PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

सावन का काउंटडाउन शुरू, कांवड़ और ताजिया जुलूस पर गाइडलाइन जारी

Jun 25, 2025 14:01:41
Noida, Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार ने सावन (11 जुलाई से 9 अगस्त) से पहले कांवड़ यात्रा और ताजिया जुलूस को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। कांवड़ यात्रा में त्रिशूल, भाला जैसे हथियार ले जाने पर रोक लगाई गई है। डीजे की आवाज सीमित रहेगी और ध्वनि प्रदूषण पर निगरानी होगी। ताजिया की ऊंचाई भी तय सीमा में रखी जाएगी।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 28, 2025 04:49:29
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुराः सीह गांव में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी: ग्रामीणों ने गोवर्धन-बरसाना मार्ग किया जाम, प्रशासन के खिलाफ जताया आक्रोश मथुरा के गोवर्धन तहसील के सीह गांव में अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना गोवर्धन-बरसाना मार्ग पर स्थित सीह गांव के चौराहे पर बने अंबेडकर पार्क में हुई। बीती रात 27 जुलाई 2025 को अज्ञात शरारती तत्वों ने प्रतिमा का हाथ और उंगली तोड़ दी। इस घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण अंबेडकर पार्क में जमा हो गए हैं। अपने गुस्से का इजहार करते हुए उन्होंने गोवर्धन-बरसाना मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले इन शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। घटना स्थल पर अभी तक कोई भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेने में देरी कर रहा है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शासन-प्रशासन कब इस घटना का संज्ञान लेता है और दोषियों के खिलाफ क्या कदम उठाता है। यह घटना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का एक प्रयास प्रतीत होती है। इस पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है।
1
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jul 28, 2025 04:49:19
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर किया अलर्ट रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में भारी बारिश ,बाढ़ की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है वही जनपद में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है जिला प्रशासन ने BRO,NH विभाग सहित सड़क से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए है कि यदि मार्ग अवरुद्ध होता है तो लैंडस्लाइड जॉन पर 24 घंटे मशीनरी तैनात रखें और तत्काल अवरूद्ध मार्ग को खोलने का कार्य शुरू करें।साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे अपने मोबाइल को ऑन रखें आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करें। हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो से
1
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 28, 2025 04:49:12
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur तेज रफ्तार डीसीएम और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत देखते ही देखते आग का गोला बनी गाड़ी गाड़ी में आग लगते ही ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान एक खलासी आग में झुलसा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू टैंकर में कैमिकल और डीसीएम में लदा था फार्च्यून मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के कैंची मोड़ की घटना
4
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 28, 2025 04:49:06
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 28/7/2025 टॉपलाइन . संभल में विवादित जामा मस्जिद हरिहर मंदिर होने के दावे के मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में है , अब , विवादित जामा मस्जिद मुरादाबाद के शिव सैनिकों के द्वारा मस्जिद में जल चढ़ाए जाने के ऐलान के बाद फिर सुर्खियों में आ गई है । शिवसेनिको के ऐलान के बाद संभल में विवादित जामा मस्जिद स्थल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है , मस्जिद स्थल परिसर में RAF और पुलिस के जवानों को एलर्ट किया गया है , विवादित मस्जिद की और जाने वाले रास्तों की बेरिकैडिंग की गई है , लोगों को कड़ी जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है । दरअसल मुरादाबाद के शिव सैनिक विवादित जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए हर वर्ष सावन के महीने में विवादित जामा मस्जिद में जलाभिषेक का ऐलान करते है , जिसके मद्देनजर विवादित जामा मस्जिद की सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है, हालांकि मस्जिद में जल चढ़ाए जाने के एलान की जानकारी सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस प्रशासन के द्वारा शिव सैनिकों को मुरादाबाद में ही रोक दिया जाता है , लेकिन एहतियात के तौर पर संभल में पुलिस प्रशासन मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहता है । बीते रविवार को मुरादाबाद में शिव सैनिकों ने संभल की विवादित जामा मस्जिद में आज सोमवार को जल चढ़ाने का ऐलान किया था ,जिसकी जानकारी सामने आने के बाद मुरादाबाद पुलिस प्रशासन ने शिव सैनिकों को मुरादाबाद में ही रोक दिया दिया है ...लेकिन शिव सैनिकों के विवादित जामा मस्जिद में जल चढ़ाए जाने के ऐलान के मद्देनजर संभल पुलिस प्रशासन ने विवादित जामा मस्जिद की कड़ी चौकसी के निर्देश दिए है । फीड डिटेल विवादित जामा मस्जिद पर तैनात पुलिस फोर्स के विजुअल
0
Report
AKAlok Kumar
Jul 28, 2025 04:48:59
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - कानपुर देहात में युवक की हत्या... परिजनों में मचा कोहराम रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात एंकर - जनपद कानपुर देहात मे उस समय सनसनी फैल गई। जब एक 35 वर्षीय युवक की उसके ही परिवारीजनो ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फ़ारेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने जांच के साथ कार्रवाई शुरू कर दी। दरअसल घटना है जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सरगाँव बुजुर्ग गाँव की। जहाँ गाँव के 35 वर्षीय युवक छोटे लाल की उसके ही परिवारीजनो ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना से गाँव मे सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बाईट - राजेश पांडेय (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Jul 28, 2025 04:48:53
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - ओवरलोड के कारण ट्रासफार्मर मे लगी आग - आग लगने मची अफरा तफरी - सुचना देने के दो घटें बाद पहुंची फायर ब्रिगेड - बच्चे पानी से आग बुझाने का करते रहे प्रयास - 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कि टीम ने आग पर पाया काबू - सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर में रविवार कि देर शाम कि घटना.
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jul 28, 2025 04:48:43
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बड़ा हादसा, करंट से मची भगदड़, 29 श्रद्धालु घायल, दो की हुई मौत डॉ अवधेश कुमार यादव, सीएमओ, बाराबंकी।
0
Report
ASAJEET SINGH
Jul 28, 2025 04:48:28
Jaunpur, Uttar Pradesh:
बदलापुर: पीली नदी को मिला नया जीवन, डीएम और विधायक ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने जताया आभार REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाने वाली पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के बाद जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों जनप्रतिनिधि देवरिया गांव स्थित मई पुल पहुंचे, जहां उन्होंने 200 वर्ष पुराने शिव मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन किया और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। ग्रामीणों ने दोनों अतिथियों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए भावुक स्वर में कहा, "कई नेता आए और गए, लेकिन पीली नदी की सुध किसी ने नहीं ली। आपने इस नदी को नया जीवन देकर हम सबका दिल जीत लिया है।" निरीक्षण के बाद डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया, जिनके नेतृत्व में उन्हें जनहित के लिए समर्पित जनप्रतिनिधि मिले। 25 वर्षों बाद पुनर्जीवित हुई पीली नदी करीब 25 वर्षों से सूख चुकी पीली नदी अब फिर से प्रवाहित हो रही है। इसके संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने 11 जून को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार कराई। 12 जून से डेहुणा ग्रामसभा के एकडला और नाभीपुर क्षेत्र में विधिवत पूजन के साथ सफाई एवं पुनर्जीवन कार्य प्रारंभ हुआ। इस कार्य में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया। पीली नदी का भौगोलिक और सामाजिक महत्व सुल्तानपुर जनपद से उद्गमित होकर पीली नदी प्रतापगढ़ होते हुए जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों से गुजरती है। अंततः यह मई गांव (दरियावगंज) के पास गोमती नदी में विलीन हो जाती है। इस नदी के किनारे बसे प्रमुख गांवों में डेहुणा, एकडला, नाभीपुर, दयालापुर, लालगंज, सिरकिना, मरगूपुर, रारीकला आदि शामिल हैं। नदी के सूख जाने से भूजल स्तर में भारी गिरावट और अवैध अतिक्रमण की संभावनाएं बढ़ गई थीं। सड़क निर्माण की मांग पर मिला आश्वासन निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग भी उठाई, जिस पर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आश्वस्त किया कि जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा, जिससे आवागमन में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा सके। ग्रामीणों में खुशी का माहौल पीली नदी के पुनर्जीवन को लेकर क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। ग्रामीणों का मानना है कि यह कार्य ऐतिहासिक पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बाईट रमेश मिश्रा विधायक बदलापुर बाईट ग्रामीण बाईट ग्रामीण
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 04:48:19
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला श्रीगंगानगर नाम विजय स्वामी मो 9001606958 विधानसभा सूरतगढ़ लोकेशन सूरतगढ़ सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर) फ्लैश न्यूज पालीवाला में जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़े एक युवक की बिगड़ी तबियत कल सुबह 7:00 बजे से एक एलएलपी के 2 युवक चढ़े हैं पानी की टंकी पर, रविवार देर रात टंकी पर चढ़े एक युवक को अचानक हुआ था तेज़ पेट दर्द, जिस पर युवक को ग्रामीणों ने ऊपर ही पहुंचाई थी दवा, लेकिन आज युवक की तबियत हुई और ज्यादा खराब, लेकिन युवक ने मांगे पूरी नहीं होने तक उतरने से किया इंकार, ग्रामीणों ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं करने का जड़ा आरोप, इंटरलॉकिंग सड़क के सही लेवल से निर्माण कर जलभराव की समस्या के समाधान की मांग, @VijaySw80642610 @pradeepsuthar01
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 04:48:14
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2807ZRJ_PRTP_SKUL_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : कुड़ापाड़ा स्कूल भवन जर्जर, बच्चे केलूपोश मकान में पढ़ने को मजबूर एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट ब्लॉक के कुड़ापाड़ा प्रथम विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है, जहां 85 छात्र-छात्राएं असुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर रहे हैं। भवन की छतें गिरने की कगार पर हैं और बरामदा लकड़ी की बल्लियों के सहारे खड़ा है। खतरे को देखते हुए कक्षाएं एक ग्रामीण द्वारा दिए गए केलूपोश मकान में संचालित हो रही हैं। एसएमसी ने दो कमरों और बरामदे को गिराने व नए निर्माण की मांग की है। रात्रि चौपाल में भी यह मुद्दा उठाया गया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 04:48:10
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2807ZRJ_PRTP_PROB_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : भमेड़ी गांव में जर्जर आंगनबाड़ी भवन बना बच्चों की जान का खतरा एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट उपखंड के रोहनिया ग्राम पंचायत के भमेड़ी गांव में आंगनबाड़ी पाठशाला द्वितीय का भवन पूरी तरह जर्जर हालत में है। छत से कंकड़ गिर रहे हैं और दीवारों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुराने भवन को गिराकर जल्द ही नया आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित शिक्षा वातावरण मिल सके।
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 28, 2025 04:48:00
Tonk, Rajasthan:
Tonk: पानी के तेज बहाव के बीच फंसा पुजारी मंदिर में पूजा करने गया था पुजारी, इसी दौरान पीपलू के नानेर स्थित सहोदरा नदी में पानी का बढ़ा बहाव, राजेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर पहुंची, दो घंटे की कड़ी मशक़्क़त के बाद किया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, पानी के तेज बहाव के बीच SDRF की टीम के लिए भी बना हुआ खतरा, इलाके में भारी बारिश के चलते लगातार बढ़ रहा जल स्तर, नानेर के रहीमपुर निवासी राजू लाल जाट का किया गया रेस्क्यू
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 28, 2025 04:47:56
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 अजीतपुरा से भगवानपुरा मार्ग पर भरा पानी बना ग्रामीणों की मुसीबत, जिम्मेदार मौन, 3 वर्षों से चली आ रही समस्या स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को हो रही भारी परेशानी, बार बार प्रसाशन को अवगत करवाने बाद भी नही जगा प्रसाशन कुम्भकरणी नींद से एंकर_डिडवाना जिले में नावा के ग्राम अजीतपुरा से भगवानपुरा को जोड़ने वाले मुख्य आम रास्ते पर लगातार हो रही बारिश के पानी का भराव अब विकराल समस्या बन चुका है। बारिश से तो ओर भी समस्या बढ़ जाती है लेकिन लगातार तकरीबन तीन वर्षों से यह स्थिति बनी हुई है, न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने अब तक इसे गंभीरता से लिया है। स्थानीय ग्रामीण हनुमान अजीतपुरा ने बताया कि इस आम रास्ते पर बरसात के दिनों में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कीचड़, जलभराव और गड्ढों के कारण वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों को गिरने से चोटें तक आई हैं, लेकिन फिर भी समाधान के नाम पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम सेवकों, जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया, लेकिन स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है। यही नहीं, स्कूली वाहन चालक भी इस रास्ते से गुजरने में कतराते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी सीधा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत व जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे। अब सवाल यह है कि – जब शिकायतें लगातार हो रही हैं, तो समाधान क्यों नहीं? क्या आमजन की तकलीफें सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेंगी,या फिर जनप्रतिनिधि और अधिकारी कभी इस रास्ते से गुजर कर वास्तविक हालात देखेंगे। ग्रामीणो ने मांग की है कि रास्ते की जल्द से जल्द मरम्मत हो, जल निकासी की स्थायी व्यवस्था बनाई जाए, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और कब अजीतपुरा से भगवानपुरा जाने वाले इस ज़रूरी मार्ग को सही करवाकर आमजन को राहत प्रदान करता है। बाईट 01 हनुमान राम- ग्रामीण अजीतपुरा
0
Report
SDShankar Dan
Jul 28, 2025 04:47:49
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 लाठी कस्बे में हाईवे पर जलभरावःएक एम्बुलेंस,कार का फटा टायर, आधा दर्जन से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस्त लाठी,जैसलमेर जैसलमेर के लाठी कस्बे से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पर पानी कि निकासी नहीं होने के कारण पिछले लम्बे समय से बारिश के दिनों मे जलभराव की समस्या पेदा हो जाती है। रविवार रात्रि मे हुई बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई। सड़क पर जलभराव के कारण यहां गुजर रही 108 एम्बुलेंस व एक कार टायर फट गया। वहीं आधा दर्जन से अधिक वाहन डिवाइडर एवं नालों पर चढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गए।साथ ही जल भराव के यहां से गुज़र रहे अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानियों से सामना करना पड़ा है। गोरतलब है कि कुछ समय पहले लाठी कस्बे से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के नवीनीकरण व विस्तार के दौरान होटलों व घरों से निकलने वाले गंदे पानी और बारिश के पानी की निकासी को लेकर सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण करवाया गया था। निर्माण के दौरान गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण गांव में नाले के ऊपर की सीमेंट जगह-जगह से उखड़ से गई और गड्ढे हो गए हैं।गड्डों का मरम्मत कार्य नहीं करने से नालों में रेत व कचरा जमा हो गया है। ऐसे में बारिश के दिनों यहां पर कीचड़ एवं जलभराव की समस्या बन जाती है। रविवार शाम को भी लाठी कस्बे में हुई बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई। हाईवे पर जलभराव के कारण जैसलमेर से जोधपुर मरिज को ले जा रही 108 एंबुलेंस व एक अन्य कार का जलभराव के कारण अचानक जोरदार धमाके के साथ टायर फट गया। जिससे एंबुलेंस में सवार मरिज एवं उसके परिजनों में हड़कंप मच गया। एम्बुलेंस चालक सूझबूझ तरीके से एंबुलेंस को समय पर नियंत्रित कर दिया। ऐसे में एम्बुलेंस पलटी खाने से बच गई।इसी प्रकार एक अन्य कार का भी टायर फट गया। सुचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मोके पर ग्रामीणों ने मिस्त्री को बुलाकर दोनों गाड़ियों का टायर बदलने के बाद वहां से रवाना किया। इसी प्रकार यहां से गुज़र रही तीन ऑटो गाड़ी, दो बंद बोलोरो, दो स्विफ्ट कार, तीन मोटरसाइकिल सहित आधा दर्जन से अधिक वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर व नाले पर चढ़ने क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसो के दौरान गाड़ियों में सवार लोगों को मामूली चोटे आई। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर कीचड़ एवं जल भराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 28, 2025 04:47:42
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:-बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़)......बर्डोद हरियाली तीज पर्व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने व्रत उपवास रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। वहीं कन्याओं व युवतियों ने विधि विधान से पूजन किया। उत्साह के साथ झूला झूलते हुए, मंगल गीत गाये। साथ ही लोगो व युवाओ ने उत्साहित होकर पतंग बाजी की। तीजोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
0
Report
Advertisement
Back to top