Firozabad - पूर्वा एक्सप्रेस से हो रही थी अंग्रेजी शराब की तस्करी, टूंडला स्टेशन पर तीन कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अंग्रेजी शराब की तस्करी का खुलासा हुआ है। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ने के लिए पुलिस ने ट्रेन के वातानुकूलित कोच ए-1 और ए-2 की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार्टन और तीन बैग से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने मामले में तीन कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है, जो तस्करी में शामिल पाए गए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि शराब को ट्रेन के एसी कोच में छिपाकर बिहार भेजा जा रहा था। शराब पर प्रतिबंध होने के बावजूद बिहार में बढ़ती मांग के चलते इस तरह की तस्करी की जा रही थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|