जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना फाइटोसौर का जीवाश्म
राजस्थान के जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित मेघा गांव में जुरासिक काल के एक अत्यंत दुर्लभ जीव — फाइटोसौर प्रजाति का जीवाश्म (फॉसिल) मिला है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह जीवाश्म करीब 20 करोड़ वर्ष पुराना है और यह डायनासोर से भी पुराना माना जा रहा है। यह खोज भारत में जुरासिक काल की चट्टानों से फाइटोसौर जीवाश्म की पहली वैज्ञानिक पुष्टि मानी जा रही है, जिससे पुराजीव विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि जुड़ी है।
कंकाल मिलने की सूचना के बाद संबंधित क्षेत्र को संरक्षित घोषित कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक खोज की विस्तृत वैज्ञानिक जांच और पुष्टि का कार्य अब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) करेगा।
फिलहाल जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (जेएनवीयू), जोधपुर के भूविज्ञान विभाग की एक टीम, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायणदास इणखिया की मौजूदगी में और डॉ. वीएस. परिहार के नेतृत्व में फॉसिल का गहन अध्ययन कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह खोज भारत के भूवैज्ञानिक इतिहास को समझने में एक नया दृष्टिकोण दे सकती है और आने वाले समय में यह स्थान पुरातात्विक पर्यटन का केंद्र भी बन सकता है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|