Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sri Ganganagar335001

सूरतगढ़: युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, तबियत बिगड़ने पर भी नहीं उतरा!

PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 04:48:19
Sri Ganganagar, Rajasthan
जिला श्रीगंगानगर नाम विजय स्वामी मो 9001606958 विधानसभा सूरतगढ़ लोकेशन सूरतगढ़ सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर) फ्लैश न्यूज पालीवाला में जलदाय विभाग की टंकी पर चढ़े एक युवक की बिगड़ी तबियत कल सुबह 7:00 बजे से एक एलएलपी के 2 युवक चढ़े हैं पानी की टंकी पर, रविवार देर रात टंकी पर चढ़े एक युवक को अचानक हुआ था तेज़ पेट दर्द, जिस पर युवक को ग्रामीणों ने ऊपर ही पहुंचाई थी दवा, लेकिन आज युवक की तबियत हुई और ज्यादा खराब, लेकिन युवक ने मांगे पूरी नहीं होने तक उतरने से किया इंकार, ग्रामीणों ने प्रशासन पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं करने का जड़ा आरोप, इंटरलॉकिंग सड़क के सही लेवल से निर्माण कर जलभराव की समस्या के समाधान की मांग, @VijaySw80642610 @pradeepsuthar01
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Jul 28, 2025 10:03:10
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले के सैंपऊ ब्लॉक के कूंकरा गांव स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। स्कूल में तैनात पंचायत सहायक पर दो नाबालिग छात्राओं के साथ गाड़ी में बैठाकर छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरोपी पंचायत सहायक ने स्कूली समय के बाद दो छात्राओं को उनके घर छोड़ने का बहाना बनाकर अपनी गाडी में बैठाया और रास्ते में उनके साथ अश्लील हरकतें कीं। बच्चियों ने यह बात घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताई, लेकिन रविवार को छुट्टी होने के कारण मामला दबा रहा। सोमवार को जब स्कूल खुला, तो परिजन स्कूल पहुंच गए और उन्होंने विरोध करते हुए स्कूल का घेराव कर दिया। ग्रामीणों की मांग पर प्रिंसिपल ने आरोपी पंचायत सहायक को फोन कर स्कूल बुलाया। जैसे ही आरोपी स्कूल पहुंचा, आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे जूतों की माला पहनाकर सबके सामने शर्मिंदा किया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है और पीड़ित छात्राओं के परिजन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने थाना सैंपऊ पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Jul 28, 2025 10:02:51
Sitapur, Uttar Pradesh:
नोट सर जी वीडियो में गाली है म्यूट करने की कृपा करें सीतापुर विजलेंस में पोस्ट गैर जनपद में तैनात दरोगा हर्ष कुमार की नशे में दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कोतवाली सिधौली का मनिकापुर चौराहा बना दरोगा की नशेबाजी का अड्डा। नशे में धुत दरोगा खुलेआम गाड़ियों को रोककर चालकों को गाली देते कैमरे में हुआ कैद। कोतवाली पुलिस भी दरोगा के रुतबे के आगे नतमस्तक।
0
Report
VSVISHAL SINGH
Jul 28, 2025 10:02:40
Noida, Uttar Pradesh:
छांगुर का एक्सक्लूसिव वीडियो कोर्ट में पेश होने का
0
Report
SKSunny Kumar
Jul 28, 2025 10:01:09
Patna, Bihar:
पटना बारिश के बाद पटना में जल जमाव की स्थिति के बाद पटना जिला अधिकारी खुद राजधानी के अलग-अलग इलाकों में घूम कर जल जमाव की स्थिति को देख रहे हैं और निकासी को लेकर उचित कार्रवाई कर रहे हैं इसी कड़ी में पटना जिला अधिकारी पटना जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने उचित दिशा निर्देश दिया जिलाधिकारी ने कहा कि.. 18 पंप लगाए गए हैं छोटे-छोटे टुकड़ों में कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति है एक से दो घंटे में स्थिति सामान्य हो जाएगी सभी जगह पर पानी निकल जाएगा नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम लगी हुई है... मैक्सिमम कैपेसिटी में पंप चलाई जा रहे हैं.. Byte : त्यागराजन एसएम पटना जिलाधिकारी...
0
Report
DPDharmendra Pathak
Jul 28, 2025 10:00:58
Chatra, Jharkhand:
Breaking chatra चतरा : बिजली के पोल से टकराया ट्रैक्टर। विधुत प्रवाहित तार टुटकर गिरा। जिसके चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक धनंजय कुमार की मौत हो गई। घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के तरवागड़ा गांव की है, जहाँ रोपा के लिए खेत तैयार करने के दौरान खेत में गड़े बिजली के खंभे से ट्रैक्टर टकरा गई थी। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने  शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 28, 2025 10:00:51
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर लूट करने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफास किराए पर ऑटो लेकर सवारियों को लूटने वाला गैंग गिरफ्तार गैंग के तीन लोगों को सेन पश्चिम पारा पुलिस ने किया गिरफ्तार गैंग ऑटों में बैठने वाली सवारी को सूनसान जगह ले जाकर लूटने का करता था काम लुटेरों ने हाल में ही विद्युत कर्मी को ऑटों में बिठा कर 10 हजार नकदी सहित दस्तावेज ,और पर्स की लूट की घटना को दिया था अंजाम पुलिस ने गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार कर लूट का सामान किया बरामद बाइट__दीपेंद्रनाथ चौधरी(डीसीपी साउथ)
0
Report
ASARUN SINGH
Jul 28, 2025 10:00:40
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह पुराने विवाद में दबंगों ने युवक के साथ जमकर की मारपीट युवक को दबंगों ने लाठी डंडों व लात घूसों से जमकर पीटा युवक ने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना देने का किया प्रयास दबंगों ने मोबाइल फोन छीना दबंगों की मारपीट व मोबाइल फोन छीनने की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पीड़ित युवक ने दबंगों पर मोबाइल छीनने व मोबाइल कवर में रखें पैसे निकलने का लगाया आरोप पीड़ित युवक ने थाना पुलिस को दी तहरीर थाना कादरी गेट क्षेत्र के सातनपुर मंडी का मामला
0
Report
SASAYED AMIR
Jul 28, 2025 10:00:26
Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर मिलक खानम में युवक ने 8 माह के बच्चे को उल्टा लटका कर गांव में घुमाने का वीडियो वायरल। । पत्नी से विवाद के बाद पति ने की हरकत। थाना मिलक खानम की घटना,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Jul 28, 2025 10:00:18
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR –धर्मांतरण मामले पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र केछोटी नेरी गांव से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। लोगों को प्रलोभन देकर दूसरे धर्म की तरफ मोड़ा जा रहा था। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया। चार लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है। पूरी जांच की जा रही है पैसा कहां से आ रहा है किसको जा रहा है। एक एसआईटी मेरे द्वारा गठित कर दी गई है उनके पुराने कांटेक्ट को भी कंगाले जा रहे है और मेन उद्देश्य क्या है। इसकी जांच की जा रही है सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगीऔर अगर आगे कार्रवाई बनती है तो गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी। बाइट–अंकुर अग्रवाल (एसपी सीतापुर) बाइट–शैलेंद्र मिश्रा (नगर अध्यक्ष बीएचपी) बाइट ·प्रमोद कुमार सिंह ( कोषाध्यक्ष बीएचपी) जानकारी प्रमोद कुमार सिंह मोटा वाला व्यक्ति है यह दोनों बाइट भेजी जा चुकी है
0
Report
DNDinesh Nagar
Jul 28, 2025 10:00:09
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद लोग सबक लेने को तैयार नहीं हैं। कल ही भेरू कुंड में डूबने से दो छात्रों की मौत हुई थी, लेकिन इसके ठीक अगले दिन भाटिया देव से फिर लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे और गहरे पानी में उतरकर नहाते दिखाई दिए। हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर हादसे की पूरी आशंका बनी रहती है, वहां न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड। लोग बेखौफ होकर पानी में कूद रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही भी इस लापरवाह रवैये को बढ़ावा दे रही है। हादसों से सबक लेने के बजाय स्थिति को नजरअंदाज किया जा रहा है। न तो मौके पर कोई तैनात सुरक्षाकर्मी है और न ही आपात स्थिति से निपटने की कोई तैयारी। अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या प्रशासन किसी और जान जाने के बाद ही जागेगा। घटनास्थलों पर तत्काल सुरक्षा इंतजाम किए जाना बेहद जरूरी हो गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। बाइट- स्थानीय निवासी
0
Report
Jul 28, 2025 09:48:40
Sitapur, Uttar Pradesh:
यूपी के सीतापुर में खुदरा व्यापारियों ने डीएम अभिषेक आनंद को दुकानों पर यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि खाद की दुकानों पर यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे कि व्यापारियों को दिक्कत हो रही है। खुदरा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अमित गुप्ता ने बताया जो निजी क्षेत्र की दुकानें है उनके पास पर संकट आ गया है। खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। निजी क्षेत्र में दुकानों पर माल नहीं आ पा रहा है। सभी सोसाइटी लगभग बंद करके चले जाते हैं जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द से खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
4
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 28, 2025 09:48:36
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 बस स्टैंड पर जाने के बजाय 2 किमी बाईपास से ही निकल रही रोडवेज बसे स्टूडेंट क्लब नावा ने SDM को दिया ज्ञापन यात्रियों को आवागमन में हो रही बड़ी परेशानी राज्य मंत्री विजय सिंह सहित निगम के अधिकारियों तक लिखे पत्र,नही हुआ हल परिवहन विभाग सहित डिपो मैनेजर तो बताने के बाद भी समस्या जस की तस साम्भर चौराहे बाईपास से ही अधिकांश रोडवेज बसे निकलने से यात्री परेशान एंकर_ डिडवाना जिले के नावां शहर में इन दिनों सरकारी रोडवेज बस चालको की मनमर्जी व हठधर्मिता आमजन व यात्रा करने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। स्टूडेंट क्लब नावा ने आज बसों की समस्या व बस स्टैंड को सुचारू चालू करवाने की मांग करते हुए SDM को ज्ञापन सौपा है। नावा बस स्टैंड सरकारी रोडबेज बसों के ठहराव के लिए बना हुआ है और नियत स्थान नावा का बस स्टैंड है। लेकिन सरकारी रोडवेज बस चालक अपनी हठधर्मिता व मन मर्जी का जीता जागता सबूत पेश करते हुए बस को जयपुर से डिडवाना ,सीकर से कुचामन आदि जाते समय नावा बस स्टैंड पर नही आकर बाईपास साम्भर चौराहे से निकल जाते है जो नावा बस स्टैंड से करीब 2 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर है। इस सम्बंध में कुचामन डिपो मैनेजर,डिडवाना डिपो,नागौर डिपो MD तक को सूचित किया जा चुका साथ ही परिवहन विभाग को सूचित किया जा चुका लेकिन आज भी समस्या जस की तस बनी हुई है। रोडवेज बस चालको को सरकारी नियमो की कोई परवाह नही है ना ही कानूनी कार्यवाही का डर जिसके चलते नावा की आमजनता को आर्थिक नुकसान के साथ साथ समय की बर्बादी का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। समस्या समाधान के लिए राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी सहित निगम के अधिकारियों पत्राचार के माध्यम से काफी बार अवगत करवाया जा चुका लेकिन समस्या का हल नही निकल पाया। हालात यह है कि डिडवाना डिपो की अधिकांश बसे तो शाम के समय बस स्टैंड आती ही नही है और कई बार आती भी है तो गर्ल्स स्कूल चौराहे से ही टर्न लेकर चली जाती है। नावा उपखण्ड क्षेत्र होते हुए अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है। यात्रियों द्वारा जब बस को शहर के अंदर से बस स्टैंड पर ले जाने की बात कही जाती है तो चालक, परिचालक द्वारा झगड़ा तक करने पर आमादा होने की स्थितियां आ जाती है। कई बार परिचालकों द्वारा हाथापाई तक कर दी जाती है और यात्रियों को नियत स्थान पर उतारने का विरोध करने पर शहर से 8 से 10 किलोमीटर दूर ले जाकर उत्तर जाता है। शहर की आमजनता सरकार व प्रसाशन से गुहार लगाते हुए मांग कर रही है सरकारी बसे शहर के अंदर तक आये और बस स्टैंड से नियत मार्ग पर ही परिवहन करे। बाईट 01 दशरथ सिंह राठौड़, यात्री बाईट 02 दिलीप कुमार टेलर- पीड़ित यात्री
7
Report
RSRajendra sharma
Jul 28, 2025 09:48:08
Kota, Rajasthan:
KOTA कोटा शहर के तलवंडी क्षेत्र में शीला चौधरी रोड पर संचालित शराब की दुकान का किया विरोध, शराब की दुकान को हटाने को लेकर हुआ विरोध, हिंदू संगठन एवं क्षेत्रवासियों द्वारा किया विरोध, महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती के नेतृत्व में समस्त हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी रहे प्रदर्शन में मौजूद, अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण जन जागरूकता धरना प्रदर्शन हुआ, आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत नियमों के विरुद्ध रिहायशी इलाके में हो रहा दुकान का संचालन एंकर - शहर के शीला चौधरी रोड़ पर शराब की दुकान को हटवाने को लेकर चल रहे आंदोलन में सोमवार दोपहर 12 बजे स्थानीय विधायक संदीप शर्मा भी शामिल हुए। हिन्दू संघटनो के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों द्वारा शराब की दुकान को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती की अगुवाई में चल रहे आंदोलन में लोगो ने कहा कि जब तक शराब की दुकान नही हटती आंदोलन जारी रहेगा। हेमा सरस्वती ने कहा कि मंदिर कोचिंग संस्थानों के निकट यह शराब की दुकान है इसको हटाना होगा। शहर के रिहायशी इलाकों में संचालित शराब की दुकान को हटाने को लेकर तलवंडी शीला चौधरी रोड पर अवैध व नियमों के विरुद्ध संचालित दुकान को हटाने को लेकर हिंदू संगठन द्वारा इसका विरोध किया गया साथ ही बताया जहां तक दुकान नहीं हटेगी तब तक धरना जारी रहेगा बाइट - महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती
7
Report
PKPradeep Kumar
Jul 28, 2025 09:48:03
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - रावला मण्डी के चक 9 डीओएल में एक होंडा सिटी कार सड़क के किनारे खेत मे संग्धित परिस्थितियों में जलती हुई मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने जब इस कार में आग लगी देखी तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई मौके पर जुटी भीड़ ने अपने ही स्तर पर पानी के टैंकरों से कार में लगी आग को बुझने का प्रयास किया और लगभग आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया मगर तब तक कार पुरी तरह जल चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही कार में आग लगी उसी दौरान कार चालक ने कार से नीचे उतर कर मोबाइल फोन की कॉल से किसी को इसकी सूचना दी। सूचना देकर कुछ ही देर में दूसरी कार वहां आई और वह कार चालक उस कार में सवार होकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रावला पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने पर रावला पुलिस मौके पर पहुंची। मगर अभी तक न तो कार की शिनाख्त हो पाई है और न ही कार चालक की शिनाख्त हो पाई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे एएसआई सहीराम चौहान ने बताया कि जब वो मौके पर पहुंचे तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थीं। मौके पर कार चालक भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस कार को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया है और घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एएसआई सही राम चौहान ने बताया कि इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है। पुलिस के द्वारा विभिन्न एंग्लो से इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
6
Report
ADArvind Dubey
Jul 28, 2025 09:47:37
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद के रायपुर पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ये चोर सोनभद्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गाड़ियां चुराकर उन्हें बिहार भेजने की फिराक में थे, जहां विधानसभा चुनाव के चलते इनकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद थी। फिलहाल दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और तीन की तलाश की जा रही है। VO 1: सोनभद्र की रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार और कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद। घटना में जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक करही बंधा मेन रोड के पास चोरी की गाड़ियों के साथ मौजूद हैं। VO 2: पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर मौके से रोशन यादव और महेश्वर यादव, दोनों निवासी ग्राम तेनुआ थाना क्षेत्र रायपुर को दबोच लिया। जबकि उनके तीन साथी जंगल के रास्ते फरार हो गए, जिनकी तलाश अभी जारी है। VO 3: पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी की ये मोटरसाइकिलें सोनभद्र के बभनी और दुद्धी थाना क्षेत्रों से चुराई गई थीं, जिन्हें करही बंधा के जंगल में छिपा कर रखा गया था। VO 4: इनका प्लान था कि एक भाड़े की पिकअप मंगाकर इन गाड़ियों को बिहार ले जाया जाए, जहां आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन गाड़ियों को ज्यादा दामों में बेचने की योजना थी।फिर जो पैसा मिलता, उसे आपस में बांट लेते। VO 5: फरार आरोपियों की पहचान भी सामने आई है अजीत पाल, दीपक यादव (दोनों चोपन गांव निवासी) और अनिल यादव (डुमरदेव, भभुआ बिहार निवासी)। इनके खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है। Vo: 6 वहीं घटना को लेकर सीओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर थाना प्रभारी को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोरी की एक गैंग करही बंधा जंगल के पास चोरी के वाहन एकत्रित कर बिहार जाने के फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा मौके पर दबिश दी गई जहां पर पांच वाहन बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी थाना क्षेत्र रायपुर के रहने वाले हैं। वहीं घटना में तीन अन्य आरोपी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही। दुद्धी व बभनी क्षेत्र से बाइक चोरी की गई थी पुलिस अन्य सभी आवश्यक पहलुओं पर कार्य कर रही। byte: रणधीर कुमार मिश्रा - सीओ सदर, सोनभद्र
4
Report
Advertisement
Back to top