Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

डॉक्टर पति ने प्रोफोल से पत्नी की हत्या: बेंगलुरु हंगामा

ARAarti Rai
Oct 16, 2025 07:11:03
Noida, Uttar Pradesh
BENGALURU: What was believed to be a tragic case of illness has now turned out to be a calculated murder. Six months after the mysterious death of Dr. Krithika Reddy, forensic reports have revealed that she was killed — allegedly by her own husband, Dr. Mahendra Reddy, who is now under arrest. Dr. Krithika and Dr. Mahendra were both practicing doctors. Mahendra, who worked at the prestigious Victoria Hospital, reportedly used his medical knowledge not to save a life — but to end one. Police say Mahendra injected his wife with an overdose of Propofol, a powerful sedative commonly used during surgeries, leading to her death at their residence in Munnekolalu, Marathahalli, on April 23, 2025. Initially, everyone — including the family — believed Krithika had died of illness. Mahendra claimed she had been under treatment for gastric issues and had administered IV fluids himself for three days before admitting her briefly to a private hospital. Doctors there had advised a 72-hour fasting test, but Mahendra discharged her within 36 hours and took her home. When Krithika died shortly after, Mahendra insisted there was no need for a postmortem and took the body home for the last rites, mourning alongside family members. The Marathahalli Police registered a UDR (Unnatural Death Report) and began a routine investigation — but certain inconsistencies raised suspicion. According to City Police Commissioner Seemanth Kumar Singh, investigators preserved key evidence, including the IV cannula and injection syringes found at the house. The samples were sent for forensic examination. The FSL report, received months later, confirmed traces of Propofol overdose in Krithika’s viscera, proving that her death was not natural but a homicide. Further investigations revealed that the couple’s relationship had soured in recent months. Sources say Mahendra had extramarital affairs and frequently harassed Krithika over money. Police suspect he used her illness as an opportunity to administer the lethal injection and pass it off as a medical complication. Bengaluru Police Commissioner Seemanth Singh confirmed that Dr. Mahendra Reddy has been arrested and is currently being interrogated. “The FSL report made it clear that this was not a case of natural death. The accused administered an excessive dose of anesthesia, leading to the victim’s death,” Singh said.
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DRDivya Rani
Oct 16, 2025 11:12:02
Panchkula, Haryana:सौरभ भारद्वाज PC on Yamuna river foam आज से तीन साल पहले यमुना के अंदर छट से पहले यमुना में जो झाग बनता है उसे हटाने के लिए डिफ़ॉर्मिंग का टेंडर दिया गया वहाँ पर प्रवेश वर्मा ने पहुँच कर अधिकारियों से बतमीजी की लेकिन उस समय कोई उनपर सरकारी काम को रोकने के लिए कोई केस दर्ज नहीं हुआ आज प्रवेश वर्मा जल मंत्री है और इनके ही विभाग ने टेंडर देकर वही केमिकल खरीदा है जिससे यमुना को साफ़ किया जा रहा है पहले बीजेपी नहीं चाहती थी की यमुना से झाग ख़त्म हो ताकि पूर्वांचली समाज छट मना पाए पहले बीजेपी कहती थी की इस यमुना के पानी में छट मनायेंगे तो तबीयत ख़राब हो जाएगी लेकिन आज यही लोग वही केमिकल का उपयोग कर नदी को साफ़ कर रहे है (आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा का साल २०२२ का वीडियो चलाया और साथ में आप विधायक संजीव झा का वीडियो भी चलाया, केमिकल को दिखाते हुए) पहले जो मीडिया डॉक्टर्स को बैठाकर वीडियो करती थी की केमिकल डालने से पानी में ज़हर फ़ैल जाएगी लेकिन आज यह सब चुप है, ना डॉक्टर मिल रहे, ना मीडिया दिखा रहा बीजेपी ने आने वाले कई दशकों तक देश की राजनीति को ख़राब किया है On CM statement Chemical is certified and Yamuna is more clean अगर यह केमिकल आज सर्टिफाइड था तो पहले भी यह अप्रूव्ड था तो फिर उस समय विवाद क्यों यमुना पानी साफ़ हो गई है तो आज भी यमुना नदी में जो झाग दिख रहा है वह कहाँ का वीडियो है. (यहाँ पर एक यमुना का वीडियो चलाया)
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 16, 2025 11:11:53
Ranchi, Jharkhand:आज रांची में मुख्यमंत्री आवास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की मंत्रिमंडल बैठक हुई, जिसमें घाटशिला उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। मीडिया से बात करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव जीतने की रणनीति पूरी तरह तय कर ली गई है और घाटशिला में भारतीय जनता पार्टी को पराजित करना सुनिश्चित किया जाएगा। भट्टाचार्य ने बताया कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है और रामदास बाबू के प्रति जनता का लगाव और भी बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में अब तक हुए सभी उपचुनावों में से यह चुनाव एक नया रिकॉर्ड कायम करेगा। बाइट: सुप्रियो भट्टाचार्य(केंद्रीय महासचिव jmm)
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 16, 2025 11:11:32
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू अनुसूचित जाती वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने किया शिविर का निरीक्षण चूरू। जिले के गांव तेहनदेसर में राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर का आज अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक (राज्य मंत्री) ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारीयों कर्मचारियों से कहा की राजस्थान सरकार की मंशा के अनुसार सभी ग्रामीणों कों अधिक से अधिक लाभ दिया जाये। ग्रामीणों कों पट्टे वितरण किये और विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ दिया गया। इससे पूर्व नायक ने शिविर मे BSF के जवान हेडकंस्टेबल ओमप्रकाश रायका के निधन पर उनकी प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर, दो मिनट का मौन रख व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गांव के प्रसासक प्रतिनिधि देवीसिंह, शंकरदास स्वामी, अश्विनीदास स्वामी व मनीराम सारण ने नायक कों ज्ञापन शोपकर सरकारी विद्यालय, खेल मैदान का नाम BSF शहीद हेडकंस्टेबल ओमप्रकाश रायका के नाम पर किया जाये और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की। शिविर मे रामेस्वरलाल शर्मा ने 2023 से बकाया फसल मुआवजा जल्द दिलवाने की मांग की। पाबूराम जाट अमरसर ने खाता दुरुस्त करने की मांग की। नायक ने ग्राम पंचायत भवन मे पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी अमीलाल यादव, राजूराम विकास अधिकारी बीदासर, तहसीलदार राजूदेवी बुनकर कातर छोटी , ग्राम विकास अधिकारी मदननाथ सिद्ध, श्रीराम लिम्बा मंडल अध्यक्ष कातर छोटी आदि उपस्थित थे।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Oct 16, 2025 11:10:34
Agra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना में न्याय की जीत हुई है। 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में विशेष POCSO अदालत ने दो आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है। यह आगरा में वर्षों बाद किसी अपराधी को सुनाई गई फांसी की सजा है。 यह मामला आगरा के बाह क्षेत्र का है, जहां दो आरोपी - अमित और निखिल - ने एक 5 साल की बच्ची के साथ घिनौना अपराध किया। बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। मामले की सुनवाई विशेष POCSO एक्ट कोर्ट में हुई, जहां जज सोनिका चौधरी ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया। फैसला सुनाते हुए जज ने कहा कि यह अपराध 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर' कैटेगरी में आता है, इसलिए मौत की सजा दी जा रही है। कोर्ट का फैसला सुनते ही कोर्ट रूम में हंगामा मच गया। दोनों बलात्कारी अमित और निखिल बिलखने लगे और हाथ जोड़कर अपने कर्मों की माफी मांगने लगे। लेकिन न्याय की देवी ने कोई रहम नहीं दिखाया। कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं, वादकारियों और आम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देखते हुए पुलिस ने पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 16, 2025 11:10:12
Srinagar, :बेदरन बडगाम में नाका चेकिंग के दौरान टीआरएफ के पोस्टरों के साथ दो गिरफ्तार। मुज़म्मिल अहमद भट और इम्तियाज़ अहमद डार। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आज बुदरन मगाम में नाका चेकिंग के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया और एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े कई पोस्टर बरामद किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुदरन मगाम में नाका चेकिंग के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया और उनके पास से प्रतिबंधित संगठन के 18 से ज़्यादा पोस्टर बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान मुज़म्मिल अहमद भट और इम्तियाज़ अहमद डार के रूप में हुई है, दोनों अरिपंथन मगाम के निवासी हैं। इस बीच, मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है。
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 16, 2025 11:10:01
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी है। विभाग ने एक ही दिन में मिलावटी और अस्वच्छ खाद्य पदार्थों पर कई जगह कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पनीर और मावा नष्ट कराया, साथ ही एक डेयरी का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजियाबाद की टीम ने दीपावली अभियान के तहत देर रात से लेकर शाम तक मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया। यूपी गेट साहिबाबाद पर जांच के दौरान टीम ने एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी पकड़ी, जिसमें अलीगढ़ की शिव डेरी से लाया गया लगभग 750 किलो पनीर मिला। पनीर अस्वच्छ दशाओं में रखा गया था और पुराना स्टॉक पाया गया। टीम ने दो नमूने जांच के लिए लेकर मौके पर नष्ट करा दिया। इसी अभियान में चौपला घंटाघर क्षेत्र में एक और कार्रवाई की गई, जहां मेरठ निवासी मोहसिन पुत्र फरमान से 300 किलो मावा बरामद हुआ। संदिग्ध गुणवत्ता के चलते इसे भी नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही ग्राम तोड़ी, थाना भोजपुर स्थित हाजी फरियाद डेयरी पर भी छापा मारा गया। निरीक्षण के दौरान डेयरी परिसर अस्वच्छ और अस्वस्थकर दशाओं में संचालित पाया गया। टीम ने पनीर के दो नमूने संकलित कर डेयरी का पंजीकरण प्रमाणपत्र (संख्या 22722106000437) तत्काल निलंबित करते हुए इकाई को बंद करी दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बताया कि आज कुल 17 नमूने एकत्र किए गए और अब तक 126 नमूने प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 16, 2025 11:09:41
Noida, Uttar Pradesh:इस आईडी में मिटिंग का फोटो है मायावती ने योगी की तारीफ की वजह बताई:सपा को खिसियानी बिल्ली कहा 500 नेताओं के साथ 2027 की रणनीति बनाई लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को बड़ी बैठक की। करीब 2 घंटे चली बैठक में करीब 500 पदाधिकारियों के साथ 2027 के यूपी चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। उन्होंने यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में तन, मन और धन से जुटने को कहा। भतीजे आकाश आनंद बीमार होने के कारण मीटिंग में शामिल नहीं हो सके。 बैठक में मायावती ने 9 अक्टूबर को लखनऊ रैली की ऐतिहासिक सफलता के बसपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा। उन्होंने रैली में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के आरोपों के लिए सपा और कांग्रेस को खिसयानी बिल्ली कहा। इस दौरान मायावती ने योगी की तारीफ को बसपा की राजनीतिक ईमानदारी करार दिया。 मायावती ने कहा- लखनऊ के महाआयोजन में पार्टी के लोग प्राइवेट बसों और ट्रेनों ये खुद पैसा खर्च कर आए। कई अपने खुद के छोटे-मोटे साधनों से और पैदल भी चलकर आए। तो फिर सरकारी बसें बीच में कहां से आ गईं, जिनका कुछ विरोधी लोग 'खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे' की तरह बर्ताव कर रहे। अनाप-शनाप और बेतुकी बातें कर रहे। इनमें रत्ती भर भी कोई सच्चाई और दम नहीं है।
3
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 16, 2025 11:08:54
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब चोरी के एक आरोपी ने पुलिस की चलती हुई गाड़ी से छलांग लगाकर फरार हो गया। घटना उस समय घटी जब भिवाड़ी पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए तिजारा लेकर जा रही थी। आरोपी की पहचान असगर पुत्र मजीद खान निवासी तावड़ू हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस की निगरानी में ले जाए जा रहे आरोपी ने टपूकड़ा के पास मौका पाकर अचानक चलती गाड़ी का दरवाजा खोला और छलांग लगाकर भाग गया। इसके बाद वह आसपास के खेतों की ओर दौड़ गया और पुलिसकर्मी पीछा करते रह गए। खुशखेड़ा थानाधिकारी हनुमान प्रसाद यादव की माने तो आरोपी असगर को कुछ दिन पहले चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। आज उसे तिजारा कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस वाहन में पीछे की सीट पर बैठा आरोपी टपूकड़ा क्षेत्र में पहुंचते ही अचानक दरवाजा खोलकर कूद गया। आरोपी के फरार होते ही जिला पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई। अधिकारियों को सूचना देने के बाद खुशखेड़ा, टपूकड़ा और तिजारा सहित आसपास के थानों की टीमें गठित की गईं। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी टपूकड़ा बाजार और ग्रामीण इलाकों में आरोपी की तलाश में जुटे हैं। पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है और नाकों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Oct 16, 2025 11:08:43
Baran, Rajasthan:खबर : अंता (बारां) बारां जिले के अंता विधानसभा के 11 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर स्वीप टीम द्वारा बस स्टैंड सहित रेल्वे स्टेशन अंता पर आवागमन करती सवारियों के साथ प्रेरित संवाद कर मतदान की शपथ दिलवाई गई। इस मौके पर ब्लाक स्वीप प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी चंद्रबदन गौतम द्वारा जाति, धर्म, भाषा, प्रलोभन से उपर उठकर शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। टीम सदस्य ओम मेरौठा, सुरभि खंडेलवाल द्वारा वोट देना क्यों आवश्यक है, वोट की कीमत और वोट की ताकत को समझाते हुए ग्यारह नवम्बर नोट करे, निर्भय होकर वोट करें का नारा लगवा कर मतदान हेतु आम जन को प्रेरित करते हुए शपथ दिलवाई गई। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन में सहयोगी ऐपस वोटर हेल्प, के वाई सी, सक्षम, सी विजिल् की जानकारी दी। विजुअल _स्वीप कार्यक्रम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top