Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

लखनऊ से जारी आदेश फर्रुखाबाद के शिक्षकों पर बेअसर

Jul 15, 2024 12:50:30
Farrukhabad, Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद में लखनऊ से जारी आदेश शिक्षकों तक अभी भी बेसर साबित हो रहे हैं। शिक्षकों को अभी भी रजिस्टर पर हाजिरी देने और डिजिटल सिग्नेचर करने में तकलीफ हो रही है। शिक्षकों के मुताबिक इंटरनेट समस्याएं और अधिकारियों की दिशा-निर्देशों के प्रभावी होने में विद्यालयों तक पहुंचने में भी कठिनाई आ रही है। ऐसे में लखनऊ से जारी आदेश फर्रुखाबाद में पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Dec 19, 2025 01:17:02
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच के कतर्नियाघाट इलाके में तेंदुए का आतंक, 24 घण्टे के भीतर दो लोगों पर हुआ तेंदुए का हमला, एक युवक हुआ घायल व एक बच्ची की हुई मौत, घर में खेल रही मासूम बच्ची को दबोच ले गया आदमखोर तेंदुआ, घर से कुछ दूर स्थित गन्ने के खेत में मिला बच्ची की लाश, बच्ची का छत-विक्षत शव मिलने से मचा कोहराम, सुजौली क्षेत्र के अयोध्यापुरवा निवासी 6 वर्षीय मासूम बच्ची आलमीन की हुई मौत, घटना से परिवार में पसरा मातम का माहौल, वहीं महाराज सिंह गांव निवासी 21 वर्सीय युवक अरुण यादव तेंदुए के हमले में हुआ घायल, गेहूं के खेत में पानी लगाने के दौरान गन्ने के खेत में छुपे तेंदुए ने हमला कर किया घायल, परिजनों का शोर शराबा सुनकर तेंदुआ युवक को छोड़ जंगल की ओर भागा, मेडिकल कालेज में चल रहा युवक का इलाज, कतर्नियाघाट इलाके की वारदात, वन विभाग की टीम जांच में जुटी
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 19, 2025 01:16:03
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर रैन बसेरों में जमीन में सोते मिले लोग DM ने किया निरीक्षण, तो व्यवस्था हुई चाक चौबंध सर्द की ठिठुरती भरी रात zee News का रैन बसेरों का रियल्टी चेक एंकर-कानपुर में भीषण ठंड है।ठंड की वजह से कानपुर में 19 व 20 दिसंबर को नर्सरी से 12 वी तक के स्कूलो तक DM ने अवकाश घोषित कर दिया है।आलम ये है लोग शाम ढलते ही घरों में कैद हो जा रहे है। वही लोग सड़कों पर रात न बिताए इसके लिए DM ने एक दिन पहले रैन बसेरों का निरीक्षण किया।वही नगर निगम की लोगों के प्रति कितना सजग है इसको जानने के लिए zee news की team देर रात सड़को पर निकली ठंड की इस ठिठुरती भरी आधी रात को zee news की टीम ने रैन बसेरों का रियल्टी चेक किया ।सबसे पहले हम पहुँचे चुन्नीगंज स्थित रैन बसेरे में यहाँ सब कुछ तो ठीक दिखा लेकिन रैन बसेरों में कई लोग जमीन पर सोते हुए दिखाई दिए मेन केयर टेकर एक महिला थी जो कि मौके पर नहीं मिली परमट स्थित रैन बसेरे में यहाँ की व्यवस्था सब ठीक थी ठीक भी क्यों न होती जिले के कलेक्टर साहब ने निरीक्षण जो किया था। परमट स्थित रैन बसेरा के बाद हमने काकादेव स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया यहाँ भी सब ठीक ठाक रहा अलाव जल रहा था ।लोग अंदर लेटे हुए थे।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Dec 19, 2025 01:15:28
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नकली सोने की ईंटे देकर महिला से 70 हजार ठगी का किया गया प्रयास, लेकिन ज्यादा पैसा के लालच ने पकडाया गया ठग, दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के नजदीकी ग्राम गड़ाघाट का है, जहां गांव की रहने वाली महिला गुड्डी बाई अहिरवार के खेत पर एक अज्ञात युवक पहुंचा और उसने महिला से कहा की मैं तुम्हारे पिता जी काइलाज करने आया हूँ, जिस पर महिला उस अज्ञात युवक को गांव में अपने घर ले गई, जहां पहले तो उस युवक ने गुड्डी बाई के बीमार पुत्र के इलाज का नाटक किया और फिर महिला को झाँसे में लेकर बोला की तुम्हारे घर में तो धन गड़ा हुआ है, जिसमें सोने की ईटे हो सकती है अगर तुम कहो तो मैं वह धन निकाल सकता हूँ, यह सुनकर गुड्डी बाई के मन मे लालच जाग उठा और उसने उससे कहा, ठीक है, आप खोदकर निकाल दो जिसके बाद युवक ने धन खोदने का नाटक करते हुए थोड़ी बहुत खुदाई की और एक कपड़े में बांध कर नकली सोने की ईटे बताकर यह कहते हुए महिला को दे दिया की अभी इसको खोलना मत 13 दिन तक इस पोटली की पूजा करना इसके बाद इसे खोलना, इसके बाद उस युवक ने महिला से कहा की तुम सारा सोना तुम रख लो जो लाखों रुपयों का है, तुम बदले में मुझे तुम्हारे पास जो नकद पैसे हो वो दे दो, लालच और युवक के झांसे में आई महिला गुड्डी बाई ने उसकी बातें में आकर घर में रखे 70 हजार रुपये उस युवक को सौंप दिए, ठग युवक ने जब और पैसों की मांग की तो महिला ने कहा मैं कल तक और पैसों का इंतजाम कर लूंगी तुम आकर ले जाना, इस बीच देर रात जब महिला ने अपने परिजनों को ये सारी बात बताई और उन्होंने पोटली खोलकर देखी, तो उसमें पीतल की नकली सोने की ईटे रखी मिली, अब इस पूरे घटना-क्रम में उस ठग युवक का दुर्भाग्य कहें या लालच जिसने उसे कानून तक पहुंचा दिया, दूसरे दिन जब ठग फिर और पैसे लेने गुड्डी बाय के पास पहुंचा तो उसका इंतजार कर रहे परिजनों ने ठग को दबोच लिया और फिर पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिया, ठग युवक की पहचान जिले के पातारखेरा गाँव निवासी किशोरी अहिरवार के रूप में हुई है, अब पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है की वह नकली सोने की ईटे दिखाकर अब तक कितने लोगों इस प्रकार ठग चुका है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Dec 19, 2025 01:01:00
CHANDI, Harnaut, Bihar:राजगीर महोत्सव आज एक भव्य सांस्कृतिक उत्सव के रूप में स्थापित हो चुका है। तब से लेकर अब तक यह महोत्सव हर वर्ष दिसंबर महीने में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष राजगीर महोत्सव 2025 का आयोजन 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं। 19 दिसंबर को राजगीर महोत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी के कर-कमलों द्वारा होने की सम्भावना हैं. महोत्सव के पहले दिन यानी 19 दिसंबर को सुप्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर अपने कैलाश खेर बैंड के साथ राजगीर की वादियों में अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। वहीं 20 दिसंबर को इंडियन आइडल सीजन-10 के विजेता सलमान अली अपनी मधुर आवाज़ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। जबकि 21 दिसंबर को प्रसिद्ध गायिका भव्या पंडित की सुरीली आवाज़ से राजगीर की वादियाँ गूंज उठेंगी। राजगीर महोत्सव की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार महोत्सव के दौरान आयोजित ग्रामश्री मेला विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें जीविका दीदियों के स्टॉल, पुस्तक मेला, व्यंजन मेला, ग्राम कृषि मेला प्रमुख हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, असम, गुजरात और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के उद्योग और स्व-सहायता समूह इस बार ग्रामश्री मेले में अपने उत्पादों के साथ भाग ले रहे हैं। कुल मिलाकर, राजगीर महोत्सव 2025 संस्कृति, संगीत, हस्तशिल्प और लोक परंपराओं का अद्भुत संगम साबित होने जा रहा है, जो पर्यटकों को राजगीर की ओर आकर्षित करेगा।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 19, 2025 01:00:31
Bihar:समस्तीपुर में हाड़ कंपकपाने वाली ठंड में जिला प्रशासन बेखबर, ठंड में ठिठुरنے کو لوگ मजबूर। समस्तीपुर में कड़ाके की ठंड और पछुआ हवा के साथ घने कोहरे का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। ठंड को देखते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर जिला प्रशासन की तैयारी की पड़ताल करने समस्तीपुर जी मीडिया की टीम देर रात सड़कों पर उतरकर जिला प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अलाव के पास बैठे रिक्शा चालकों, ठेला चालकों और गरीब मजदूरों ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से अबतक कोई व्यवस्था नहीं किया है अपने स्तर पर ही ठंड से कुछ निजात पाने के लिए अलाव जला रहे हैं। वहीं समस्तीपुर के रिक्शा पड़ाव पर रिक्शा चालक खुले आसमान में बिना अलाव के ही सोने को बेहाल नजर आए लेकिन समस्तीपुर में बने एक मात्र आश्रय स्थल जो तीन मंजिला भवन संचालित है जहां जिला प्रशासन की व्यवस्था को लेकर पोल खुल गई, यहां आश्रय स्थल के खानापूर्ति के लिए सिर्फ फर्स्ट फ्लोर पर ही लोगों के रहने की व्यवस्था है बाकी अन्य फ्लोर पर बेकार पड़े सामान रखे हुए है। ऐसे मौके पर तस्वीरें और ठंड में रिक्शा चालकों की बातें साफ इशारा कर रही है कि कड़कड़ाती ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, मजदूर और सड़क पर जीवन गुजारने वाले लोगों को हो रही है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या जिला प्रशासन की तैयारियां सिर्फ फाइलों तक सीमित है या जमीन पर भी ठंड से राहत पहुंचाई जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 19:28:57
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top