Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

तिरुप्परंकरुंड्रम पहाड़ी पर कर्तिगाई दीपम का प्रकाशन तय नहीं, कोर्ट सुनवाई आज

OBOrin Basu
Dec 03, 2025 14:33:27
Noida, Uttar Pradesh
At Tirupparankundram hilltop, arrangements were being made to light the Karthigai Deepam at the Deepa Stambham (beacon pillar). However, with temple staff suddenly leaving the spot, fresh tension has arisen. The temple administration had announced that the Karthigai Maha Deepam would be lit at two locations on the hill. Following this, preparations were underway at both spots for lighting the Deepam. As per the order of the Madurai Bench of the Madras High Court, arrangements were made to light the Deepam at the beacon pillar located at the hilltop. A team of experts from Thiruvannamalai visited the hill and inspected the arrangements for lighting the Deepam on the hill. Subsequently, preparations were made to light the lamp using a small copper vessel with two metres of cotton cloth and two litres of ghee. However, information has now emerged that the Deepam will not be lit at the hilltop beacon pillar. The temple staff present there have also left the place. This has raised doubts about whether the Karthigai Deepam will be lit at the hilltop beacon pillar this year. Meanwhile, a contempt of court petition filed by Ram Ravikumar, who demanded that the Deepam must be lit there, is still ongoing. The hearing in this matter is scheduled for 5 PM today, where the Commissioner of Police and the temple’s Executive Officer are set to appear via video conference. Only after this hearing will full clarity emerge on whether the Deepam will be lit. Additionally, a copper vessel has been taken to the Deepam mandapam near Uchchipillaiyar Temple, where the lamp is usually lit every year. Barricades have been set up and police have been deployed along the route leading to the hill. As members of Hindu organisations have also begun gathering there, a tense atmosphere prevails.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMAYUR SHUKLA
Dec 03, 2025 15:02:09
Lucknow, Uttar Pradesh:विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा एक्सक्लूसिव। विराट से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें。 *मैदान के अंदर एग्रेसिव लेकिन दिल के साफ हैं विराट* राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट क्रिकेट के लिए ही बन है।वो बचपन से ही बहुत एग्रेसिव है उसे कई बार संभालना पड़ता था लेकिन वह दिल का बहुत साफ है जो अंदर है वही बाहर है किसी के प्रति गलत भावना नहीं रखता。 *2027 वर्ल्ड कप में विराट की क्या भूमिका रहेगी क्या तब तक खेलेंगे* विराट अच्छे फॉर्म में है टीम के लिए जो अच्छा होगा वह जरूर करेगा उम्मीद करते हैं 2027 वर्ल्ड कप भारत जीते पिछली बार जो नहीं हो पाया वह करिश्मा हो। विराट रहेंगे तो अच्छा रहेगा。 *क्या विराट को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए था अभी भारत की स्थिति टेस्ट क्रिकेट में बहुत बदहाल है* विराट ने जो भी फैसला लिया मैं उसका स्वागत करता हूं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता लेकिन विराट अभी टेस्ट खेल सकते थे। *विराट के पिताजी की मौत हुई उसके बाद भी वह खेलने गए इस जब्बे को किस तरीके से देखते हैं आपसे क्या बात हुई थी* जब विराट मैच खेल रहा था तभी उसके पिता की डेथ हुई घर में डेड बॉडी पड़ी थी उसके बाद भी उसके जज्बे में कमी नहीं आई उसने मुझे फोन किया और कहा कि ऐसी घटना हो चुकी है मुझे क्या करना चाहिए मैंने उसे सलाह दी कि तुम्हें अपने पैशन को नहीं छोड़ना चाहिए पिता के अंतिम संस्कार के बाद भी वह खेलने गया और अच्छा परफॉर्मेंस दिया。 *गावस्कर का रिकॉर्ड सचिन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड कोहली ने तोड़ दिया आगे के सिवा क्रिकेटर से उम्मीद है* बिल्कुल ऐसा लगता था कि गावस्कर का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा जिसको सचिन ने तोड़ा सचिन को भी क्रिकेट का भगवान कहा जाता है लेकिन विराट ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा आजकल के क्रिकेट बहुत बदल चुकी है आगे चलकर कोई युवा क्रिकेटर जरूर आएगा जो रिकॉर्ड तोड़ेगा रिकॉर्ड टूटने के लिए ही होते हैं。 *जब विराट के करियर में डाउनफॉल आया तब भगवान के चक्कर लगाए प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की महाकाल गए उसके बाद दोबारा फॉर्म में आ गए* राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट कोहली बचपन से ही भगवान को बहुत मानते हैं और हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है विराट कोहली भी काफी धार्मिक है ईश्वर में भरोसा करते हैं यही वजह है कि एक बार दोबारा वो खड़े हुए。 *विराट कोहली की सक्सेस में उनकी पत्नी अनुष्का का कितना रोल है* अनुष्का शर्मा का विराट के जीवन में बहुत बड़ा रोल है अनुष्का ने हमेशा विराट का साथ दिया है दोनों एक दूसरे को बहुत मानते हैं। *विराट को आप क्या सलाह देना चाहेंगे ऐसी कौन सी बात है जिसमें उन्हें सुधार की जरूरत है* मुझे नहीं लगता कि विराट में कोई कमी है वह एक नेक इंसान है साफ दिल उसे अपने जीवन में कुछ बदलाव करने की जरूरत नहीं है। टीटी - राजकुमार शर्मा विराट कोहली कोच。
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 03, 2025 15:01:43
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 03.12.2025 दहेज ठुकराने वालो का होगा सम्मान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सामाजिक परिवर्तन की एक नई लहर दिखाई दे रही है। दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ अब युवा पीढ़ी खुलकर सामने आ रही है और यही वजह है कि लगातार ऐसी खबरे सामने आ रही है जहाँ युवाओं द्वारा विवाह के समय मिलने वाले लाखों रुपये के दहेज की रकम को ठुकरा दिया हैं। इस सकारात्मक बदलाव को देखते हुए बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने घोषणा की है कि दहेज का विरोध करने वाले युवाओं को सर्वप्रथम पंचायत में सम्मानित किया जाएगा। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ युवाओं का यह रुझान समाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं ने तो विवाह के समय मिलने वाले 31 लाख रुपये तक के दहेज को लौटा दिया है, जबकि कुछ ने 3 लाख रुपये जैसी राशि लेने से भी इनकार कर दिया। कई युवा केवल 1 रुपये में विवाह कर एक मिसाल कायम कर रहे हैं। यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है और आने वाली पीढ़ी को सही दिशा दिखाने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में भी युवाओं से आग्रह किया गया था कि दहेज प्रथा, नशाखोरी और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों का बहिष्कार किया जाए। पंचायत के बाद अब इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। युवाओं के इस सामाजिक जागरूकता अभियान से न केवल दहेज प्रथा को कमजोर करने में मदद मिलेगी, बल्कि नशाखोरी और फिजूलखर्ची जैसे व्यवहारों पर भी अंकुश लगेगा। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि पंचायत उन सभी युवाओं की सूची तैयार कर रही है जिन्होंने दहेज लेने से इनकार किया और समाज में आदर्श प्रस्तुत किया। ऐसे युवाओं का सम्मान समारोह जल्द आयोजित किया जाएगा ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर इन कुरीतियों के खिलाफ खड़े हो सकें। आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में बढ़ते इस जागरूकता अभियान से उम्मीद बंधी है कि आने वाले समय में समाज इन कुरीतियों से मुक्त होकर एक स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील दिशा की ओर बढ़ेगा। युवाओं की यह पहल निश्चित ही एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत है। आपको बता दे कि बुधवार को एक पैट्रोल पम्प के उद्धघाटन के दौरान चौधरी नरेश टिकैत नगर में पहुँचे थे जहाँ उन्हें मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़े अच्छे शुभ लक्षण है जो हमारे युवा स्तर का रुझान बदला काफी उम्मीद हो रही है आगे भी इस तरह की रहेगी गांव में इस तरह का चलन होगा दहेज़ के प्रति ऐसी वह रहे और नशे के प्रति भी जो एक मुहिम चली थी कि नशे से भी दूर रहे आज की जो यह युवा पीढ़ी तो ठीक है बढ़िया है। कितनी जगह रहा मृत भोज पर भी रहा और दहेज के पैसे कई कई लाख रुपए वापस लौट रहे और ₹1 पर शादी कर रहे हैं तो अच्छा है अच्छी शुरुआत है हम तो यही कामना करेंगे जो अच्छी शुरुआत हुई हो वह सफल हो और जो लोगों के खर्चे से भी बच्चे आदमी जो दहेज की कुर्तियां थी इससे निजात मिले लोगों को बिल्कुल करेंगे हम इनकी लिस्ट बना रहे हैं कुशवाहा जाति से ठाकुर है इसमें कोई जाति बिरादरी की भी यह पंचायत ऐसी नहीं हुई इसमें सर्वखाप सब जातियों ने इसमें सहयोग किया और सबके भले की है यह बात इसमें ऐसा नहीं है कि एक बिरादरी के या एक मजहब की है ऐसा कुछ नहीं है यह सबकी है बात और बड़ा सहयोग मिला लोगों का सफलता मिली है कोई बात नहीं उन्हें जिंदगी भर का पछतावा रहेगा हमने तो उनसे अपने कंधों पर बैठने की बात करी और आगे भी हमारी ऐसी कोई वह नहीं है लेकिन उन्होंने यह बहुत गलत निर्णय लिया और उन्हें महसूस यह जिंदगी भर खलती रहेगी तो हम तो ये कहेंगे कि कोई भी ऐसा निर्णय ना लें ,कोई भी ना ले जो समाज के उत्थान के प्रति थी बातचीत तो उसमें इस तरह का निर्णय लेकर उन्होंने थोड़ा सा अपनी ही छवि पर दाग लगाया उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 14:48:05
Noida, Uttar Pradesh:खटीमा, उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "किसान साल भर बहुत मेहनत करते हैं, खून-पसीना बहाते हैं। उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी वे अन्न पैदा करते हैं। वे हमारे अन्नदाता हैं और हमारी प्राथमिकता हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं... यहां किसानों के लिए एक संगोष्घ्ठी का आयोजन किया गया है। यह बहुत अच्छी कोशिश है, यहां किसानों को अच्छी खेती के लिए शोध और अनुसंधान के नए तरीकों की जानकारी मिली है। यहां बीज और खेती के उपकरण बांटे गए हैं ताकि किसानों की फसलें बेहतर हो सकें और उनकी आय दोगुनी हो...
115
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 14:47:46
45
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 03, 2025 14:47:17
Jaipur, Rajasthan:कैबिनेट की बैठक में नहीं हुए इस्तीफे मन्त्रिमंडल विस्तार फेरबदल की खबरें हुईं गॉसिप साबित अब फिर नई तारीखों के लगाने होंगे कयास प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले भजनलाल सरकार ने बड़ा एलान किया है शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए पॉलिसी का एलान किया मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी अपनी कर्मभूमि से मातृभूमि से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे कैबिनेट ने कई और बड़े फैसलों पर मुहर लगाई भजनलाल सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए पॉलिसी का एलान किया है प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले सरकार की इसे बड़ी घोषणा माना जा रहा है मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि इससे प्रवासी प्रदेश में निवेश के लिए होंगे आकर्षित प्रवासी राजस्थानियों का सांस्कृतिक एवं सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा राजस्थान की संस्कृति का दुनियाभर में प्रचार होगा हमारे तीज त्यौहारों की गूंज पूरी दुनियाओं में सुनाई पड़ेगी प्रवासी राजस्थानी अपनी जड़ों से जुड़ पायेंगे और यहां निवेश के लिए आकर्षित होंगे सरकार उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराएगी उन्होंने कहा कि सेलिब्रेट राजस्थान इस नीति का अभिन्न अंग है राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पालिसी को भी कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी है इससे खुदरा और थोक व्यापारियों को लाभ मिलेगा राजस्थान पर्यटन नीति 2025 को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है इससे प्रदेश में पर्यटकों को सुविधाएं मिलेगी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार का स्पेशल टूरिस्ट जोन बनाने पर जोर है पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलों पर जब जोगाराम पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे ज्ञान में इस तरह की कोई बात नहीं है ना ही हम इस पर बात करने के लिए अधिकृत हैं सीएम प्रदेश के विकास के लिए दिल्ली जाते हैं यह कहकर उन्होंने मामले का पटाक्षेप करने की कोशिश की जाहिर है अब मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के लिए फिर नये सिरे से चर्चाओं का इंतजार करना होगा
22
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Dec 03, 2025 14:46:35
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ पुलिस पार्टी के साथ धक्का-मुक्की,मारपीट,राजकार्य मे बाघा तथा बन्धक बनाकर जाति सूचक गालिया देने एवं सरकारी व निजी संपति की तोडफोड के मामले में हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने दो महिला सहित 4 आरोपीयों को गिरफतार किया है।एसपी हरी शंकर ने बताया कि एसआई सुशील कुमार प्रभारी जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ टीम वांछित तथा ईनामी अपराधियो की धरपकड के लिए निकली और मुखबिर से सूचना मिली कि प्रवीण उर्फ प्रमोद पुत्र महावीर जाट जो अवैध शराब बेचने का काम करता है,अभी भी गांव में अपने खेत के पास शराब बेच रहा है।मुखबिर कि सूचना पर DST टीम मौके पर पहुँची और प्रमोद से अवैध शराब बेचने के संबंध में पूछताछ कि गई तो प्रवीण ने पुलिस वालों से बदसलूकी कि और अपने पिता,भाई,चाचा और चाचा का लडका अंकित,सुशील माता सहित प्रवीण के अन्य परिवारिक सदस्यों व अन्य लोगों को मौके पर बुलाया जिन्होंने पुलिस टीम हमला और धक्का मुक्की कि जब उन्हे समझाईश करने की कोशिश कि गई लेकिन वें नही माने और उन्होंने सरकारी गाडी में तोडफोड शुरू कर दी पुलिस वालों के मोबाईल फोन छीन कर तोड़ दिये,इतना ही नही पुलिस टीम को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया तथा मारपीट करते हुये जातिसूचक गालियां भी दी गईं, जिस पर CO सिटी मीनाक्षी सहित पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन,टाउन और पीलीबंगा थाने का जाब्ता मौका पर पहुंचा और पुलिस टीम के सदस्यो को आरोपीयों से छुडवाया गया और अब इनकी गिरफ्तारी कर आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।
88
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 03, 2025 14:45:36
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh बैंक के पास कैश डिलीवरी वैन के गार्ड की लोडेड डबल बैरल बंदूक अचानक बाइक से टकराकर गिर गई और गोली चली। गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। ग्राम वैसाडिह के निवासी लवकुश चौहान अपनी बहन, भतीजी और गांव के संजय चौहान के साथ बैंक में कुछ काम से आए थे। वैन के सामने बैठे गार्ड अजय सिंह ने बंदूक संभालकर सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने का प्रयास किया, तभी मोटरसाइकिल चालक से टक्कर हो गई, जिससे बंदूक नीचे गिर गई और गोली चली। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संजय चौहान की मौत हो गई, जबकि लवकुश चौहान खतरे से बाहर बताए जाते हैं। घटना के बाद कैश वैन और गनमैन मौके से चले गए, उनकी तलाश जारी है। आसपास के सीसी फुटेज से पता चला कि गार्ड अजय सिंह बैंक से निकल रहे थे और टक्कर के कारण गोली चली। आगे की कार्रवाई जारी है। बाइट: चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
56
comment0
Report
Advertisement
Back to top