Back
पतरातू डैम में जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम!
JAJhulan Agrawal
FollowJul 03, 2025 04:08:46
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0307ZBJ_RAM_4 FATAK KHULA_R
एंकर --वीओ --रामगढ़ के पतरातू नलकारी डैम के आठ फटकों कों में से चार फटकों से जल की निकासी की जा रही है पतरातू नलकारी डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया | साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है |वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1327.7आर एल से पार हो चुका है| पहले दो फाटकों को खोल कर चार और पांच से 2 - 2 इंच जल की निकासी की जा रही थी । लेकिन लगातार जल वृद्धि होने के कारण रात 11 बजे बुधवार को तीन और छह फाटक से 3 - 3 इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है |डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है|रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही एतिहात के तौर पर नदी के पास लोग और पशु को न भेजने जाने की अपील के कारण किसी अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 17, 2025 08:40:17Darbhanga, Bihar:
स्लग-दरभंगा पहुचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मिथिला में मखाना बोर्ड बन जाये , मिथिला की पवित्र धरती पर बार बार आने का चाहता है मन, बिजली फ्री घोषणा पर कहा चुनावी वर्ष से नही कोई लेना देना BJP और NDA की सरकार करती का पांचो वर्ष लोगो के लिए करती है काम
एंकर-देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली से सीधे हवाई मार्ग से दरभंगा पहुचे । दरभंगा हवाई अड्डा पर बीजेपी के लोगो ने अपने नेता शिवराज सिंह चौहान का मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग ओर चादर देकर सम्मानित किया । बाद में सड़क माध्यम से मंत्री शिवराज सिंह चौहान समस्तीपुर के लिए निकल गए । शिवराज सिंह चौहान समस्तीपुर के पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे । समस्तीपुर जाने से पहले दरभंगा हवाई अड्डे पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए मिथिला की धरती को पवित्र बताते यहाँ बार बार आने की इच्छा जताई और इशारों ही इशारों में यह लगभग साफ कर दिया कि मखाना बोर्ड मिथिला के दरभंगा में ही बनेगा । इसके अलावा चुनावी वर्ष में सरकार द्वारा लगातार हो रहे लोकलुभावने घोषणा और बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि चुनाव से काम का कोई मतलब नही है BJP ओर NDA की सरकार अपने कार्यकाल के पांचों वर्ष जनता के लिए काम करती है और करती रहेगी । उन्होंने राजनीतिक ज्यादा बाते नही करते यह बताया कि वे आज पूसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आया हु ओर ज्यादा बाते समस्तीपुर में ही रखेंगे ।
Byte _शिवराज सिंह,मंत्री
0
Share
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 17, 2025 08:40:04Koderma, Jharkhand:
कोडरमा थाना क्षेत्र के लरियाडीह गांव में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें आधा दर्जन बच्चे सहित निर्माण कार्य में जुटा एक मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। विद्यालय में यह घटना तब घटी जब वहां के एक कमरे में बच्चे पठन-पाठन कर रहे थे, साथ ही उसी कमरे के छत का निर्माण कराया जा रहा था। मामले की जानकारी देते हुए वहां कार्य कर रहे एक मजदूर महेश कुमार ने बताया कि वे लोग विद्यालय के एक कमरे में दीवार पर एलबेस्टर चढ़ा रहे थे, तभी एलबेस्टर उनके हाथ से छूट गया और वह नीचे कक्षा में बैठे बच्चों पर गिर गया। साथ ही दीवार पर लगी ईंटें भी बच्चों के सिर पर जा गिरा। जिससे बच्चे घायल हो गए। वहीं मजदूर भी नियंत्रण बिगड़ जाने के कारण नीचे गिर पड़ा। घटना के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सभी का ईलाज किया जा रहा है। इधर इस मामले पर विद्यालय संचालक द्वारा कुछ भी बोलने से बच रहा है।
बाइट :-घायल मजदूर और बच्चों के परिजन
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 17, 2025 08:39:37Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025,
सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन, राजसमंद के भिक्षु निलयम सभागार में आयोजन,
राजसमंद में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में लगभग 5 विभागों की उपस्थिति,
शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग, डीओआईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व सहकारिता विभाग ले रहे भाग,
इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,
कार्यक्रम में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़,नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक सहित कई गणमान्य हैं मौजूद,
राजसमंद डीएम अरुण कुमार हसीजा, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी हैं मौजूद,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 17, 2025 08:39:04Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
बीच राह शोहदों ने युवती से की छेड़खानी
किताब लेने घर से निकली युवती बनी मनचले की हैवानियत का शिकार
आरोप है कि मनचले ने युवती पर पहले किए अश्लील कमेंट
फिर नाजुक अंगों को छूकर मौके से हुआ फरार
पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर उठाए सवाल
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, आरोपी की तलाश जारी
चकेरी थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट-अभिषेक पाण्डेय -ACP चकेरी
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 17, 2025 08:38:55Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसपुर रियासत के राजाटोला वार्ड छह में अति प्राचीन राजमंदिर से देर रात मंदिर के गर्भगृह से चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां मंदिर से भगवान राम-लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति जिसका वजन करीब प्रत्येक मूर्ति 15 किलो व लंबाई डेढ़ फिट है वहीं एक लड्डू गोपाल की भी छोटी मूर्ति और एक छोटा सिंहासन चोरी हो गई है।आज सुबह करीब तीन बजे नीलम सिंह पत्नी कुंवर नरेंद्र बहादुर सिंह पूजा करने जब मंदिर में आईं तो देखा ताला टूटा पड़ा है और मंदिर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद चोरी की जानकारी हुई जबकि मंदिर में अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां सुरक्षित हैं। चोरों ने मूर्तियों के ऊपर लगे चांदी के छत्र को भी नहीं छुआ घटना की जानकारी मंदिर के सर्वराकार कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब ने पुलिस को दी है। मौके पर परसपुर थाने की पुलिस, सीओ करनैलगंज, फील्ड युनिट की टीम व एसओजी टीम पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है। अगर मूर्तियों के वजन की बात करें तो श्रीराम जी की मूर्ति 15 किलो, लक्ष्मण जी की मूर्ति 15 किलो लगभग साथ में लड्डू गोपाल जी की मूर्ति 500 ग्राम की और साथ ही साथ झूला श्री राम जी का 1 किलो का चोरी हो गया है। वही पूरी घटना को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम राधेश्याम राय ने बताया कि सुबह परसपुर थाने की पुलिस को कुंवर विजय बहादुर सिंह ने सूचना दी कि उनके घर के अंदर स्थित है राजपरिवार की मंदिर है जिससे 3 अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई है। जिसमें भगवान राम लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की मूर्तियां है। तत्काल स्थानीय परसपुर थाने की पुलिस और पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुला करके साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है। कुंवर विजय बहादुर के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके खुलासे के लिए पांच पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही जांच करके राजपरिवार की मंदिर से गई हुई तीनों मूर्तियां को बरामद करके घटना का खुलासा किया जाएगा।
बाइट- राधेश्याम राय- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोंडा।
Visual
0
Share
Report
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 17, 2025 08:38:20Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor:बागेश्वर में तैनात वन दरोगा कैलाश चंद्र पांडेय बीते 15 दिनों से लापता हैं। तीन जुलाई को पत्नी को गांव छोड़कर कार्यालय लौटते वक्त वह गायब हो गए। पुलिस और वन विभाग की तलाश अब तक नाकाम रही है। फोन बंद है और परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। अब उन्होंने सीएम और वन मंत्री से मदद की मांग की है।
Byte 01-दीप जोशी, परिजन
Byte 02-चंद्रशेखर आर घोड़के, एसपी
0
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 17, 2025 08:38:10Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा में अग्रवाल समाज महिला मंडल की कार्यकर्ताओं द्वारा आरएसी लाइन स्थित माता मंदिर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसने विभिन्न तरह के सुगंधित फूलों के पौधे,औषधि पौधे एवं छायादार,फलदार सहित अन्य किस्मों में पौधे लगाए गए एवं पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया। इस संदर्भ में महिला मंडल सदस्य प्रीति अग्रवाल ने कहा कि बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए हमे पौधे अवश्य लगाए चाहिए क्योंकि हमे जीवनदाता आक्सीजन पेड़ो से ही मिलती हैं। एवं पेड़ हमारे सच्चे मित्र एवं धरती का श्रृंगार करते हैं । और महिला मंडल के सदस्यों द्वारा लोगों को आधिकारिक पौधारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही ।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 17, 2025 08:37:54Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- होटल मालिक द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की बोरी पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने भंडारिया के पास एक होटल मालिक द्वारा होटल के पास स्थित सरकारी भूमि पर कब्ज़ा करते हुए पहाड़ को समतलीकरण करने के आरोप लगाये है | ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौपा | वही सरकारी भूमि से कब्जे को हटाने की मांग की है |
बॉडी- बोरी गाँव से ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे | जहा ग्रामीणों ने पंचायत क्षेत्र के भंडारिया में एक होटल मालिक द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे के विरोध में प्रदर्शन किया | कलेक्ट्रेट आये ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एक होटल के लिए एक बीघा जमीन का आवंटन किया गया था | लेकिन होटल मालिक ने एक बीघा के अलावा उसके पास की 4 से 5 बीघा सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर रखा है | वही उस जमीन पर स्थित एक पहाड़ को काटकर समतल करने का काम किया जा रहा है | ग्रामीणों ने बताया की उक्त सरकारी भूमि हमारे मवेशी चराने के काम में आती है | ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की जांच करवाते हुए उक्त सरकारी भूमि का कब्जा हटाने की मांग की है |
बाईट- केवलराम ग्रामीण
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 17, 2025 08:37:27Ujjain, Madhya Pradesh:
महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा किया गया सम्मानित
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उज्जैन शहर को 3 से 10 लाख की श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार मिला आज गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक को सम्मानित किया गया
उज्जैन को देश में अपनी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी सफाई मित्रों को एवं इसमें कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं आयुक्त आशीष पाठक द्वारा बधाई दी गई है साथ ही नगर के समस्त नागरिकों को अपनी विशिष्ट सहभागिता से स्वच्छता सर्वेक्षण में इस उपलब्धि को दिलाए जाने पर आभार व्यस्त किया गया है
उल्लेखनीय है कि उज्जैन को 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पहली बार सुपर स्वच्छता लीग का आयोजन किया गया है जिसमें इंदौर के साथ ही उज्जैन का नाम भी सम्मिलित है। सुपर स्वच्छता लीग में पहले से महामहिम राष्ट्रपति जी से पुरस्कार प्राप्त कर चुके निकायों को रखा गया
बाइट - उज्जैन नागरिक
2
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 17, 2025 08:37:04Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन को मिला स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत 3 से 10 लाख जनसंख्या श्रेणी में सुपर स्वच्छता लीग का प्रथम पुरस्कार
बाइट - हर्षवर्धन सिंह कुशवाहा,येलो शर्ट पंकज तोमर,फ्लावर प्रिंट बादल जाटवा, देवेंद्र भार्गव ब्लू टीशर्ट
0
Share
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 17, 2025 08:36:23Katni, Madhya Pradesh:
मानसूनी बारिश का असर: सब्जियों की कीमतें छूने लगीं आसमान, थाली पर भारी महंगाई!
एंकर – मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक ने आम जनता की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। बारिश के चलते खेतों से मंडियों तक सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा है। कटनी जिले की थोक सब्जी मंडी में डिमांड के मुकाबले सप्लाई बेहद कम हो रही है, जिसकी वजह से दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों के मुताबिक, राज्य की 75% सब्जियों की आपूर्ति अन्य राज्यों कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और राजस्थान से होती है। लेकिन बारिश के चलते ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे सब्जियों की आवक बुरी तरह प्रभावित हुई है।
Vo 01- वर्तमान में केवल 20 से 25% सब्जी ही स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो पा रही है। यही वजह है कि मशरूम के थोक भाव 12 सौ से 14 सौ प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं, अन्य सब्जियों के दाम भी 2 से 3 गुना तक बढ़ गए हैं।व्यापारियों का मानना है कि जुलाई माह तक राहत की उम्मीद कम है, लेकिन अगस्त में मौसम सुधरने पर दाम कुछ हद तक सामान्य हो सकते हैं।
बाइट - अर्पित अग्रवाल थोक व्यापारी
बाइट - पप्पू विश्वकर्मा खरीददार
बाइट - राजेश पुरवार सब्जी विक्रेता
बाइट - पुरूषोतम किसान
बाइट - संदीप नायक सब्जी खरीदने वाले
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 17, 2025 08:36:14Bhagalpur, Bihar:
एंकर - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को बड़ी सौगात दी है। बिहार में अब 125 यूनिट बिजली फ्री करने का ऐलान मुख्यमंत्री ने कर दिया है। इसपर सियासत भी खूब हो रही है। कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस घोषणा पर कहा है कि 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 20 सालों में उन्हें यह याद नहीं आई और जब चुनाव 3 महीने बचे हैं तब इस तरह की घोषणा कर रहे हैं। पहले वृद्ध जनों को 400 रूपये पेंशन से बढ़कर 1100 रूपये कर दिया गया। वहीं उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि जो काम पहले से चल रहा है वह काफी धीमी गति से चल रहा है। अधिकारियों का बोलबाला है। जनता सब समझ रही है आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार बनने का दवा उन्होंने किया।
byte- अजीत शर्मा,कांग्रेस विधायक
0
Share
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 17, 2025 08:36:14Ambala, Haryana:
एंकर -- भोले का सबसे पावन महीना सावन शुरू हो चुका है और सावन की शिवरात्रि शिव भक्तों के लिए खास होती है ! शिव को प्रसन्न करने के लिए भोले के भक्त शिवरात्रि के दिन गंगाजल से शिव का जलाभिषेक करते है ! कुछ लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते है और भोले का गंगा जल से अभिषेक करते है कुछ लोग जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर नहीं आ सकते उनके लिए हर बार की तरह डाक विभाग ने बहुत कम पैसों में गंगा जल की 200 ML की बोतल केवल 30 रुपए में उपलब्ध कराई है ! वहीं डाक विभाग की इस स्कीम की लोग जमकर सराहना कर रहे है !
विओ -- भोले बाबा का सावन का महीना शुरू हो चुका है और शिव भोले को ये महीना बहुत प्यारा है ! सावन के महीने में चारों तरफ बमबम के जयकारे गूंजते है ! शिव भक्तों के लिए भी ये महीना खास होता है ! शिव भक्त भोले को प्रसन्न करने के लिए अपने अपने तरीके से भोले को पूजा अर्चना करते है कुछ भक्त हरिद्वार से पैदल चलकर कांवड़ यात्रा करते है तो कुछ भक्त डाक कांवड़ लेकर आते है तो वहीं कुछ भोले के भक्त ऐसे भी है जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर नहीं आ सकते अब उनके लिए भी डाक विभाग द्वारा गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है और वो भी बहुत कम कीमत में ! 200 ml की बैठक डाक विभाग द्वारा केवल 30 रुपए में दी जा रही है ! इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति गंगाजल लेना चाहे वो 30 रुपए बोतल के हिसाब से डाक विभाग से ले सकता है और शिव रात्रि के दिन अबल कैंट के ऐतिहासिक हाथीखाना मंदिर पर इसका स्टाल लगाया जाएगा जो भी भक्त 30 रुपए बोतल लेकर शिव को गंगाजल अर्पित करके अपनी मनोकामना पूरी करना चाहे तो कर सकता है ! पिछली बार भी डाक विभाग के पास 24000 बोतलें थी जिसमें से 20000 बोतलें शेल कर दी थीं ! अबकी बार भी डाक विभाग द्वारा 24000 बोतलें मंगाई गई है जिसने से अभी तक 6000 बोतले बिक भी चुकी है और ज्यादातर बोतलें शिवरात्रि के दिन बिकती है !
बाइट -- मुख्य डाक पाल अंबाला कैंट GPO !
वि ओ -- वहीं डाक विभाग से गंगाजल लेने आए लोगों ने डाक विभाग की इस स्कीम की बहुत सराहना की ! उनका कहना है कि हम हरिद्वार तो गंगाजल लेने नहीं जा सकते लेकिन यहां से 30रुपए में गंगा जल की बोतल मिल रही है जो काफी फायदेमंद है ! हम भी खुश है कि बोले का जलाभिषेक गंगाजल से कर सकेंगे !
बाइट -- 02 से 04 डाक विभाग में गंगाजल लेने आए लोग
5
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 17, 2025 08:35:48Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- यमुनानगर जिले के कोट बसावा की माजरी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 75 वर्षीय बुजुर्ग, जिन्हें मृत मान लिया गया था, अंतिम संस्कार से ठीक पहले अचानक जीवित हो उठे। यह चौंकाने वाली घटना बुधवार की दरमियानी रात घटी।
वीओ -- ग्रामीण सतपाल के अनुसार, उनके बड़े भाई शेर सिंह की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हो गई। उन्हें तत्काल यमुनानगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे डॉक्टरों ने परिजनों को शेर सिंह की मृत्यु की सूचना दी और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर के बाद परिजन उन्हें गांव वापस ले आए। रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया और सभी अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। गांव में शोक का माहौल था।
बाइट -- सतपाल,मरकर जिंदा होने वाले का भाई
बाइट -- महिला, शेर सिंह की पुत्रवधु
बाइट -- नरेश, ग्रामीण
वीओ -- अंतिम संस्कार से पहले जब परिजन शेर सिंह को नहलाने की तैयारी कर रहे थे, तो उनके मुंह में लगे एक पाइप को निकालने का प्रयास किया गया। जैसे ही पाइप निकाला गया, शेर सिंह ने अचानक गहरी सांस ली और उनके हाथ-पांव हिलने लगे। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सभी स्तब्ध रह गए, कुछ पल के लिए तो किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि जिसे वे मृत मान बैठे थे, वह जीवित है। इसके बाद शेर सिंह को तुरंत पानी दिया गया, जिसे उन्होंने एक गिलास तक पी लिया। स्थिति को देखते हुए परिजनों ने दोबारा उन्हें यमुनानगर के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल शेर सिंह का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।
Last वीओ - पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ गांव में, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चा का विषय बना दिया है। लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ अस्पताल की लापरवाही मान रहे हैं। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या डॉक्टरों की ओर से जल्दबाजी में मृत घोषित किया गया था या यह वास्तव में एक दुर्लभ चिकित्सकीय घटना थी। फिलहाल परिजन शेर सिंह के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 17, 2025 08:35:32Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर भारत माता और देवी-देवताओं की तस्वीरें जलाने और छात्रों पर धार्मिक दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय नागपुरा का है, जहां पदस्थ शिक्षक शकील मोहम्मद की हरकतों से इलाके में तनाव फैल गया है।
शिकायत के अनुसार, शिक्षक शकील मोहम्मद ने कथित तौर पर कक्षा के दौरान भारत माता और अन्य देवी-देवताओं की तस्वीरों को जला दिया और तोड़ दिया। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक उन पर कुरान पढ़ने का दबाव बनाता था और नमाज सिखाने की बात भी कहता था।
छात्रों ने यह भी बताया कि आरोपी शिक्षक उनके माता-पिता के प्रति भी अपमानजनक बातें करता था और परंपरागत धार्मिक मूल्यों के खिलाफ टिप्पणियां करता था। बच्चों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद शिक्षक ने उन्हें किसी को भी इस बारे में न बताने की धमकी दी थी।
बाइट - एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल
0
Share
Report