Back
श्रावणी मेला में अंधेरे में कांवरिया का इलाज, बिजली कटने से हड़कंप!
PKPrashant Kumar
FollowJul 13, 2025 04:01:58
Munger, Bihar
मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुका है। सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने के लिए कांवरिया बिहार ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों से आ रही है। कांवरिया को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर जगह-जगह पर पुलिस सिविल के अलावे स्वास्थ्य विभाग की सेवा शिविर लगाया गया है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सेवा शिविर में कांवरिया का सेव किया जाना था उसमें खुद ही बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा में डूबे रहने के कारण रात भर कांवरिया का मोबाइल की रोशनी में इलाज हुआ।जिस जगह पर मुंगेर प्रशासन के द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन किया गया था उसे महज 1 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड क्षेत्र में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग का एक शिविर लगाया गया था।
जंहा शिविर में अचानक बिजली कट गई। बिजली काटने के बाद शिविर में मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा स्थानीय लोगों को बिजली जलाने के लिए कई बार मोबाइल पर सूचना दिया गया इसके अलावे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को भी सूचना दी गई इसके बाद भी जब बिजली कर्मी नहीं आए तब अंधेरे के बीच ही स्वास्थ्य कर्मी सहित चिकित्सा के द्वारा कांवरिया का इलाज शुरू किया गया।इधर स्वास्थ्य शिविर में अंधेरा रहने के कारण जो अन्य तीन महिला स्वास्थ्य कर्मी थे वह भी काफी परेशान थे जब की एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का छोटा बच्चा रहने के कारण वह भी गर्मी से काफी बेचैन दिख रहे थे जिसके बाद उसकी मां कागज से उसे हवा दे रहे थे।
स्वास्थ्य शिविर में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रभात रंजन के द्वारा बताया गया कि बिजली काटने के बाद स्थानीय लोगों को कई बार इसकी सूचना दी गई जो कि इसकी देखरेख करते हैं। इसके अलावा जो कंट्रोल रूम बनाया गया है वहां भी सूचना दी गई लेकिन कोई पहल नहीं किया गया जिसके बाद देर रात तक मोबाइल की रोशनी में लगभग 20 कांवरिया का इलाज किया गया।
बाइट : चिकित्सक प्रभात कुमार
कच्ची कांवरिया पथ बनाए गए पुलिस शिविर में भी अंधेरा पड़ा हुआ था कई शिविर में गंदगी पड़ी थी कई में कुर्सी भी नही थी। जिसके कारण महिला पुरुष पुलिस कर्मी को खड़े में होकर ड्यूटी कर रही थी। महिला पुलिस कर्मी ने बताया की कोई व्यस्था पुलिस कर्मियों को नहीं की गई है।
बाइट महिला पुलिसकर्मी
बता दे कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर एक महीने पहले से ही मुंगेर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कांवरिया को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार बैठक की जा रही थी जिसमें बिजली पानी सुरक्षा सहित अन्य सभी चीजों को तैयारी कर लिए जाने का निर्देश दिया गया था।
बाइट अरविंद कुमार वर्मा जिलाधिकारी
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement