Back
Greater Noida: मोबाइल चोरी गैंग का भंडाफोड़, 603 फोन बरामद
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने कंपनी की कंटेनर गाड़ी से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये के 603 चोरी के मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए हैं। ADCP ग्रेटर नोएडा ने बताया कि यह गैंग बड़ी कंपनियों की गाड़ियों को निशाना बनाकर लाखों के मोबाइल चुरा लेता था।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVishwas Kumar
FollowSept 03, 2025 11:04:51Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर डॉ.खुशाल यादव और SP हरी शंकर ने घग्घर नदी निरक्षण किया नदी मे बढ़ते जलस्तर को लेकर आरडी 24 व जीरो आरडी व आईजीएनपी की आरडी 629 का किया निरीक्षण किया है और अधिकारियो को कमजोर तटबंधों को मजबूत करने के निर्देश दिये गये है, वही एसडीआरएफ टीमों की संख्या बढ़ाकर 24 घंटे बंधो और जलस्तर पर निगरानी रखने कि बात भी कही, वही मौके पर टिब्बी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी माजूद भी रहे
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 03, 2025 11:04:35Jalore, Rajasthan:
जालोर। जवाई बांध के पानी पर जालोर जिले का हक तय करने की मांग को लेकर अब शिवसेना ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज ने एक टीम का गठन किया जो आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर संघर्ष करेगी। उन्होंने साफ किया कि यदि समय रहते जवाई बांध के पानी को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो शिवसेना भी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
जिला प्रमुख रूपराज ने बताया कि किसानों के हक का यह मुद्दा केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे जिले से जुड़ा हुआ है। जवाई बांध से निकलने वाला पानी जिले की सिंचाई और पेयजल जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन लंबे समय से इस पर जालोर का हिस्सा स्पष्ट नहीं किया गया है, जिससे किसानों और आमजन में आक्रोश पनप रहा है।
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowSept 03, 2025 11:04:20Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में 12वीं रवि अव्वल के जुलूस को ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने तैयारियां की पूरी
लखनऊ में 12वीं रवि अव्वल को लेकर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने 5 सितंबर को निकालने वाले जुलूस की तैयारी पूरी कर ली बता दे लखनऊ में यह जुलूस शाह मीना शाह की मजार से उठकर चौक के ज्योतिबा फुले पार्क तक जाता है इस जुलूस में शहर की अंजुमन शाहमीन शाह की मज़ार पर इकट्ठा होती है और यहां से एक बड़ा जुलूस निकाला जाता है
जुलूस को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग भी की गई जिसमें लखनऊ पश्चिम डीसीपी एडीसीपी तमाम पुलिस अफसर मौजूद रहे जुलूस की जानकारी देते हुए आज मज़ार के जनरल सेक्रेटरी नासिर अली मीनाई ने कहा कि हर साल की तरह पूरी शान ओ शौकत के साथ यह जुलूस निकाला जाएगा
बाइट संस्थापक पीरजादा शेख शाकिर अली मीनाई
बाइट सैयद अतीक अहमद(रूफी बाबा) नायब सदर
मखदूम शाहमीना फाउंडर
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowSept 03, 2025 11:04:09Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/03.09.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG :0309_ZBJ_GOP_WINE_R
ANCHOR :- गोपालगंज मे अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया ढाला के समीप छापेमारी कर 456 बोतल विदेशी शराब बरामद की है।
इस दौरान पुलिस ने शराब से लदी एक पिकअप को भी जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि शराब की बड़ी खेप सीमावर्ती इलाकों से तस्करी कर लाई जा रही थी और आगे सप्लाई की योजना थी। लेकिन, इससे पहले ही उत्पाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश झा का कहना है कि इस अवैध धंधे में शामिल नेटवर्क का पूरा पता लगाया जा रहा है। किसके इशारे पर शराब की इतनी बड़ी खेप लाई जा रही थी, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस तस्करी के पीछे संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जिनका कड़ा पर्दाफाश किया जाएगा।
BYTE :- अमृतेश कुमार झा, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज
0
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowSept 03, 2025 11:04:02Puri, Odisha:
Prabin Bhai Togadia back today
() ବିଶ୍ବହିନ୍ଦୁ ପରିଷଦର ପୂର୍ବତନ ଆନ୍ତର୍ଜାତୀୟ କାର୍ଯ୍ୟକାରୀ ଅଧ୍ୟକ୍ଷ ପ୍ରବୀଣ ଭାଇ ତୋଗାଡିଆ ଆଜି ଦୁଇଦିନିଆ ପୁରୀ ଗସ୍ତ ସାରି ଭୁବନେଶ୍ଵର ଫେରିଯିବା ର କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରହିଛି। ଗତକାଲି ଗୋବର୍ଦ୍ଧନ ପୀଠରେ ଜଗତଗୁରୁ ଶଙ୍କରାଚାର୍ଯ୍ୟ ନିଶ୍ଚଳାନନ୍ଦ ସରସ୍ବତୀଙ୍କୁ ଭେଟି ଦେଶର ସାମ୍ପ୍ରତିକ ସ୍ଥିତି ଉପରେ ପରାମର୍ଶ ଗ୍ରହଣ କରିବା ସହ ଆଶିର୍ବାଦ ନେଇଥିଲେ। ସଂନ୍ଧ୍ୟାରେ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ଯାଇ ମହାପ୍ରଭୁ ଶ୍ରୀଜଗନ୍ନାଥଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ କରିବା ସହିତ ସାନିଧ୍ୟ ଗ୍ରହଣ କରିଥିଲେ। ତେବେ ଆଗାମୀ ନବରାତ୍ରରେ ଦେଶର ଏକ ହଜାର ଗାଁରେ ଶସ୍ତ୍ର ପୂଜନ ସହିତ ଜପ ଓ କନ୍ୟା ପୂଜନ କରାଯିବା ସହ ଏକ ଲକ୍ଷ ଗ୍ରାମରେ ପ୍ରତି ସପ୍ତାହ ହନୁମାନ ଚାଳିଶା କେନ୍ଦ୍ର ଖୋଲାଯାଉ। ସେହିଭଳି ଦୀପାବଳୀରେ ଗରିବ ପିଲାମାନଙ୍କୁ ମିଠା ଓ ଗରିବ ଲୋକଙ୍କୁ ପୋଷାକ ବଣ୍ଟନ କରିବାକୁ ପରାମର୍ଶ ଦେଇଛନ୍ତି। ତେବେ ହିନ୍ଦୁ ସଂସ୍କୃତି ଓ ପରମ୍ପରାକୁ ଅକ୍ଷୁର୍ଣ୍ଣ ରଖିବା ପାଇଁ ସମସ୍ତଙ୍କ ସହଯୋଗ କାମନା କଲେ ବିଶ୍ବହିନ୍ଦୁ ପରିଷଦର ପୂର୍ବତନ ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ଅଧ୍ୟକ୍ଷ।
ବାଇଟ୍- ପ୍ରବୀଣ ଭାଇ ତୋଗାଡିଆ, ବିଶ୍ବହିନ୍ଦୁ ପରିଷଦର ପୂର୍ବତନ ଅଧ୍ୟକ୍ଷ
0
Report
JAJhulan Agrawal
FollowSept 03, 2025 11:03:53Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL
PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND)
MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0309ZBJ_RAM_GOLI CHALI _R
एंकर --वीओ --रामगढ़ पटेल चौक के निकट फोर लेन पर दो मोटर साइकिल सवारों ने एक कार पर गोली चला दी। गोली कार में लगी तथा कार के आगे गेट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। गोली चालन में कार पर सवार लोग बाल बाल बच गये।
एक कार (जेएच010वाई-7514)पर भुरकुंडा के कुछ युवक व युवती रामगढ़ फोर लेन के एक होटल मे नाश्ता करने आये थे। नाश्ता करने के क्रम मे कार सवारों का आरोप है कि उक्त होटल में बैठे दो युवकों ने युवतियों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया। भुरकुंडा के युवकों व होटल में कहा सुनी हो गयी। इसके बाद भुरकुंडा के युवक युवतियां कार पर सवार होकर वापस लौटने लगे।
इस क्रम में फोरलेन ओवरब्रिज के निकट पुराने एनएच की ओर आने वाले सड़क के मोड़ पर मोटर साइकिल सवार युवकों ने कार पर गोली चला दी। जिससे कार के आगे गेट में गोली लगी तथा अगले गेट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कार व भुरकुंडा के युवक युवतियों को तथा कार को थाना ले आयी। बताया जाता है कि होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है तथा गोली चलाने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। गोली चलने की घटना से उक्त क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा उक्त क्षेत्र समेत शहर में घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 03, 2025 11:03:47Jamui, Bihar:
जमुई उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि पिपरा मोड़ के पास शराब तस्करों द्वारा छोड़ी गई एक कार से 360 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर जंगल की ओर फरार हो गया।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बुधवार की अहले सुबह जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की ओर से जमुई के रास्ते अवैध अंग्रेजी शराब गुजरने की सूचना पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें एएसआई राकेश कुमार और पिंटू कुमार को शामिल किया गया था।
गठित टीम द्वारा चकाई चेकपोस्ट पर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक कार पुलिस को देखते ही भागने लगी। टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंद्रमंडीह थाना की गश्ती वाहन की मदद से कार का पीछा किया। पीछा किए जाने पर तस्कर पिपरा मोड़ के पास कार को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया।
कार को जब्त कर उत्पाद थाना लाया गया। जांच के दौरान कार से 40 पेटी यानी 360 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। विभाग ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान शुरू कर दी है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 1 सितंबर को उत्पाद विभाग ने जनसुराज पार्टी का पोस्टर चिपकी एक कार से 354 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी, उस वक्त भी तस्कर कार छोड़कर फरार हो गया था।
बाइट : सुभाष कुमार, उत्पाद अधीक्षक जमुई
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowSept 03, 2025 11:03:40Jaipur, Rajasthan:
देवनारायण गुरुकुल आवासीय विद्यालय योजना समीक्षा,सामाजिक न्याय निदेशक आशीष मोदी ने ली बैठक
आशीष चौहान,
जयपुर-'सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग निदेशक और संयुक्त सचिव आशीष मोदी ने गुरुकुल योजना की समीक्षा बैठक ली.इस दौरान उन्होंने कहा कि देवनारायण गुरुकुल योजना का उद्देश्य अति पिछड़ा वर्ग के गरीब बच्चों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी.
निदेशक ने अंबेडकर भवन में आयोजित बैठक में देवनारायण गुरुकुल योजना के अंतर्गत प्रदेश की चयनित निजी आवासीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों और प्रतिनिधियों से योजना से जुड़ी समस्या या सुझावों के लिए खुले संवाद के दौरान यह बात कही. उन्होंने आवासीय विद्यालयों के संचालन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के निस्तारण और सुझावों को अमल में लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
मोदी ने कहा कि देवनारायण गुरुकुल योजना के तहत आवासीय विद्यालयों का सुचारू संचालन योजना के सफल होने का आधार है। उन्होंने विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, उचित खानपान और साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान देवनारायण गुरुकुल योजनान्तर्गत परीक्षा परिणाम, छात्रावास सुविधा, नियमित बायोमेट्रिक उपस्थिति, देय सुविधाएं, मेन्यू अनुसार भोजन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.
इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 03, 2025 11:03:16Udaipur, Rajasthan:
संजय
खेरवाड़ा
कोड-411775
मोबाइल-9636701527
Xid-@ SanjayS38955204
उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी ख़बर,
मरने के बाद भी गुजरना पड़ता कांटेदार झाड़ियों व नदी नालों को पार करके
खेरवाड़ा - उपखंड नयागांव के ग्राम पंचायत सरेरा इटावा के माली फला बदनपुरा बिचला फला के सरेरा चांदपुरा नरेरा पिपोला के ग्रामवासियों को को आज भी किसी की मौत हो जाने के बाद भी शमशान घाट तक पहुंचने तक कांटेदार झाड़ियों और नदी नालों को पार करके पहुंचना पड़ता है। ऐसे में ग्रामवासी भी कहते हैं कि ऐसी बारिश में किसी की मौत नहीं हो क्यूंकि ये जो अंतिम सफर बड़ी मुश्किल से गुजरना पड़ता है। ऐसे में शमशान घाट भी नदी किनारे बना हुआ और क्षेत्र में भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआं है वहीं ऐसे में किसी की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में नदी के वैंग के उतरने का घंटों इंतजार करना पड़ता है ग्रामीणों ने कई बार शमशान घाट जाने वाले मार्ग पर पुलिया बनाने की मांग स्थानीय ग्राम पंचायत को कर दी भी समस्या जस के तस बनीं हुईं हैं।आज भी गांव में मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के बाद खुले आसमान के नीचे कई घंटों इंतजार करना पड़ा ताकि शव को पुरा जलने के बाद जाएं।
बाईट- ग्रामीण
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 03, 2025 11:03:10Delhi, Delhi:
यमुना में लगातार बढ़ते जल स्तर की वजह से आई बाढ़ को लेकर सियासत भी शुरू हो गई आज दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव यमुना बाजार घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार पर कटाक्ष किया
टी टी
देवेंद्र यादव अध्यक्ष दिल्ली कांग्रेस
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 03, 2025 11:03:05Greater Noida, Uttar Pradesh:
बारिश के बाद ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे के हालात बद से बतर हो गए हैं ,यहां सड़क पर पहले से ही गड्ढे थे उसके बाद सड़क पर इतना जल जमाव हो गया है कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां की सड़क बिल्कुल तालाब में तब्दील हो चुकी है, सड़कों पर इतना पानी भर गया है की गाड़ी निकालने के दौरान गाड़ियां खराब हो रही है। बाइक सवार कई घायल भी हो चुके हैं, गिरने के बाद यह स्थिति लगातार और बेकार होती जा रही है। लगातार जलजमाव होने की वजह से आसपास के दुकानदारों को परेशानी होने लगी है ।उनका कहना है कि कोई भी उनकी दुकान पर आने को तैयार नहीं है और इस समस्या का समाधान करने के बारे में ना तो कोई अधिकारी सोच रहा है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि....
मौके से वॉकथ्रू
स्थानीय दुकानदारों की बाईट --
0
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowSept 03, 2025 11:02:56Patna, Bihar:
हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार
0309ZBJ_PNC
रिपोर्टर - विक्रांत कुमार लोकेशन - पटना सिटी एंकर - राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक पिस्टल और दो खाली मैगजीन बरामद की गई है। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में युवक की पहचान आदित्य कुमार जो कि बेगूसराय निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित छोटी पहाड़ी के पास एक संदिग्ध युवक असलहा के साथ घूम रहे हैं, जिसके बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान संदिग्ध युवक को रोका गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कमर से हथियार बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाया गया और किस वारदात को अंजाम देने की योजना थी। फिलहाल युवक को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
बाइट - परिचय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowSept 03, 2025 11:02:45Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले के ग्राम धनेशपुर स्थित लुत्ती डैम टूटने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु, 3 लोगों के घायल होने तथा 3 लोगों के लापता होने की सूचना है। X पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायी घटना है। unhone दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की.....मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के कारण उत्पन्न इस प्राकृतिक आपदा से जनहानि के साथ-साथ भवनों को क्षति पहुँची है, फसलों का नुकसान हुआ है और पशुहानि भी हुई है। यह स्थिति प्रभावित परिवारों के लिए बेहद कठिन और दुखदायी है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है।
https://x.com/vishnudsai/status/1963172495650857411?s=08
0
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 03, 2025 11:02:32Noida, Uttar Pradesh:
Breaking मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नई दिल्ली में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने सौजन्य भेंट की।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowSept 03, 2025 11:02:28Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - हाइटेंशन तार की चपेट में मासूम की मौत
एंकर...... धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है..... भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम टीपानी में सात साल की मासूम बच्ची आराध्या की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई..... बताया जा रहा है आराध्या, जो दूसरी क्लास की छात्रा थी, अपने घर की बाड़ी में जा रही थी.... उसी वक़्त ऊपर से गुजरा हाइटेंशन तार टूटकर ज़मीन पर गिरा हुआ था..... मासूम उसके संपर्क में आ गई और करंट लगते ही उसने वहीं दम तोड़ दिया..... वही इस हादसे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है..... और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है..... पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अपस्ताल धमतरी
0
Report