Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozabad283203

फिरोजाबाद में 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Nov 07, 2024 15:55:13
Firozabad, Uttar Pradesh

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। 26 अक्टूबर को मेहताब नगर में वृद्ध की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शामिल 15 हजार का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव फरार था। आज पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान लक्ष्मण यादव को पकड़ लिया। मुठभेड़ में लक्ष्मण के पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Dec 03, 2025 11:06:33
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर सलग- डीआईजी ने पुलिस लाइन किया निरीक्षण, दरबार लगाकर जवानों की समस्याये सुनी एकर - ग्वालियर डीआईजी ग्वालियर रेंज अमित सांघी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलवा ड्रिल सामग्री का भी जायजा लिया। इस अवसर पर एसएसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी अनु बेनीवाल, सुमन गुर्जर तथा जयराज कुबेर सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारीगण व पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। आज पुलिस लाइन ग्वालियर में परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार द्वारा किया गया और परेड की सलामी लेने के बाद परेड निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अच्छे टर्न आउट वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया और शासकीय वाहनों और टूल किट तथा उनमें रखी बलुवा ड्रिल सामग्री का भी निरीक्षण किया। दरबार लगाकर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना, जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा मेडिकल बिल, पेट्रोल भत्ता तथा वेतन निर्धारण संबंधी समस्याओं को अधिकारियों के संज्ञान में लगाया गया। जिस पर पुलिस कर्मियों के समस्याओं का शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के अंत में डीआईजी ग्वालियर ने पुलिस लाइन के समस्त व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों की सराहना करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए तथा सभी पुलिसकर्मियों को आगामी कार्यों में अनुशासन, तत्परता एवं बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरित किया।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 03, 2025 11:06:09
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - एक छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग को लेकर आज कन्या शिक्षा परिसर की सैकड़ों छात्राएं ओर उनके अभीभावक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पहुंचे और सहायक आयुक्त से होस्टल अधीक्षिका सिंधिया चौकसे को हटाने की मांग की । छात्राओं ओर अभिभावकों का कहना है कि उक्त अधीक्षिका द्वारा छात्राओं को बेवजह परेशान किया जाता है यही कारण है कि छात्राएं सिंधिया चौकसे को हटाने की मांग कर रहे हैं । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने छात्राओं की बाते सुनी, उनका ज्ञापन लिया और निराकरण करने का आश्वासन दिया । सहायक आयुक्त का कहना है कि उक्त अधीक्षिका को हटाना मेरे अधिकारी में नही है, ये अधिकार कमिश्नर आदिमजाति जबलपुर का और फिर उक्त अधीक्षिका के मामले में न्यायालय का आदेश है । फिर भी छात्राओं ओर अभिभावकों की शिकायत से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और फिर जो भी निर्देश होंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Dec 03, 2025 11:05:37
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम ने महज कुछ ही घंटों में गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त मो. जाकिर अंसारी उर्फ़ जगु झगरी समेत मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज़ अंसारी उर्फ़ छोटू अंसारी, मो. रुस्तम अंसारी उर्फ़ बबलू अंसारी ओर मो. इरशाद अंसारी उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अम्बाटांड निवासी मो. खुर्शीद के ऊपर फायरिंग किये जाने की घटना का भी उदभेदन कर लिया है. यह पुरा मामला पुरानी रंजिश से जुडा हुआ बताया गया. इस पूरे घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. बताया गया की घटना के बाद कल देर रात को ही पुलिस ने इस घटना में शामिल नामजद अभियुक्त अम्बाटांड निवासी मो. जाकिर उर्फ़ जगु झगरी समेत मो. असलम मंसूरी, मो. फैयाज़ अंसारी उर्फ़ छोटू अंसारी, मो. रुस्तम अंसारी उर्फ़ बबलू अंसारी ओर मो. इरशाद अंसारी उर्फ़ सोनू को धर - दबोचा है. साथ ही इस घटना में इस्तेमाल की गयी एक पिस्टल, दो खोखा, एक बाईक व मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. साथ ही उससे पूछताछ कर पूरी घटना का भी उदभेदन कर लिया है. बता दें की कल शाम को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अम्बाटांड में मो. खुर्शीद नामक एक युवक को एक युवक ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया ओर गोली चलाने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गयी. इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोली चलाने वाले अभियुक्त मो. जाकिर समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तारब करते हुए एक पिस्टल, दो खोखा, एक बाईक व मोबाईल फोन जब्त कर लिया है.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 11:05:02
Noida, Uttar Pradesh:ANCHOR – यूपी के सीतापुर में भाजपा विधायक के बयान को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के कार्यकर्ता लालबाग चौराहे पर पहुंचे और भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी का पुतला पहुँचने की कोशिश की। लेकिन सीओ सिटी ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया और विधायक का पुतला फूंकने नहीं दिया। पुलिस और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में पुतले को लेकर जोरदार आजमाइश हुई। आपको बता दें कि भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को एक सभा के दौरान नीले कबूतर कहा था जिसके बाद से भीम आर्मी कार्यकर्ता आक्रोशित है। पुतले को लेकर पुलिस भाग रही है पीछे-पीछे भीम आर्मी के कार्यकर्ता पुतला चीन की कोशिश कर रहे हैं। यह पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके का है。
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Dec 03, 2025 11:04:32
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक प्रारंभ 2003-04 में मात्र 05 मेडिकल कॉलेज थे, 2025-26 में बढ़कर 52 हुए मेडिकल कॉलेज सतना में 383 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा नवीन चिकित्सालय, भूमिपूजन जल्द ही। 14 नये नर्सिंग कॉलेज खुल रहे। भोपाल एवं रीवा में कार्डिएक कैथलैब प्रारंभ ग्वालियर एवं जबलपुर में भी जल्द ही खोलने की तैयारी Bond वाले 2500 डाक्टर्स जल्द ही उपलब्ध होंगे। इन्हें प्रदेश में ही सेवाएं देने के लिए तैयार किया जाये Bond वाले डाक्टर्स के भर्ती नियम संशोधित किये जायेंगे। कैबिनेट मे जल्द ही प्रताव लायेगी सरकार हास्पिटल खोलने के लिए निवेशकों को 1 रूपये में जमीन देने के मामले में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी ऐसा नवाचार करने में देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 03, 2025 10:56:39
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में EVM स्ट्रॉन्ग रूम में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल गार्ड रूम में उसके पास से देसी शराब की 30 से ज्यादा खाली बोतलें और 100 से अधिक जली हुई बीड़ियां बरामद हुईं। मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल भान ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गांधी नगर थाना पुलिस ने कॉन्स्टेबल को मेडिकल के लिए कस्टडी में लिया। कॉन्सटेबल जनवरी से यहां तैनात था और खुद को रूम इंचार्ज बता रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी। राजनीतिक दलों को EVM चैकिंग के लिए ब्लायाः इलेक्शन ऑफिस ने बुधवार को सभी राजनीतिक दलों को EVM चैकिंग के लिए बुलाया था, इसी दौरान AAP जिलाध्यक्ष राहुल भान वहां पहुंचे ITI स्थित EVM स्ट्रॉन्ग रूम में उन्होंने ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल कमल नैन गार्ड रूम में नशे की हालत देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। राहुल भान ने जब पूछताछ की तो कमल नैन ने खुद को स्ट्रॉन्ग रूम का इंचार्ज बताया। नशे में होने पर उसने कहा कि वह यहां अकेला रहता है और अकेले टाइम कैसे निकाले। उसने यह भी कहा कि वह माल्टा पीता है और पहले ब्लैक डॉग पिया करता था। उसने बातचीत के दौरान यह तक कह दिया कि उसका भाई CM नायब सिंह सैनी का गनमैन है और वह उसे इस मामले के बारे में बता देगा। कॉन्स्टेबल को मेडिकल के लिए भेजा गया: बहस बढ़ने के बाद राहुल भान ने तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाना प्रभारी जगबीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नशे में धुत हेड कॉन्स्टेबल को पकड़कर मेडिकल के लिए ले गए। पुलिस ने कमरे में शराब की बोतलों के अलावा दो गिलासों में जली बीड़ियां भी बरामद कीं। राहुल भान जिला अध्यक्ष, यमुनानगर, आम आदमी पार्टी। थाना प्रभारी बोले- सीनियर अधिकारी करेंगे आगे की कार्रवाई थाना प्रभारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल शराब के नशे में पाया गया है। मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार होगी। जनवरी से स्ट्रॉन्ग रूम ड्यूटी पर तैनात था। जांच में गार्ड रूम की हालत बेहद खराब मिली। टेबल पर उसकी वर्दी बेतरतीब पड़ी थी और बाथरूम की हालत भी दयनीय थी। जगबीर सिंह, थाना प्रभारी, गाँधी नगर
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 03, 2025 10:56:01
Jalore, Rajasthan:भीनमाल विधानसभा क्षेत्र सेरना,धानसा, मोदरान ग्राम पंचायत को भीनमाल पंचायत समिति में जोड़ने की मांग को लेकर धानसा गांव के ग्रामीणों ने रमेशभंडारी के साथ भीनमाल एसडीएम से मुलाकात कर इन ग्राम पंचायत को जसवंतपुरा पंचायत समिति से हटाकर भीनमाल पंचायत समिति में जोड़ने की की गई मांग, उन्होंने कहा कि लंबी दूरी कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आवागमन में भी भारी परेशानी होती है भीनमाल उपखंड नजदीक पड़ता है और आमजन को भी आने-जाने में सहूलियत होती है इस वजह से सेरना मोदरान धानसा ग्राम पंचायत को जसवंतपुरा पंचायत समिति से हटाकर भीनमाल पंचायत समिति में शामिल करने की मांग की गई.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 03, 2025 10:55:43
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास महाराज ने विख्यात रामपुरा पीठ का आकस्मिक अवलोकन किया। नसीराबाद के निकट विख्यात धार्मिक स्थल तेजाजी बासक बाबा पीठ रामपुरा में मुख्य उपासक रतनलाल महाराज के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन्हीं धार्मिक कार्यक्रम के तहत जगतगुरु वल्लभाचार्य सहित अखिल भारतीय पंच निर्मोही अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महंत राजेंद्र दास महाराज और संत महात्माओं ने शिरकत करके इस धाम को पीठ घोषित करते हुए रतनलाल प्रजापत महाराज का नाम महामंडलेश्वर रमाकांत दास करने की घोषणा की गई थी। इसके पश्चात महंत राजेंद्र दास महाराज में इस विख्यात धार्मिक स्थल पर अचानक पहुंचकर अवलोकन किया और धार्मिक क्रियाकलापों पर संतोष जताया। उन्होंने कई श्रद्धालुओं से भी जानकारियां हासिल की। महामंडलेश्वर रमाकांत दास महाराज ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर गर्म जोशी से स्वागत किया। महंत राजेंद्र दास महाराज के साथ प्रसिद्ध कथावाचक अनिल कृष्ण महाराज तथा ज्योतिषाचार्य (वृंदावन) भी उपस्थित रहे। सभी संतगण हरिद्वार में वर्ष 2027 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर आयोजित धर्मसभा में भाग लेने के बाद रामपुरा तेजाजी पीठ पहुंचे। इस अवसर पर व्यवस्थापक मोहनलाल शर्मा, पुजारी रतन वैष्णव, कालू शर्मा, घनश्याम वैष्णव, किशन शर्मा, रामदेव, भीम प्रजापति, पप्पू, हरलाल जाट, भूपेंद्र, रमेश प्रजापति, सत्यनारायण सोनी आदी मौजूद रहे। बाईट- मोहनलाल शर्मा व्यवस्थापक तेजाजी बासक बाबा पीठ रामपुरा
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 03, 2025 10:55:24
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते की हत्या,मुख्य आरोपी बैठा विदेश,ASP प्रतीक गहलोत ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी कुरुक्षेत्र:- कुरुक्षेत्र एएसपी प्रतीक गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 नवम्बर 2025 की शाम को गांव खेडी मारकंडा में एक मोटरसाईकिल पर तीन युवक आए और एक दुकानदार को गोली मार दी थी। दुकानदार राम चन्द्र की PGI चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। कुरुक्षेत्र से दो की टीम ने मामले में पहले तीन आरोपियों को काबू कर लिया था और जिसमें से पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियों की टांग में भी गोली लगी थी। आरोपियों की पहचान नितिन, अनमोल वासीयान कुरुक्षेत्र व साहिल वासी दिल्ली के रूप में हुई थी। कुरुक्षेत्र CIA2 की टीम ने मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों की पहचान कृष्णा उर्फ़ गांधी वासी शास्त्रीनगर थानेसर, चेतन नाथ वासी चनारथल कालोनी कुरुक्षेत्र व जय कुमार वासी गंव हथीरा जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई थी। एएसपी प्रतीक गहलोत ने कहा कि आरोपियों की मृतक दुकानदार के साथ पुरानी रंजिश थी। जिसके चलते आरोपियों ने दुकानदार की हत्या की है। उन्होंने कहा कि इसमें एक मुख्य आरोपी है जिसने इन सबको पैसे देकर यह काम करवाया वह विदेश में बैठा है। उसकी भी LOC जारी करके उसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 03, 2025 10:53:44
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मुक्ताईनगर एकनाथ खडसे बाईट्स पॉइंटर मुक्ताईनगर हेल शांत शहर मात्र त्या पद्धतीने मतदानाच्या दिवशी झालेली गुंडागर्दी दहशतीचे वातावरण निर्माण करणे हे मुक्ताईनगर ने पहिल्यांदा अनुभवलं आमदार चंद्रकांत पाटील यांच्या माध्यमातून हे सर्व करण्यात आलं याबाबत पुरावे असताना पोलिसांनी याबाबत आचारसंहिता असून देखील हे घडत असल्यास याबाबत कारवाई केली पाहिजे जळगाव भुसावळ येथून तडीपार चे गुन्हे दाखल असलेले गुंड आणण्यात आले मतदारांवर प्रभाव टाकण्यासाठी या गुंडांचा उपयोग करण्यात आला आमदारांनी ही स्वतः मतदारांना दमदाटी केली मतदान केंद्रात दोन दोन तास आमदार बसून दमबाजी करणे धक्काबुक्की करणे असे प्रकारे यांनी केले त्यामुळे मतदान झाला आहे ते दहशतच्या व दडपशाहीच्या खाली झाला आहे याप्रकरणी काही जणांवर आता गुन्हे दाखल झाला आहे मात्र आचारसंहिता भंग केल्याप्रकरणी अजूनही काही जणांवर आम्ही गुन्हे दाखल करणार एकनाथ खडसे ऑन रक्षा खडसे पोलीस स्टेशन काल मतदानाच्या दिवशी दिवसभर गुंडशाहीच व दडपशाहीच वातावरण होतं त्यामुळे कार्यकर्त्यांचे मनोबल कमी झाल्याने त्यांच्या पाठीशी भक्कमपणे उभे राहणं गरजेचं असल्याने केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे या पोलीस स्टेशनला स्वतः जाऊन त्यांनी याप्रकरणी तक्रार दिली मुक्ताईनगर मध्ये भाजपचाच विजय - एकनाथ खडसे मुक्ताईनगर मध्ये भाजपचाच विजय होईल असा विश्वास एकनाथ खडसे यांनी व्यक्त केला आहे मात्र शेवटी निवडणूक आहे पण विजय भाजपचा दिसत असल्याचे एकनाथ खडसे म्हणाले खडसे ऑन हर्षवर्धन सपकाळ हर्षवर्धन सपकाळ यांनी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बाबत केलेल्या शब्दांचा प्रयोग हा योग्य नाही. आपले मतभेद असले तर अनादर करता कामा नये पंतप्रधान हे देशाचे महत्त्वाची व्यक्ती आहे तसेच मुख्यमंत्री हे राज्याचे महत्वाचे व्यक्ती आहेत मात्र गजनी वगैरे अशा शब्दांचा उपयोग करणे हे गैर आहे एकनाथ खडसे ऑन आमदार चंद्रकांत पाटील मुक्ताईनगर मध्ये जे बोगस मतदान पकडला गेला आहे ते शिवसेनेच्या शाखाप्रमुखाचा मुलगा आहे त्यांच्याच कार्यकर्त्यांनी या ठिकाणी बोगस मतदान केले जर आम्ही बोगस मतदान केलं किंवा रक्षा खडसे यांच्या कार्यकर्त्यांनी गुंडागर्दी केली असेल तर त्यांनी तक्रार करावी गिरीश महाजन यांनी आपली मनातील शंका बोलली त्यांना संशय व्यक्त करायचा आहे मतमोजणी 21 डिसेंबर रोजी हा न्यायालयाचा निर्णय सरकारने किंवा निवडणूक आयोगाने मतमोजणी पुढे ढकलली नाही तर न्यायालयाचा आदेश आहे त्यामुळे त्यावर कोणतीही शंका नाही.. बाईट_ एकनाथराव खडसे आमदार.. शरदचंद्र पवार गट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top