Back
भलेसा में अचानक बाढ़: प्रशासन ने स्थिति की निगरानी शुरू की!
WMWaqar Manzoor
Aug 26, 2025 09:02:27
Ganderbal,
In a Post on X Union Minister Dr Jitendra Singh Said "Just Now Spoke to DC Doda Harvinder Singh. According to him, a flash flood has been reported in the Charwa area of Bhalesa. So far, no casualty linked to this flash flood has been reported. The situation is being monitored by the administration, and regular updates being conveyed to my office:
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTripurari Sharan
FollowAug 26, 2025 12:32:40Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर ...सीतामढ़ी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने जन सुराज के प्रशांत किशोर पर हमला बोला है ।उन्होनें कहा है कि प्रशांत किशोर ने नई पार्टी बनाई है जो नई पार्टी बनाता है अपनी मार्केटिंग पूरे जोर शोर से करता है ।उन्होंने कहा कि वो चुनावी रणनीतिकार है उनके रणनीति का यह पार्ट है कि बड़े बड़े लोगों पर हमला करो यह बिहार के लोगो को ख्वाब दिखा रहे है जबकि लोगो का ख्वाब पूरा हो चुका है
बाइट ... शहनवाज हुसैन ,बीजेपी नेता
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 26, 2025 12:32:22Sheikhpura, Bihar:
हीरो एशिया हॉकी 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा का कारवां शेखपुरा पहुंचनें पर जिला प्रशासन द्वारा ट्रॉफी का भव्य स्वागत किया गया।ट्रॉफी गौरव यात्रा का आगमन लखीसराय - शेखपुरा सीमा पर पर जिला प्रशासन द्वारा ट्रॉफी गौरव यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया।जिसके बाद ट्रॉफी गौरव यात्रा शेखपुरा जिले के पटेल चौक स्तिथ टाउन हॉल पहुंचा।जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा टाऊन हाल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ,राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारी ट्रॉफी का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। इस मौके के शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि यहां अंतर्राष्ट्रीय खेल बिहार में आयोजित हो रहा है।गौरतलब है कि हीरो एशिया हॉकी ट्रॉफी का आयोजन राजगीर में 29 अगस्त 7 सितम्बर तक तक किया जाएगा ।जिसमें एशिया की 08 टीमें भारत , चीन ,जापान,ताईवान, मलेशिया ,कोरिया एव कज़ाख़िस्तान की टीम भाग लेगी।
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
0
Report
DSDharmindr Singh
FollowAug 26, 2025 12:32:02Khanna, Punjab:
ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਅੱਜ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਰਮਸਰ ਰਾੜਾ ਸਾਹਿਬ ਪਹੁੰਚੇ, ਜਿੱਥੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਸੰਪ੍ਰਦਾਇ ਦੇ ਮੁਖੀ ਸੰਤ ਬਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦੇ ਅਕਾਲ ਚਲਾਣਾ ਕਰਨ ‘ਤੇ ਦੁੱਖ ਪ੍ਰਗਟ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸੰਤ ਜੀ ਦੀ ਮ੍ਰਿਤਕ ਦੇਹ ਉੱਪਰ ਲੋਈ ਭੇਂਟ ਕਰਕੇ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਦਿੱਤੀ। ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਜਗਦੇਵ ਸਿੰਘ ਬੋਪਾਰਾਏ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੰਤ ਬਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੇ ਆਪਣੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਮਨੁੱਖਤਾ ਅਤੇ ਗੁਰਬਾਣੀ ਪ੍ਰਚਾਰ ਲਈ ਸਮਰਪਿਤ ਕੀਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸਿਮਰਨ ਨਾਲ ਜੋੜਨ ਦੇ ਨਾਲ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਵੀ ਮਹੱਤਵਪੂਰਣ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਇਆ। ਬੋਪਾਰਾਏ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੰਤ ਬਲਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਦਾ ਸਿੱਖ ਪੰਥ ਲਈ ਯੋਗਦਾਨ ਅਮੁੱਲ ਹੈ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਵਿਛੋੜੇ ਨਾਲ ਜੋ ਘਾਟਾ ਹੋਇਆ ਹੈ, ਉਹ ਕਦੇ ਵੀ ਪੂਰਾ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ।
ਬਾਈਟ - ਜਗਦੇਵ ਸਿੰਘ ਬੋਪਾਰਾਏ
0
Report
BSBhushan Sharma
FollowAug 26, 2025 12:31:00Nurpur, Himachal Pradesh:
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा
लगातार बारिश से नूरपुर अस्त-व्यस्त, सचिवालय का रास्ता बंद
एंकर -नूरपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शहर के मुख्य बाजार से लेकर गांवों तक जगह-जगह हालात बिगड़े हुए हैं। कई छोटे-बड़े रास्ते टूट गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। स्थिति इतनी गंभीर है कि नूरपुर सचिवालय तक जाने वाला मुख्य मार्ग भी बंद हो गया है।
बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन और सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन की टीम लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।
एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा का बयान
एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा ने हालात पर चिंता जताते हुए बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक और बारिश की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सचिवालय जाने वाला मुख्य रास्ता बंद हो गया है, इसलिए प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है। वहीं, मशीनरी तैनात कर दी गई है ताकि मौसम अनुकूल होते ही बंद हुए रास्तों को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
जनता से अपील
एसडीएम ने नूरपुर की जनता से अपील की कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और न ही किसी नाले-खड्ड या भूस्खलन वाले क्षेत्र की ओर जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम या संबंधित विभाग को सूचित करें।
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रशासन लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर है और बारिश से हुए नुकसान की भरपाई व सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।
बाइट -अरुण शर्मा (एसडीएम नूरपुर )
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 26, 2025 12:30:47Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@ Palisandeep_
@ DildarKhan80672
देसूरी (पाली)।
पाली जिले के देसूरी उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सान्दू को नाडोल सहित दो दर्जन गांवों के किसानों ने ज्ञापन सौंपकर नारलाई स्थित नदी से पानी डाइवर्ट स्थान को पूर्ववत बनाए रखने की मांग की।
किसानों ने बताया कि पूर्व समझौते के अनुसार नारलाई के किसानों को 30 प्रतिशत तथा अन्य दो दर्जन गांवों के किसानों को 70 प्रतिशत पानी डाइवर्ट किया जाना तय हुआ था। लेकिन अब प्रस्तावित निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें आशंका है कि डाइवर्ट पॉइंट में छेड़छाड़ कर उनकी हिस्सेदारी का पानी घटाया जा सकता है।
किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समझौते के विपरीत निर्माण हुआ तो वे जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान चार दर्जन से अधिक किसान उपस्थित रहे।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 26, 2025 12:30:37Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में BJP महिला मोर्चा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया है.. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराब पीने वाला बताया था जिससे नाराज होकर भाजपा महिला मोर्चा ने भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया है और कांग्रेस पार्टी हाई कमान से अपील की है कि उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए नहीं तो इसी तरीके से लगातार भाजपा महिला मोर्चा प्रदर्शन करेगी
WT ...
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowAug 26, 2025 12:30:310
Report
PJPrashant Jha2
FollowAug 26, 2025 12:30:27Patna, Bihar:
26 अगस्त यानी मंगलवार से प्रियंका गांधी सुपौल जिले से वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुई और इसके बाद उनका मधुबनी होते हुए दरभंगा पहुँचने का कार्यक्रम है. 27 अगस्त को दरभंगा के जीवछ मोड़ से यात्रा शुरू होगी और मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी जायेगी जहाँ एयरपोर्ट ग्राउंड में रुकने का कार्यक्रम है . हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि प्रियंका सीतामढ़ी भी जाएंगी और जानकी मंदिर में जाकर पूजा भी करेंगी. हालांकि पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल , प्रियंका के दो दिनों की यात्रा के दौरान कांग्रेस ने यह कोशिश की कि इस यात्रा को बिहार की आधी आबादी महिला वोटरों को दिखया जाय ताकि आने वाले चुनाव में महिला वोटरों को नीतीश से तोड़कर कांग्रेस के पाले में साध लिया जाय. हालांकि कांग्रेसी नेताओं का मानना भी है की प्रियंका गांधी के यात्रा में शामिल होने से बिहार में कांग्रेस को महिला वोटरों का लाभ मिलेगा .
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम माँ सीता की जन्म स्थली है और मान्यता है की यही माँ सीता का जन्म राजा जंक के हल के सीत से हुआ था . अभी हाल में राज्य सरकार ने पुनौरा धाम में जानकी मंदिर निर्माण के लिए साढ़े आठ सौ करोड़ का आवंटन किया है . कांग्रेस के लोग चाहते हैं की प्रियंका पहली बार बिहार यात्रा पर हैं तो माँ जानकी के स्थान पर आकर पूजा करें ताकि यह मैसेज जाय की गांधी परिवार की बेटी भी मिथिला की बेटी की पूजा की और इसका सीधा असर मिथिलांचल के वोट बैंक पर पड़ेगा .
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 26, 2025 12:30:21Mumbai, Maharashtra:
for social media
महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पर्व गणेश उत्सव के दौरान गणपति बप्पा मोरया की गूंज के बीच इस बार पंडालों में सेना का पराक्रम भी देखने को मिल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को सलामी दी जा रही है।
दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में ‘खेतवाड़ीचा लंबोदर’ सार्वजनिक गणेश पंडाल में 32 फुट ऊँची गणेश प्रतिमा बनाई गई है । ख़ास बात ये है की गणेश बप्पा के चतुर्भुज हाँथ में तिरंगा , सिंदूर और सुदर्शन चक्र भी है । गणपति बप्पा की मूर्ति के चारों तरफ़ रफ़ाल विमान और ब्रह्मोस मिसाइल की झाँकी भी है ।
वॉक थ्रू- गणेश पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर की झलक को दिखाते हुए और पंडाल के अंदर मंडल के सेक्रेटरी से बातचीत है .
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 26, 2025 12:30:13Delhi, Delhi:
*साउथ अफ्रीका के गुप्ता ब्रदर्स और वर्ल्ड विंडो ग्रुप के पियूष गोयल पर ईडी की छापेमारी..*
*ईडी की यह कार्रवाई साउथ अफ्रीका से मिले म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस रिक्वेस्ट (MLAR) के आधार पर की जा रही है।*
*यह मामला साउथ अफ्रीका के चर्चित स्टेट कैप्चर स्कैम से जुड़ा हुआ है।*
*जांच में गुप्ता ब्रदर्स, पियूष गोयल और उनकी कंपनियां जैसे वर्ल्ड विंडो ग्रुप, सहारा कंप्यूटर्स और ITJ रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम सामने आए हैं।*
*छापेमारी के दौरान अहमदाबाद में ईडी ने राम रतन जगाती को पकड़ा और उनके ठिकानों पर तलाशी ली।*
माना जा रहा है कि वह इस पूरे रैकेट का अहम किरदार है। जांच एजेंसी के मुताबिक, उसने दुबई में JJ Trading FZE नाम की एक शेल (फर्जी) कंपनी बनाई थी, जिसका इस्तेमाल गुप्ता ब्रदर्स और पियूष गोयल ने मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 26, 2025 12:30:06Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - पूर्व जनपद सदस्य तेजीलाल मरावी की मौत ।
करेंट लगने से हुई मौत ।
जिले की निवास जनपद का पूर्व सदस्य रहा है मृतक ।
घर मे मोटर सुधारते वक्त हुआ हादसा ।
निवास थाना क्षेत्र के पिपरिया की घटना ।
पुलिस मामले की जांच में जुटी ।
निवास थाना क्षेत्र का मामला ।
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 26, 2025 12:20:58Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor __________ बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया आए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है प्रशांत किशोर ने एनडीए के नेताओ पर बड़ा हमला बोला है मंत्री मंगल पांडे पर हमला को ले प्रशांत किशोर ने सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा की अबकी बार गांव गांव में एनडीए के नेताओ को जनता दौड़ा दौड़ा पिटेगी बीस सालों में सरकार ने पटना में अभ्यर्थियों को खूब पिटा है पुलिस वाले अपने बूटों से पीटे है अब जनता की बारी है जनता इन नेताओ से अब गांवो में हिसाब लेगी जनता के लिए विकल्प के रूप में जनसूराज है बता दे की बेतिया के आडोटेरियम में प्रशांत किशोर बिहार बदलाव इजलास कार्यक्रम में आए थे
बाइट__प्रशांत किशोर
2
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 26, 2025 12:20:51Mumbai, Maharashtra:
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल सुबह अपने पैतृक गाँव दरे जाएँगे।गणेश उत्सव के लिए एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गाँव जाएँगे।
इस बार उनके घर मुक्तागिरी और लुईवाड़ी (ठाणे) में गणपति की स्थापना नहीं होगी।
चूँकि मुक्तागिरी उनका अपना आधिकारिक निवास नहीं है और लुईवाड़ी में गणपति के पाँच वर्ष पूरे हो चुके हैं, इसलिए इस बार गणपति की स्थापना उनके पैतृक गाँव दरे में पारंपरिक तरीके से की जाएगी।
जानकारी मिली है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वयं वहाँ उपस्थित रहेंगे।
3
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 26, 2025 12:20:41Mumbai, Maharashtra:
एंकर - गणपति बप्पा मोरया की गूंज के बीच इस बार महाराष्ट्र के गणेशोत्सव पंडालों में भारतीय सेना का पराक्रम भी देखने को मिल रहा है। दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झांकी श्रद्धालुओं का आकर्षण बनी हुई है। लेकिन इसी झांकी को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा धार्मिक उत्सव में राष्ट्रवाद का एजेंडा लेकर उतरी है… जबकि भाजपा इसे युवाओं के लिए प्रेरणा बता रही है। सवाल यही है क्या बीएमसी चुनाव से पहले भाजपा ने गणेशोत्सव में राष्ट्रवाद की एंट्री करा दी है?” देखिए हमारी ये ख़ास रिपोर्ट .
विओ- महाराष्ट्र के सबसे बड़े उत्सव गणेशोत्सव में इस बार भक्ति के साथ-साथ भारतीय सेना की शौर्य गाथा भी दिखाई जा रही है। दक्षिण मुंबई के मशहूर खेतवाड़ीचा लंबोदर पंडाल में 32 फुट ऊँची गणेश प्रतिमा बनाई गई है। खास बात यह है कि बप्पा के हाथों में तिरंगा, सिंदूर और सुदर्शन चक्र है… साथ ही रफ़ाल विमान और ब्रह्मोस मिसाइल की झांकी सजाई गई है।
वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय (गणेश मंडल के लोगो के साथ बातचीत )
विओ- लेकिन आस्था और देशभक्ति के बीच अब राजनीति भी रंग घोल रही है। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा धार्मिक आयोजनों को राजनीति का मंच बना रही है।
बाइट - आनंद दुबे, प्रवक्ता (शिवसेना ,UBT)
विओ- उधर भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। भाजपा का कहना है कि लोकमान्य तिलक ने जिस तरह गणेशोत्सव को सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना से जोड़ा था, उसी परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। राम कदम ने पूछा की अगर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी से युवा प्रेरणा ले रहे हैं तो विपक्ष को इसमें दिक्कत क्यों है?
बाइट - राम कदम ( विधायक और भाजपा नेता)
विओ- आयोजकों का कहना है कि यह किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि गणपति बप्पा का आयोजन है, और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी के जरिए वे भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम कर रहे हैं।
बाइट- उमेश करंडे ( गणेश मंडल अध्यक्ष )
विओ- गणेशोत्सव की भव्यता और श्रद्धा के बीच सेना का शौर्य दिखाती यह झांकी अब दो सवाल खड़े करती है क्या यह धार्मिक आस्था के बीच युवाओं को देशभक्ति का संदेश देने का प्रयास है… या फिर निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रवाद को एजेंडा बनाने की रणनीति?”
अश्विनी कुमार पांडेय , ज़ी मीडिया मुंबई .
3
Report
CPCHETAN PATEL
FollowAug 26, 2025 12:20:34Surat, Gujarat:
PLS TAKE THIS FEED FROM GUJARAT VSAT
अमेरिका द्वारा हीरे और ज्वेलरी पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद सुरत के व्यापारियों में चिंता की लहर दौड़ गई है। वर्तमान में हीरा उद्योग मंदी के माहौल से गुजर रहा है, और टैरिफ का सीधा असर रत्नकला कारोबारियों पर भी पड़ेगा।
बाइट:
नैनेश पचीगर, गुजरात स्टेट प्रेसिडेंट, इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन बाइट:
दिनेश नावडिया, हीरा व्यापारी बाइट:
रंगनाथ शारदा, कपड़ा विशेषज्ञ और व्यापारी
0
Report