Telangana - గౌ రక్షా మహా యాగం: నందిగ్రామంలో జరిగింది
BHU का 104 वां दीक्षांतः आधे से ज्यादा मेडल और उपाधियां कला-विज्ञान संकाय के नाम
बीएचयू के 104 वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को मंच पर 30 उपाधियां दी गईं। इस दौरान मेडल और उपाधियां पाकर मेधावियों के चेहरे चमक उठे। बता दें कि इस बार दीक्षांत में दिए जाने वाले आधे से ज्यादा मेडल और उपाधियां कला-विज्ञान संकाय के नाम हैं।
Delhi : श्रीराम सेंटर में रश्मिरथी की संगीतमय प्रस्तुति से दर्शक हुए भावविभोर
बिहार की राजधानी पटना के रंगमंच से लेकर देश की राजधानी दिल्ली के रंगमंच पर बिहार के कलाकारों ने अदभुत प्रदर्शन किया. जहां दिल्ली के श्रीराम सेंटर में प्रवीण स्मृति नाट्योत्सव का समापन समारोह में महाभारत के हिस्से का मंचन किया गया. नाटक रश्मिरथी का मंचन दिल्ली के श्री राम सेंटर में प्रवीण सांस्कृतिक मंच की ओर से पटना नगर निगम के सौजन्य से पांचवी प्रस्तुति के तौर पर की गई.निर्देशन वरिष्ठ रंग निर्देशक रंगकर्मी विज्येंद्र कुमार टाक ने किया. रंगकर्मी हेमंत ने कर्ण का अभिनय किया।
लखनऊः डिजिटल बाबा को अनुयायी ने दिया मैकबुक प्रो M4 मैक्स
सोशल मीडिया पर डिजिटल बाबा के नाम से मशहूर युवा सन्यासी स्वामी राम शंकर को उनके अनुयायी ने करीब सवा तीन लाख रुपये का लेटेस्ट मैकबुक प्रो मैक्स गिफ्ट दिया है। अनुयायी ने कहा कि सोशल मीडिया पर डिजिटल बाबा की मौजूदगी बाकी अन्य साधु संत प्रवचनकारों से बेहद उम्दा हैं। पिछले दिनो एक वीडियो में हमनें सुना कि बाबा को एक लैपटॉप की आवश्यकता है जिसके बाद हम तय किये कि बाबा को हम अपनी ओर से उपहार के रूप में लैपटॉप भेट करेंगे। आज सुन्दर अवसर हुआ कि बाबा के सेवा में दुनिया का बेस्ट लैपटॉप को भेट किया।
किसान नेताओं ने बजट को बताया निराशाजनक, आमजन ने जताई मिलीजुली प्रतिक्रिया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर किसानों और आम जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। किसान नेताओं ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इसमें एमएसपी का कोई प्रावधान नहीं है। भाकियू लोकशक्ति के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून और जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की थी जो बजट में शामिल नहीं की गई। किसान नेता रणबीर घिकाड़ा ने भी इस बात पर नाराजगी जताई।
बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची, अमित शाह पहुंचे
केंद्रीय बजट की कॉपी संसद भवन में पहुंच गई है। गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर संसद भवन पहुंचे।
कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग की मां ने दी प्रतिक्रिया
कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग की मां नूतन नाग ने आज पेश होने वाले बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कम खर्च में घर चलता है और कोई फालतू खर्च नहीं किया जाता। एक किसान परिवार से होने के कारण खेती और पेंशन से घर का खर्च चलता है। नूतन नाग ने अपने बेटे से अपेक्षा की कि वे दिल्ली में बजट के दौरान अपने इलाके के विकास कार्यों के लिए मांग करें, ताकि कांकेर लोकसभा का विकास तेजी से हो सके।
हाथरस सत्संग हादसे में 120 लोगों की गई जान, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हाथरस रवाना
हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 120 लोगों की जान जाने की खबर है। सीएम योगी के निर्देश के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हाथरस के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव और DGP भी वहां पहुंच रहे हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
हाथरस मामले में अधिकारी का बयान, डीएम ने कहा कि प्रशासन कार्रवाई में सक्रिय
हाथरस के जिला प्रशासन के मुताबिक वहां के घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और उनका इलाज भी जारी है। डीएम ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 50-60 लोगों की जान जाने की सूचना दी है। इस संदर्भ में एक निजी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसकी अनुमति एसडीएम ने दी थी। इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गई है। डीएम ने जाहिर किया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए।
जदयू नेता छोटू सिंह ने परिवार के साथ मिलकर किया मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 संसदीय सीटों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह ने पटना साहिब के बूथ संख्या 206 पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में उनके परिवार के 130 सदस्य रहते हैं। छोटू सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। इसी कारण उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ लेकर बूथ पर मतदान कराया।
बक्सर संसदीय क्षेत्र में गांव के लोगों ने वोट देने से किया इंकार
रामगढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 166 पर आंटडीह गांव के ग्रामीणों ने वोट देने से मना कर दिया। उनका कहना है कि गांव के लिए सड़क नहीं बनी है जिसके कारण उन्होंने इस बार वोट नहीं देने का फैसला किया है। प्रेसिडिंग ऑफीसर ने बताया कि गांव के 1008 मतदाता हैं लेकिन किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है। जोनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्होंने लोगों से बातचीत की है लेकिन वोट अभी तक नहीं हुआ है। गांव के लोग कहते हैं कि अगर सड़क नहीं बनी तो वोट नहीं देंगे।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में आनंतनाग-राजौरी सीट पर आज हो रहा मतदान
राजौरी और आनंतनाग सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान जम्मू-कश्मीर में शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। मतदान के लिए लोगों ने पहले से ही लंबी कतारें बनाई हैं। वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है खासकर उनमें जो पहली बार वोट डालने आ रहें हैं। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।
कपिल देव ने लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डाला और युवाओं से सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की
पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं। हम क्या कर सकते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है न कि सरकार क्या कर सकती है। उन्होंने युवाओं से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की।
मुख्य चुनाव के अध्यक्ष राजीव कुमार ने दिल्ली में लोक सभा चुनाव के छठे चरण में किया मतदान
भारत के मुख्य चुनाव आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र में छठे चरण के लोक सभाचुनाव 2024 के लिए मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। EVM और मतदान प्रतिशत को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर राजीव कुमार ने कहा कि एक दिन इसका खुलासा करेंगे।
लोक सभा चुनाव 2024 के छठे चरण में विदेश मंत्री बने अपने मतदान केंद्र के पहले पुरुष मतदाता
दिल्ली में मतदान करने के बाद विदेश मंत्री अपने मतदान केंद्र के पहले पुरुष मतदाता बने। इस दौरान उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया। डाॅ.एस जयशंकर ने अपना वोटिंग प्रमाणपत्र दिखाते हुए कहा कि मैं इस बूथ पर पहला पुरुष वोटर था। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने भरोसा जताया कि दिल्ली के वोटर्स एक बार फिर से मोदी सरकार का समर्थन करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के मतदान केंद्र पर किया मतदान
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला। प्रियंका गांधी ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों पर मतदान जारी है।
मिराया वाद्रा और रेहान राजीव वाद्रा लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे दिल्ली के मतदान केंद्र
दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मिराया वाद्रा और रेहान राजीव वाद्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला। मिराया और रेहान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बच्चे हैं। दोनों युवा मतदान केंद्र पर उत्साहित नजर आए और अपने माता-पिता के साथ लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व में हिस्सा लिया।
दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र
दिल्ली में आयोजित लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी वोट डालने के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है और दिल्ली में भी वोटिंग जारी है।
Presiding Officer in Ujjain Accused of Asking Voters to Vote for PM Modi
During the fourth phase of the Lok Sabha elections, an incident occurred in Ward 37 of Ujjain where the presiding officer Aarti was accused of asking voters to cast their votes in the name of PM Modi. The District Collector immediately removed Aarti from her position. The Congress candidate, Mahesh Parmar, objected to the incident and sat on a dharna (protest). A video of Aarti has also surfaced, showing her apologizing for her actions.
Couple Living in Canada Arrives in Khandwa to Vote
Some people appeared highly aware for voting in the Lok Sabha elections. Let us inform you that a couple arrived from Canada to vote in Khandwa. Abhishek and his wife Monica are residents of Khandwa who live in Canada for work. Abhishek cast his vote at the Arya Samaj School in Tagore Colony, while his wife will vote in Pandhana.
नोएडा की सोसायटी में ब्रेक फेल होने से 25वीं मंजिल पर पहुंची लिफ्ट ने तोड़ी छत, 3 निवासी थे सवार
नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में एक बड़ा हादसा हो गया। सोसायटी के निवासियों के अनुसार, टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी। जब निवासी लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी। घटना में लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। लेफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया है। इससे लिफ्ट में मौजूद तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सोशल मिडिया पर पीएम मोदी का विडियो हुआ वायरल
आज देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेस को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला। सोशल मिडिया पर दो वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। एक पीएम मोदी की और दूसरी वीडियो ममता बनर्जी की है। दोनों इस विडियो में पब्लिक के बीच में डांस करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर दोनों नेताओं ने अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने वीडियो को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने इस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई।
सोलापुर में मतदान केंद्र के बाहर विधायक राम सातपुते और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प
सोलापुर में मतदान केंद्र के बाहर विधायक राम सातपुते और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राम सातपुते ने मतदान केंद्र का दौरा किया और पुलिस से कुछ लोगों को निकालने का अनुरोध किया क्योंकि उन्हें लगा कि कुछ लोग फर्जी वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे बहस की। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उन्होंने हमारे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बहस की। पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है।
दादरा नगर हवेली में भाजपा उम्मीदवार कलाबेन डेलकर ने किया मतदान
दादरा नगर हवेली लोकसभा सीट में मतदान केंद्रों पर उत्साह देखा गया। भाजपा के उम्मीदवार कलाबेन देलकर और उनके परिवार ने इस सीट पर मतदान किया। कलाबेन डेलकर अपने बेटे अभिनव डेलकर और पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग विकास के साथ मतदान करेंगे।
रायगढ़ में लोकसभा चुनाव की शुरुआत, उत्साह और लंबी कतारें
रायगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस बार रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई हैं। चुनावी उत्साह और मतदाता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 9 बजे से 12 बजे तक लगभग 19 प्रतिशत रायगढ़ लोकसभा मतदान होगा।
सूरत में शादी से पहले दुल्हे ने अपना पहला वोट डाला, मतदान के लिए किया अपील
सूरत में एक दूल्हे ने अपनी शादी के दिन मतदान किया। लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। शहर के पांडेसरा इलाके में रहने वाले युवक की आज शादी है और उसने भी मतदान किया है। उसने लोगों से अपील की कि वे अपने काम छोड़कर पहले मतदान करें। उसने अपने मेहमानों से भी मतदान करने की अपील की।