Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

फैक्ट्री सुरक्षा: रोशनी से चाल मार्ग और चेतावनियाँ चिन्हित

AAAkshay Anand
Oct 03, 2025 10:48:53
Noida, Uttar Pradesh
Factory safety system uses light projections to mark walkways and warnings
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSHIV KUMAR
Oct 03, 2025 12:39:42
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्रा एहसास सिंह को एक दिन का एसपी बनाया गया। इस दौरान छात्रा ने सपा की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्या सुनी और थानेदारों को तत्काल समस्या का समाधान करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान छात्रा ने कहा कि उसे एसपी की कुर्सी पर बैठकर प्रशासनिक कार्यों की जानकारी तो मिली ही है साथ ही फरियादियों की समस्या सुनकर सामाजिक समस्याओं को भी जानने का मौका मिला है। बीए एलएलबी कर रही मेधावी छात्रा को सम्मान के साथ पुलिस अधीक्षक लाया गया जहां उन्हें 1 दिन का एसपी बनाकर एसपी की कुर्सी पर बैठाया गया। इसके बाद उन्होंने शिकायत लेकर आए कई फरियादियों की शिकायतों को सुना। 1 दिन की एसपी बनी छात्रा ने एसपी के सरकारी सीयूजी नंबर से फोन करके थाना अध्यक्षों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही एसपी ऑफिस आए छोटे-छोटे बच्चों को भी टॉफी देकर उनका प्यार दुलार किया। एक दिन की एसपी बनी एहसास सिंह का कहना है कि सपा की कुर्सी पर बैठकर उन्होंने प्रशासनिक कार्यों की जानकारी हासिल की जिसका उन्हें एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त हुआ है। इसके अलावा एसपी की कुर्सी पर बैठकर यह भी जानने की कोशिश की की किस तरह एक पुलिस अधीक्षक पूरी जिम्मेदारी के साथ अलग-अलग समस्याओं को निस्तारण करने की कोशिश करते हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी का कहना है कि बालिकाओं को एक दिन का एसपी बनने का उद्देश्य यह है कि बालिकाओं में आत्मनिर्भर बनने का भाव पैदा हो। वह खुद को सुरक्षित समझे और Sashakt बने। इससे पहले अलग-अलग स्थान में बालिकाओं को एक दिन का थाना अध्यक्ष भी बनाया गया था। फिलहाल एक दिन का एसपी बनी एहसास सिंह ने पूरे पुलिस विभाग को शुक्रिया कहा है। बाइट -एहसास सिंह, छात्रा बाइट - राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक
4
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 03, 2025 12:39:30
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 03, 2025 12:38:56
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 03, 2025 12:38:48
Mandla, Madhya Pradesh:बड़ी खबर । कान्हा नेशनल पार्क में 3 बाघों की मौत । मरने वालों में 1 व्यशक बाघ ओर 2 शावक । कान्हा के इतिहास की बड़ी ओर दुखद घटना । मण्डला - कान्हा टाइगर रिजर्व में दो बाघ शावक ओर एक नर बाघ की आपसी संघर्ष में मौत हो गई है । पार्क के कान्हा रेंज के 9 नंबर रोड पर 2 से 3 माह के 2 मादा बाघ शावकों को नर बाघ द्वारा मारे जाने की पुष्टि की गई है वंही मुक्की रेंज के मवाला क्षेत्र में लगभग 8 से 10 वर्ष के नर बाघ को दूसरे नर बाघ ( पट्टे वाला ) ने मारा है यह बताया गया है । कान्हा नेशनल पार्क के इतिहास में बाघों के मौतों की ये बड़ी ओर दुखद घटना । पार्क प्रबंधन के अधिकारी और डॉक्टर्स की टीम ने वाइल्ड लाइफ के गाइडलाइन ओर (ntca) के प्रोटोकाल के अनुसार 2 मादा बाघ शावकों ओर वयस्क नर बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया गया है । टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर बताते है कि बाघ सहवास या क्षेत्र के बर्चस्व के लिए ऐसा संघर्ष करते है और यही कारण होता है ऐसी घटनाएं सामने आती है ।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 03, 2025 12:37:41
Farrukhabad, Uttar Pradesh:बारेंली हिंसा के बाद फर्रुखाबाद में भी आई लव मोहम्मद के झंडे और दीवार पर लगाए गए पोस्टर कमालगंज में कहीं-ना-कहीं चिंगारी दिखाई दे रही है राजेपुर सरायेमेदा और गांधीनगर भटपुरा, नुसृतपुर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगे। ग्राउंड जीरो पर पहुंची प्रशासन ने पोस्टर हटाने का प्रयास किया। गांधीनगर भटपुरा में आई लव मोहम्मद की ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस। बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौफीक के फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में आने के बाद फर्रुखाबाद में भी चिंगारी आई। आई लव मोहम्मद पर हजारों लोग हिंसा में बदले और नुसरतपुर गांव में ग्राम प्रधान नूर आलम के क्षेत्र में लगाए गए झंडे और पोस्टर। मोबाइल टावर पर लहराते झंडे के खिलाफ स्थानीय लोग सवाल उठा रहे थे क्या प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी। क्या तौफीक राजा के आने के बाद समाज में कुछ चिंगारियां धड़क रही हैं? प्रशासन की खुफिया एजेंसी नाकाम रही है और प्रदेश सरकार के साफ निर्देश के बावजूद ऐसे घटनाक्रम पर पैनी नजर रखने की चेतावनी जारी है। कमालगंज के नुसरतपुर गांव में भी “आई लव मोहम्मद” के बैनर और झंडे देखे गए। ग्रामीणों के अनुसार एक मोबाइल टावर पर भी झंडा फहराया गया है और दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए। गांधीनगर भटपुरा में चौराहे पर बैनर लगाए गए और राजपुर सराय मैदा में दीवारों पर पोस्टर। इस तरह की गतिविधियों से माहौल बिगड़ सकता है और प्रशासन-खुफिया एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं कि झंडे टावर पर कब लहराए गए और इसकी सूचना क्यों नहीं मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि जेल में तौफीक आने के बाद कुछ तत्व माहौल गरमाने की कोशिश कर सकते हैं। पुलिस ने नुसरतपुर जैसे स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी है। बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौफीक उर्फ़ तौफीक राजा के फतेहगढ़ केंद्रीय कारागार में शिफ्ट होने के बाद से इलाके में नजर बनाए रखने के निर्देश जारी हैं। ग्राम प्रधान गांधीनगर भटपुरा के क्षेत्र में लगाए गए झंडे और पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि ऐसे प्रदर्शन से माहौल बिगड़ सकता है, खासकर जब बरेली में इसी तरह के नारों और पोस्टरों के बहाने हिंसा भड़क चुकी हो। पुलिस-प्रशासन के लिए यह एक बड़ा इम्तिहान बन गया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सम्बंधित इलाके पर चौकसी बढ़ा दी गई है। खुफिया तंत्र की सक्रियता पर प्रश्न उठ रहे हैं। गांधीनगर भटपुरा में पोस्ट को हटाने का काम किया गया और नुसरतपुर में दीवाल की पेंटिंग को भी हटाया गया; झंडे को टावर से नीचे उतार दिया गया।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 03, 2025 12:37:26
Delhi, Delhi:त्यौहार का सीजन चल रहा है, ऐसे में मिलावट खोरी की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई है, बाजारों में नकली प्रोडक्ट बड़ी मात्रा मिलते हैं अब ऐसे में घी बहुत अहम है रोजमर्रा के चीजों में भी हम यूज करते हैं, त्योहारों के सीजन में नकली घी बहुत बरामद भी हो रहा है। आप कैसे अपने घर पर नकली और असली घी की पहचान करे, घर बैठे आप भी कर सकते है, असली और नकली घी पहचान। तो घी दूध पनीर खोवा मिठाई, डेरी प्रोडक्ट को कैसे पहचाने, हम आप को लैब में हुए टेस्ट की जानकारी दे रहे है, हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर समीर भाटी ने लैब में टेस्ट कर बताया घर ला रहे प्रोडक्ट की कैसे हो पहचान...देखिए रिपोर्ट त्यौहार के मौसम में नकली प्रोडक्ट बहुत आते हैं, दूध से बनी चीजों का त्यौहार में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। खोया पनीर घी यह बहुत ज्यादा मिलावटी होता है और पकड़ा भी जाता है। हमें इस पर ध्यान रखने की बहुत जरूरत है सबसे ज्यादा मिलावट दूध और दूध से बने चीजों में होती है। सिंथेटिक दूध बना लिया जाता है, यूरिया की मिलावट होती है, स्टार्च की मिलावट की जाती है, सेहत के लिए हानिकारक होता है, कोई भी मिलावटी चीज खाते हैं तो स्किन एलर्जी लिवर किडनी पर असर होगा, हार्ट के लिए ठीक नहीं होता फैटी लिवर हो सकता है कई और तरह के हार्मफुल इफ़ेक्ट हो सकते हैं। डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। अगर आप कोई भी प्रोडक्ट सील पैक खरीद रहे तो FSSAI मार्क जरूर देखें। मार्केट से घी लाने पर आप कैसे पता करेंगे घर पर यह नकली है या असली घी है? प्रोडक्ट में स्टार्च की मिलावट की जाती है, घी की मिलावट के लिए घर पर आयोडीन रख सकते हैं किसी भी केमिस्ट शॉप से है ले सकते हैं दूध पनीर घी इससे टेस्ट किया जा सकता है। आयोडीन ले किसी जार में घी डालें और उसके अंदर फिर आयोडीन की कुछ बूंदें डालें, घर के अंदर हल्का सा गर्म घी भी कर सकते हैं, कलर देखकर हम पहचान सकते हैं आयोडीन डालने के बाद अगर येलो हो रहा है, तो वह सही है, और लाइट कलर हो तो सही है वो अगर डार्क हो रहा है तो वह नकली घी है। और अगर आपके पास आयोडीन नहीं है तो घर पर पानी से भी चेक कर सकते हैं कि घी असली है या नकली है एक जार में पानी ले और उसमें घी डालें अगर वह असली है तो वह ऊपर ही रहेगा, और अगर मिलावटी होगा तो वह नीचे चला जाएगा। रूम टेंपरेचर में अगर रहेगा तो हल्का पिघला हुआ घी रहेगा अगर वह नहीं पिघल रहा है तो वह नकली है हाथ पर भी लेकर हम वह देख सकते हैं। खोया, पनीर, मिठाई में भी अगर आयोडीन की कुछ बंदे डालेंगे तो उसे पता चल जाएगा ब्लैक, डार्क होता है तो वह खाने लायक नहीं है। देख कर भी थोड़ा अंदाजा लग सकता है, अगर वह मैं सो रहा है पिघल रहा है तो ठीक है हार्ड है तो वह तो उसमें कुछ मिला हुआ है। मिठाई के ऊपर जो अर्क लगा हुआ होता है अगर उसे हटाकर देखेंगे तो बिल्कुल मैं सो जाएगा तो वह सही है。
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 03, 2025 12:37:12
Delhi, Delhi:त्यौहार के मौसम में नकली प्रोडक्ट बहुत आते हैं, दूध से बनी चीजों का त्यौहार में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। खोया पनीर घी यह बहुत ज्यादा मिलावटी होता है और पकड़ा भी जाता है। हमें इस पर ध्यान रखने की बहुत जरूरत है सबसे ज्यादा मिलावट दूध और दूध से बने चीजों में होती है। सिंथेटिक दूध बना लिया जाता है, यूरिया की मिलावट होती है, स्टार्च की मिलावट की जाती है, सेहत के लिए हानिकारक होता है, कोई भी मिलावटी चीज खाते हैं तो स्किन एलर्जी ल Liver किडनी पर असर होगा, हार्ट के लिए ठीक नहीं होता फैटी ल Liver हो सकता है कई और तरह के हार्मफुल इफ़ेक्ट हो सकते हैं। डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए। अगर आप कोई भी प्रोडक्ट सील पैक खरीद रहे तो FSSAI मार्क जरूर देखें। मार्केट से घी लाने पर आप कैसे पता करेंगे घर पर यह नकली है या असली घी है? प्रोडक्ट में स्टार्च की मिलावट की जाती है, घी की मिलावट के लिए घर पर आयोडीन रख सकते हैं किसी भी केमिस्ट शॉप से है ले सकते हैं दूध पनीर घी इससे टेस्ट किया जा सकता है। आयोडीन ले किसी जार में घी डालें और उसके अंदर फिर आयोडीन की कुछ बूंदें डालें, घर के अंदर हल्का सा गर्म घी भी कर सकते हैं, कलर देखकर हम पहचान सकते हैं आयोडीन डालने के बाद अगर येलो हो रहा है, तो वह सही है, और लाइट कलर हो तो सही है वो अगर डार्क हो रहा है तो वह नकली घी है। और अगर आपके पास आयोडीन नहीं है तो घर पर पानी से भी चेक कर सकते हैं कि घी असली है या नकली है एक जार में पानी ले और उसमें घी डालें अगर वह असली है तो वह ऊपर ही रहेगा, और अगर मिलावटी होगा तो वह नीचे चला जाएगा। रूम टेंपरेचर में अगर रहेगा तो हल्का पिघला हुआ घी रहेगा अगर वह नहीं पिघल रहा है तो वह नकली है हाथ पर भी लेकर हम वह देख सकते हैं। खोया, पनीर, मिठाई में भी अगर आयोडीन की कुछ बंदे डालेंगे तो उसे पता चल जाएगा ब्लैक, डार्क होता है तो वह खाने लायक नहीं है। देख कर भी थोड़ा अंदाजा लग सकता है, अगर वह मैं सो रहा है पिघל रहा है तो ठीक है हार्ड है तो वह तो उसमें कुछ मिला हुआ है। मिठाई के ऊपर जो अर्क लगा हुआ होता है अगर उसे हटाकर देखेंगे तो बिल्कुल मैं सो जाएगा तो वह सही है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 03, 2025 12:37:03
Charkhi Dadri, Haryana:बडेसरा में रास्ते के विवाद को लेकर बीती देर रात कुल्हाड़ी से काटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है जहाँ शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक की पहचान बडेसरा निवासी 27 वर्षीय मनदीप के रूप में हुई है। हत्या के आऱोप मृतक के चचेरे भाई पर हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को रास्ते के विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में कुल्हाड़ी मारकर मनदीप की हत्या कर दी गई। उसके शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। शुक्रवार सुबह पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची है और पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। झगड़े में मृतक के पिता, माता, छोटी बहन सहित चार लोग घायल है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 03, 2025 12:36:39
Delhi, Delhi:स्कूल गए सात साल का बच्चा किडनैप. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए चार किडनैपर. विकासपुरी थाने की पुलिस ने हांसी हरियाणा के फार्म हाउस से सकुशल किया बरामद. एक मोबाइल पिस्टल बरामद. पश्चिमी जिला के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने एक 7 साल के बच्चे को हांसी हरियाणा के फार्म हाउस से छुड़ाया और चार किडनैपर को भी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल फोन और एक पिस्टल भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय वर्मा अमित व सचिन यह तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं और चौथा आरोपी अजय इंदिरा कैंप विकासपुरी का रहने वाला है। पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितंबर को विकासपुरी थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया था जिसमें महिला ने बताया कि उसका बच्चा स्कूल गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा, उसके बाद विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सीसीटीवी में दो आरोपी बाइक पर बच्चों का किडनैप करते हुए नजर आए। इसके बाद तिलकनगर थाने के एसएचओ राजवीर सिंह की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बच्चों को किडनैप करके हरियाणा के झांशी फार्म हाउस में लेकर गए हैं। पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दराडे ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अजय वर्मा शिकायतकर्ता के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था; वह शक करने वाला और हिंसक स्वभाव का था। शिकायतकर्ता को अक्सर पीटता था। परेशान होकर महिला अपने मायके केशोपुर गांव दिल्ली लौट आई। अजय वर्मा बार-बार उसे वापस लाने की कोशिश करता रहा लेकिन शिकायतकर्ता ने इनकार कर दिया। इसी कारण उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण कर लिया और महिला को धमकी दी कि अगर वह वापस नहीं लौटी तो वह बच्चे को जान से मार देगा। इस बात की भी आशंका थी कि बच्चा जान से मारा जा सकता है। पुलिस ने सतर्कता बरती और बच्चे को हरियाणा से सकुशल छुड़ा कर दिल्ली ले आई।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 03, 2025 12:35:51
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे महिला पुलिस ने मदद कर महिला की डिलिवरी करवाई। डिलवरी के बाद दोनों जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं और उन्हें अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जम्मू से यूपी जा रही ट्रेन में एक महिला को लेबर पेन हो गई तो उसे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर एमरजेंसी में उतारा गया। इस दौरान सूचना मिलने पर जीआरपी में तैनात महिला कांस्टेबल ज्योति दीक्षित ने महिला की प्लेटफार्म पर पहुंच सुरक्षित डिलवरी करवाई। महिला ने स्वस्थ लड़की को जन्म दिया। जिसे बाद में अंबाला कैंट सिविल हस्पताल में आगे के लिए भर्ती करवाया गया। जीआरपी SHO ने बताया परिवार जम्मू से कानपुर जा रही ट्रेन में सवार हुआ था और उन्हें शाहजहांपुर जाना था लेकिन अंबाला के नजदीक महिला को लेबर पेन हुआ तो उन्हें अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी महिला कांस्टेबल ने मदद कर डिलवरी करवा उन्हें अंबाला कैंट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। बाइट: रविन्द्र सिंह - SHO, जीआरपी अंबाला कैंट।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Oct 03, 2025 12:35:41
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:जिले निजी वाहन चालकों ने आज अपनी लंबित मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ड्राइवरों का कहना है कि वे पहले ही अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ड्राइवरों ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार भी सरकार उनकी बातों पर ध्यान नहीं देती, तो 25 अक्टूबर से वे अनिश्चितकालीन स्टेयरिंग बंद हड़ताल पर चले जायेंगे। प्रमुख मांगों में छत्तीसगढ़ में ड्राईवर वेलफेयर संघ का गठन करना, प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू करना, ड्राइवर्स का कहना है कि अक्सर सड़क हादसों के लिए उन्हें शराब पीकर वाहन चलाने का दोषी ठहराया जाता है। लेकिन यदि शराब की बिक्री ही बंद हो जाए, तो ऐसे आरोप स्वतः खत्म हो जाएंगे। उनका कहना है कि वे मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं और समाज में उन्हें बदनाम किया जाना अन्याय है। आज ड्राइवरों ने अपनी मांगों के समर्थन में शहर में बाइक रैली भी निकाली और आम जनता को आगामी आंदोलन के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सरकार ड्राइवरों की इन मांगों पर पहल करेगी या 25 अक्टूबर से शहर और जिले में परिवहन ठप होने की संभावना है
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 03, 2025 12:35:28
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top