Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206001

इटावाः शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो तस्कर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

Dec 26, 2024 14:53:53
Etawah, Uttar Pradesh

थाना चौबिया क्षेत्र के बरालोकपुर के सैनिक ढाबा के पास खड़ी कार से पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। तस्करी करने वाले दो तस्कर अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। तस्कर दिल्ली से शराब बिहार ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब में ओल्ड मॉन्क सहित कई ब्रान्ड शामिल है। इस शराब की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Nov 19, 2025 02:49:05
Prayagraj, Uttar Pradesh:अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन शुरू हुई। देश के नामचीन धावक मैराथन में शामिल हुए। मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन रवाना किया। 42.195 किलोमीटर लंबी मैराथन के लिए धावक भाग रहे हैं। 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन बुधवार सुबह 6.30 बजे प्रयागराज के आनंद भवन से शुरू हुई। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने हरि झंडी दिखाकर मैराथन रवाना किया है। 42.195 किलोमीटर लंबी इंदिरा मैराथन में देश के कई नामचीन धावक शामिल हुए हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावकों को जीपीएस ट्रैकर चिप चस्पा की गई है ताकि उनके मैराथन के सही समय को ट्रैक किया जा सके। सुबह शुरू हुई मैराथन में हजारों लोग शामिल हुए। हालाँकि मैराथन में हिस्सा लेने के लिए 18 वर्ष की आयु निर्धारित की गई थी, पर पिछले 40 सालों से आयोजित हो रही इंदिरा मैराथन में हर आयु वर्ग के लोग उत्साह से शामिल होते रहे हैं। यह मैराथन शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खत्म होगी। प्रथम विजेता को दो लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को एक लाख रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले धावक को 75 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य दस धावकों को 11 हजार रुपए सांत्वना राशि दी जाएगी। इस बार इंदिरा मैराथन में पुरुष और महिला वर्ग मिलाकर कुल 527 धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें सेना के अलावा पुलिस के जवान और अन्य विभागों के लोग शामिल हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे धावकों में कई नामचीन धावक भी मैराथन में शामिल हुए हैं। पिछले वर्षों से मैराथन पर सेना के धावकों का कब्जा रहा है, इस बार भी देखना होगा बाजी किसके हाथ लगेगी।
7
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 19, 2025 02:48:46
5
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 19, 2025 02:46:52
Latehar, Jharkhand:लातेहार झारखंड सरकार आम अवाम के फाईदा पहुचने को लेकर तत्पर है और जनकल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारने को कटिबद्ध है । जिसको लेकर मानिका विधानसभा क्षेत्र में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने दर्जनों सड़क पुल - पुलिया का शिलान्यास किया है ताकि आम जानता कोई परेशानी नहीं हो सके । मनिका विधानसभा क्षेत्र के बेतला को सतबरवा एवं नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली छेचानी नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण कार्य की विधिवत आधारशिला रखी । पुल निर्माण की आधारशिला रखने से पूर्व लंबे समय से चली आ रही इस मांग के पूर्ण होने पर आज इसका मोहर लगाया है । इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद विधायक, जिला परिषद सदस्य और स्थानीय मुखिया मंजू देवी समेत अन्य लोगों ने पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया।वही मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि पुल निर्माण पूर्ण होने पर प्रखंड सीधे पलामू जिला एवं नेशनल हाईवे से जुड़ जाएगा, जिससे आवागमन में लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी की बचत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुछ ही महीनों में प्रखंड को कई महत्वपूर्ण सड़क, पुल और पुलिया निर्माण की सौगात दी जाएगी। वर्तमान राज्य सरकार क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर करा रही है, जिसके परिणामस्वरूप विकास कार्यों में तेजी आई है।इसके साथ ही विधायक और जिला परिषद सदस्य द्वारा प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य योजना तथा पोखरीकला में कल्याण विभाग से स्वीकृत कब्रिस्तान की चारदीवारी निर्माण कार्य योजना का भी शिलान्यास किया गया。
5
comment0
Report
Nov 19, 2025 02:37:28
43
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Nov 19, 2025 02:31:33
Solapur, Maharashtra:सोलापूर ब्रेकिंग - माजी आमदार रमेश कदम यांना कोल्हापूर उच्च न्यायालयाचा मोठा दिलासा, सरकारी कामात अडथळा आणल्याच्या प्रकरणातून करण्यात आले दोषमुक्त - माजी आमदार रमेश कदम यांना कोल्हापूर उच्च न्यायालयाचा दिलासा. - माजी आमदार रमेश कदम यांच्यावर सरकारी कामात अडथळा आणल्या प्रकरणी चालू होता खटला. - या खटल्यातून रमेश कदम यांना दोषमुक्त करण्यात आलं. - मोहोळ स्थानिक स्वराज्य निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर राष्ट्रवादी शरद पवार पक्षाला मोठा दिलासा - दहा वर्षांपूर्वी रमेश कदमांनी बेकायदेशीर वाळू वाहतूक करणाऱ्या टिपर आणि जेसीबी पकडला होता त्यावेळेस तहसीलदार आले नसल्याने केली होती शिवीगाळ. - याप्रकरणी पंढरपूर तालुका पोलीस ठाण्यात देण्यात आली होती फिर्याद - पंढरपूर जिल्हा आणि सत्र न्यायालयात प्रकरण प्रलंबित असताना रमेश कदम यांनी कोल्हापूर खंडपीठात दोषमुक्त करण्यासाठी केला होता अर्ज
98
comment0
Report
Advertisement
Back to top