म्यांमार के आर्मी कमांडर का भारत दौरा, भारतीय सेना के रवैये की तारीफ की
म्यांमार आर्मी के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल को को ऊ और उनके चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 12 सितंबर 2025 को कोलकाता स्थित विजय दुर्ग में पूर्वी कमान के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के सैन्य सहयोग, सीमा सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय सेना ने म्यांमार प्रतिनिधिमंडल को प्रशिक्षण, सुरक्षा प्रोटोकॉल और तकनीकी क्षमताओं की जानकारी दी। म्यांमार के कमांडर ने भारत की सेना की पेशेवर दक्षता और अनुशासन की प्रशंसा की। यह दौरा दोनों देशों के बीच सैन्य और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

