Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

परंबालूर के पास पैदल तीर्थयात्रियों पर कार चढ़ने से चार श्रद्धालुओं की मौत

PKPushpender Kumar
Jan 31, 2026 07:46:44
Noida, Uttar Pradesh
Perambalur, Jan 31, Tamil Nadu. Devotees who were on a foot pilgrimage to the Samayapuram Mariamman Temple near Tiruchirappalli were involved in a tragic accident near Perambalur, resulting in the death of four people. More than 65 devotees from Tholaar Kudikadu village near Thittakudi in Cuddalore district had set out on a foot pilgrimage last night to the Samayapuram Mariamman Temple after donning sacred garlands. Similarly, devotees from Gengavalli in Salem district were also walking to the temple as part of a foot pilgrimage. At around 5:00 a.m. today, when the devotees were walking along the Chennai–Tiruchirappalli National Highway near Siruvachur, a car traveling from Chennai towards Tiruchirappalli rammed into the group of pilgrims. In the sudden road accident, four women — Malarkodi (35), Vijayalakshmi (40), Sasikala (47) from Tholaar Kudikadu village near Pennadam in Cuddalore district, and Chitra (40) from Gengavalli in Salem district — died tragically on the spot. Jyothilakshmi, also from Tholaar Kudikadu village, sustained serious injuries and is currently undergoing treatment at the Perambalur Government Hospital. Following the incident, Perambalur town police registered a case and arrested the car driver, Gautham (24), a resident of Eswaran Koil Street, Tirusulam, Chennai. Further investigation is underway.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHeeralal Bhati
Jan 31, 2026 08:50:58
Jalore, Rajasthan:एंकर रानीवाड़ा महालक्ष्मी मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ बाद में शहर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर एवं नगर में धार्मिक उत्साह देखने को मिला ध्वजा कार्यक्रम, महाआरती प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। समाज के प्रतिनिधि भाना राम बोहरा ने बताया कि वार्षिकोत्सव के सभी कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुए। इस अवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न वर्गों के हजारों श्रद्धालु कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आयोजकों द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर समाज के युवाओं का अहम भूमिका रही।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 31, 2026 08:50:19
Jaipur, Rajasthan:राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से हाईवेज को सुरक्षित बनाने की कवायद की जाएगी। यह रिपोर्ट देखिए- एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों बैठक ली गई। परिवहन विभाग की सचिव शुचि त्यागी ने बैठक में दुर्घटनाएं कम करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इसके तहत सबसे पहले हाईवेज के किनारों पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अवैध कट और अतिक्रमणों पर जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर कार्रवाई करेंगे। ऐसे अतिक्रमणों पर कंट्रोल ऑफ एनएच एक्ट 2002 और पीडीपीपी एक्ट 1984 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दिल्ली-वडोदरा और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। वहीं हाईवेज पर स्थित उपक्रमों या अन्य प्रतिष्ठानों में प्रवेश-निकास के लिए सम्बंधित संस्थान द्वारा सड़क निर्माण विभाग से एक्सेस कंट्रोल की परमिशन लेना जरूरी होगा। दोनों एक्सप्रेस-वे पर आईटीएमएस का ई-चालान पोर्टल से इंटिग्रेशन किया जाएगा। हाईवेज के ठेकेदारों द्वारा रोड मार्किंग और मरम्मत-रखरखाव सम्बंधी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे करने होंगे। मौजूदा सड़कों की रोड सेफ्टी ऑडिट भी करवानी होगी। गलत रोड साइन और मार्किंग को IRC मानकों के अनुरूप दुरुस्त कराना होगा। अब एम्बुलेंस सेवा का एक ही हैल्पलाइन नम्बर होगा! हाईवेज पर सड़क दुर्घटनाएं कम करने की दिशा में अहम निर्णय। राज्य सरकार की एम्बुलेंस 108 और NHAI की एम्ब ambulance 1033 का होगा इंटिग्रेशन। सभी आपातकालीन सेवाओं का एक ही हैल्पलाइन नम्बर 112 होगा। इसे लेकर राज्य सरकार और एनएचएआई की एम्बुलेंस का एकीकरण होगा। NH-21 पर कानोता से बस्सी तक के खंड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। हाईवेज पर ट्रॉमा सेंटर्स का समुचित संचालन किया जाना जरूरी। टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों का निर्बाध आवागमन किया जाए। हाईवेज पर बसों-ट्रकों को निर्धारित बस स्टॉप या ट्रक ले-बाय पर ही रोका जाए। उचित स्थानों पर अनिवार्य चेतावनी, सूचनात्मक बोर्ड लगाए जाएंगे। नियम विपरीत सड़क पर वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही की जाएगी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में यह भी साफ किया गया है कि हाईवेज पर अनाधिकृत पार्किंग एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहन चालकों का लाइसेंस डिस्क्वालिफाई या सस्पैंड किया जाएगा। वहीं जिन हाईवेज या एक्सप्रेस-वे पर 4 लेन, 6 लेन हाईवेज पर लेन ड्राइविंग सिस्टम बना हुआ है, वहां पर लेन ड्राइविंग में चलने और लेन का उल्लंघन करने पर दंड प्रावधान के बोर्ड लगाए जाएं। NH-148 दौसा-मनोहरपुर हाईवे की थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के लिए कहा गया है और इस हाईवे पर ऑपरेशनल सड़क सुरक्षा ऑडिट कराई जाएगी। अल्पकालीन सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले भार वाहनों का सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्ती से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए। कुल मिलाकर परिवहन विभाग का प्रयास है कि इन निर्णयों की क्रियान्विति शीघ्र कराई जाए, जिससे हाईवेज पर होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Jan 31, 2026 08:48:30
Jammu, :राजौरी अनंतनाग के एमपी मियां अल्ताफ ने राजौरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दूर-दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को सुदृढ़ करना तथा स्थानीय लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है। अनंतनाग से सांसद मियां अल्ताफ अहमद ने गुरुवार को जिला राजौरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क से ग्रामीण इलाकों में आवागमन आसान होगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक लोगों की पहुंच बढ़ेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि 5 साल तक सड़क की गारंटी ठेकेदार की जिम्मेवारी है मगर राजौरी में ऐसा नहीं हो रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने इन विकास कार्यों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि नई सड़कों से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 31, 2026 08:47:57
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव तसेच धरणगाव तालुक्यात अवकाळी पावसामुळे झालेल्या पिकांच्या नुकसानाची पालकमंत्री गुलाबराव पाटील यांच्याकडून पाहणी.. दोन दिवसांपूर्वी वादळी वाऱ्यासह गारपीट तसेच अवकाळी पावसामुळे रब्बी हंगामातील पिकांचे मोठ्या प्रमाणावर नुकसान झाले आहे धरणगाव तसेच जळगाव तालुक्यात काही गावांमध्ये अक्षरशः गहू ज्वारी मका ही पीक जमीनदोस्त झाली आहेत. पिकांच्या नुकसानीच्या पाण्यासाठी मंत्री गुलाबराव पाटील आज थेट शेतकऱ्यांच्या बांधावर धडकले व नुकसानीची पाहणी करत शेतकऱ्यांना धीर दिला.. नुकसानीचे पंचनामे करण्याची प्रक्रिया सुरू करण्यात करण्यात आल्याची माहिती मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी दिली आहे.. जळगाव ग्रामीण मतदार संघात जवळपास तीन हजार हेक्टर तर संपूर्ण जळगाव जिल्ह्यात सहा हजार हेक्टर एवढ्या नुकसान झाल्याची माहिती देखील मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी दिली.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Jan 31, 2026 08:47:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में नाले की खुदाई बनी मौत का कुआं, दो मकान ताश के पत्तों की तरह गिरे,वीडियो वायरल। गोरखपुर से बड़ी और चौंकाने वाली खबर… यहां सरकारी निर्माण में लापरवाही ने दो परिवारों की ज़िंदगी भर की कमाई को मलबे में बदल दिया। नाले की खुदाई के दौरान ऐसा हादसा हुआ कि देखते ही देखते दो मकान भरभराकर गिर गए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि लोग वक्त रहते घरों से बाहर निकल आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मकान नाले में गिरने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं क्या बिना सुरक्षा मानकों के खुदाई हो रही थी? और क्या पहले चेतावनी के बावजूद लापरवाही जारी रही? गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट इलाके के बड़हरिया टोले में रात को नाले के निर्माण के लिए भारी मशीन से खुदाई कराई जा रही थी। सुबह लोग अपने घरों में थे अचानक नाले के किनारे बने मकान हिलने लगे। स्थानीय लोगों ने खतरे को भांपते हुए अपने घर को तत्काल खाली कर दिया तभी महज 10 सेकेंड के भीतर किताबुल्लाह का तीन मंजिला मकान भरभराकर ज़मीन पर आ गया। उसके बगल में स्थित नाजरुन पत्नी लुकमान का एक मंजिला मकान भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन घर के अंदर रखा फर्नीचर, बर्तन, राशन, कपड़े, पानी की मोटर और जरूरी सामान मलबे में दबकर पूरी तरह बर्बाद हो गया। पीड़ित परिवार घंटों तक मलबा हटाकर जरूरी सामान निकालने की कोशिश करते रहे। पीड़ितों का कहना है ज़िंदगी भर की कमाई से घर बनाया था लेकिन ठेकेदार और मशीन चालक की लापरवाही ने सब कुछ तबाह कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि नाले की खुदाई जरूरत से ज्यादा गहरी की जा रही थी और मिट्टी को दूसरी जगह भेजा जा रहा था, जिससे जमीन कमजोर हो गई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसी टोले में पहले भी खुदाई के दौरान एक मकान क्षतिग्रस्त हो चुका है, बावजूद इसके कोई सबक नहीं लिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल रजत वर्मा और लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता उमाशंकर गुप्ता पहुंचे। अधिकारियों ने नुकसान का आकलन कर पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल बड़ा सवाल यही है अगर लोग समय रहते बाहर न निकलते तो क्या यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था? और आखिर लापरवाही का जिम्मेदार कौन? सरकारी निर्माण हो या निजी ठेकेदारी लापरवाही की कीमत आम आदमी चुका रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है या दोषियों पर कार्रवाई भी होती है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 31, 2026 08:47:22
Sikar, Rajasthan:सीकर मंत्री मदन दिलावर का सीकर में स्वच्छता पर औचक निरीक्षण, पंचायतों की खुली पोल, जांच व रिकवरी के निर्देश राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को सीकर जिले में स्वच्छता व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था की हकीकत सामने आ गई। सीकर के नजदीकी पिपराली पंचायत समिति क्षेत्र में गंदगी, कचरे के ढेर और ग्रामीणों की लगातार शिकायतों को लेकर मंत्री ने अधिकारियों पर सख्ती दिखाई और लापरवाही पर जांच व रिकवरी के निर्देश दिए। शनिवार सुबह मंत्री मदन दिलावर सीकर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से हर घर कचरा संग्रहण और नियमित सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल किए। इस पर ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में न तो कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है और न ही नियमित सफाई होती है। मजबूरी में ग्रामीणों को खुद ही नालियों और सड़कों की सफाई करनी पड़ रही है। पिपराली पंचायत समिति मुख्यालय पर पॉलीथिन और कचरे के ढेर मिलने पर मंत्री दिलावर ने ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर ही कड़ी फटकार लगाई। ग्रामीणों ने सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई की स्थिति दिखाई। इस पर मंत्री ने सवाल उठाया कि जब पिपराली पंचायत में स्वच्छता पर हर माह करीब दो लाख रुपए खर्च हो रहे हैं, तो फिर सफाई नजर क्यों नहीं आ रही। मंत्री ने ग्राम पंचायत दादिया का भी निरीक्षण किया, जहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। पिपराली, सिंहासन और दादिया ग्राम पंचायतों में लगातार मिल रही शिकायतों पर मंत्री मदन दिलावर ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने जिला परिषद के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सफाई कार्य शुरू कराने, नियमित निगरानी सुनिश्चित करने और लापरवाही बरतने वाले खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए.
0
comment0
Report
MSManish Singh
Jan 31, 2026 08:47:04
Mumbai, Maharashtra:बिहार के भोजपुर जिले के आरा से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौंधा टापू गांव में गुरुवार की रात मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया, जब लंगड़ा कहे जाने से नाराज भतीजे ने अपने चाचा मदन राय पर कुदाल की बेंत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मदन राय गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरौंधा टापू गांव निवासी राजनंदन राय के 38 वर्षीय पुत्र मदन राय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भतीजे कलेक्टर राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की सुबह आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। इस मामले में मृतक की पत्नी कुंती देवी के बयान पर संबंधित थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हुई है। घटना का पटाक्षेप करते हुए आरा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की उसके भतीजे द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मृतक रिश्ते में उनके चाचा लगते हैं और उनके द्वारा गाली गलौज करते हुए लंगड़ा बोला गया, जिससे उसने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त कुदाल के बेंत को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजने में जुटी हुई है। इससे गांव में दहशत और मातम का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 08:46:49
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Jan 31, 2026 08:46:37
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर जिले के कुराबड कस्बे के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर तीसरे दिन भी तालाबंदी जारी रही। छात्र व्याख्याता के स्थानांतरण को रद्द करने और स्कूल के रिक्त पदों को भरने की मांग कर रहे है। तालाबंदी के तीसरे दिन भी छात्रों ने स्कूल के कार्यालय और मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ शिक्षण कार्य का विरोध किया। इस दौरान स्कूल के मुख्य द्वार पर बैठकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया। छात्रों का कहना है कि उनके शिक्षक का स्थानांतरण रद्द किया जाए और स्कूल में जो रिक्त पद है उनको त्वरित भरा जाए, नहीं तो उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। 3 दिन से चल रहे इस आंदोलन को खत्म करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ तहसीलदार भी मौके पर पहुँचीचे। जहां उन्होंने छात्रों से समझाईश कर स्कूल खोलने को कहा। लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top