Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

गुरु चरण padyatra Faridabad से दिल्ली से पटना साहिब तक जाएगी; मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं दी

ATAnuj Tomar
Oct 24, 2025 10:59:36
Noida, Uttar Pradesh
Faridabad, Haryana: On 'Charan Suhave' Gurucharan Yatra Sri Guru Darbar Sahib, CM Nayab Singh Saini says, "Guru Charan Padyatra started from Delhi and will proceed to Patna Sahib, the birthplace of Guru Gobind Singh in Bihar. The first stop is Faridabad from here, the yatra will continue. My best wishes to all the participants and pay respects to Guru Gobind Singh."
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSsubhash saheb
Oct 24, 2025 13:48:24
Dhamtari, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले के गंगरेल बांध तट पर आज भी एक अनोखा दृश्य देखने को मिलता है..... जहां मां अंगारमोती मंदिर में महिलाएं पेट के बल ज़मीन पर लेट जाती हैं, और मां से सवार बैगा उनके ऊपर से गुजरते हैं..... मान्यता है कि जिस महिला पर बैगा का पैर पड़ता है, उसे मां अंगारमोती का आशीर्वाद मिलता है और उसकी गोद भर जाती है..... अब सवाल ये भी उठता है — क्या ये अटूट विश्वास है या अंधविश्वास? गंगरेल का यह मंदिर श्रद्धा और शक्ति का केंद्र माना जाता है.... बांध बनने से पहले मां अंगारमोती आसपास के गांवों की अधिष्ठात्री देवी थीं...... गांव डूबने के बाद भक्तों ने तट पर उनकी प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया..... तब से हर साल दीपावली के बाद आने वाले पहले शुक्रवार को यहां विशाल मेला लगता है..... जिसे स्थानीय लोग मंडाई कहते हैं...... सुबह से ही दूर-दराज़ इलाकों से महिलाएं नारियल, नींबू और अगरबत्ती लेकर मंदिर पहुंचती हैं...... ढोल-नगाड़ों की थाप और शंख की गूंज के बीच जब बैगा झूमते हुए निकलते हैं, तो महिलाएं ज़मीन पर दंडवत लेट जाती हैं, और बैगा उनके ऊपर से गुजरते हैं..... यह दृश्य आस्था से भरा होता है..... मगर कई लोगों के मन में सवाल भी उठता है...... आधुनिक आईवीएफ और टेस्ट ट्यूब तकनीक के दौर में भी, मां अंगारमोती की इस परंपरा में महिलाओं का विश्वास अडिग है...... उनका कहना है — जहां डॉक्टर जवाब दे देते हैं, वहां मां अंगारमोती जवाब देती हैं..... लेकिन सवाल वहीं खड़ा है — क्या यह सिर्फ़ आस्था की शक्ति है, या फिर सदियों से चला आ रहा अंधविश्वास ? जो भी हो, गंगरेल की यह परंपरा आज भी महिलाओं की उम्मीद, विश्वास और मातृत्व की कहानी कहती है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 24, 2025 13:48:00
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से नही चूक रहे अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है कल देर रात में जामुल थाने में पुलिस कर्मियों के साथ ही मारपीट का मामला सामने आया है जामुल में कल देर रात रावणभाठा में कुछ लोग शराब पी रहे थे तभी रात को पेट्रोलिंग टीम पहुंची औऱ उन्हें वहां शराब पीने से मना किया गया तो इस पर सभी ने पुलिस की टीम के साथ गाली गलौच करते हुए झूमाझटकी कर मारपीट की जिससे एक आरक्षक को हाथ में चोट आ गई वही आरोपियों ने 112 गाड़ी की चाबी भी छीन ली इसकी सूचना डायल 112 के कर्मियों ने सुपेला थाने को दी सूचना मिलते हु पुलिस की टीम वहां पहुँची और मौके से कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया वही पूछताछ के बाद आज जामुल पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मुलाहिजा करान के बाद गिरफ्तार पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है लेकिन अपराधियों के इस तरह हौसले बुलंद होने से कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं .बाइट-सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Oct 24, 2025 13:47:45
Amritsar, Punjab:अमृतसर में दरबार साहिब के पास होटल पर पुलिस की छापेमारी पुलिस बी डिवीजन की टीम ने चार लड़कियां बरामद कीं, अवैध धंधे का खुलासा होटल मैनेजर गिरफ्तार, अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज पुलिस ने होटल मालिकों को दी चेतावनी- अवैध धंधा बंद करो वरना होगी सख्त कार्रवाई पुलिस ने इन लोगों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। अमृतसर- दरबार साहिब के पास कीयां वाले बाजार में स्थित एक होटल में बी डिवीजन थाने की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध धंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मौके से चार लड़कियों को बरामद किया है जो पंजाब के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं, जबकि एक उत्तराखंड की रहने वाली है। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि उन्हें कल शाम एक गोपनीय सूचना मिली थी कि कीयां वाले बाजार में स्थित बीआर होम स्टे होटल में कुछ लड़कियों से अवैध धंधा करवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही পুলিশ टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां होटल मैनेजर सूरज कुमार (भिखीविंड निवासी) को गिरफ्तार कर लिया गया। चेकिंग के दौरान होटल में कोई कानूनी रिकॉर्ड नहीं मिला और कई कमरे बिना बुकिंग के खुले पाए गए। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, जबकि बरामद लड़कियों के बयान भी अदालत में दर्ज किए गए हैं। एक लड़की नाबालिग पाई गई है और उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा जा रहा है। पुलिस इस मामले में यह भी जाँच कर रही है कि होटल का पट्टा किसके नाम पर है और क्या मालिक भी इस अवैध गतिविधि में शामिल है या नहीं। बलजिंदर सिंह औलख ने सभी होटल मालिकों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने होटल कानूनी नियमों के अनुसार चलाएँ और आने-जाने वालों का सही रिकॉर्ड रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी होटल गलत धंधा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट: बलजिंदर सिंह औलख (थाना बी डिवीजन, अमृतसर)
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 24, 2025 13:47:23
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर घाटशीला उप चुनाव का आज नाम वापसी का अंतिम दिन था 14 प्रत्याशी मे से एक प्रत्यासी ने नाम वापस लिया, अब मैदान मे 13 प्रत्याशी रह गए है जिसमे 12 पुरुष एक महिला चुनावी मैदान मे रह गए है, इन 13 प्रताशियों को जनता 11 नवंबर को वोट करेगी, एवं 14 नवंबर को मतगणना का काम जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज मे होगा, वंही जिला के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि अब तक चेक नेका से 2 करोड़ 73 लाख के आस पास रकम जप्त किया गया है, वंही अगर यह रकम शी होगी तो उन्हें वापस कर दी जाएगी, वंही सेंट्रल की 10 कम्पनियाँ सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगी, साथ ही पुलिस बल के जवान एवं होम गार्ड के जवान तैनात रहेंगे, निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 24, 2025 13:45:43
Farrukhabad, Uttar Pradesh:मेरापुर थाना क्षेत्र के चदुईया गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव में एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। कहते हैं, उनकी बेटी खुश नहीं थी, और अक्सर परेशान रहती थी। महिला की शादी को दो साल हुए थे और उसकी एक साल की मासूम बच्ची है — जिसे अब शायद यह भी समझ नहीं आएगा कि माँ क्यों नहीं लौट रही। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला जांच में है और हर पहलू से पूछताछ की जा रही है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्यों हर कुछ दिनों में एक और बेटी इस तरह दम तोड़ देती है? कब तक हम इन खबरों को सिर्फ "घटनाएं" कहकर टालते रहेंगे? कभी किसी माँ की गोद सूनी होती है, कभी किसी बच्चे का बचपन अधूरा। यह सिर्फ एक घर की नहीं, पूरे समाज की पीड़ा है। आज फिर एक बेटी चली गई… और पीछे छोड़ गई सवाल कि क्या उसकी मौत वाकई ‘संदिग्ध’ थी… या फिर सब कुछ साफ है, बस हम देखना नहीं चाहते।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 24, 2025 13:45:28
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के नौतन विधानसभा और बेतिया विधानसभा में रोड शो किया। प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। आज प्रधानमंत्री बिहार दौरे पर थे जिसके बारे में प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार से भाजपा को झाड़ू मार कर बिहार की जनता खदेड़ दे। यह वही बीजेपी की सरकार है जिसने दीपावली और महापर्व छठ के अवसर पर बारह हजार ट्रेन चलाने का वादा किया था लेकिन आज बिहार के नौजवानों को देश के कई राज्यों में धक्के खाने पड़ रहे हैं; ट्रेन नहीं चलाया जा रहा है। बिहार के नौजवानों को बिहार आने से रोका जा रहा है। यह वही बीजेपी की सरकार है जो गुजरात में एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन चला रही है लेकिन बिहार के लोगों के लिए छठ जैसे महापर्व में ट्रेन नहीं चल रही है ताकि बाहर रहने वाले मजदूर बिहार नहीं आ सके। युवा बिहारी अगर बाहर से आएंगे तो भाजपा के खिलाफ वोट करेंगे और भाजपा की सरकार चली जाएगी। आज नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा है तो उनसे यह सवाल होना चाहिए कि वह बारह हजार ट्रेन कहां है? अगर बिहारीयों को अपने बच्चों के भविष्य से प्रेम है तो वह अबकी बार इस भाजपा की सरकार को झाड़ू मार कर बिहार से खदेड़ने का काम करें क्योंकि यह बिहार के नौजवानों के दुश्मन हैं। यह बिहार के लोगों को मजदूर समझते हैं और बिहार के लोग बाहर आज छठ जैसे महापर्व में धक्के खा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इस दस दिनों में बिहार की जनता को यह सोचना होगा कि लालू-राबड़ी की सरकार चाहिए या एनडीए की सरकार चाहिए। एक जंगल राज की सरकार थी तो यह भ्रष्टाचारियों और लुटेरों की सरकार है। इन दोनों सरकारों के सामने बिहार की जनता के लिए जनसुराज एक विकल्प है। जनसुराज प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं है; यह पूरे बिहार के अवाम की पार्टी है। इसलिए अबकी बार बिहार की जनता सोच समझ कर मतदान करें—बच्चों की भविष्य के लिए उनकी पढ़ाई, रोजगार, स्वास्थ्य को लेकर। अबकी बार बिहार की जनता मतदान करें कि अगले छठ में बिहार की जनता को देश के अन्य स्टेशनों पर धक्का नहीं खानी पड़े।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 13:44:54
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 24, 2025 13:38:47
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के हाजीपुर से जहाँ बिदुपुर सीमावर्ती क्षेत्र सैदपुर गणेश में आचार संहिता के दौरान जांच के दौरान पुलिस और कार सवार लोगों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान सीआरपीएफ के एक जवान ने एक दंपति की पिटाई कर दी।घटनास्थल करीब 15 मिनट तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने लाठीचार्ज भी किया। इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सवार दंपति की पिटाई दिख रही है।सुबोध कुमार एसडीपीओ ने बताया कि जांच के दौरान सीआरपीएफ जवान और मजिस्ट्रेट के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सीआरपीएफ जवान की राइफल छीनने का प्रयास किया गया था।इसी मामले में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार में एक महिला और दो पुरुष सवार थे。
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 24, 2025 13:38:25
Saharsa, Bihar:एंकर से मुक्त: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एक चुनावी सभा को संबोधित करने सहरसा के सौरबाजार हाई स्कूल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने NDA से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन झा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ बेतिया सांसद संजय जयसवाल, केन्द्रीय मंत्री सतीशचन्द्र दूबे भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए सी.एम. डॉ मोहन यादव ने बिहार वासियों की जमकर तारीफ की और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने NDA के सरकार की तारीफ करते हुए सभा में आए हुए लोगों से बीजेपी प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन के पक्ष में वोट डालकर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि जनता कुशासन और सुशासन के सरकार को पहचान चुकी है और इसबार भी NDA, 243 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और बिहार में फिर NDA की सरकार बनेगी।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top