Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

IT गिरफ्तारी के बीच बेंगलुरु कॉन्फिडेंट ग्रुप के सी.जे. रॉय ने आत्महत्या कर ली

PKPushpender Kumar
Jan 31, 2026 07:52:25
Noida, Uttar Pradesh
c j Roy Prominent businessman C.J. Roy commits suicide in Bengaluru! ​Bengaluru in flames: Confident Group founder C.J. Roy has met a tragic end by shooting himself in his office. ​Incident during IT raid: This incident occurred while Income Tax Department (IT) officials were conducting interrogation for the past three days. ​Shoot with a pistol: Roy went to the office room and shot himself in the chest with his licensed pistol. ​Death in hospital: He was immediately admitted to Narayana Hospital, but he died without treatment. Key points: Time: January 30, 2026, around 3:15 pm. ​Location: Office on Langford Road, Bengaluru. ​Suspect: Pressure from IT officials is suspected to be the cause of death Ashoknagar police rush to investigate the case. ​Family: Roy's family was abroad at the time of the incident. ​Flash News: ​"The sound of gunshots was heard within 15 minutes of the IT officials signing the notice. This death, which took place during the investigation, has now raised many doubts." ​More details: ​Bengaluru Police Commissioner Seemant Kumar Singh visited the spot and inspected it. ​It is learnt that Roy had made a phone call to someone before his death, and the police have seized his mobile phone. ​Real estate and film luminaries have expressed shock over the incident. ​Total asset value: Estimated to be around ₹2,800 crore to ₹3,000 crore. ​Luxury cars: He had a huge craze for cars. He had 12 Rolls-Royce cars. He recently bought a new Rolls-Royce and made headlines. Along with these, he had a collection of expensive cars including Ferrari and Lamborghini in his garage. ​Private aircraft: He had his own helicopter and private jet. ​Real estate projects: He has completed more than 160 large residential and commercial projects in Bangalore, Kerala and Dubai through 'Confident Group'. ​Zero Debt: The specialty of his company is that he ran the business with his own capital without taking any loan from any bank. 2. Success Story C.J. Roy's success story is a good example of how an ordinary person can rise to great heights through hard work: ​Early days: Originally from Kerala, he comes from an ordinary middle-class family. Initially, he gained experience by doing small jobs. ​Foreign Travel: He went to Dubai in search of a job and gained in-depth knowledge about the construction and real estate business there. ​Establishment of Confident Group: In 2006, he started the company 'Confident Group' based in Bangalore. He gained the trust of customers in a very short period of time by building quality houses. ​Expansion: He expanded his business not only to real estate but also to the fields of education (Confident Schools), aviation, healthcare, resorts and film production. ​Cinema: He had invested money in many Sandalwood and Mollywood films and used to give creative ideas for film promotions. Roy was the owner of the Belgaum Panthers team in the KPL Karnataka Premier League.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Jan 31, 2026 09:04:40
Jasa, Bihar:कैमूर में मनरेगा नाम पर कांग्रेस धरना कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी के नाम हटाने का विरोध करते हुए भभुआ में धरना दे रहे हैं, केंद्र सरकार से योजना का पुराना नाम बहाल करने की मांग। कैमूर जिले के भभुआ में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता लिच्छवी भवन के पास धरना पर बैठे हैं। वे केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर 'विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' यानी VB-G RAM G (जी राम जी) करने का कड़ा विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कैमूर जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान है। यह योजना कांग्रेस ने 2005 में शुरू की थी और 2009-10 में गांधी जी के नाम से जोड़ी गई, ताकि ग्रामीण मजदूरों को उनके गांव में ही काम मिले। केंद्र सरकार मजदूरों के खिलाफ काम कर रही है, इसलिए नाम बदला गया। 8 जनवरी से विरोध शुरू हुआ और जब तक नाम बहाल नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। सुरेश मुखिया बिंद, कैमूर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी का अपमान कर रही है। उनका नाम हटाकर राम जी से जोड़ा गया। मोदी सरकार को चेतावनी दी कि राष्ट्रपिता और भगवान राम को अपमानित करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा। संघर्ष तब तक चलेगा जब तक योजना में महात्मा गांधी का नाम नहीं जुड़ेगा। विनोद पांडे ने बताया कि कांग्रेस की इस योजना ने गांधी जी का ग्राम स्वराज का सपना साकार किया। विश्व में गांधी जी की सबसे अधिक मूर्तियां हैं। केंद्र 90% अनुदान देता था, लेकिन अब कटौती कर दी गई। अनुदान बहाल करने और नाम वापस लेने तक विरोध जारी रहेगा। यह प्रदर्शन 'मनरेगा बचाओ संग्राम' का हिस्सा है, जो देशव्यापी है। बाइट - राधेश्याम कुशवाहा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैमूर बाइट - सुरेश मुखिया बिंद प्रभारी कैमूर कांग्रेस बाइट -विनोद पांडे कांग्रेस कार्यकर्ता
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Jan 31, 2026 09:04:14
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुरी में गेमिंग ज़ोन बना रणक्षेत्र, आपसी विवाद के बाद भारी तोड़फोड़ जौनपुर शहर के एक गेमिंग ज़ोन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेल को लेकर हुआ छोटा सा विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। बताया जा रहा है कि गोल टेबल गेम के दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद एक युवक ने फोन कर अपने परिचितों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग सेंटर में इकट्ठा हो गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान वहां लगे एलईडी टीवी समेत अन्य कीमती उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया गया। घटना में सेंटर को भारी क्षति हुई है। पीड़िता जान्हवी श्रीवास्तव के अनुसार तोड़फोड़ और हंगामे में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीकुत्ती मोहल्ले की बताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बाईट– जान्हवी श्रीवास्तव (पीड़िता)
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 31, 2026 09:03:52
Ajmer, Rajasthan:राष्ट्र स्तर के मंहत व जगतगुरु ने विख्यात रामपुरा पीठ पर की शिरकत नसीराबाद के निकट विख्यात रामपुरा तेजाजी बासक बाबा पीठ रामपुरा में राष्ट्रीय स्तर के महंत संतों जगतगुरु ने शिरकत की। रामपुरा पीठ के महामंडलेश्वर रमाकांत महाराज, निर्मोही अखाड़ा के रामदास महाराज सहित समिति अध्यक्ष चतरसिंह राठौड़ के सानिध्य में इनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत राजेंद्र दास महाराज एवं जगन्नाथ मंदिर अहमदाबाद के जगतगुरु दिलीप देवाचार्य महाराज सहित वृंदावन के ब्रह्मचारी प्रतीक चैतन्य महाराज एवं बाबा श्याम शरण दास महाराज विख्यात पीठ रामपुरा पहुंचे। जहां मंदिर कमेटी सहित श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में विराजित विभिन्न प्रतिमाओं के दर्शन किए और महामंडलेश्वर रामदास महाराज से धार्मिक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर बार-बार जयकारों से गूंजता रहा। विख्यात संत महंतों ने इस स्थल को चमत्कारी बताते हुए कहा कि यह आमजन के दुख कष्ट दूर करने और उनकी मनोकामना पूर्ति करने का विशेष स्थल है। उन्होंने मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया गया। बाईट- जगतगुरु दिलीप देवाचार्य महाराज बाईट- महंत राजेंद्र दास महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Jan 31, 2026 09:03:05
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के खैरा गांव में रामलीला मंचन के दौरान राम–रावण युद्ध के दृश्य सच में हादसे में बदल गया। श्रीराम के किरदार निभाने वाले नैतिक पांडेय द्वारा चलाई गई तीर रावण की भूमिका निभा रहे सुनील कुमार की आंख में जा लगा। घायल सुनील को स्थानीय अस्पताल और फिर वाराणसी रेफर किया गया, इलाज के बावजूद उनकी एक आंख की रोशनी चली गई। पीड़ित पक्ष के अनुसार यह हादसा नहीं बल्कि जानबूझ कर की गई साजिश हो सकती है। इलाज के खर्च को लेकर आयोजक रामसनेही सिंह और नैतिक पांडेय से बात करने पर जिम्मेदारी से इनकार के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी गई। शाहगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर नैतिक पांडेय और रामसनेही सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और जान से मारने की धमकी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मंचन के दौरान सुरक्षा मानकों, घटनाक्रम और आरोपों की गहन जांच की जा रही है। एक धार्मिक मंचन में हुई यह घटना एक कलाकार की जिंदगी और आयोजन व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करती है。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 31, 2026 09:02:45
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में भाजपा पार्षद प्रतिनिधि समेत आरोपियों से व्यापारी व बेटे मारपीट, CCTV वायरल। सहारनपुर के नुमाइश कैंप इलाके में बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बीच-बचाव करने पहुंचे एक कपड़ा व्यापारी और उनके बेटे के साथ भाजपा पार्षद प्रतिनिधि और कुछ लोगों ने सरेआम मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई। मोहल्ले में बच्चों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो रही थी। पास में दुकान चलाने वाले व्यापारी बॉबी कालरा ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी दौरान भाजपा पार्षद प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने व्यापारी बॉबी कालरा व उनके बेटे को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। इस अचानक हुई मारपीट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वायरल फुटेज में कुछ लोग खुलेआम मारपीट करते स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, घटना स्थल पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर है, फिर भी आरोपियों के हौसले बुलंद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास के दुकानदार डर के कारण न तो बीच-बचाव कर पाए और न ही तुरंत पुलिस को सूचना दे सके। पीड़ित बॉबी कालरा ने बताया कि उनकी नुमाइश कैम्प मोहल्ले में "बॉबी दुपट्टा सेंटर" नाम से दुकान है। उन्होंने आरोप लगाया कि 28 जनवरी को बच्चों के विवाद में समझौता कराने के दौरान उन पर भाजपा के एक पार्षद प्रतिनिधि और उसके साथियों ने हमला किया। कालरा के अनुसार, उन्हें जमीन पर गिराकर पीटा गया और उनके बेटे के साथ भी मारपीट की गई। परिवार ने बताया कि वे घटना के बाद से दो दिनों से दहशत में हैं और घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तहरीर मिलने पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 31, 2026 09:02:23
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हंगामा, 6 माह के बच्चे के इलाज को लेकर डॉक्टर-स्टाफ पर गंभीर आरोप। सहारनपुर के जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक दंपति अपने 6 महीने के बीमार बच्चे को लेकर इलाज के लिए पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि घंटों इंतजार के बावजूद बच्चे को न तो भर्ती किया गया और न ही समय पर उपचार मिला। विरोध करने पर डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ द्वारा मारपीट किए जाने तथा इलाज के नाम पर अवैध रूप से रुपये मांगे जाने का भी आरोप लगाया गया है, जानकारी के अनुसार, दिल्ली रोड निवासी माता-पिता रात करीब 9 बजे अपने बच्चे को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे थे। बच्चे को उल्टी-दस्त की शिकायत थी और उसकी हालत बिगड़ रही थी। परिजनों ने डॉक्टरों से बच्चे को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू करने की गुहार लगाई, लेकिन आरोप है कि रात 11 बजे तक भी बच्चे को कोई उपचार नहीं मिला, परिजनों का कहना है कि इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ ने इलाज शुरू करने से पहले 5 हजार रुपये की मांग की, आरोप यह भी है कि पैसे न देने पर बच्चे को न तो भर्ती किया गया और न ही उसके हाथ में जरूरी ड्रा/सीरीज (सलाइन) लगाई गई।, जब बच्चे के पिता ने इसका विरोध किया और इलाज में हो रही देरी पर सवाल उठाए, तो डॉक्टर और स्टाफ ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान बच्चे की मां के साथ भी अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है, घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में हंगामा बढ़ गया। काफी शोर-शराबे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पुलिस के पहुंचने तक भी बच्चे का इलाज शुरू नहीं किया गया, जिसके चलते मजबूरन वे बिना इलाज कराए ही अपने बच्चे को लेकर घर लौट गए, फिलहाल, इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही, मारपीट और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, इस घटना के बाद जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा رہی है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 31, 2026 09:01:38
New Delhi, Delhi:दिल्ली महरौली विधानसभा में 11 महीने के कार्यकाल में विकास कार्यों के व्यापक दावे और बड़ी फंडिंग केloating संदर्भों के साथ जो लोग लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने बतायाकि अब पानी और सीवर की लाइनें मौलिक जरूरत बन चुकी हैं। कोविड काल में गाँव-गाँव में राशन, दवाएं और गैस सिलेंडर पहुँचाने जैसे कार्य किए गए हैं, ताकि लोगों की जिंदगी सुधरे। अस्पतालों जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए आयुष्मान अरोघ मंदिरों की स्थापना जारी है और मोहल्ला क्लीनिकों के जरिये स्वास्थ्य सेवाओं को पुख्ता किया गया है। बारिश से पहले नलों से मीट्रिक टन गंदगी नि:शुल्क साफ की गई और नालों की सफाई का क्रम शुरू किया गया ताकि आने वाले समय में भी व्यवस्था चुस्त रहे। अटल कैंटीन में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने जैसी योजनाएं भी चल रही हैं। महरौली में 1471 करोड़ रुपए की रोडी योजना और अन्य कार्यों के साथ कई कॉलोनियों में सीवर व पानी की लाइनें बिछाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को दिल्ली बनना है और युवा पीढ़ी के लिए ग्राउंड और खेल के अवसर बढ़ाने के लिए जमीन के फाइल बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया है ताकि खेल-प्रोत्साहन के लिए उचित व्यवस्था दी जा सके। वार्षिक बजट के साथ-साथ अन्य फंडिंग से भी मोहल्ला स्तर पर विकास कार्य तेज हों, ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं मिलें और दिल्ली को राष्ट्रीय स्तर पर एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jan 31, 2026 09:01:23
Banka, Bihar:AVAIL: अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पंजवारा थाना पुलिस ने पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से एक ऑटो से 64 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर गश्ती के दौरान वाहन जांच की जा रही थी। इसी क्रम में शक के आधार पर एक ऑटो को रोका गया। जांच के दौरान ऑटो चालक की सीट के नीचे बने बॉक्स से भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं बीयर बरामद की गई। बरामद शराब में विभिन्न ब्रांड की कुल 142 बोतल विदेशी शराब एवं बीयर शामिल है, जिसकी कुल मात्रा लगभग 64 लीटर है। मौके से ऑटो चालक कन्हाई तांती, पिता सुमन तांती, साकिन मोहनपुर, थाना सजौर, जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा जाएगा।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 31, 2026 09:01:10
Jaipur, Rajasthan:रुकेंगी दुर्घटनाएं, हाईवे होंगे सुरक्षित! - परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की कवायद, परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने दिए निर्देश - पुलिस, प्रशासन के सहयोग से हटेंगे अतिक्रमण, हाईवेज पर अनाधिकृत पार्किंग हटाई जाएंगी राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों बैठक ली गई। परिवहन विभाग की सचिव शुचि त्यागी ने बैठक में दुर्घटनाएं कम करने की दिशा में बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। इसके तहत सबसे पहले हाईवेज के किनारों पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अवैध कट और अतिक्रमणों पर जिला administration और पुलिस मिलकर कार्रवाई करेंगे। ऐसे अतिक्रमणों पर कंट्रोल ऑफ एनएच एक्ट 2002 और पीडीपीपी एक्ट 1984 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं दिल्ली-वडोदरा और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे से भी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। वहीं हाईवेज पर स्थित उपक्रमों या अन्य प्रतिष्ठानों में प्रवेश-निकास के लिए सम्बंधित संस्थान द्वारा सड़क निर्माण विभाग से एक्सेस कंट्रोल की परमिशन लेना जरूरी होगा। दोनों एक्सप्रेस-वे पर आईटीएमएस का ई-चालान पोर्टल से इंटिग्रेशन किया जाएगा। हाईवेज के ठेकेदारों द्वारा रोड मार्किंग और मरम्मत-रखरखाव सम्बंधी कार्य समयबद्ध रूप से पूरे करने होंगे। मौजूदा सड़कों की रोड सेफ्टी ऑडिट भी करवानी होगी। गलत रोड साइन और मार्किंग को IRC मानकों के अनुरूप दुरुस्त कराना होगा। अब एम्बुलेंस सेवा का एक ही हैल्पलाइन नम्बर होगा! - हाईवेज पर सड़क दुर्घटनाएं कम करने की दिशा में अहम निर्णय - राज्य सरकार की एम्बुलेंस 108 और NHAI की एम्बुलेंस 1033 का होगा इंटिग्रेशन - सभी आपातकालीन सेवाओं का एक ही हैल्पलाइन नम्बर 112 होगा - इसे लेकर राज्य सरकार और एनएचएआई की एम्बुलेंस का एकीकरण होगा - 112 कॉमन इमरजेंसी नम्बर के तहत किया जाएगा एकीकरण - जिला सड़क सुरक्षा समितियों की बैठकों में NHAI अफसरों की उपस्थिति जरूरी - NH-21 पर कानोता से बस्सी तक के खंड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी - हाईवेज पर ट्रॉमा सेंटर्स का समुचित संचालन किया जाना जरूरी - टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों का निर्बाध आवागमन किया जाए - हाईवेज पर बसों-ट्रकों को निर्धारित बस स्टॉप या ट्रक ले-बाय पर ही रोका जाए - उचित स्थानों पर अनिवार्य चेतावनी, सूचनात्मक बोर्ड लगाए जाएंगे - नियम विपरीत सड़क पर वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही की जाएगी दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर विशेष फोकस परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में यह भी साफ किया गया है कि हाईवेज पर अनाधिकृत पार्किंग एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहन चालकों का लाइसेंस डिस्क्वालिफाई या सस्पैंड किया जाएगा। वहीं जिन हाईवेज या एक्सप्रेस-वे पर 4 लेन, 6 लेन हाईवेज पर लेन ड्राइविंग सिस्टम बना हुआ है। वहां पर लेन ड्राइविंग में चलने और लेन का उल्लंघन करने पर दंड प्रावधान के बोर्ड लगाए जाएं। जिन हाईवेज पर लेन ड्राइविंग की सख्ती से पालना करवाई जा रही है। वहाँ घटित दुर्घटनाओं की लेन ड्राइविंग प्रक्रिया लागू करने से पहले और बाद के दुर्घटनाओं के परिणामों का विश्लेषण किया जाएगा। कमेटी ने NH-148 दौसा-मनोहरपुर हाईवे की थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के लिए भी कहा है। इस हाईवे पर गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ऑपरेशनल सड़क सुरक्षा ऑडिट कराई जाएगी। इस हाईवे पर शीघ्र ही अल्पकालीन सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ज्वलनशील पदार्थ ले जाने वाले भार वाहनों का सुरक्षा प्रोटोकॉल सख्ती से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। कुलमिलाकर परिवहन विभाग का प्रयास है कि इन निर्णयों की क्रियान्विति शीघ्र कराई जाए, जिससे हाईवेज पर होने वाले हादसों में कमी लाई जा सके。
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Jan 31, 2026 09:00:42
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक घंटाघर पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सांड अचानक घंटाघर की छत पर चढ़ गया। सांड को ऊंचाई पर फंसा देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और आसपास के क्षेत्र में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। नगर परिषद कर्मियों ने सांड को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए रस्सियों और अन्य आवश्यक उपायों का सहारा लिया। काफी देर तक चली मशक्कत के बाद आखिरकार सांड को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jan 31, 2026 09:00:28
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में बिना अनुमति के संचालित हो रही नॉनवेज दुकानों पर खाद्य विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडव रोड पर स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद विभागीय टीम ने छापेमारी की। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने दुकानों की जाँच की, जिसमें तीन दुकानों के पास आवश्यक लाइसेंस और स्वीकृति पत्र नहीं पाए गए। जाँच के दौरान साफ-सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं मिली। खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से तीनों दुकानों को बंद करा दिया। अधिकारियों ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना वैध अनुमति और पंजीकरण के खाद्य सामग्री का कारोबार करना कानूनन अपराध है। खाद्य विभाग ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की जांच लगातार जारी रहेगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि अगर कहीं अवैध या अस्वच्छ तरीके से खाद्य सामग्री की बिक्री हो रही हो, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top