Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

नोएडा में फर्जी अपहरण का खेल, आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

VKVijay1 Kumar
Oct 08, 2025 12:52:51
Noida, Uttar Pradesh
नोएडा पुलिस ने किया झूठे अपहरण का खुलासा, मथुरा से आरोपी गिरफ्तार नोएडा: फेस थ्री थाना पुलिस ने एक फर्जी अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला का अपहरण होने का नाटक रचकर उसके परिवार से 5 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि पूरा मामला एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे आरोपी ने खुद को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा था और पैसों की मांग कर रहा था। जब परिवार को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फेस थ्री थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे मथुरा से धर दबोचा। सेंट्रल नोएडा की एडीसीपी शेव्या गोयल ने बताया कि आरोपी ने अपने निजी फायदे के लिए महिला के अपहरण की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKULWANT SINGH
Oct 08, 2025 15:50:01
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर जिले में दिनों-दिन बढ़ती स्नेचिंग की घटनाओं पर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को कैल स्थित नवनिर्मित हाईवे पर सीआईए-वन की टीम ने गश्त के दौरान दो शातिर स्नेचरों को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर हाईवे के आसपास वारदात की फिराक में घूम रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों बदमाश तेज रफ्तार से भागने लगे। सीआईए-वन टीम ने तत्काल उनका पीछा किया। भागते समय बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें काबू कर लिया और घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। आज बुधवार को पुलिस दोनों आरोपियों को निशानदेही के लिए वारदात की जगह पर लेकर गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई। लोगों ने कहा कि ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कदम उठाने से पहले सौ बार सोचे। जब पुलिस आरोपी फिरोज और आशिक को गली से घसीटते हुए लेकर जा रही थी, तब लोग इन स्नेचरों का अंजाम देखकर संतोष जताते दिखे। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमादलपुर निवासी फिरोज और आशिक के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं और हाल ही में स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जांच अधिकारी सुखविंदर ने बताया कि उनकी टीम लगातार ऐसे अपराधियों पर नज़र बनाए हुए है। 6 अक्टूबर को जब इन स्नेचरों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, इसी दौरान उनकी टांगे टूट गईं। आज उन्हें निशानदेही के लिए लाया गया था। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर में बढ़ती स्नेचिंग की घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 08, 2025 15:49:25
Faridabad, Haryana:बल्लभगढ़ के निजी कॉलेज में इंटरनेशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम का हुआ था आयोजन लगभग 18 देश के आए कलाकारों ने अपने-अपने देश के नृत्य, गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अपने देश की अनूठी परंपराओं और रीतियों को किया पेश बल्लभगढ़ के निजी कॉलेज में रशियन डांस के नाम पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक विदेशी महिला बेले डांस करती हुई नजर आ रही है। दरअसल बल्लभगढ़ के निजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के सांस्कृतिक परिवेश से परिचित कराने व उसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया था। इस कार्यक्रम में विश्व के 18 अलग-अलग देश की सुपर मॉडल ने अपनी प्रतिभा और अपने देश के संस्कृत विविधता का अपने नृत्य के द्वारा प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में भारत, अमेरिका, किर्गिस्तान, रसिया, कजाकिस्तान, इजिप्ट, नेपाल, New Zealand, एस्टोनिया, कोरिया व अन्य देशों से आए सुपर मॉडल ने नृत्य, गायन और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अपने देश की अनूठी परंपराओं और रीतियों को पेश किया। लेकिन फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी कजाकिस्तान के आई नृत्य कलाकार ने, जिसका नृत्य का वीडियो देखते ही देखते पूरे शहर में वायरल हो गया। यह महिला कलाकार जो शायद यहां की संस्कृति से वाकिफ नहीं थी। इसलिए उसने अपने देश का नृत्य यहां प्रस्तुत करते हुए यहां की संस्कृति के अनुरूप कपड़े नहीं पहने हुए थे। वह अपने देश की संस्कृति को यहां प्रस्तुत कर रही थी अपने नृत्य के माध्यम से। तो वहीं 18 देश से आए विख्यात मॉडलों ने हरियाणवी ड्रेस पहनकर रेम्प वॉक भी किया। मिली जानकारी के मुताबिक यही कार्यक्रम यहां बल्लभगढ़ कॉलेज से पहले आगरा, जयपुर व देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में भी आयोजित किया चुका है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे फरीदाबाद जॉइंट पुलिस कमिश्नर राजेश दुग्गल ने बताया कि यह हमारे शहर और हमारे प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है कि विदेश के मॉडल कलाकारों ने हरियाणवी ड्रेस पहनकर जो परफॉर्मेंस की है बेहद लाजवाब है। इससे पता चलता है कि आज हमारा देश विश्व में कितना विख्यात है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 08, 2025 15:49:05
Delhi, Delhi:ईडी (ED) ने जारी की चेतावनी: फर्जी समन और ‘डिजिटल अरेस्ट’ से सावधान रहें! प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने आम जनता को फर्जी समन को लेकर सतर्क रहने कि सलाह दी है। ED अधिकारियों के मुताबिक, हाल के दिनों में कुछ ठग ईडी के नाम पर नकली समन और नोटिस भेजकर लोगों से ठगी या वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं। ये फर्जी समन असली समन की तरह दिखते हैं, जिससे आम लोगों के लिए असली और नकली समन में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि अब सभी असली समन सिस्टम से ही जारी किए जाते हैं, जिन पर एक QR कोड और एक यूनिक पासकोड (Unique Passcode) दिया होता है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से यह जांच सकता है कि उसे मिला समन असली है या फर्जी। समन पर जारी करने वाले अधिकारी के हस्ताक्षर, मुहर, आधिकारिक ईमेल आईडी और फोन नंबर भी होंगे。 समन की सत्यता जांचने के दो तरीके 1. QR कोड स्कैन कर असली और नकली के बीच के फ़र्क़ को जांचें: • समन पर छपे QR कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करें। • स्कैन करने पर ईडी की वेबसाइट का पेज खुलेगा। • उस पेज पर समन लिखा पासकोड दर्ज करें। • अगर जानकारी सही है, तो वेबसाइट पर समन से जुड़ी पूरी जानकारी (जैसे नाम, अधिकारी का नाम, पद और तारीख) दिख जाएगी。 2. वेबसाइट पर जाकर जांचें: • ईडी की वेबसाइट https://enforcementdirectorate.gov.in पर जाएं। • वहां ‘Verify Your Summons’ वाले मेन्यू पर क्लिक करें। • समन नंबर और पासकोड डालें। • अगर जानकारी सही है, तो वेबसाइट पर असली समन का विवरण दिखाई देगा। ईडी ने कहा कि यह जांच समन जारी होने के 24 घंटे बाद (छुट्टियों और शनिवार-रविवार को छोड़कर) की सकेगी。 अगर समन सिस्टम से जारी नहीं हुआ है उसकी जांच के लिए आप नीचे दिए गए ईडी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं: • नाम: राहुल वर्मा • पद: सहायक निदेशक (Assistant Director) • पता: प्रवर्तन निदेशालय, ए-ब्लॉक, प्रवर्तन भवन, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली - 110011 • ईमेल: adinv2-ed@gov.in • फोन: 011-23339172 “डिजिटल अरेस्ट” पूरी तरह फर्जी है ईडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ ठग “डिजिटल अरेस्ट” या “ऑनलाइन अरेस्ट” के नाम पर लोगों को डराकर पैसे वसूल रहे हैं। ईडी ने कहा, “ऐसा कोई कानून नहीं है। ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी हमेशा सामने आकर, विधिक प्रक्रिया के तहत की जाती है, ऑनलाइन या डिजिटल रूप से नहीं।” ईडी ने जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति या संदेश पर विश्वास न करें जो खुद को ईडी अधिकारी बताकर पैसे मांगता हो या गिरफ्तारी की धमकी देता हो।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 08, 2025 15:48:49
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर उत्तराखण्ड में रेल अवसंरचना के विकास पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून एवं हरिद्वार रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किए जाने के लिए दोनों रेलवे स्टेशनों के विस्तार/सुदृढ़ीकरण के साथ ही हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण व्ययभार वहन करते हुए पूर्ण कराने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने हरिद्वार व देहरादून रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने पर सहमति देते हुए कहा कि हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य का पूर्ण व्ययभार केन्द्र सरकार द्वारा किये जाने के संबंध में परीक्षण कर उचित निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना में संरेखण में अल्मोड़ा और सोमेश्वर क्षेत्रों को भी जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करने और टनल के साथ-साथ सड़क का प्रावधान करने का अनुरोध केन्द्रीय रेल मंत्री से किया। रेल मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन को पूर्णतः बंद करते हुए इस भूमि के सभी अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित किए जाने के लिए भी केन्द्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने रेलवे स्टेशन के बंद होने के कारण यदि योग नगरी रेलवे स्टेशन पर सुव्यवस्थित संचालन के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता होगी तो राज्य सरकार इस पर सकारात्मक विचार एवं सहयोग करेगी। रेल मंत्री ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दी। केन्द्रीय रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री के अनुरोध पर देहरादून-टनकपुर वीकली ट्रैन को सप्ताह में तीन बार किये जाने पर भी सहमति दी।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 08, 2025 15:48:40
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में पुलिस ने दीपावली से पहले लोगों को दीवाली का तोहफा दिया. यहां पुलिस लाइन में पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने आज 180 लोगों के चेहरों पर खुशी लौटाते हुए उनके चोरी हुए एवं गुम हुए करीब 41 लाख रूपये की कीमत के 180 मोबाइल फोन लौटाए. 2021-22 से लेकर 2025 तक के चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल फोन के वापस मिलने की खुशी लोगों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी. सभी ने पुलिस को थैंक्यू बोलते हुए हापुड़ पुलिस की जमकर प्रशंसा की. पुलिस लाइन में मोबाइल फोन धारकों को उनके फोन लौटाते हुए एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि जिन मोबाइल धारकों के वर्ष 2021-22 से लेकर 2025 तक मोबाइल फोन गुम अथवा चोरी हुए थे, उन लोगों के द्वारा हापुड़ पुलिस की ओर से मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए चलाई जा रही क्यू आर कोड पद्धति का इस्तेमाल करते हुए और पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद जिले की पुलिस और सर्विलांस की टीम ने काम करते हुए करीब 41 लाख रूपये की कीमत के 180 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. एएसपी ने बताया कि मोबाइल आज हमारे जीवन का इतना महत्वपूर्ण अंग बन गया है, कि मोबाइल के गुम हो जाने पर जो वैल्यू है, जैसे बैंक डिटेल, पर्सनल डिटेल और मोबाइल नंबर किसी दूसरे हाथ में चले जाते हैं, उससे उनकी प्राईवेसी भी लीक हो जाती है. उन मोबाइल फोन को आज वापस पाकर जो लोग थे, उनके चेहरे पर जो खुशी दिखाई दे रही है, वही पुलिस के लिए आज ये उपहार है. एएसपी ने बताया कि 2021, 2022 के मोबाइल हैं, तीन-चार साल पहले चोरी हुए थे, या गुम हुए थे, 2025 के भी थे. इन लोगों के द्वारा क्यू आर कोड इस्तेमाल करके फार्म फिल किया गया और आज उन मोबाइल फोन को वापस किया है.
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Oct 08, 2025 15:48:19
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही का कालीन कारोबार वैश्विक स्तर पर अपनी अनूठी कारीगरी के लिए पहचाना जाता है। अब एक नया कीर्तिमान भदोही के कालीन उद्योग ने रचा है: विश्व की सबसे बड़ी हैंड टफ्टेड कालीन भदोही में बनाई गई जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। यह विशाल कालीन कजाखस्तान की एक मस्जिद में लगाई गई है। कोविड के दौरान भदोही में इसका निर्माण किया गया। करीब 1 हजार हस्त शिल्पियों ने छह महीने में कालीन निर्माण का प्रोसेस पूरा किया और 50 दिनों में इसका इंस्टॉलेशन कज़ाख़स्तान की आस्ताना ग्रैंड मस्जिद में किया गया। बताया गया कि 12464 वर्ग मीटर में यह कालीन बनाई गई। चीन और अमेरिका के कालीन कारोबारी भी इस रेस में थे, लेकिन भारत के भदोही शहर के पाटोदिया एक्सपोर्ट को कालीन निर्माण का जिम्मा दिया गया। आज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व की सबसे बड़ी हैंड टफ्टेड कालीन होने की घोषणा हुई है, जिसे बनाने वाले निर्यातक खुश हैं; उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 08, 2025 15:47:51
Fatehpur, Uttar Pradesh:आज जिला प्रशासन ने तालाब की जमीन में बने मकानों पर बुल्डोजर कार्रवाई की है, साथ ही अवैध कब्जे को एक पल में जमींदोज कर दिया, जहां नायब तहसीदार और नगर पालिका की टीम पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण को हटाने में लगी है। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2010 में आनंद मान सिंह से तालाब की जमीन के मुदकमें को कोर्ट ने खारिज कर दिया था, यह लोगों को नोटिस जारी की गई लेकिन यह लोग तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा पुनः डालकर आनंद मान से जमीन बिक्री किए जाने का जिक्र किया, वहीं मकान मालिकों ने बताया कि वह लोग लगभग 40 साल से यहां रह रहे है, उन लोगों ने आनंद मान सिंह की भूमिधारी जमीन से खरीददारी कर अपने अपने मकानों को बनवाया जिसे आज गिराने के लिए जिला प्रशासन की टीम आई है जिसका विरोध कर रहे है।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Oct 08, 2025 15:47:35
Budaun, Uttar Pradesh:बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - कर्जदार तौक़ीर रज़ा भले ही कितना ऊँचा राजनैतिक रसूख रखता हो लेकिन बदायूं में वह उधार ली गई खाद का पांच हजार रुपये नहीं चुका पाया है। 1997 में लिया गया कर्जा अब 21000 रु हो गया है जिसकी बसूली की तैयारी प्रशासन कर रहा है। इत्तेहाद ए मिल्लत का राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेली बबाल का मास्टरमाइंड तौक़ीर रज़ा का परिवार बदायूं जनपद के करतौली गाँव में रहता था और बड़े ज़मीदारों में इनकी गिनती थी। इनके पिता रहान रज़ा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बीपी सिंह के नजदीकी रिश्ते थे और राजनीति में बड़ा नाम था। तौक़ीर रज़ा ने भी 1991 बिनवार विधानसभा से चुनाव लड़ा और चुनाव चिन्ह मिला शेर... गाँव के लोग बताते हैं कि तौक़ीर रज़ा एक जिन्दा शेर लेकर आये जिसे चुनाव प्रचार में पिंजरे में लेकर घूमते थे। मौलाना बुरी तरह चुनाव हारा, प्रधानी का चुनाव लड़ा वह भी हार गया। 2010 के बरेली दंगे में इसका नाम आया और इसको जेल भेज दिया गया। लेकिन दबाव के चलते कुछ दिन बाद रिहा कर दिया गया। लोन की रकम बसूल करने टीम आती थी तो मौलाना कह देता पैसा तुम्हारे बाप का नहीं है जाओ बसूल कर मिले तो कर लेना। मौलाना ने 1997 से पहले रसूलपुर पूठि से 5055 रु का खाद उधार लिया मगर तमाम नोटिस दिए जाने के बाद लोन की रकम वापस नहीं की जो अब बढ़कर लगभग 28000 रु पहुंच गए हैं। लेकिन तौक़ीर और उसका परिवार कर तोली से अपनी ज़मीन बेचकर जा चुका है। समिति सचिव हृदयेश कुमार सिंह का कहना है कि इस बारे में आला अधिकारियो को अवगत करा दिया गया है। जल्द लोन की रकम बसूल की जाएगी। इस वक्त मौलाना फतेहगढ़ की जेल में बंद है और योगी का शिकंजा मौलाना पर कसता जा रहा है। ऐसे मे बदायूं से लोन डिफाल्टर होना भी मौलाना की मुश्किलों को बढ़ा सकता है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 08, 2025 15:47:07
Almora, Uttarakhand:अल्मोड़ा। बुधवार शाम नगर निगम पार्किंग में उस समय हड़कंप मच गया जब सबसे निचले तल पर खड़ी एक ऑल्टो कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग ने विकराल रूप लेते हुए पास में खड़ी स्विफ्ट डिज़ायर कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान ऑल्टो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर के नेतृत्व में फायर सर्विस की टीम दो फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। टीम के समय पर पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि संभावना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। नगर निगम पार्किंग में यह ऑल्टो कार कई दिनों से खड़ी थी। घटना के बाद यह बात सामने आई कि नगर निगम की पार्किंग में फायर सेफ्टी के सभी उपकरण खराब पड़े हैं। यदि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती, तो वहां खड़े सैकड़ों दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भारी नुकसान हो सकता था।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 08, 2025 15:46:51
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। उत्तर प्रदेश में पराली (फसल अवशेष) जलाने की सर्वाधिक घटनाएं जनपद मथुरा में दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी (डीएम) श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने मंगलवार को पराली जलाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट किया कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहें। पराली ख़रीदकर गौशाला और CBG प्लांट भेजने की योजना डीएम ने इस समस्या का समाधान किसानों पर दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ रचनात्मक तरीके से करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए: * खरीद और संवाद: सभी सचिव, ग्राम प्रधान, और लेखपाल अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों से संवाद स्थापित करें और उनसे पराली ख़रीदकर गौशालाओं में पहुँचाएँ। * CBG प्लांट उपयोग: पराली को विभिन्न स्थानों से क्रय (खरीद) करके सी.बी.जी. (कंप्रेस्ड बायोगैस) प्लांट में भी भेजा जाए, जिससे उसका सदुपयोग हो सके। * ट्रैक्टर से उठान: जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रैक्टर के माध्यम से किसानों की पराली को उनके मूल स्थान से उठाकर गौशालाओं तक पहुँचाया जाए। इस कार्य में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को भी सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। दंडनीय अपराध है पराली जलाना: 5 से 30 हज़ार तक जुर्माना डीएम ने जनपद के सभी किसान भाइयों को आगाह किया है कि माननीय उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा फसल अवशेष जलाना दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है, भूमि के पोषक तत्वों की हानि होती है और मित्र कीट जलकर मर जाते हैं, जिससे फसल का उत्पादन कम हो जाता है। पराली जलाने पर लगने वाला पर्यावरण कम्पेन्सेशन (अर्थदण्ड): * 2 एकड़ से कम क्षेत्र: ₹5,000 प्रति घटना। * 2 से 5 एकड़ क्षेत्र: ₹10,000 प्रति घटना। * 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र: ₹30,000 प्रति घटना। पुनरावृत्ति पर अर्थदण्ड के साथ कारावास का भी प्रावधान है। रात में जलाने पर भी बचेंगे नहीं किसान डीएम ने किसानों के बीच फैले इस भ्रम को दूर किया कि रात में या सुबह 2-3 बजे पराली जलाने पर पता नहीं चलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पराली जलाने की सूचना उपग्रह (सैटेलाइट) द्वारा 24 घंटे रियल टाइम फोटो के साथ जिला प्रशासन को प्राप्त होती है, जिसमें घटना का सटीक स्थान (अक्षांश/देशांतर) दर्ज होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन कम्बाइन हार्वेस्टर में सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम (SMS) नहीं होगा, उन्हें तत्काल सीज कर दिया जाएगा और मालिक के खर्च पर सिस्टम लगवाने के बाद ही छोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे फसल अवशेष को खेतों में न जलाएँ, बल्कि उसे मृदा में मिलाएँ/सड़ाएँ ताकि मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की वृद्धि हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top