के लीडर कोइ जेल गया किसी के यहां सीबीआई ईडी गई आज तक ओवैसी के यहां कोई नहीं गया. भाई भाई है बीजेपी और ओवैसी. ओवैसी ने माहागठबंधन के साथ शुरू में ही गठबंधन की शुरुआत की थी इसको लेकर के आलोक शर्मा ने कहा कि हमें पता है जब वह बीजेपी के साथ मिलकर के काम करते हैं जो हमसे दूर रहकर के बीजेपी के मदद करते हैं हम करीब लेकर आएंगे तो और ज्यादा मदद करेंगे तो हम क्यों अपने घर को डिस्टर्ब करवाये. सीट शेयरिंग को लेकर के आलोक शर्मा ने कहा कि सभी पार्टियां चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटे मिले. हमारी पार्टी भी चाहती है राजद भी चाहती है. हर पार्टी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा हमें सिटे मिले. यह साधारण प्रक्रिया है इस पर कोई विशेष बात नहीं है. सीट शेयरिंग के बाद क्या कांग्रेस अपने तरफ से उपमुख्यमंत्री के लिए दावेदारी करेगी इसको लेकर के आलोक शर्मा ने कहा कि अभी तक इस तरह की कोई चर्चा नहीं है अभी किस तरह से चुनाव लड़ना है क्या मुद्दे हैं बिहार का जो बेरागर्क किया है इन लोगों ने उन मुद्दों को लेकर के जनता के बीच जाना है यही अभी चर्चा है. इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन रहेगा इसको लेकर के आलोक शर्मा ने कहा कि सत्ता पक्ष पहले यह बताएं कि नीतीश जी के चेहरे पर वह चुनाव लड़ेंगे क्या नीतीश जी ही मुख्यमंत्री रहेंगे. 20 साल तक आप रहे और आप नीतीश जी का नाम तक नहीं ले पा रहे हैं. कम से कम मैं धन्यवाद करूँगा कि सत्ता पक्ष या मान रहा है कि विपक्ष की सरकार बन रही है
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 06, 2025 08:06:29
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद ब्रेकिंग मामूली विवाद पर दबंगों ने अधेड़ के अवैध तमंचे से मारी गोली। दबंग के अवैध तमंचे की फायर से अधेड़ के पैर में लगी गोली। पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ अधेड़। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधेड़ को सीएचसी कायमगंज भेजा गया। अधेड़ ने दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट करने के बाद गोली चलाने का आरोप लगाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया। थाना कपिल क्षेत्र के सिरसा गांव का मामला। फर्रुखाबाद में मामूली विवाद पर फायरिंग, अधेड़ को लगी गोली! फर्रुखाबाद से बड़ी खबर आ रही है… जहां मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और दबंगों ने अधेड़ पर फायर झोंक दिया। गोली अधेड़ के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना थाना कपिल क्षेत्र के सिरसा गांव की बताई जा रही है। यहां मामूली कहासूनी के बाद दबंगों ने अधेड़ पर अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली सीधे अधेड़ के पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अधेड़ को तत्काल सीएचसी कायमगंज भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंग घर में घुस आए और मारपीट करने के बाद गोली चला दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिरसा गांव की यह गोलीकांड की वारदात ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रही है। अवैध तमंचे से फायरिंग की यह वारदात एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि आखिर दबंगों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 06, 2025 08:06:16
Mathura, Uttar Pradesh:यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक वैगनार कार ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक समेत नेपाल मूल के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना यमुना एक्सप्रेस-वे के कि.मी. 63 के पास हुई। गुड़गांव निवासी विकास अपनी वैगनार कार (HR 55 AU 4457) में सवार थे, तभी वह सड़क पर खड़ी या धीमी गति से चल रही लाल रंग की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ गए। हादसे में कार चालक विकास (गुड़गांव निवासी) और नेपाल मूल के पांच अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान सविता (25), उनका तीन वर्षीय बेटा हेमता, राजू उर्फ राजकुमार (13), लक्ष्मी और सुनीता के रूप में हुई है। सभी घायलों को तुरंत सीएचसी नौहझील और जिला अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस अब घायलों के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top