Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कोर्ट आदेश के बावजूद थिरुप्परंकुंड्रम पहाड़ी पर दीप नहीं जला, क्षेत्र में तनाव

OBOrin Basu
Dec 03, 2025 14:46:14
Noida, Uttar Pradesh
The Karthigai Deepam has not yet been lit on the Thirupparankundram hill pillar. Even after being ordered by a single judge, the Hindu Religious & Charitable Endowments Department has refused to proceed with the lighting. As a result, tension prevails in Thirupparankundram. Further, due to the failure to light the lamp as per the court order, a scuffle broke out between the police and Hindu organizations. Following this, BJP members and Hindu organizations, demanding that the lamp be lit on the Thirupparankundram hill, violated police restrictions and began protesting on the path leading up the hill. This has caused commotion in the area. In this situation, more than 20 members of Hindu organizations broke through police barricades, climbed the hill, and staged a dharna protest. This has led to heightened commotion and tension in the area. Under these tense circumstances, over 200 police personnel, led by Madurai City Police Commissioner Lokanathan, have been deployed for security. However, it is noteworthy that the Karthigai Deepam has still not been lit on the hilltop pillar of Thirupparankundram as per the court order.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Dec 03, 2025 15:17:02
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 3 दिसंबर-हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा की जाने वाली विशेष जांच के दौरान विकास कार्यों को रोकने या ठेकेदारों को भुगतान रोकने संबंधी कोई भी निर्देश सरकार या विभाग द्वारा जारी नहीं किए गए हैं。 मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों, बोर्डों एवं निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को एक पत्र जारी किया गया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सरकार की दिनांक 12 मई, 2015 की हिदायतों के अनुसार, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तकनीकी शाखा द्वारा विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों से, चल रहे कार्यों की प्राप्त सूची, शिकायतों, प्रारंभिक रिपोर्टों अथवा सक्षम प्राधिकारी के निर्देशों के आधार पर कार्यों का चयन विशेष जांच हेतु किया जाता है। सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ विभागों के अधिकारियों एवं अभियंताओं द्वारा उच्चाधिकारियों, जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और जनसाधारण को यह कहते हुए कार्यों या भुगतान को रोका जा रहा है कि मामला सतर्कता विभाग में जांच के अधीन है अथवा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम द्वारा विशेष जांच की जा रही है। इस तरह की बातें सरासर भ्रामक और नियमों के विपरीत हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के कोई भी निर्देश कभी जारी नहीं किए गए हैं। विकास कार्यों का निष्पादन तथा पूरे हो चुका अथवा प्रगति पर चल रहे कार्यों का भुगतान संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है, जो अनुबंध की शर्तों और निर्धारित नियमों के अनुसार जारी रहना चाहिए। ऐसे मामलों में निर्णय संबंधित प्रशासनिक सचिव के स्तर पर लिया जाएगा。 सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा यह भी हिदायत दी गई है कि इस सम्बन्ध में किसी भी तरह के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 03, 2025 15:16:44
Chandigarh, Chandigarh:चण्डीगढ़, 3 दिसम्बर - हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने बताया कि राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधि के तहत राज्य में सभी बीएलओ द्वारा पिछ्ले गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची वर्ष 2002 से वर्तमान मतदाताओं का मिलान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है लेकिन उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में दर्ज था, के साथ मिलान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को समय पर पूर्ण करने के लिए राज्य के सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से सूचना प्राप्त कर रहे। अभी तक राज्य के वर्तमान मतदाताओं की संख्या में से लगभग 79 लाख मतदाताओं का वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मिलान किया जा चुका है। श्री ए. श्रीनिवास ने बताया कि जिन मतदाताओं को यह नहीं मालूम है कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में स्वयं उनका नाम या उनके माता-पिता, दादा-दादी का नाम किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के किस भाग में दर्ज है वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.eci.gov.in पर उपलब्ध (Search your name in last SIR) के तहत खोज सकते है। उन्होंने राज्य के सभी मतदाताओं से अपील की है कि आपके घर आने वाले बीएलओ को सही सूचना देने व सहयोग करने का कष्ट करें ताकि राज्य की मतदाता सूची त्रुटि रहित तैयार की जा सके
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 03, 2025 15:16:28
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में बुधवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। करारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के पास शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की मां ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मामला हत्या की तहरीर के बाद और भी गम्भीर हो गया है। घटना करारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के पास हुई, जहां सुबह अज्ञात युवक की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की पहचान मध्यप्रदेश के रीवा जिले के भस्मा थाना बैकुण्ड क्षेत्र के 25 वर्षीय सूरज के रूप में हुई। सूरज माता-पिता के साथ मंझनपुर के दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के पीछे बन रही एक बिल्डिंग में मजदूरी करता था। मृतक की माँ उमा देवी ने मंझनपुर थाने में तहरीर देकर बड़ा आरोप लगाया है। उनके अनुसार मंगलवार रात ठेकेदार के लड़के विशाल और उसका भांजा छोटू ने सूरज को अपने कमरे में ले जाकर जबरन रखा। काफी देर बाद सूरज वापस नहीं आया तो ठेकेदार संतलाल ने छोटे को फोन किया, जिसने बहाने बनाकर फोन स्विच ऑफ कर लिया। आज ठेकेदार को कॉल कर कहा गया कि हमने सूरज की हत्या कर दी है; आप वहां से भाग आओ। जानकारी पर माँ उमा देवी के होश उड़ गए। माँ ने तहरीर देकर दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, पर स्थानीय स्तर पर अवैध संबंधों की चर्चा है और पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। फिलहाल आरोपियों की तलाश तेज है। हत्या की वजह क्या थी—क्या अवैध संबंध वास्तव में कारण थे, या मामला कुछ और है—पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। लेकिन मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले सूरज की अचानक हुई हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइट्स: राजेश कुमार, एसपी कौशांबी; उमा देवी, मृतक की माँ; रिंकी रावत, मृतक की पत्नी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 03, 2025 15:16:05
Chandigarh, Chandigarh:मुख्य सचिव ने दिए ड्रेन-वाइज कमेटियां बनाने के निर्देश चंडीगढ़, 3 दिसंबर-हरियाणा सरकार ने यमुना नदी की स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों की गति बढ़ा दी है। इस संबंध में आज मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। बैठक में अपशिष्ट जल के शोधन, औद्योगिक अनुपालन और सीवरेज अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण पर विशेष जोर दिया गया है। हरियाणा राज्य प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि यमुना में मिलने वाले 11 प्रमुख नालों से प्रतिदिन बहने वाले 1511.55 मिलियन लीटर अपशिष्ट जल में से लगभग 1000 मिलियन लीटर पहले से ही उपचारित किया जा रहा है, जो यमुना पुनर्जीवन के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रदूषण स्तर को लगातार नियंत्रित रखने के लिए सभी नालों के पानी की गुणवत्ता की नियमित निगरानी की जा रही है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि हर नाले के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मिलाकर मंडल आयुक्त की अध्यक्षता में अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएं। ये कमेटियां हर 10 दिन में बैठक करेंगी और प्रगति रिपोर्ट हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन को भेजेंगी। बैठटक में यह भी बताया गया कि राज्य ने यमुना कैचमेंट एरिया में सीवरेज शोधन क्षमता में व्यापक विस्तार किया है। वर्तमान में हरियाणा में 90 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित हैं, जिनकी कुल क्षमता 1518 MLd है। इसके अतिरिक्त, 107 MLd क्षमता के चार नए संयंत्र निर्माणाधीन हैं, जिनके मार्च 2027 तक पूरा होने की संभावना है। इसके अलावा, 227 MLd क्षमता के नौ संयंत्रों का उन्नयन किया जा रहा है तथा 510 MLd क्षमता के नौ नए संयंत्र प्रस्तावित हैं। औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। राज्य में 184.5 MLd क्षमता के 17 कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट संचालित हैं। दो प्लांट अपग्रेड किए जा रहे हैं और 146 MLd क्षमता के आठ नए प्लांट प्रस्तावित हैं। अधिकांश बड़ी औद्योगिक इकाइयां इन संयंत्रों से जुड़ चुकी हैं अथवा उन्होंने स्वयं के स्तर पर अपशिष्ट शोधन संयंत्र स्थापित किए हैं, जिससे पर्यावरणीय मानकों का पालन सुनिश्चित हो रहा है। बैठक में पेश किए गए ड्रेन-वाइज एक्शन प्लान से पता चला कि धनौरा एस्केप, ड्रेन नंबर 2, ड्रेन नंबर 6, मुंगेशपुर ड्रेन, केसीबी ड्रेन, ड्रेन नंबर 8, लेग-1, लेग-2, लेग-3, बुढ़िया नाला और गौंची ड्रेन सहित सभी प्रमुख नालों पर कार्यों में निरंतर प्रगति हो रही है। बिना शोधन किए पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए बड़े स्तर पर सीवर टैपिंग कार्य किया जा रहा है। नए संयंत्रों जैसे यमुनानगर में 77 MLd, रोहतक में 60 MLd और गुरुग्राम में प्रस्तावित 100 MLd प्लांट के निर्माण से आने वाले वर्षों में यमुना में प्रदूषण भार और कम होगा। रोहतक, फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्रमुख एसटीपी के अपग्रेडेशन का कार्य भी प्रगति पर है। राज्य ने यमुना कैचमेंट एरिया के 34 शहरों में सीवरेज नेटवर्क को लगभग पूरा कर लिया है। प्रस्तावित 1632 किलୋमीटर सीवर लाइन में से 1626.6 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है तथा फरीदाबाद में शेष 5.4 किलোমीटर कार्य आगामी 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। शोधन क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ राज्य सरकार ट्रीटेड पानी के पुन: उपयोग को भी बढ़ावा दे रही है। उपचारित पानी पर आधारित तीन सिंचाई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि छह परियोजनाएं प्रगति पर हैं। इससे ताजे पानी के स्रोतों पर निर्भरता में कमी आयेगी।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 03, 2025 15:15:32
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 3 दिसम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज गृह विभाग के डैशबोर्ड का उद्घाटन किया। यह एक बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो पूरे राज्य में कानून लागू करने, इमरजेंसी में मदद करने और पब्लिक सेफ्टी मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव लाएगा। इस पहल को एक अहम मील का पत्थर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नए सिस्टम से सीनियर अधिकारी एक ही इंटरफेस पर पुलिस, फायर, एम्बुलेंस, जेल और दूसरे ज़रूरी विंग से रियल-टाइम जानकारी पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे गृह विभाग में समन्वय बेहतर होगा, क्षमता बढ़ेगी और तेज़ी से फैसले लेने में मदद मिलेगी। श्री नायब सिंह सैनी ने इस नई पहल के लिए होम सेक्रेटरी और दूसरे सीनियर अधिकारियों और टेक्निकल टीम को बधाई दी। यह इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस), डायल-112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स, ई-प्रिज़न, ई-चालान, फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी और इससे जुड़े प्लेटफॉर्म जैसे ज़रूरी सिस्टम को एक साथ लाता है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डैशबोर्ड के साथ ई-समन और ई-चालान को जोड़ने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने डैशबोर्ड के ज़रिये हरियाणा की सभी 20 जेलों की रियल टाइम में लाइव मॉनिटरिंग की तारीफ की। इससे अधिकारी कैदियों के ट्रांसफर, एक्सपेंशन की ज़रूरतों और भीड़ कम करने के उपायों की प्लानिंग कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की रियल-टाइम विज़िबिलिटी से ज्यादा जानकारी और समय पर प्रशासनिक कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि डैशबोर्ड को जल्द ही गृह विभाग और न्याय प्रशासन से भी जोड़ा जाएगा। पुलिस, प्रोसीक्यूशन, ज्यूडिशियरी, जेल और फोरेंसिक के बीच बिना रुकावट डेटा फ्लो को मुमकिन बनाने के लिए इंटरऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) को इंटीग्रेट करने का भी प्लान चल रहा है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म पुलिस स्टेशनों की परफॉर्मेंस-आधारित रैंकिंग को आसान बनाएगा, अकाउंटेबिलिटी को मजबूत करेगा और लगातार सुधार को बढ़ावा देगा। यह सभी 24 ज़िला पुलिस और 413 पुलिस स्टेशनों के रियल-टाइम डेटा से भी चलेगा। डैशबोर्ड का मकसद पूरे राज्य में क्राइम ट्रेंड्स पर नज़र रखने, विभाग के बीच तालमेल सुधारने और पब्लिक सेफ्टी बढ़ाने के लिए एक बड़ा निर्णय-समर्थन प्रणाली के तौर पर काम करना होगा।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 03, 2025 15:15:14
Siwan, Bihar:सीवान में अपराधियों ने आग तापने के दौरान एक युवक को गोली मार दी है। युवक नसीम अहमद के कमर में गोली लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। बाइक सवार दो अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला की है। घायल युवक की पहचान सिसवा पश्चिम टोला निवासी मरहूम मोबीन अहमद के पुत्र नसीम अहमद के रूप में है। बताया जा रहा है कि नसीम अहमद गांव के ही सरकारी स्कूल के पास आग ताप रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उसे पीछे से गोली मार दी, गोली उसके कमर में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस घायल से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 15:06:53
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 15:05:23
Noida, Uttar Pradesh:वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में शादी करेंगे। इससे पहले वृंदावन के रमणरेती में स्थित उनके आवास पर हल्दी-संगीत और विवाह की रस्में निभाई गईं। बुधवार को दूल्हा बने इंद्रेश महाराज की घुड़चढ़ी हुई। वे बारात लेकर जयपुर रवाना हुए। इंद्रेश महाराज ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी। सिर पर पगड़ी और हाथों में चांदी की छड़ी ले रखी थी। घोड़ी पर उनके साथ उनकी भतीजी बैठी थी। बारात में हाथी-घोड़े शामिल रहे। इंद्रेश महाराज की शादी जयपुर के होटल ताज आमेर में होगी। वे देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी में हरियाणा की शिप्रा के साथ सात फेरे लेंगे। 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक फेरे होंगे। होटल ताज आमेर में दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश से प्रमुख मेहमान जयपुर पहुंचेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक समेत कई प्रसिद्ध लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। जयपुर के प्रमुख संत-महंत भी होंगे शामिल विवाह संस्कार में जयपुर के प्रमुख संत-महंतों की मौजूदगी भी रहेगी। इनमें गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी सहित कई प्रमुख चेहरे शामिल हैं। शादी वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। इंद्रेश उपाध्याय प्रसिद्ध कथावाचक श्रीकृष्णचंद्र शास्त्री के बेटे हैं। शादी के कार्ड में भेजा वृंदावन से प्रसाद इंद्रेश और शिप्रा के विवाह के लिए एक विशेष आमंत्रण पत्र तैयार कराया गया है। इसके साथ वृंदावनधाम के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी सहित अन्य मंदिरों से लड्डू भेजे गए हैं। कौन हैं इंद्रेश-शिप्रा ? इंद्रेश उपाध्याय वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्रीकृष्णचन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी) के बेटे हैं। दादा-दादी स्व. श्रीमन्द्रवती और पंडित राम उन उपाध्याय भी धार्मिक पृष्ठभूमि के जाने-माने नाम रहे हैं। शिप्रा हरियाणा के यमुना नगर की मूल निवासी हैं। पिता पंडित हरेंद्र शर्मा डीएसपी रह चुके हैं। परिवार फिलहाल पंजाब के अमृतसर में रहता है। बताया जाता है कि दोनों परिवार पुराने परिचित हैं।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 03, 2025 15:04:38
Bhagalpur, Bihar:किशनगंज जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन परिमार्जन के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए की घूस लेने वाले राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने अंजाम दिया था. आज भागलपुर निगरानी कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया. विशेष न्यायाधीश न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बतादे की मंगलवार को विभाग की सात सदस्यीय टीम ने किशनगंज के कार्यालय क्षेत्र में छापेमारी की. इसी दौरान अभिषेक होटल के पास राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया. यह कार्रवाई खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी की शिकायत पर की गई. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जमीन म्यूटेशन के नाम पर राजस्व कर्मचारी द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपए की अवैध मांग की गई थी. विभाग ने शिकायत के बाद गुप्त जांच शुरू की और आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप प्लान तैयार किया. निगरानी विभाग की टीम के अनुसार, घूस लेते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा वह गड्ढे में कूद गया था लेकिन अधिकारियों ने उसे वहीं काबू कर लिया. मौके से नकद राशि भी बरामद की गई है.
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Dec 03, 2025 15:04:07
Uska Khurd, Uttar Pradesh:संतकबीरनगर अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक — एक गाय की मौत, दो दुकानें भी राख एंकर- सन्तकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के बरांव गांव में अज्ञात कारणों से एक छप्पर नुमा घर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर राख में तब्दील हो गया। आग की chपेट में आकर घर में रखी नकदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। वही एक गाय की भी मौत हो गई। आग की तेज़ लपटों ने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे भी जलकर खाक हो गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँची और क्षति का आकलन कर रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top