Back
बरसात होते ही रास्ते बन जाते हैं तालाब
Umrauli Kalyanpur, Uttar Pradesh
मुरादीपुर/फतेहपुर। कस्बा किनारे बने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई स्टेडियम के बगल में ओवरब्रिज के पास नाला ना होने के कारण हल्की बारिश से ही स्थानियों के लिए मुसीबत बन जाती है। आज रिमझिम बारिश में विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी। वही आवा गमन के रास्ते में भीषण कीचड़ के चलते मिनी स्विमिंग पूल तैयार हो गया है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी । अनूपपुर जिले से डिंडोरी पहुंचा चार जंगली हाथियों का दल, डिंडोरी वन परिक्षेत्र के बसनिया,बैदरा, मोहगांव इलाके में है हाथियों का मूवमेंट,, वन विभाग की तीन टीम हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं,, हाथियों का झुण्ड पहुँचने के कई गांव में दहशत,,ग्रामीण इलाको में अलर्ट जारी।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
अफीम की खेप पकड़ी दो तस्कर गिरफ्तार
आयुर्वेदिक पाचन गोलियों के अंदर अफीम की गोलियां छिपाकर कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में कॉरियर की जाने वाली एक बड़ी खेप को अपराध शाखा ने जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट 1 के दो बड़े तस्करों हरविंदर कुमार और ललित आहूजा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध शाखा को कनाडा जाने वाले एक पार्सल के बारे में जानकारी मिली के थी। जांच करते हुए पुलिस टीम लुधियाना, पंजाब तक पहुंच गई, जहां
एक मेडिकल स्टोर के मालिक ललित आहूजा उर्फ लकी को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी से पता चला कि ललित थोक मेडिकल डीलर हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष डावर से ड्रग्स खरीद रहा था। हरविंदर खरीद और पैकेजिंग को संभालता था, जबकि ललित विदेशी प्रेषण का प्रबंधन करता था। बाद में लुधियाना के पिंडी स्ट्रीट स्थित न्यू डावर एजैंसी में छापेमारी करके हर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष डावर पिता के मेडिकल होलसेल बिजनेस न्यू डावर एजेंसीज को संभालता है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
स्लग :- पहाड़ी इलाकों में हो रहीं मूसलाधार बारिश के बाद बढ़ने लगा यमुना का जलस्तर, प्रशासन अलर्ट।
एंकर
राजधानी दिल्ली की यमुना नदी एक बार फिर से अपने उफान पर होते हुए दिखाई दे रही है. एक सप्ताह पहले ही यमुना नदी बिल्कुल सूख चुकी थी। सुखी यमुना नदी दिल्ली वासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी.. लेकिन पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बरसात के बाद दिल्ली के मैदानी इलाके में फैली यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी के लहर है.
वीओ 1
राजधानी दिल्ली की यमुना नदी सुख चुकी थी जो कि दिल्ली वासियों के लिए एक चिंता का विषय बन गया था क्योंकि दिल्ली में लोग पानी की किल्लत से परेशान थे । हालांकि राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन मानसून के दस्तक देने के बाद भी दिल्ली में उच्च स्तर की बारिश नहीं हो रही है. वहीं दिल्ली वासियों के लिए अब एक खुशखबरी यह भी है कि यमुना नदी सूख चुकी थी वह एक बार फिर से अपने उफान पर होती हुई दिखाई दे रही है .. क्योंकि पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बरसात के बाद हरियाणा के हथनी कुंज से हर घंटे 12000 से 20000 क्युशिक पानी यमुना नदी में छोड़ा जा रहा है.. जिसके चलते दिल्ली में सूखी यमुना नदी फिर से फिर से गुलजार होते हुए नजर आ रही है. इसके बाद अब सिंचाई एव बाढ़ नियंत्रण विभाग भी अब यमुना नदी को लेकर कमर कर चुका है और जगह-जगह पानी की मीटर गेज लगाकर यमुना का बढ़ता डालता नापा जा रहा है ।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 2
आपको बता दें पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली के मैदानी यमुना नदी में जल स्तर ओवरफ्लो होने लगा है ऐसे में सख्त हिदायत है उन लोगों के लिए जो लोग यमुना नदी में पहले पानी कम होने की वजह से एक किनारे से दूसरे किनारे यमुना में पैदल चले जाते थे और वह लोग यमुना किनारे पर नहाने की बारे में न सोचें क्योंकि यमुना का जलस्तर लगातार हर घंटे 6 इंच बढ़ता हुआ नजर आ रहा है जो कि यमुना का बढ़ा हुआ जलस्तर अब यमुना किनारे नहाने वाले लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 3
फिलहाल गर्मी का समय है ऐसे में तमाम लोग यमुना की तरफ रुख कर रहे हैं ऐसे मे अब यमुना का लगातार बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए फ्लड विभाग की तरफ से चेतावनी दी जा रही है कि कोई भी शख्स यमुना के किनारे या अंदर डुबकी ना लगाई अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अब लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
रिपोर्ट /नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराडी उत्तरी दिल्ली
0
Share
Report
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग -पूर्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल ने घेरा प्रदेश की भाजपा सरकार को,
कहा प्रदेश में भाजपा सरकार बने डेढ़ साल हो गए बावजूद आज तक बीजेपी जरूरतमंद लोगों को पट्टा नही बांट सकी,
पूर्व राजस्व मंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जरूरतमंद जनता को बांटा था पट्टा जिसे बीजेपी ने फर्जी बताकर की राजनीति,
जयसिंह अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिंदगी में कभी पट्टा बांटना सीखा ही नही,
ट्रिपल इंजन की सरकार अगर हमारा अनुसरण कर ले तो कोरबा विधानसभा में 10 हजार पट्टा हमने बांटा वो भी बांट दे 10 हजार हम बराबर मान लेंगे। यदि नही तो जनता से मांगे माफी,
7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की सभा की तैयारी को लेकर बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दिया बयान,
प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और सांसद ज्योत्सना महंत भी रहे मौजूद....
एम्बियनस - जयसिंह अग्रवाल
0
Share
Report
Jagdalpur, Chhattisgarh:
मानसून के आते ही बस्तर में नदियों और नालों का जल स्तर बढ़ने लगा है, बस्तर के जलप्रपात भी खूबसूरत नजर आने लगे है, मिनी नियाग्रा फॉल्स के रूप में प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है, लगातार हो रही बारिश के बावजूद पर्यटक चित्रकोट जलप्रपात के रौद्र रुप को देखने के लिए बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे है, बस्तर वासियों के लिए भी चित्रकोट जलप्रपात हमेशा से पहली पसंद रहा है, साल के बाकी दिनों की अपेक्षा बरसात के दिनों में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, जलप्रपात में इंद्रावती नदी का प्रवाह बेहद तेज है, बारिश के चलते मटमैले पानी ने जलप्रपात का रंग भी बदल दिया है, लगातार हो रही बारिश के चलते जलप्रपात का आकर भी विशाल होता जा रहा है, 90 फिट की ऊंचाई से गिरता हुआ जलप्रपात की आवाज भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है, जलप्रपात के नीचे से पानी की फुहार ने पूरे जलप्रपात को ढक लिया है।
बाइट रामचंद्र शाह पर्यटक
बाइट प्रकाश सिंह जोशी पर्यटक
बाइट मनोज साहू पर्यटक
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने जमकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कि इस समय धार्मिक व जातिवाद उन्माद फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कथा वाचकों के साथ हुई मारपीट को जाति वाद का रंग दिया जा रहा है और आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है।
बजरंग दल के संयोजक ने कहा कि इस समय हिंदुओं को बांटने की कवायद की जा रही है जो ठीक नहीं है इससे एक विशेष वर्ग हावी हो जाएगा। इटावा कथा वाचकों की पिटाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी हिन्दू कथा का वाचन कर सकता है लेकिन कुछ लोग इस घटना को जातिवाद का रंग देकर राजनीति की रोटियां सेकना चाहते हैं ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।
0
Share
Report
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0307ZBJ_RAM_4 FATAK KHULA_R
एंकर --वीओ --रामगढ़ के पतरातू नलकारी डैम के आठ फटकों कों में से चार फटकों से जल की निकासी की जा रही है पतरातू नलकारी डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया | साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है |वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1327.7आर एल से पार हो चुका है| पहले दो फाटकों को खोल कर चार और पांच से 2 - 2 इंच जल की निकासी की जा रही थी । लेकिन लगातार जल वृद्धि होने के कारण रात 11 बजे बुधवार को तीन और छह फाटक से 3 - 3 इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है |डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है|रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही एतिहात के तौर पर नदी के पास लोग और पशु को न भेजने जाने की अपील के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं है।
0
Share
Report
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= निजी स्कूल में लगी आग, लाखों का सामान खाक।
एंकर= बसंतपुर प्रखंड के कोचगामा वार्ड 10 में अवस्थित एक निजी स्कूल में देर रात भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसमें निजी स्कूल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।
बताया गया कि देर शाम अचानक आग लगने से अफरातफरी का आलम हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। पहले स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद अगलगी की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशामक विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक उक्त निजी स्कूल में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया कि
इस अगलगी मे निजी स्कूल के छह कमरे मे 150 जोड़ी बेंच और डेस्क, कुर्सियां जलकर राख़ हो गए हैं।
लगभग साढ़े छह लाख का सामान जलकर खाक हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल शाहबाज आलम ने बताया कि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल रहा है। लेकिन उन्होंने अंदेशा जाहिर किया की किसी असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया ऐसा लगता है।
बाइट= शहवाज आलम, निजी स्कूल के प्रिंसिपल।
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
मुहर्रम के त्योहार को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है।मुहर्रम मातम का त्यौहार और और इसके जुलूस को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। मुहर्रम के जुलूस में डीजे पर पूर्णतः बैन लगाया गया है और अगर कोई जुलूस में डीजे बजाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। वही मुहर्रम के दौरान अगर किसी जिले में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या होती है जिले के एसपी को दोषी माना जाएगा।
मुहर्रम को लेकर झारखंड पुलिस हाइ अलर्ट पर है। खास तौर से त्यौहार को लेकर राज्य के डीजीपी ने एक हाइ लेवल मीटिंग पुलिस मुख्यालय में की जिसमें वीसी के जरिए सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और सभी जिले के एसपी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
बाइट....अनुराग गुप्ता,डीजीपी झारखंड
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज पुलिस को बड़ी कामयाबी.. फर्जी सिम कार्ड रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार.. आरोपी कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू गोंदिया, महाराष्ट्र से पकड़ा गया.. POS एजेंट्स से खरीदे सिम से करता था म्यूल अकाउंट का संचालन.. उत्कर्ष बैंक के 104 म्यूल अकाउंट से जुड़ा है मामला.. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जेल..
0
Share
Report