Back
Arun Pratap Singh
Farrukhabad209601blurImage

जहानगंज में बीआरसी में शिक्षक पर चलाई गई गोली

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghAug 01, 2024 04:14:06
Fatehgarh, Uttar Pradesh:

जहानगंज के बीआरसी कार्यालय में एक शिक्षक पर गोली चला दी। घटना में विश्राम सिंह नामक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि महिला के भेष में आए एक युवक ने गोली चलाई और फरार हो गया। घायल शिक्षक को पहले सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और अंत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति के कारण उच्च केंद्र रेफर कर दिया गया। एएसपी डॉ. संजय सिंह ने जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

फर्रुखाबाद में कावड़ियों और दुकानदार के बीच मारपीट, पुलिस की लापरवाही उजागर

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 26, 2024 10:27:29
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद में झंडा खरीदने को लेकर कावड़ियों और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने कई लोगों के घायल होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। कावड़ियों पर दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप है। शाहाबाद से पांचालघाट गंगा तट जल भरने आए कावड़ियों ने हंगामा किया और मारपीट की। कावड़िया रवि ने बताया कि वे झंडा और कलावा खरीदने गए थे, लेकिन दुकानदार गंदा कपड़ा देने लगा। मना करने पर दुकानदार और उसके साथियों ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

पांचाल घाट से गंगा नहाकर लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 28 लोग घायल

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 21, 2024 09:39:39
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद के जहानगंज में रविवार को पूर्णिमा के अवसर पर इटावा जनपद के सैफई के लोग पिकअप गाड़ी से पांचाल घाट पर गंगा स्नान के लिए गए थे। गंगा स्नान के बाद लौटते समय सुबह करीब 6 बजे बहोरिकपुर गांव के निकट चालक को झपकी आ गई जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में पिकअप पर सवार करीब 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष भोलेंद्र चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

फर्रुखाबाद में भैंस की पूंछ कटने का अजीब मामला थाने पहुंचा

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 20, 2024 16:09:24
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद के कायमगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। वहीं कला खेल गांव के निवासी अमर सिंह ने अपनी भैंस की पूंछ काटे जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सूचना के अनुसार अमर सिंह का कहना है कि उनकी भैंस पड़ोसी पप्पू खान के खेत में बंधी रहती है। जब वे दूध दुहने गए तो पाया कि भैंस की पूंछ किसी ने काट दी है। इस अजीबोगरीब घटना की जांच और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

जिलाधिकारी के बाढ़ निरीक्षण पर विवाद, फर्रुखाबाद में छाता लगाकर निरीक्षण

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 18, 2024 11:02:11
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जिलाधिकारी बीके सिंह ने बाढ़ के निरीक्षण के दौरान विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने बाढ़ के निरीक्षण के लिए छाता ताना जबकि जनता से मिलने पर वे छांव में खड़े रहे। इसके बाद सामाजिक मीडिया पर इस व्यवहार पर विवाद उठा है। वहीं उनके इस व्यवहार को लेकर विभिन्न पक्षों से राय जाहिर की जा रही है।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

फर्रुखाबाद में स्कूल प्रबंधक ने ARTO को बनाया बंधक, मामला दर्ज

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 16, 2024 18:49:26
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान एक विवाद सामने आया। ARTO प्रवर्तन सुभाष राजपूत जब किरण पब्लिक स्कूल के वाहनों की जांच करने पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधक के पुत्र मृदुल ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें बंधक बना लिया। साथ ही ARTO ने एसडीएम कायमगंज और पुलिस को सूचित किया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ARTO को मुक्त कराया गया। इस घटना के बाद ARTO ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

0
Report
Farrukhabad209601blurImage

एटा में पुल के पास मिला युवक का शव

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 16, 2024 18:21:09
Fatehgarh, Uttar Pradesh:

एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान विजयपुर निवासी 22 वर्षीय यूवक के रूप में हुई। मृतक को शाम 6 बजे गांव का ही युवक चंद्रदेव यादव कंपिल ले गया था। वहीं देर रात ग्रामीणों ने मृतक के पिता को सूचित किया कि उनका पुत्र अटैना पुल के पास मृत अवस्था में पड़ा है। साथ ही परिजन युवक को सीएचसी कायमगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  बता दें कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

फर्रुखाबाद में बिना परमिट स्कूल वाहनों पर 98,000 रुपये का जुर्माना लगा

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 16, 2024 05:18:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने मेरापुर थाना क्षेत्र में स्कूल वाहनों की जांच की। साथ ही दो वाहनों में गंभीर कमियां पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया गया। साथ ही पांच अन्य स्कूली वाहनों का चालान किया गया और उन्हें कार्यालय में निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया। वहीं कुल 98,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया और मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद यह अभियान जारी रहेगा।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

लखनऊ से जारी आदेश फर्रुखाबाद के शिक्षकों पर बेअसर

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 15, 2024 12:50:30
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद में लखनऊ से जारी आदेश शिक्षकों तक अभी भी बेसर साबित हो रहे हैं। शिक्षकों को अभी भी रजिस्टर पर हाजिरी देने और डिजिटल सिग्नेचर करने में तकलीफ हो रही है। शिक्षकों के मुताबिक इंटरनेट समस्याएं और अधिकारियों की दिशा-निर्देशों के प्रभावी होने में विद्यालयों तक पहुंचने में भी कठिनाई आ रही है। ऐसे में लखनऊ से जारी आदेश फर्रुखाबाद में पूरी तरह से प्रभावी नहीं हो रहे हैं।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

फर्रुखाबाद में नेशनल हाईवे बनाने वाले इंजीनियरों की लापरवाही का खुलासा

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 15, 2024 12:39:15
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद नेशनल हाईवे 730 के निर्माण में इंजीनियरों की लापरवाही का खुलासा हुआ है। सरकारी प्रोजेक्ट में सड़क से 3 फीट ऊपर पानी निकालने के लिए लगाए गए पाइप सड़क धसने का खतरा बना रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस गलती के चलते प्रोजेक्ट में बड़ी हानि हो सकती है।

0
Report
Farrukhabad209625blurImage

फर्रुखाबाद में रामगंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

Arun Pratap SinghArun Pratap SinghJul 15, 2024 08:57:08
Farrukhabad, Uttar Pradesh:

फर्रुखाबाद जिले में रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिसके कारण करीब दो दर्जन गांव जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ के पानी में हजारों बीघा फसल डूब चुकी है। अमैयापुर गांव की पुलिया पर बढ़ती जल धार ने समस्या को और बढ़ा दिया है और कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। रामगंगा का जलस्तर अब 137 मीटर पर पहुंच गया है जबकि खतरे का निशान 137.10 मीटर पर दर्ज है। बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

0
Report