मां की आखों के सामने मासूम की जिंदा जल कर हुई मौत
इटावा-बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा भवानीपुर गांव में दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो वर्षीय नेत्रहीन मासूम सान्या की मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब आठ बजे मां अंशू घर की छत पर उपले बनाकर नीचे आंगन में हाथ धो रही थीं, तभी कमरे में अचानक शॉर्ट सर्किट से बेड में आग भड़क उठी। बेड पर सो रही मासूम सान्या लपटों में घिर गई और कुछ ही क्षणों में जलकर राख हो गई,धुआं व आग की लपटें देखकर गांव के लोग दौड़े और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|