Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

छत्तीसगढ़ में MEMU लोकल और मालगाड़ी की भिड़ंत, 2-3 घायल, रेलवे जुटाए संसाधन

HBHemang Barua
Nov 04, 2025 12:51:29
Noida, Uttar Pradesh
State : छत्तीसगढ़ SECR Train No: 68733 (Gevara road – Bilaspur) Memu Local got dashed with goods train on Up/line between Gatora – Bilaspur at about 16:00 Hrs Injuries- 2-3 persons injured Railway has moved all resources and all measures being taken for treatment of injured.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 04, 2025 16:31:29
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद राजेन्द्र सरोवर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिला गंगा समिति और धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित गंगा आरती को लेकर राजेंद्र सरोवर की भव्य सज्जा की गयी थी। कार्यक्रम में आये डीसी आदित्य रंजन, नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने दीप जलाकर गंगा आरती की और स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में धनबाद शहरी क्षेत्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन गंगा और उसकी घटक नदियों और जलाशयों को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा दामोदर नदी को भी गंदा नहीं होने देना है और इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के स्तर से भी काफ़ी प्रयास हो रहे है। इस गंगा आरती के आयोजन में रंगोली चित्रण, दीया प्रज्वलन, भजन-कीर्तन एवं गंगा आरती का कार्यक्रम हुआ। जिसमें हिस्सा लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 04, 2025 16:31:07
Barh, Bihar:बाढ़ विधानसभा के राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया पर अनंत सिंह के एक समर्थक को धमकाने और मारपीट करने का केस पंडारक थाना में दर्ज हुआ है. पीड़ित करण महतो ने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के रोड शो में शामिल हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए लल्लू मुखिया और उनके आदमी उसे धमकी देते हुए टाल लेकर गए. उनलोगों ने जातिसूचक गाली देते हुए बंदूक के बट और बेल्ट से मारपीट भी की. तीन चार राउंड फायरिंग भी की गई. उन लोगों ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह का प्रचार नहीं करने और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं बाढ़ से राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उनके साथ चुनाव प्रचार के दौरान मजिस्ट्रेट और सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद थे. इस संबंध में उन लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है. उन्हें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के इशारे पर फंसाया जा रहा है.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 04, 2025 16:30:36
0
comment0
Report
PGPARAS GOYAL
Nov 04, 2025 16:19:26
:मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी और रस्सी भी बरामद कर है। हत्यारोपी पेशे से मस्जिद का इमाम है और मुजफ्फरनगर के चरथावल में मस्जिद में इमामत करता है। एसएसपी विपिन ताडा ने आज प्रेस वार्ता कर इस खौफनाक वारदात का खुलासा किया है। दरअसल, मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में गंग नहर की पटरी पर बुर्का पहनी एक महिला का शव बरामद हुआ था। महिला की गर्दन रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मेरठ के तमाम थानों और आसपास में जनपदों में महिला की शिनाख्ती अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना में महिला की गुमशुदगी दर्ज है। महिला का नाम नईमा यास्मीन है। पुलिस को यहीं से इस केस में बड़ी लीड मिल गई। पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि मृतका का पति शहजाद इमाम है और चरथावल में एक मस्जिद में इमाम है। जांच में पता चला कि नईमा असम की रहने वाला है। शहजाद और नईमा एक दूसरे के सम्पर्क में आये। शहज़ाद ने खुद को कपडा व्यापारी बताकर नईमा से ऑनलाइन निकाह किया था। शहज़ाद ने खुद को अविवाहित बताया था जबकि वो शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं。 निकाह के बाद शहजाद उसे चरथावल ले आया। नईमा पढ़ी लिखी महिला थी। जब उसे पता चला कि उसका पति शहज़ाद इमाम है ,पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चे भी हैं तो ये सचाई उसको नागवार गुजरी। इस बात पर दोनों में विवाद रहने लगा। नईमा ने शहजाद पर उसकी पहली पत्नी से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी。 इसी बात से परेशान होकर शहज़ाद ने नईमै को रास्ते से हटाने के लिए एक खौफनाक साज़िश रची। उसने अपने दोस्त नदीम अंसारी जोकि मेरठ का रहने वाला है उसे 12000 रुपये दिए और अपनी नईमा की हत्या करने की योजना बनाई। योजना बद्ध तरीके से शहज़ाद ने 16 सितंबर को नईमा को बाजार ले जाने के बहाने से बुलाया। इस दौरान उसे जूस में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोशी की हालत में उसे मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में सिवालखास में लाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर डाली। साथी नदीम ने रस्सी से गला कस दिया और शहज़ाद ने छुरी से गला काट डाला। खास बात ये है कि पुलिस को गुमराह करने के लिये आरोपी शहजाद ने खुद चरथावल थाना में नईमा की गुमशुदगी दर्ज कराई। मेरठ की जानी थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 16:18:12
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top