Back
प्रेम प्रसंग में युवक की बेरहमी से पिटाई का वायरल वीडियो!
PTPawan Tiwari
Aug 26, 2025 09:07:02
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर जनपद के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना 19 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को आरोपियों द्वारा लात-घूंसे और मुक्कों से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, गांव का 18 वर्षीय निशाल अपनी प्रेमिका से मिलने खेत पर गया था। इसी दौरान युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई। परिजन खेत पर पहुंचे और निशाल को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि युवती के पिता सतीश चंद्र मिश्रा, उनका बेटा, पत्नी और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति जगदीप ने मिलकर युवक को जमीन पर गिराकर बुरी तरह से पीटा।
करीब दो मिनट का यह वीडियो किसी ग्रामीण ने मौके पर बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में युवक को बचाने की बजाय लोग खड़े होकर घटना को देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, मारपीट की जानकारी जब पीड़ित के पिता तक पहुंची तो वे परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी युवक को पीटते रहे।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। सादुल्लाहनगर थाने में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ उतरौला को सौंपी गई है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच की जा रही है।
गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग की वजह से यह विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब घटना के वीडियो सामने आने के बाद मामला और तूल पकड़ गया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 26, 2025 12:48:35Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित हाई टेंशन तार के पोल पर एक युवती अचानक चढ़ गई और आत्महत्या करने का प्रयास की. हलाकी स्थानीय लोगों ने युवती क़ो हाई टेंशन पोल पर चढ़ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी मौक़े पर पुलिस पहुंची और युवती क़ो हाई टेंशन पोल से नीचे उतरने का प्रयास कर रही है.वहीं युवती के देखने के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी है.वैसे युवती का कहना है कि उसका प्रेमी आदित्यपुर में रहता है जब तक वह नहीं आएगा वह हाई टेंशन पोल से नीचे नहीं उतरेगी.हालांकि उसका प्रेमी को पुलिस खोजने का प्रयास कर रहा है.
बाईट.... थाना प्रभारी, सोनारी।
बाईट..... स्थानीय।
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 26, 2025 12:48:25Danti, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मीरजापुर में बुजुर्ग पिता को बेटे और बहू ने जमकर पीटा है
CLOSE PTC- वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेटे सहित 15 तमासबीन लोगो का चालान कर दिया है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 26, 2025 12:48:15Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ में जिला कलक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गणेश चतुर्थी, जलझूलनी एकादशी, बारहवफाद, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि और दीपावली जैसे त्यौहारों को भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि त्यौहार समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं, वहीं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की बात कही। विभागीय अधिकारियों को सड़क, बिजली और संचार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी और समिति सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 26, 2025 12:48:03Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी और उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यह अभियान जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य देशभर के आदिवासी बहुल जिलों के एक लाख गांवों में 20 लाख आदिवासी परिवर्तनकर्ताओं को सशक्त बनाना है।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में यह अभियान अहम भूमिका निभाए3गा। उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास मॉडल तैयार कर ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। अंत में उपायुक्त ने सभी को अभियान की सफलता हेतु शपथ दिलाई।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 26, 2025 12:47:53Moradabad, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग...
बीच सड़क महिला द्वारा पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल,
परिवारिक विवाद के चलते पत्नी ने पति कों बीच सड़क पति कों कपडे और बाल पकड़ कर की धुनाई,
वायरल वीडियो बीते रविवार रात कों पाकबड़ा थाना क्षेत्र के डिंगरपुर रोड की है,
वीडियो में महिला को रोते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि यह पति उसे और उसके बच्चों को छोड़कर भाग रहा था,
महिला का रोना देखकर कुछ देर के लिए भीड़ में सन्नाटा छा गया, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया,
पति पत्नी का ड्रामा सड़क पर करीब डेढ़ मिनट तक चलता रहा जिसके बाद पति किसी तरह अपनी पत्नी से छूटकर भाग निकला,
हालांकि महिला ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाई,
फिलहाल मामले मे अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं पुलिस से नहीं की गई है,
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के पाकबड़ा डिंगरपुर रोड का मामला।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 26, 2025 12:46:26Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बोकारो में अपने ही पार्टन को झूठे केश में फंसाने के लिए चलवाई गई थी गोली खुद जाल में फंसा। चढ़ा पुलिस के हत्थे। झूठे केस में फँसाने की साजिश का हुआ खुलासा इस मामले में दो गिरफ्तार। पार्टनर के साथ पैसे के लेन देन का था मामला।
बताते चले कि बोकारो जिले के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में बीते 23 अगस्त की रात हुई फायरिंग के मामले में बोकारो पुलिस ने जो उद्भेदन किया वो चौंकानेवाला खुलासा है। जो पीड़ित खुद पर गोली चलवाने का मामला थाना में दर्ज करवाया था वो खुद ही निकला आरोपी। शिकायत में पीड़ित अभिषेक प्रताप सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पुराने ऑफिस पार्टनर चंद्रमोहन ओझा एवं उनकी पत्नी अर्चना ओझा ने पूर्व विवाद के कारण उन पर जानलेवा हमला करवाया। गोली चलने की सूचना पर जैसे जैसे जांच आगे बढ़ी वैसे वैसे पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने खुलासा किया कि अभिषेक प्रताप सिंह ने अपने ही चचेरे भाई मंधीर कुमार सिंह के साथ मिलकर साजिश रची थी। दोनों ने खुद पर गोली चलवाकर अपने पार्टनर चंद्रमोहन ओझा दंपत्ति को झूठे केस में फँसाने का षड्यंत्र रचा था।
पुलिस ने अभिषेक प्रताप सिंह एवं मंधीर कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक लोडेड 7.62 एमएम का देशी पिस्तौल, 19 जिंदा कारतूस, एक खोखा, घटना में प्रयुक्त काला पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर सेक्टर-12 थाना में कांड संख्या 115/25, धारा 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला भी दर्ज किया गया है।
बोकारो एसपी ने कहा कि पैसे के लेन देन को लेकर पार्टनर को झूठे केश में फंसाने की योजना थी जहां जांच के बाद पूरी सच्चाई का खुलासा हो गया।
बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 26, 2025 12:45:57Banda, Uttar Pradesh:
Info - बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव में मंगलवार की दोपहर घर के पास खेल रहे एक 5 साल के मासूम बच्चे पर अचानक एक सियार ने हमला कर दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को सियार के चंगुल से छुड़ाया। वहीं सियार के हमले से घायल हुए बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया। जहां पर इसका उपचार चल रहा है। बच्चे का नाम अंकुल है इसकी मां नर्मदा ने बताया कि हमारा घर गांव के किनारे है। और घर से ही खेत जुड़े हुए हैं और मेरा बेटा घर के पास खेल रहा था। तभी एक सियार अचानक वहां पर आ गया और मेरे बेटे पर उसने हमला कर दिया। जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाइट - फूलचंद निषाद (प्रधान पति)
बाइट - नर्मदा देवी (घायल की मां)
बाइट - विनीत सचान ( EMO ट्रामा सेंटर)
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 26, 2025 12:45:49Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-गणेश मेले का आगाज-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 26 अगस्त 2025
P
एंकर-सवाई माधोपुर में जन-जन के आराध्य देव रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेले का आज से विधिवत रूप से आगाज हो गया है। जिले में हुई भारी बारिश से छतिग्रस्त हुवे त्रिनेत्र गणेश मार्ग को प्रशासन द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत के बाद त्रिनेत्र गणेश दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया गया और बारिश की चेतावनी ओर रणथंभौर में टाईगर मूवमेंट के बीच श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुवे प्रशासन एंव मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आज से मेले का शुभारंभ कर दिया गया । वही मेला शुरू होने के साथ ही बाढ़ बारिश के हालातों के बीच श्रद्धालुओं का मेले में आने का सिलसिला जारी हो गया है । कड़ी चुनोतियों के बीच भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुंच रहे है ,वही श्रधालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ,वन विभाग और मन्दिर ट्रस्ट पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है । त्रिनेत्र गणेश मेले को लेकर रणथंभौर से पेस है एक खास रिपोर्ट
वीओ-01-विगत दिनों जिले में हुई भारी बारिश एंव बाढ़ जैसे हालातो के बीच त्रिनेत्र गणेश मेले के आगाज के साथ ही रणथंभोर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है । मौका है रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लक्खी मेले का। जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आ रहा है। चारों ओर जहां तक नजर जाती है । वहां तक त्रिनेत्र गणेश के श्रद्धालु गणपति बाबा मारिया के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं । रणथंभोर की वादियां भगवान गणपति के जयकारों से लगातार गूंजायमान हो रही है। जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक समूचा इलाका श्रद्धालुओं की रेलमपेल से अटा हुआ है। हालांकि जिले में हुई भारी बारिश के चलते पैदा हुवे बाढ़ के हालातों का मेले पर थोड़ा असर जरूर देखने को मिल रहा है ,लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नजर नही आ रही है । बारिश के चलते जिले के कई गांवों में आई बाढ़ जैसी आपदा के बीच भी गणेश भक्त रणथंभौर पहुँचे रहे है । रणथंभौर सर्किल से लेकर रणथंभौर दुर्ग तक दर्जनों की तादाद में श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवियों द्वारा निशुल्क भंडारों का आयोजन किया गया है । तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अपितु अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु आ रहे हैं । हर किसी के मन में एक ही भाव है की वो रणथंभोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शन करें ।
बाईट-1-श्रद्धालु
बाईट-2-श्रद्धालु
बाईट-3-श्रद्धालु
बाईट-4-श्रद्धालु
बाईट-5-श्रद्धालु
वीओ-2-रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं । दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई ओर रास्ते मे जगह जगह हो रहा जल भराव भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौना साबित होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में जिले में हुई भारी बारिश एंव बाढ़ पर आस्था भारी नजर आ रही है । रणथंभौर दुर्ग में विराजमान त्रिनेत्र गणेश भगवान के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बतोर जिला प्रशासन ,वन विभाग एंव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं । पुलिस प्रशासन के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी एंव आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया हैं । अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी हेतु लगाया गया है । रोडवेज की अतिरिक्त बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई है। विगत दिनों हुई भारी बारिश से रणथंभौर में हुवे जल भराव एंव पानी वाली जगहों पर बेरीगेटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। वाटर पॉइंट पर गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगाये गए है ,साथ ही टाईगर मूवमेंट वाली संभावित जगहों पर वनकर्मियों की टीमें तैनात की गई है । तीन दिवस तक चलने वाले रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी समाज कंटकों पर निगरानी रखी जा रही है। मार्ग में पड़ने वाले भंडारों पर श्रद्धालु बड़ी ही मान मनुहार के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणपति का अलौकिक रूप से श्रृंगार होगा और महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की जाएगी।
बाईट-6-गौरव बुडानिया ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद सवाई माधोपुर ( काले रंग की जाकिट में )
बाईट-7-राम कुमार कस्वा ,अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ( खाकी वर्दी में )
बाईट-8-रामानंद भाकर ,डीएफओ रणथंभौर ( सफेद लाइनिंग शर्ट में (
वीओ-3-त्रिनेत्र गणेश मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमिटर की दुरी पर अरावली र्पवत मालाओं से घिरे रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है । रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश की महिमा को कौन नहीं जानता। इस मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है। मंदिर रणथंभौर दुर्ग में स्थित है।रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश को लेकर लोगों में कई प्रकार किदवन्तीयां प्रचलित है । कई लोगों का मानना है की भगवान गणेश की इस प्रतिमा कि उत्पत्ती अपने आप हुई थी । जमीन में से अपने आप इस प्रतिमा के निकलने से भी लोगों में इसके प्रति अथाह आस्था है तो कई लोगों का मानना है की भगवान शिव ने जब बाल्य अवस्था में गणेश जी का शिश काटा था तो वो शिश यहा आकर गिरा था । तब से ही यहा भगवान गणेश के शिश की पुजा कि जाती है । साथ ही कुछ लोगों का कहना है की यह मंदिर पांडवों के समय से भी पहले का है । लोगों का कहना है की जब भगवान कृष्ण का विवाह हुआ था उस समय भगवान गणेश अपना विवाह नही होने को लेकर नाराज हो गये थे और अपनी मुसा सैना के द्वारा भगवान कृष्ण की बारात के रास्ते में बाधाऐं उत्पन्न कर दि थी । तो कृष्ण भगवाने ने रणथम्भौर की ही रिद्धी सिद्धी के साथ भगवान गणेश का विवाह सम्पन्न करवाया था और यही कारण है इस मंदिर में भगवाने गणेश रिद्धी सिद्धी के साथ विराजमान है । इस के अलावा अगर मंदिर महन्त की मॉने तों उनके अनुसार जब रणथम्भौर दुर्ग पर राजा हमीर का शासन था तक दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्धिन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण कर दिया था तो उस समय राजा हमीर कई महिनों तक किले में ही रहा था और राजा के भण्डार खाली हो गये थे तो भगवाने गणेश ने राजा को स्वप्न में दर्शन दिये थे और सुबह के समय राजा के सारे भण्डार भरे हुवे मिले थे उसी दौरान यहॉ रणथम्भौर की जमीन से अपने आप गणेश की प्रतिमा अवतरित हुई थी और तब से ही इसकी पुजा की जाती है । बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण दसवीं सदी में रणथंभौर के राजा हम्मीर ने करवाया था। पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी अपने पूर्ण परिवार पत्नी रिद्धि और सिद्धि दो पुत्र शुभ व लाभ के साथ विराजमान है। कहा जाता है कि 1299 में राजा हम्मीर और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध चला। युद्ध शुरू हुआ तो हमने प्रजा और सेना की जरूरत को देखते हुए ढेर सारा खाद्यान्न और जरूरत की वस्तुओं को सुरक्षित रखवा लिया था । पर युद्ध लंबे अरसे तक चलने की वजह से हर चीज की तंगी होने लगी। तब राजा हमीर के सपने में भगवान गणेश ने आकर आश्वासन दिया कि उनकी विपत्ति जल्द ही दूर हो जाएगी। तब हमीर द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया।
बाईट-9-संजय दाधीच ,महंत त्रिनेत्र गणेश मंदिर ( पीले कुर्ते में )
वीओ-4-रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश क्षेत्र के लोगो के साथ ही दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है ,ऐसे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लक्खी मेले में करीब 5 से 8 लाख लोगों के आने की संभावना है ,बड़ी बात ये है कि हालहीं में जिले में हुई अतिवृष्टि के चलते कई गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए और कई मार्ग अवरुद्ध है ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या पर कुछ असर जरूर पड़ेगा लेकिन बड़ी बात यह है कि मेले में आने वाले श्रद्धालु तमाम अवरोधक के बावजूद मेले में पहुंच रहे है , वही इस बार शांतिपूर्ण तरीके से मेला सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन के सामने भी कई चुनोतिया है ,हालांकि प्रशासन श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और मेले के लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया गया है ,ताकि मेले में किसी तरह का कोई व्यवधान पैदा ना हो ।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 26, 2025 12:45:23Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमराराम गुर्जर ने मलावी गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ. लाज़ारस मैकार्थी चकवेरा से कामुज़ु पैलेस में भेंट कर उच्चायुक्त के रूप में अपना परिचय पत्र दिया वहा पर आयोजित समारोह में स्टेट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के साथ-साथ आगन्तुक पुस्तिका मे हस्ताक्षर भी किए,
उल्लेखनीय है कि पाली जिले के गौरव विदेश सेवा के अधिकारी गुर्जर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विदेशों के साथ भारत के मधुर संबंध बढ़ाने की कड़ी में मलावी गणराज्य में सेवाएं दें रहें हैं।
गौरतलब रहे की अमराराम गुर्जर सोजत क्षेत्र के ढूंढा लांबोडी गांव के निवासी और भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमराराम गुर्जर ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अमराराम गुर्जर को अफ्रीकी देश मलावी गणराज्य में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने हाल ही में इस प्रतिष्ठित पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
0
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए भ्रामक सूचना फैलाकर गाँव में भय और अफवाह का माहौल बनाने वाले एक अभियुक्त तरुन को गिरफ्तार किया है। तरुण ने 112 पर कॉल कर भ्रामक सूचना दी कि ग्राम रहना में चोरी करने के उद्देश्य से ड्रोन उड़ाया जा रहा है। और गांव में चोर आग्य है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowAug 26, 2025 12:35:35Paradeep, Odisha:
Slug - Dabi for Nac
Dt - 26/08/2025
Place - Paradip
Format - Avb
Anchor - ଯୋର ଧରିଲା କୁଜଙ୍ଗ କୁ ଏନ୍ଏସି ମାନ୍ୟତା ଦାବି । କୁଜଙ୍ଗ ସଚେତନ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ ପକ୍ଷରୁ କୁଜଙ୍ଗ ବଜାର ପରିକ୍ରମା କରିବା ସହ କୁଜଙ୍ଗ ତହସିଲ ଅଫିସ ଘେରାଉ କରାଯିବା ସହିତ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ କରାଯାଇଛି। ଦାବି ପୂରଣ ନହେଲେ ପ୍ରଶାସନ କୁ ଅଚଳ କରାଯିବ। ଗତ ୧୮ତାରିଖରେ ରାଜ୍ୟର ୭ଟି ଜିଲ୍ଲାରେ ନୂଆ ୧୨ଟି ବିଜ୍ଞପିତ ଅଂଚଳ (ଏନ୍ଏସି)ଗଠନ କରିବାକୁ ସରକାରଙ୍କ ଗୃହ ଓ ନଗର ଉନ୍ନୟନ ବିଭାଗ ପକ୍ଷରୁ ବିଜ୍ଞପ୍ତି ପ୍ରକାଶ ପାଇଥିଲା ,ହେଲେ ପୂର୍ବ ସରକାରଙ୍କ ଦ୍ୱାରା ଘୋଷଣା ହୋଇଥିବା ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ର କୁଜଙ୍ଗ ର ନାମ ଘୋଷଣା କରା ଯାଇନାହିଁ। ଫଳରେ କୁଜଙ୍ଗ ରେ ତୀବ୍ର ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ପ୍ରକାଶ ପାଇବା ସହ କୁଜଙ୍ଗ ସଚେତନ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ ପକ୍ଷରୁ ଆଜି କୁଜଙ୍ଗ ତହସିଲ ଅଫିସ ଘେରାଉ କରାଯିବା ସହିତ ବିକ୍ଷୋଭ ପ୍ରଦର୍ଶନ କରାଯାଇଥିଲା। ଏହି ପରିପ୍ରେକ୍ଷୀରେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ଉଦେଶ୍ୟରେ ଏକ ଦାବିପତ୍ର କୁଜଙ୍ଗ ତହସିଲଦାର ଙ୍କୁ ପ୍ରଦାନ କରାଯାଇଛି। କୁଜଙ୍ଗ ରେ ବିଚାର ବିଭାଗୀୟ ଅତିରିକ୍ତ ଜିଲ୍ଲା ଅଦାଲତ ସହିତ ବହୁ ସରକାରୀ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ ରହିଛି। ଏଥି ସହିତ ସମସ୍ତ ଭିତ୍ତିଭୂମି ଥିବାରୁ ଏନ୍ଏସି ପାଇଁ କୁଜଙ୍ଗ ରେ ବାରମ୍ବାର ଦାବି ହୋଇ ଆସିଥିଲା। ଫଳରେ ପୂର୍ବ ସରକାର ସମୟରେ ପ୍ରଥମ ପର୍ଯ୍ୟାୟରେ ୩୪ଟି ଓ ପରବର୍ତି ସମୟରେ ତିନି ଜଣିଆ କମିଟି ଦ୍ବାରା କୁଜଙ୍ଗ ଅଞ୍ଚଳର ଆର୍ଥିକ ସ୍ଥିତି ରିପୋର୍ଟ ଯାଞ୍ଚ କରି ପୁନଃ ୨୨ଟି ଏନ୍ଏସି ଗଠନରେ କୁଜଙ୍ଗ ର ସ୍ଥାନ ଦିଆ ଯାଇଥିଲା। ହେଲେ ସରକାର ବଦଳିବା ପରେ ଅଚାନକ ୧୨ ଟି ଏନ୍ଏସି ଘୋଷଣା ରେ କୁଜଙ୍ଗ ବାଦ ପଡିଥିବା ରୁ କୁଜଙ୍ଗ ଅଞ୍ଚଳରେ ଅସନ୍ତୋଷ ନିଆଁ ଲାଗିବା ସହିତ କୁଜଙ୍ଗ ସଚେତନ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ ପକ୍ଷରୁ ଶତାଧିକ କୁଜଙ୍ଗ ଅଞ୍ଚଳ ବାସୀ କୁଜଙ୍ଗ ବଜାର ପରିକ୍ରମା କରିବା ସହ ମୂଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଙ୍କ ଉଦ୍ଦେଶ୍ୟ ରେ କୁଜଙ୍ଗ ତହସିଲଦାର ଙ୍କୁ ଦାବୀ ପତ୍ର ପ୍ରଦାନ କରାଯାଇଛି।ଦାବି ପୂରଣ ନହେଲେ କୁଜଙ୍ଗ କୁ ବନ୍ଦ କରି ଦିଆଯିବ ବୋଲି କୁଜଙ୍ଗ ସଚେତନ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ ପକ୍ଷରୁ ଚେତାବନୀ ଦିଆଯାଇଛି।
ବାଇଟ -୧- ରଘୁନାଥ ସାହୁ। ( ଆବାହକ, କୁଜଙ୍ଗ ସଚେତନ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ)
ବାଇଟ -୨- ପିତାମ୍ବର ତରାଇ। ( ଉପଦେଷ୍ଟା, କୁଜଙ୍ଗ ସଚେତନ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ )
ବାଇଟ -୩- ଜିନ୍ମୟୀ ସାହାଣୀ। ( ନାରିନେତ୍ରୀ, କୁଜଙ୍ଗ
ବାଇଟ -୪- ସୁବାସ ମହାପାତ୍ର। ( ସଦସ୍ୟ, କୁଜଙ୍ଗ ନାଗରିକ ମଞ୍ଚ )
ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
3
Report
SMSandeep Mishra
FollowAug 26, 2025 12:35:27Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी में कलेक्टर नेहा मारव्या की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे का दर्द एक बार फिर मीडिया के सामने छलक आया। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को पूर्व केबिनेट व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे जनसुनवाई में आई एक बैगा जनजाति की महिला को अपनी आंखों के सामने कलेक्टर की फटकार सुनकर जमकर नाराज हो गए थे उन्होंने कलेक्टर न सिर्फ नाराजगी प्रकट की बल्कि उन्होंने कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे उन्होंने कलेक्टर की शिकायत भाजपा नेताओं के साथ जबलपुर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से की है । विधायक ओमप्रकाश धुर्वे आज फिर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में चल रही जनसुनवाई का हाल जानने पहुंच गए तो उनकी नजर फिर गड़बड़ियों पर पड़ गई। विधायक का आरोप है कि जबसे कलेक्टर नेहा मारव्या कलेक्टर बन आई हैं तब से जिले में अव्यवस्था फैल गई है उन्होंने कहा कि इस मामले मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है जल्दी अच्छे दिन आने बाले हैं।
Byte ओमप्रकाश धुर्वे विधायक शहपुरा
1
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 26, 2025 12:35:20Jaipur, Rajasthan:
शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर में एक और चिकित्सकीय उपलब्धि दर्ज
शैल्बी हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ
शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर में एक और चिकित्सकीय उपलब्धि दर्ज करते हुए सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है,,,
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने न केवल इस ट्रांसप्लांट प्रक्रिया की सफलता को सांझा किया ,,और अस्पताल की आधुनिकतम सुविधाओं और विशेषज्ञता के बारे में भी जानकारी दी,, समन्वय और उन्नत तकनीक का परिणाम बताया गया कि यह किडनी ट्रांसप्लांट एक अत्यंत जटिल लेकिन सफलतापूर्वक संपन्न की गई सर्जरी थी, जिसे शैल्बी हॉस्पिटल की अनुभवी मेडिकल टीम ने अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से अंजाम दिया। रोगी अब पूर्णतः स्वस्थ है और रिकवरी की ओर अग्रसर है
बाइट -- Dr subhash kataria - urologist and kidney tranpalnt surgeon
बाइट -- -Dr sanjay binwal - Sr. urologist and kidney tranpalnt surgeon
3
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 26, 2025 12:35:16Damoh, Madhya Pradesh:
फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट बताए जा रहे जेल में बंद डॉ केम की जमानत याचिका लगाई गई कोर्ट में हुआ पेश, 29 अगस्त को होगी सुनवाई, डॉ ने कहा एक करोड़ की की जा रही डिमांड, ब्लेंक चेक पर कराए साइन...
एंकर/ एमपी के दमोह से इस वक़्त की बड़ी खबर है जहां मिशनरी द्वारा संचालित की जा रही विवादास्पद मिशन अस्पताल में हार्ट सर्जरी के दौरान सात मौतों के आरोपी डॉ एन जान केम उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को आज दमोह कोर्ट में पेश किया गया, डॉ केम ने जिला न्यायालय में जमानत याचिका लगाई है जिस पर कोर्ट ने जिला जेल से उसे तलब किया था। जिला न्यायालय के एडीजे धर्मेश भट्ट की अदालत में लगाई गई जमानत याचिका को लेकर डॉ को यहां लाया गया लेकिन पुलिस डायरी कोर्ट में न आने की वजह से अब इस जमानत याचिका पर सुनवाई आगामी 29 अगस्त को होगी। डॉ केम के वकील दीपक श्रीवास्तव के मुताबिक उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है और कोर्ट ने सरकारी वकील को निर्देशित किया है कि वो 29 तारीख को पुलिस से कोर्ट में डायरी पेश कराएं। डॉ केम बीते अप्रेल महीने से दमोह जिला जेल में बंद है और इस दौरान उसे छत्तीसगढ़ भी ले जाया गया था। डॉ पर आरोप है कि उसकी डिग्रियां फर्जी है और इन फर्जी डिग्रियों को दिखाकर उसने मिशन अस्पताल में नोकरी ली और यहां हार्ट सर्जरी की, इन्ही सर्जरी के दौरान सात मरीजो की मौत हुई है। इस मामले में डॉ के एडवोकेट की माने तो पुलिस ने जिन स्त्रोतों से जांच कराई है उनमे अब तक कहीं भी कुछ फर्जी नही पाया गया है और आने वाली 29 तारीख को सुनवाई के दौरान वो साक्ष्य और दलील रखेंगे। इस सब से अलग जब जेल पुलिस के जवानों के साथ कोर्ट में पेश होने डॉ केम जा रहा था उस वक़्त उसने एक बात कहकर एक नया बबाल खड़ा कर दिया है, डॉ ने कहा कि उससे एक करोड़ की डिमांड की जा रही है और उससे तीन ब्लेंक चेक पर साइन कराए गए है वो मीडिया के सामने सब कुछ साफ करता उससे पहले ही पुलिस उसे ले गई और डॉक्टर ये बता नही पाया की आखिर किस ने उससे एक करोड़ रुपये की डिमांड की और किस ने उससे ब्लेंक चेक पर साइन कराया। अब इंतज़ार 29 तारीख का है जब डॉ को कोर्ट में पेश किया जाएगा और वो ये सनसनीखेज खुलासा करता है।
बाईट- दीपक श्रीवास्तव ( डॉ केम के वकील दमोह)
1
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 26, 2025 12:35:09Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के यात्रा पर तंज कसा है ।उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जहां जहां जा रहे है वहां के लोगों को यह पहले जाकर बता रहे है कि राहुल गांधी के झांसे में नहीं आना है यह एक नंबर का ढोंगी है ।उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी के यात्रा में टिकट के इक्षाधारी नेताओं की भीड़ है ।जिसमे माले मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के लोग शामिल है ।राहुल गांधी के पास कोई वर्कर नहीं है वो नील बट्टा सन्नाटा है । उनके पास कार्यकर्ता नहीं सिर्फ नेता हैं । शहनवाज हुसैन ने कहा कि इस यात्रा में तेजस्वी यादव राहुल गांधी के पीछे पीछे चल रहे है और उन्हें प्रधानमंत्री बना रहे है वही जब राहुल गांधी से बिहार के मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवाल किया गया तो वो कन्नी काट जाते है । यात्रा में ही मार फंस गया है । राहुल जी को बुलेट पर चढ़ने से कुछ नहीं होगा । बिहार में आएगा एनडीए छाएगा एनडीए सरकार बनाएगा एनडीए।
बाइट ... शहनवाज हुसैन ,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
1
Report