Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

दिल्ली: जेएन स्टेडियम के गर्म‑अप ट्रैक पर दो विदेशी कोच कुत्तों के काटे

HBHemang Barua
Oct 05, 2025 07:36:50
Noida, Uttar Pradesh
Delhi: On two foreign coaches bitten by stray dogs at the warm‑up track of JLN Stadium yesterday, Trustee at People for Animals India, Gauri Maulekhi, says, "The recent incident of dog bite in Jawaharlal Nehru Stadium has only highlighted the fact that MCD has been thick-skinned even despite the directions of the Supreme Court on 22nd August despite the contempt matter that is going against them in the Delhi High Court. The 20 Animal Birth Control (ABC) projects in Delhi are all riddled with corruption. Half of them are not even approved by the Government of India as per the Animal Birth Control rules. The data, the facts and figures are not being made transparent. RTI responses have established that there is gross corruption. Dogs are still being picked up by unscrupulous illegal NGOs and picked up from certain RWAs, only to be dropped elsewhere...This is increasing dog bites because dogs are territorial. If they are picked up from one place and relocated to another place, they tend to get anxious and scared and they fight for their life and that is when incidents occur...The officer in charge of Animal Birth Control in MCD must be suspended and a clean and proper officer who can enforce the law should be put in place..."
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAVEEN SHARMA
Oct 05, 2025 10:03:00
Bhiwani, Haryana:भिवानी त्योहारी सीजन में GRP पुलिस मुश्तैद रेल्वे जंक्शन पर चलाया विशेष सुरक्षा अभियान साइबर अपराध व चोरी की घटनाओं के प्रति यात्रियों को किया जागरूक भिवानी, त्योहारी सीजन के मौके पर GRP भिवानी द्वारा भिवानी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को चोरी की घटनाओं से सतर्क रहने व साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। अभियान के तहत GRP टीम ने विशेष रूप से महिला यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्हें समझाया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की वस्तुएं स्वीकार न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दें। साथ ही यात्रियों को फर्जी कॉल, लिंक और बैंक संबंधी धोखाधड़ी से बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। GRP ने यात्रियों से सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनकर यात्रा करने की अपील की।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 05, 2025 10:02:48
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग जापान दौरे पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी जापान में हरियाणा का पवेलियन लगा हुआ है उसमें जाना होगा इसके साथ ही कुछ इन्वेस्टर्स के साथ भी बैठक है जापान में मैं हरियाणा के लोगों से भी मिलूंगा हरियाणा की उद्योग नीति के मुताबिक प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए जापान का दौरा है सरकार का 1 साल पूरा होने पर बोले मुख्यमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम तीन गुना गति से काम कर रहे हैं हमने अपने संकल्प पत्र के वादे पूरे कर रहे है 42 वायदे संकल्प पत्र अब तक पूरे हो चुके है और 90 पर काम चल रहा है 19 लाख बहनों की रसोई में 500 रुपए का सिलेंडर पहुंच रहा है हमने 25 हजार नौकरी देने का काम किया भर्ती रोको गैंग का अपना एजेंडा है लेकिन हमने अपने वायदे पूरे किए है पंचायत की जमीन पर 20 साल से कब्जा है उन्हें मालिकना हक दिया जा रहा है एससी समाज छात्राओं को जो 90 प्रतिशत नम्बर ले रही है उन्हें सम्मानित 1 लाख 11 हजार की राशि से किया है संस्कृति मॉडल स्कूल हर 10 किलोमीटर पर सीबीएसई पैटर्न पर खोल रहे है हमने किसानों की 24 फैसले MSP पर लेने का काम किया विपक्ष एमएसपी पर लगातार दुष्प्रचार करता है कभी संविधान खत्म की बात करता है सीएम ने कहा इन सभी आरोपो की हवा निकल चुकी हैं केंद्र सरकार ने लगातार किसान हित मे फैसला लिया और एमएसपी बढाकर दे रहे है कांग्रेस खत्म हो चुकी हैं मोदी जी के नेतृत्व में सरकार लगातार काम कर रही है-- सीएम आयुष्मान के जरिए 5 लाख तक ईलाज फ्री मिल रहा है हरियाणा के सरकारी अस्पताल में किडनी के मरीजों की डायलिसिस फ्री हो रहे हैं सीएम ने कहा 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा आ रहे है और हम उनका जोरदार स्वागत करेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में नेता विपक्ष फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बनाने पर राहुल गांधी पर किया कटाक्ष सीएम ने एक सड़क के बीच बैठे एक बगुले की कहानी सुनाकर राहुल पर किया कटाक्ष राव नरेंद्र को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद चर्चा में आए सीएलयू सीडी कांड पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब इस तरह के कार्य होते थे सीएम ने कहा राव नरेंद्र सिंह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ग्रुप के ही व्यक्ति है हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी हुड्डा सीएम थे तब ऊपर भी सेवा होती थी तब हरियाणा से दूध और मखन जाता था राहुल गांधी तब कुछ नहीं बोलता था अब पता नहीं क्या हो गया एक साल नेता विपक्ष बनाने में लगा दिया है-- सीएम कांग्रेस पर सीएम ने निशाना साधते हुए सीएम बोले कांग्रेस में अपने बच्चों को सेट करने की लड़ाई है इन्हें किसी वर्ग से कोई मतलब नहीं बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा पर बोले सीएम बीजेपी ने जोड़ने का काम हमेशा किया है बीजेपी ने चौधरी बीरेंद्र सिंह को मंत्री बनाया उनके बेटे बृजेंद्र को सांसद बनाया उनकी माता को विधायक बनाया चौधरी बीरेंद्र सिंह परिवार को इतना कांग्रेस ने भी नहीं दिया कांग्रेस ने उन्हें टिकट भी नहीं दी थी चौधरी बीरेंद्र सिंह सुलझे हुए व्यक्ति है उन्हें पता है मोदी सरकार में मैं उन्हें बहुत हैवी विभाग का मंत्री बनाया था
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 05, 2025 10:02:34
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पसही गांव में हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पूर्व विधायक ने विभागीय लापरवाही को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र के पसही गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्यारह हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे पूर्व सपा विधायक रमेश चंद दुबे ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि “कुछ दिन पहले स Sukृत में भी इसी तरह विभागीय लापरवाही से एक महिला की मौत हुई थी, लेकिन तब भी जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व विधायक ने कहा कि यह सिस्टम की नाकामी है और लापरवाह अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की भी मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही अगर यूं ही जारी रही तो ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 05, 2025 10:01:51
Jaipur, Rajasthan:रोडवेज में अब यात्रियों को हवाई सफर के दौरान मिलने वाली खान-पान जैसी सुविधाएं मिलेगी. नई सुपर लक्जरी बसों में पेंट्री की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही दूर दराज के ग्रामीणों को भी आसान सफर मिलेगा. रोडवेज बेड़े में 128 ब्ल्यू लाइन बसें शामिल की गई हैं. वहीं ग्रामीण परिवहन सेवा की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राजस्थान रोडवेज के बेड़े का लगातार विस्तार हो रहा है. राज्य सरकार यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है. इस कड़ी में सार्वजनिक परिवहन सेवा को अधिक सुदृढ़, सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बेड़े में आधुनिक एवं सुविधायुक्त 128 ब्लू लाइन बसें शामिल की है. ये बसें प्रदेश भर के 23 आगारों को आवंटित की गई हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर इन ब्लू लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इसके साथ ही उन्होंने ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ ग्रामीण परिवहन सेवा तथा वोल्वो, स्केनिया तथा एसी बसों में केटरिंग सुविधा की शुरूआत की. इससे पहले मुख्यमंत्री के अमरजवान ज्योति पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, रोडवेज सीएमडी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बसों की रवानगी से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने सुपर लक्जरी, ब्ल्यू लाइन और ग्रामीण बसों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान अधिकारियों ने बसों की विशेषता के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. इसके बाद हरी झंडी दिखाकर बसों का रवाना किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वहां मौजूद कर्मचारियों और दूर दराज से आए लोगों से बातचीत कर अभिवादन भी स्वीकार किया. आपणी बस.... से जुड़ेंगी 169 ग्राम पंचायतें ........ ‘आपणी बस-राजस्थान रोडवेज’ ग्रामीण परिवहन सेवा के तहत राजस्व शेयरिंग मॉडल पर 357 मार्गों पर बसें शुरू की है. डीलक्स सीटों से सजी इन बसों में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज के निशुल्क और रियायती यात्रा के लिए दिए जा रहे लाभ मिलेंगे. इन बसों से 25 ग्रामीण मार्गों पर स्थित 169 ग्राम पंचायतों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं हासिल करने में मदद मिलेगी. प्रतिसीट 1.50 रुपए प्रति किलोमीटर किराया निर्धारित किया गया है. इन बसों को केसरिया रंग से रंगा गया है. ब्ल्यू लाइन एक्सप्रेस बसों में मिलेगी ये सुविधाएं .... प्रत्येक ब्ल्यूलाइन एक्सप्रेस बस की कीमत 31 लाख 48 हजार रुपए है. बसों में आगे और पीछे यात्रियों की सुविधा के लिए LED बोर्ड लगाए हैं जिनमें रूट के स्थानों की जानकारी मिलेगी. बस की यात्री सीट के प्रत्येक पंक्ति में मोबाइल चार्जर की सुविधा मिलेगी. इनमें प्रदूषण रहित वातावरण मिलेगा. बसों की लोकेशन पता लगाने के लिए वाहन की लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है. महिला सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाया गया है. बساें में सुरक्षा के लिए रिजर्व बैक सेंसर लगाए गए हैं. एसी बसों में मिलेगा सीट पर ही खाना .... राज्य सरकार ने नई पहल करते हुए रेल और हवाई यात्रा की तरह निगम की वोल्वो, स्केनिया तथा एसी बसों में केटरिंग सुविधा भी शुरू की है. इससे इन बसों में यात्रियों को यात्रा के दौरान उनकी सीट पर ही खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध हो सकेगी. यात्रियों को सुबह, दोपहर और शाम के मेनू के अनुसार खान-पान मिल सकेगा. बाइट - डॉ प्रेमचंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री बाइट - मंजू शर्मा, सांसद बाइट - गोपाल शर्मा, विधायक बाइट - शुभ्रा सिंह रोडवेड सीएमडी
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 05, 2025 10:01:35
Thane, Maharashtra:भिवंडी शहरातील शांती नगर हद्दीतील न्यू आजाद नगर निजामीय हॉटेलच्या मागे राहणारे दोन मित्र झिशान अंसारी व मोहम्मद हसन येवई नाका कंपनी मधून घरी परत येत असताना पाईप लाईन रोडवर त्यांच्यात किरकोळ भांडण झाले. त्यानंतर ते आपापल्या घरी गेले. झिशनच्या घरच्यांनी मोहम्मद हसनच्या घरी जाऊन भांडणा संदर्भात जाब विचारला व परत आपल्या घरी आले. त्यानंतर मोहम्मद हसनच्या घरच्यांनी झिशान अंसारीच्या घरी येऊन भांडण केले. त्यात मोहम्मदने झिशानला लात मारली त्यामध्ये तो खाली पडला त्यात त्याचा मृत्यू झाला. या घटनेबाबत पोलिसांना कळतचा तात्काळ शांती नगर पोलीसांनी घटनास्थळी जाऊन त्यांनी झिशानचा मृतदेह शवविच्छेदनासाठी इंदिरा गांधी रुग्णालयात घेऊन आले. मृत व्यक्तीच्या नातेवाईकांची पोलीस स्टेशनंला गुन्ह्यांची नोंद करण्याची प्रक्रिया चालू असून पुढील तपास शांतीनगर पोलीस कर्मचारी करत आहे.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 05, 2025 10:00:33
Saharanpur, Uttar Pradesh:आजाद समाज पार्टी (आसपा) के सहारनपुर जनपद के बेहट विधानसभा अध्यक्ष विनोद पगवाल ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उर्मिला सनावर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर लगातार टिप्पणी कर रहीं थीं। मामला सहारनपुर के फतेहपुर थाने में दर्ज हुआ है। पगवाल का आरोप है कि उर्मिला सोशल मीडिया पर सांसद के खिलाफ अनर्गल बातें कर रहीं हैं। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है। आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस पर उर्मिला सनावर ने सफाई दी है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने कहा यह किसी पार्टी का मामला नहीं, महिलाओं की आवाज का मुद्दा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सांसद ने इस्तीफा नहीं दिया, तो वे सड़कों पर उतरेंगी। कहा- मैं देशभर में अभियान शुरू करूँगी मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज कराकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है। मेरा इतिहास सबको पता है। सबसे पहले तो वो अपने सांसद पद से इस्तीफा दें। अगर नहीं दिया, तो मैं उनकी सांसदी खत्म कर दूंगी, ये पक्का है। पहले इस्तीफा देकर क्लीन चिट लें। जब मामला समाज के सामने आ चुका है, तो ये पर्सनल कैसे रह गया? आप दलित समाज का नेतृत्व करते हैं, तो जवाब भी समाज के सामने देना होगा। डॉ. रोहिणी ने अपने हक के लिए आवाज उठाई है। पूरा देश देख रहा है। उनके समर्थन में हमने बात की, तो हमारे ऊपर भी मुकदमा कर दिया गया। क्या अब महिलाओं की आवाज दबाने के लिए मुकदमे का सहारा लिया जाएगा? महिलाओं की इज्जत की बातें करने वाले क्या ऐसे होते हैं? दोनों ही महिलाएं मैं और डॉ. रोहिणी आपके ही समाज की हैं। अगर इस्तीफा नहीं दिया गया, तो हम सड़कों पर उतरेंगे। ये अब सामाजिक मुद्दा बन चुका है, कोई व्यक्तिगत मामला नहीं। आवाज़ को दबाया जा रहा है। मैं भाजपा से हूं और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती हूं, लेकिन बेटियों की आवाज तो दबाई जा रही है। अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर वो रोज मुकदमे करवा रहे हैं। कभी डॉ. रोहिणी पर, कभी मुझ पर डॉ. रोहिणी केस लिखवाने के लिए महीनों भटकीं, यतक कि दिल्ली तक गईं। अब तो विदेशों में भी ये आवाज उठने लगी है। मैं ये लड़ाई न दलित होने के नाते लड़ रही हूं
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Oct 05, 2025 09:49:38
Forbesganj, Bihar:तेज आंधी और भारी बारिश ने फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है, तेज बारिश के कारण नरपतगंज के पास एनएच 327 फोर लेन सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसके कारण एक ट्रक इसमें समा गया है, ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही थी तभी तेज बारिश के कारण फोर लेन सड़क धसने से गड्ढे में समा गई, घटना के बाद एक लेन पर आवाजाही फिलहाल बंद है और एनएचएआई ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दिया है, एनएचएआई के अधिकारी इस हादसे के लिए रेन कट को जिम्मेदार बता रहे हैं जबकि जिस तरह से सड़क का एक हिस्सा तबाह हुआ है उसे देखकर स्पस्ट लगता है कि एनएचएआई सड़क के मेन्टेन्स पर ध्यान नही दे रही है जिसके कारण यह हादसा हुआ
5
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Oct 05, 2025 09:49:23
Forbesganj, Bihar:एंकर- फोर लेन सड़क का एक भाग टूटा, बड़ा हादसा टला, गड्ढे में समाई ट्रक तेज आंधी और भारी बारिश ने फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है। तेज बारिश के कारण नरपतगंज के पास एनएच 327 फोर लेन सड़क का एक हिस्सा धंस गया जिसके कारण एक ट्रक इसमें समा गया है। ट्रक मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही थी; तभी तेज बारिश के कारण फोर लेन सड़क धसने से गड्ढे में समा गई। घटना के बाद एक लेन पर आवाजाही फिलहाल बंद है और एनएचएआई ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दिया है। एनएचएआई के अधिकारी इस हादसे के लिए रेन कट को जिम्मेदार बता रहे हैं जबकि जिस तरह से सड़क का एक हिस्सा तबाह हुआ है उसे देखकर स्पष्ट लगता है कि एनएचएआई सड़क के मेंन्टेन्स पर ध्यान नहीं दे रही है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top