Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Farrukhabad209625

तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण: 18 मानचित्र निरस्त

ASARUN SINGH
Nov 05, 2025 11:44:16
Farrukhabad, Uttar Pradesh
फर्रुखाबाद जिला प्रशासन का चलेगा बुलडोजर केएम हाउस और केएम इंडिया के ध्वस्तीकरण के आदेश एक माह में स्वयं निर्माण हटा लेने का नोटिस तालाब की भूमि पर तथ्यों को छुपा कर पारित कर आए 18 मानचित्र निरस्त फर्रुखाबाद शहर में तालाब की जमीन पर प्लॉटिंग और व्यावसायिक निर्माण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। शहर के ठंडी सड़क पर गाटा संख्या 609 और 610, जो राजस्व अभिलेखों और महायोजना 2031 में तालाब और जलाशय के रूप में दर्ज हैं, वहां बने विवादित निर्माण को नियत प्राधिकारी ने अवैध मानते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। इस बहुचर्चित साइट पर केएम इंडिया और केएमहाउस से जुड़े भू स्वामियों द्वारा वर्षों पहले प्लॉट काटकर निर्माण शुरू किया गया था। बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण खड़ा किया गया और बाद में कुल अठारह मानचित्रों की स्वीकृति का आवेदन दिया गया है। कुछ मानचित्रों को समय समय पर स्वीकृति भी मिल गई, जिस पर सवाल उठते रहे। पूर्व में इस निर्माण को लेकर ध्वस्तीकरण आदेश भी जारी हुआ था, मगर मालिकों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर कार्रवाई रुकवा ली। अब नियत प्राधिकारी ने फिर सुनवाई करते हुए साफ कहा है कि तालाब जमीन पर व्यावसायिक निर्माण किसी भी हाल में वैध नहीं हो सकता। इसलिए सभी अठारह मानचित्र निरस्त कर दिए गए हैं और एक माह के भीतर निर्माण स्वयं हटाने का नोटिस जारी किया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित अवधि के बाद नियम अनुसार ध्वस्तीकरण कराया जाए और भूमि को उसके मूल स्वरूप यानी तालाब के रूप में बहाल किया जाए। शहर में इसे भूमि संरक्षण और नियम लागू करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है, वहीं अब निगाहें इस पर हैं कि प्रशासन अमल कितनी तेजी से कराता है। ऑर्डर की कॉपी लगी है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Nov 05, 2025 13:54:38
Darbhanga, Bihar:दरभंगा से बड़ी खबर: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रसासन ने कंट्रोल रूम की तैयारी, वेव कॉस्टिंग के माध्यम से नियंत्रण कक्ष ने दिखेगी बूथ की सीधी तस्वीर, 30 टीवी लगा हर विधानसभा में शिकायत को के 5 ,5 कर्मी टेलीफोन पर प्रतिनियुक्त, मतदान कर्मियों की लाइव ट्रैकिंग शुरू दरभंगा जिले में मतदान के दिन पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है ताकि किसी भी तकनीकी समस्या या शिकायत के समय तुरंत कार्रवाई संभव हो सके। नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां से मतदान केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग और मतदान कर्मियों की गतिविधियों की ट्रैकिंग की जाएगी। पढ़ी गयी जानकारी के अनुसार दरभंगा में 10 विधानसभा के लगभग 28 लाख 90 हजार मतदाता 3329 बूथों पर मतदान करेंगे; सभी बूथों पर दो-दो कैमरे लगाये गये हैं। להגיע किया गया कि वेव कॉस्टिंग के माध्यम से बूथ और EVMs में लगे GPS के जरिए कर्मी निगरानी रखेंगे। अपर समाहर्ता ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए दो पालियों में चलने वाले अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं और कुल 50 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि किसी भी शिकायत या तकनीकी गड़बड़ी का तुरंत समाधान हो सके। अगर मॉक पोल या वास्तविक मतदान के दौरान EVMs या VVPat में तकनीकी खराबी आये तो replacement की तात्कालिक व्यवस्था की जाएगी, और दोषपूर्ण मशीनों को मतदान केंद्र तक शीघ्र बदलने के निर्देश दिये गये हैं। ईवीएम में चार्जिंग या बैटरी संबंधी समस्याओं से बचने के लिए मतदान से पूर्व पूरी तरह चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि मतदान निर्बाध रूप से चले।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Nov 05, 2025 13:53:37
Banka, Bihar:बांका के बेलहर विधानसभा अंतर्गत तरैया खेल मैदान में बुधवार को बांका के जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के बेटे राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी चाणक प्रकाश रंजन के पक्ष मे एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं पूरे मैदान में खचा खच भारी भीड़ भरी थी। जनता की जन समर्थन को देखकर अखिलेश यादव ने यहां की जनता को बधाई देने में थकते नहीं थके और चाणक्य प्रकाश को विजय बनाकर बिहार के सिंहासन पर तेजस्वी यादव को बैठाने का जनता से अपील करते हुए कहा यही मौका है आपके हाथ में सत्ता बदलने का सामंतियों को उखाड़ फेंकने का। यह धरती गौतम बुद्ध की है चाणक्य की है यह धरती कर्पूरी ठाकुर की है या धरती लालू प्रसाद यादव जैसा बिचार धाराओं की है जो गरीब गुरबे दवे कुचले लोगों को ऊपर उठाने का काम किया है। इसलिए आने वाले 11 नवंबर को यहां की जनता मतदाताओं भाइयों से अपील है अपना मत सोच समझ कर लालटेन छाप पर वटन दिलायेंगे।
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 05, 2025 13:53:07
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत के आढ़ती मोइन ने जम्मू-कश्मीर के परवेज से 22 लाख का सेब खरीदा. परवेज ने 3,000 पेटी सेब खरीदे—कुल 22 लाख 41 हजार का बिल बना. 13 लाख 63 हजार चुकाए, लेकिन 8 लाख 84 हजार दिए बिना ही 30 अक्टूबर को चुपके से पीलीभीत आ गया. 1 नवंबर को परवेज पत्नी गीमा अख्तर संग पीलीभीत पहुंचे. मोइन ने पैसे मांगे तो उसने गाली-गलौज की, हाथापाई कर जान से मारने की धमकी दी— सदर कोतवाली में शिकायत की, इंस्पेक्टर ने जम्मू कश्मीर का मामला बताते हुए वहीं एफआईआर दर्ज कराने की बात कही. कहा गया कि किसी से जबरदस्ती पैसा नहीं दिला सकते. फिलहाल जम्मू कश्मीर का यह परिवार चार दिनों से सड़कों पर भटक रहा है. पुलवामा के मुलगाम निवासी परवेज सेब कारोबारी हैं. पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद के आढ़ती मोइन पुराने ग्राहक रहे.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 13:52:43
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 05, 2025 13:52:12
Sonipat, Haryana:सोनीपत न्यूज कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हुए संपत सिंह पर अब कांग्रेस के प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह मलिक ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संपत सिंह दिल से कभी कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं थे और हमेशा पार्टी के विरुद्ध ही काम करते रहे। मलिक ने बताया कि पार्टी हाईकमान को पहले ही संपत सिंह की पार्टी-विरोधी गतिविधियों की जानकारी दी जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे में संपत सिंह का पार्टी छोड़ना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले से ही इनेलो ज्वाइन कर ली थी। कांग्रेस संगठन को लेकर मलिक का बयान मलिक ने जानकारी दी कि कांग्रेस ने 22 जिलों में 5 सदस्यीय टीमें (कैमेटियां) बनाई हैं, जो अपने-अपने जिलों में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उनका कहना था कि ये टीमें आने वाले समय में कांग्रेस सरकार की मजबूती का आधार बनेंगी। बीजेपी पर निशाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मपाल मलिक ने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार ट्रेन से बिहारी युवकों को टिकट और भोजन व्यवस्था देने का दावा केवल राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति है। उन्होंने कहा, “जनता जिसे वोट देगी, वही सच्चा विजेता होगा।” बाइट - धर्मपाल मलिक
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Nov 05, 2025 13:51:58
Vijayapura, Karnataka:भैरमगढ़ ब्लॉक अबूझमाड़ क्षेत्र में लगभग 127 एकड़ आदिवासी जमीन को एक उद्योगपति के नाम दर्ज किए जाने के मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने पहले ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. इसी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस ने 9 सदस्यीय जांच दल को भेजा. जांच दल अबूझमाड़ के उसपरी इलाके तक पहुंचा, लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें आगे नदी पार जाने की अनुमति नहीं दी. बताया गया कि बैल, धरमा और आसपास के गांवों के कई आदिवासी परिवारों की जमीन कथित रूप से एक उद्योगपति के नाम पर दर्ज हो गई है. कांग्रेस दल ने इस मामले में एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों की जमीन वापस दिलाने की मांग की. एसडीएम ने मामले की जांच कराने की बात कही और यह भी स्वीकार किया कि जमीन गैर-आदिवासी के नाम पर दर्ज होना नियमों के विरुद्ध है. उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र से पहले 227 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया था, जिससे यह इलाका प्रशासनिक दृष्टि से संवेदनशील बना हुआ है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 05, 2025 13:51:45
Delhi, Delhi:सीलमपुर-वेलकम क्षेत्र में गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व की धूम, गुरुद्वारों में सजावट और श्रद्धा का माहौल गुरुनानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व पूरे देशभर में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में भी इस पावन अवसर पर गुरुद्वारों में विशेष सजावट की गई है और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और वेलकम इलाके में प्रकाश पर्व की रौनक देखने लायक है। सुबह से ही क्षेत्र के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई; लोग गुरुबाणी के कीर्तन में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है, जिससे पूरा इलाका आस्था और रोशनी से जगमगा रहा है। शाम के समय आतिशबाजी के साथ माहौल और भी उत्सवमय बन गया। वहीं सीलमपुर वेलकम इलाके में नगर कीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर कीर्तन में सिख संगत ने झांकियां निकालीं, पंज प्यारे आगे चल रहे थे और पीछे श्रद्धालु ‘वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह’ के जयकारे लगा रहे थे। सड़कों पर हर तरफ भक्ति और सेवा की भावना झलक रही थी। स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धा भाव से गुरुद्वारों में लंगर सेवा में हिस्सा लिया; बच्चों और युवाओं ने सेवादारों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। वेलकम और सीलमपुर के बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है, जहां दुकानदारों ने इस पर्व को देखते हुए विशेष सजावट की है। गुरुनानक देव जी के उपदेशों—सच्चाई, सेवा और समानता—की भावना से ओतप्रोत यह पर्व न सिर्फ सिख समाज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एकता और मानवता का संदेश लेकर आया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top