Back
Avantika Singh
Charkhi Dadri127308blurImage

किसान नेताओं ने बजट को बताया निराशाजनक, आमजन ने जताई मिलीजुली प्रतिक्रिया

Avantika Singh Avantika Singh Jul 23, 2024 08:29:12
Charkhi Dadri, Haryana:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर किसानों और आम जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। किसान नेताओं ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इसमें एमएसपी का कोई प्रावधान नहीं है। भाकियू लोकशक्ति के प्रदेशाध्यक्ष जगबीर घसोला ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने एमएसपी गारंटी कानून और जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की थी जो बजट में शामिल नहीं की गई। किसान नेता रणबीर घिकाड़ा ने भी इस बात पर नाराजगी जताई। 

0
Report
North West Delhi110085blurImage

बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची, अमित शाह पहुंचे

Avantika Singh Avantika Singh Jul 23, 2024 05:08:13
New Delhi, Delhi:

केंद्रीय बजट की कॉपी संसद भवन में पहुंच गई है। गृह मंत्री अमित शाह भी इस मौके पर संसद भवन पहुंचे।

0
Report
North Bastar Kanker494334blurImage

कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग की मां ने दी प्रतिक्रिया

Avantika Singh Avantika Singh Jul 23, 2024 04:43:21
Kanker, Chhattisgarh:

 कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग की मां नूतन नाग ने आज पेश होने वाले बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में कम खर्च में घर चलता है और कोई फालतू खर्च नहीं किया जाता। एक किसान परिवार से होने के कारण खेती और पेंशन से घर का खर्च चलता है। नूतन नाग ने अपने बेटे से अपेक्षा की कि वे दिल्ली में बजट के दौरान अपने इलाके के विकास कार्यों के लिए मांग करें, ताकि कांकेर लोकसभा का विकास तेजी से हो सके।

0
Report
Hathras204101blurImage

हाथरस सत्संग हादसे में 120 लोगों की गई जान, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हाथरस रवाना

Avantika Singh Avantika Singh Jul 02, 2024 13:43:20
Hathras, Uttar Pradesh:

हाथरस में सत्संग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 120 लोगों की जान जाने की खबर है। सीएम योगी के निर्देश के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी हाथरस के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव और DGP भी वहां पहुंच रहे हैं। सभी घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

0
Report
Hathras204101blurImage

हाथरस मामले में अधिकारी का बयान, डीएम ने कहा कि प्रशासन कार्रवाई में सक्रिय

Avantika Singh Avantika Singh Jul 02, 2024 13:12:31
Hathras, Uttar Pradesh:

हाथरस के जिला प्रशासन के मुताबिक वहां के घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाया जा रहा है और उनका इलाज भी जारी है। डीएम ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 50-60 लोगों की जान जाने की सूचना दी है। इस संदर्भ में एक निजी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसकी अनुमति एसडीएम ने दी थी। इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति भी गठित की गई है। डीएम ने जाहिर किया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

जदयू नेता छोटू सिंह ने परिवार के साथ मिलकर किया मतदान

Avantika Singh Avantika Singh Jun 01, 2024 10:56:58
Noida, Uttar Pradesh:

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 संसदीय सीटों पर मतदाता उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह ने पटना साहिब के बूथ संख्या 206 पर परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि इस इलाके में उनके परिवार के 130 सदस्य रहते हैं। छोटू सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। इसी कारण उन्होंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक साथ लेकर बूथ पर मतदान कराया।

3
Report
Kaimur821110blurImage

बक्सर संसदीय क्षेत्र में गांव के लोगों ने वोट देने से किया इंकार

Avantika Singh Avantika Singh Jun 01, 2024 10:55:18
Bandipur, Bihar:

रामगढ़ विधानसभा के बूथ संख्या 166 पर आंटडीह गांव के ग्रामीणों ने वोट देने से मना कर दिया। उनका कहना है कि गांव के लिए सड़क नहीं बनी है जिसके कारण उन्होंने इस बार वोट नहीं देने का फैसला किया है। प्रेसिडिंग ऑफीसर ने बताया कि गांव के 1008 मतदाता हैं लेकिन किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है। जोनल मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्होंने लोगों से बातचीत की है लेकिन वोट अभी तक नहीं हुआ है। गांव के लोग कहते हैं कि अगर सड़क नहीं बनी तो वोट नहीं देंगे।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में आनंतनाग-राजौरी सीट पर आज हो रहा मतदान

Avantika Singh Avantika Singh May 25, 2024 10:45:47
Noida, Uttar Pradesh:

राजौरी और आनंतनाग सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान जम्मू-कश्मीर में शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। मतदान के लिए लोगों ने पहले से ही लंबी कतारें बनाई हैं। वोटर्स में उत्साह देखा जा रहा है खासकर उनमें जो पहली बार वोट डालने आ रहें हैं। सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।

1
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

कपिल देव ने लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डाला और युवाओं से सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की

Avantika Singh Avantika Singh May 25, 2024 09:03:18
Noida, Uttar Pradesh:

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के बाद कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्र में हैं। हम क्या कर सकते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है न कि सरकार क्या कर सकती है। उन्होंने युवाओं से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही उम्मीदवार को चुनने की अपील की।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

मुख्य चुनाव के अध्यक्ष राजीव कुमार ने दिल्ली में लोक सभा चुनाव के छठे चरण में किया मतदान

Avantika Singh Avantika Singh May 25, 2024 08:58:22
Noida, Uttar Pradesh:

भारत के मुख्य चुनाव आयोग के अध्यक्ष राजीव कुमार ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र में छठे चरण के लोक सभाचुनाव 2024 के लिए मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। EVM और मतदान प्रतिशत को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर राजीव कुमार ने कहा कि एक दिन इसका खुलासा करेंगे।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

लोक सभा चुनाव 2024 के छठे चरण में विदेश मंत्री बने अपने मतदान केंद्र के पहले पुरुष मतदाता

Avantika Singh Avantika Singh May 25, 2024 07:15:11
Noida, Uttar Pradesh:

दिल्ली में मतदान करने के बाद विदेश मंत्री अपने मतदान केंद्र के पहले पुरुष मतदाता बने। इस दौरान उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया। डाॅ.एस जयशंकर ने अपना वोटिंग प्रमाणपत्र दिखाते हुए कहा कि मैं इस बूथ पर पहला पुरुष वोटर था। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने भरोसा जताया कि दिल्ली के वोटर्स एक बार फिर से मोदी सरकार का समर्थन करेंगे।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली के मतदान केंद्र पर किया मतदान

Avantika Singh Avantika Singh May 25, 2024 06:45:53
Noida, Uttar Pradesh:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए अपना वोट डाला। प्रियंका गांधी ने अपील की कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात सीटों पर मतदान जारी है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

मिराया वाद्रा और रेहान राजीव वाद्रा लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने पहुंचे दिल्ली के मतदान केंद्र

Avantika Singh Avantika Singh May 25, 2024 06:24:49
Noida, Uttar Pradesh:

दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मिराया वाद्रा और रेहान राजीव वाद्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला। मिराया और रेहान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बच्चे हैं। दोनों युवा मतदान केंद्र पर उत्साहित नजर आए और अपने माता-पिता के साथ लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व में हिस्सा लिया।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी वोट डालने पहुंचे मतदान केंद्र

Avantika Singh Avantika Singh May 25, 2024 06:08:33
Noida, Uttar Pradesh:

दिल्ली में आयोजित लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी वोट डालने के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है और दिल्ली में भी वोटिंग जारी है।

0
Report
Ujjain456010blurImage

Presiding Officer in Ujjain Accused of Asking Voters to Vote for PM Modi

Avantika Singh Avantika Singh May 13, 2024 13:46:05
Ujjain, Madhya Pradesh:

During the fourth phase of the Lok Sabha elections, an incident occurred in Ward 37 of Ujjain where the presiding officer Aarti was accused of asking voters to cast their votes in the name of PM Modi. The District Collector immediately removed Aarti from her position. The Congress candidate, Mahesh Parmar, objected to the incident and sat on a dharna (protest). A video of Aarti has also surfaced, showing her apologizing for her actions.

4
Report
Khandwa450001blurImage

Couple Living in Canada Arrives in Khandwa to Vote

Avantika Singh Avantika Singh May 13, 2024 13:43:57
Khandwa, Madhya Pradesh:

Some people appeared highly aware for voting in the Lok Sabha elections. Let us inform you that a couple arrived from Canada to vote in Khandwa. Abhishek and his wife Monica are residents of Khandwa who live in Canada for work. Abhishek cast his vote at the Arya Samaj School in Tagore Colony, while his wife will vote in Pandhana.

1
Report
Gautam Buddh Nagar201305blurImage

नोएडा की सोसायटी में ब्रेक फेल होने से 25वीं मंजिल पर पहुंची लिफ्ट ने तोड़ी छत, 3 निवासी थे सवार

Avantika Singh Avantika Singh May 13, 2024 07:22:25
Noida, Uttar Pradesh:

नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में एक बड़ा हादसा हो गया। सोसायटी के निवासियों के अनुसार, टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी। जब निवासी लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी। घटना में लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। लेफ्ट ने सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया है। इससे लिफ्ट में मौजूद तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

0
Report
Gautam Buddh Nagar201301blurImage

सोशल मिडिया पर पीएम मोदी का विडियो हुआ वायरल

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 12:50:02
Noida, Uttar Pradesh:

आज देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेस को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला। सोशल मिडिया पर दो वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। एक पीएम मोदी की और दूसरी वीडियो ममता बनर्जी की है। दोनों इस विडियो में पब्लिक के बीच में डांस करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर दोनों नेताओं ने अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने वीडियो को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने इस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई।

3
Report
Solapur413007blurImage

सोलापुर में मतदान केंद्र के बाहर विधायक राम सातपुते और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 12:49:03
Solapur, Maharashtra:

सोलापुर में मतदान केंद्र के बाहर विधायक राम सातपुते और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राम सातपुते ने मतदान केंद्र का दौरा किया और पुलिस से कुछ लोगों को निकालने का अनुरोध किया क्योंकि उन्हें लगा कि कुछ लोग फर्जी वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे बहस की। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि उन्होंने हमारे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बहस की। पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रही है।

2
Report
Dadra and Nagar Haveli396240blurImage

दादरा नगर हवेली में भाजपा उम्मीदवार कलाबेन डेलकर ने किया मतदान

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 12:45:04
Dapada, Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu:

दादरा नगर हवेली लोकसभा सीट में मतदान केंद्रों पर उत्साह देखा गया। भाजपा के उम्मीदवार कलाबेन देलकर और उनके परिवार ने इस सीट पर मतदान किया। कलाबेन डेलकर अपने बेटे अभिनव डेलकर और पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग विकास के साथ मतदान करेंगे।

1
Report
Raigarh496001blurImage

रायगढ़ में लोकसभा चुनाव की शुरुआत, उत्साह और लंबी कतारें

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 12:38:21
Raigarh, Chhattisgarh:

रायगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। लोग सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस बार रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई हैं। चुनावी उत्साह और मतदाता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 9 बजे से 12 बजे तक लगभग 19 प्रतिशत रायगढ़ लोकसभा मतदान होगा। 

1
Report
Surat394221blurImage

सूरत में शादी से पहले दुल्हे ने अपना पहला वोट डाला, मतदान के लिए किया अपील

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 12:36:09
Surat, Gujarat:

सूरत में एक दूल्हे ने अपनी शादी के दिन मतदान किया। लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। शहर के पांडेसरा इलाके में रहने वाले युवक की आज शादी है और उसने भी मतदान किया है। उसने लोगों से अपील की कि वे अपने काम छोड़कर पहले मतदान करें। उसने अपने मेहमानों से भी मतदान करने की अपील की।

1
Report
Devbhumi Dwarka361350blurImage

द्वारका के विधायक पाबुभा मानेक ने किया मतदान

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 11:47:19
Okha, Gujarat:

द्वारका 82वीं विधानसभा के विधायक पाबुभा मानेक ने अपना मतदान किया। 82वीं विधानसभा का मतदान ओखा नगर पालिका हाई स्कूल में हुआ। जामनगर लोकसभा में सुबह से शाम के 3 बजे तक 42.52 प्रतिशत मतदान हुआ। खंभालिया 81वीं विधानसभा में 40.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। द्वारका 82वीं विधानसभा में 38.22 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पाबुभा मानेक ने लोगों से अधिकतम मतदान के लिए अपील की।

2
Report
Saharsa852201blurImage

Enthusiastic Women Voters line Up in Saharsa, Some Disappointed Due to Missing Names on Slips

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 11:07:50
Saharsa, Bihar:

Voting is happening in four areas of Saharsa with tight security. Many women are excited to vote and there are long lines of them at polling stations. Some voters are upset because some family members' names are missing from the list, but they still voted. Other women say they came to vote for their city, village and country's development.

1
Report
Sambhal244302blurImage

संभल जिले में युवाओं ने दिखाया वोटिंग में उत्साह, गांवों में लगी लंबी कतारें

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 09:09:23
Sambhal, Uttar Pradesh:

संभल जिले में 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में वोटिंग के प्रति बहुत उत्साह है। गांव के मतदाताओं की लम्बी कतारें हैं जो अपना वोट डालने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों के मतदाता वोटिंग में पीछे रह रहे हैं। युवा जनता में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए गांव के क्षेत्रों में बहुत जागरूकता और उत्साह है। संभल लोक सभा में कुल 1 लाख 89 हजार 360 मतदाता हैं, जिसमें से लगभग 20 हजार युवा मतदाता पहली बार वोट दे रहे हैं।

1
Report
Bilaspur495442blurImage

छत्तीसगढ़ के राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयस्वाल ने रतनपुर में किया मतदान

Avantika Singh Avantika Singh May 07, 2024 09:08:02
Ratanpur, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयस्वाल अपनी पत्नी कांति जयस्वाल के साथ स्कूटी पर वोट डालने पहुंचे और रतनपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या १३४ में मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोगों का एक मत देश के दिशा और मार्ग को बदल सकता है। छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का मतदान चल रहा है जिसमें सात लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। उनकी पत्नी कांति जयस्वाल ने बताया कि मातृ वंदन योजना का लाभ हो रहा है जिसके कारण महिलाओं में बहुत उत्साह है और लोगों से वोट करने की अपील की।

1
Report