Back
Uvais
Etawah206001blurImage

समाजवादी पार्टी कार्यकताओं के द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग

UvaisUvaisApr 30, 2025 13:35:35
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा समाजवादी पार्टी कार्यकताओं के द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। वायरल हो रही इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की छवियों को आधा-आधा मिलाकर एक संयुक्त चेहरा दर्शाया गया है। भाजपा ने इस तस्वीर को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने इटावा के कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और सपा के खिलाफ नारेबाजी की। सदर विधायक सरिता भदौरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एडीएम को ज्ञापन सौंपा।

0
Report
Etawah206001blurImage

Ettawah - भगवान परशुराम जयंती पर इटावा में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

UvaisUvaisApr 29, 2025 11:48:12
Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा शहर में मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण महासभा द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विशेष बात यह रही कि इस शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा और जलपान की व्यवस्था कर आपसी सौहार्द व गंगा-जमुनी तहजीब की अनुपम मिसाल प्रस्तुत की। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें धार्मिक झांकियां, भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़े और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया। वसीम चौधरी ने कहा गंगा जमुनी तहजीब भाईचारे से देश में अमन शांति कायम रहेगी। लोगों को आपसी सौहार्द के साथ रहना चाहिए।
0
Report
Etawah206001blurImage

ETAWAH-अखिलेश यादव की पोस्ट से हड़कंप

UvaisUvaisApr 16, 2025 07:59:25
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से मंगलवार रात किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इटावा समेत पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से इटावा स्थित ऐतिहासिक सुमेर सिंह किले के पास हो रहे अवैध खनन और मिट्टी के टीलों की कटाई को लेकर कड़ा संदेश दिया है। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा "इटावा में सुमेर सिंह किले के पास वाले बड़े-छोटे पहाड़ क्या बड़े-छोटे अधिकारी के साथ ही बस्ती-गोरखपुर की तरफ़ ट्रांसफ़र कर दिये गये हैं? अधिकारी तो नये आ जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार के फावड़े से काटकर गुम कर दिया गया और मिलीभगत से काट-बांटकर गायब कर दिया गया चंबल के बीहड़ का पहाड़ कैसे वापस आएगा ?

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा में बेकाबू ट्रक ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर

UvaisUvaisApr 16, 2025 07:36:35
Etawah, Uttar Pradesh:
इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुलायम नगर स्थित एपीएस स्कूल के पास मंगलवार को एक बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक ट्रक के नीचे बुरी तरह फंस गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक को ढकेल कर पलट दिया।
0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - केदारेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना, तमिलनाडु से आए पुजारी और कलाकार

UvaisUvaisFeb 26, 2025 05:54:15
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में स्थापित केदारेश्वर मंदिर शिव भक्तों के लिए यात्रा का बड़ा केंद्र बन गया है. महाशिवरात्रि पर इटावा के केदारेश्वर मंदिर में अब पूजा अर्चना बड़ी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद शुरू हो गई है. तमिलनाडु से आए वाद्य यंत्र कलाकार केदारेश्वर मंदिर पर अपनी शानदार प्रस्तुति देने में सुबह से ही जुट गए हैं। जिसे देख शिव भक्त मंत्र मुग्ध हो रहे है।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः रेलवे जंक्शन से कई यात्री ट्रेनें दस दिन के लिए रद्द

UvaisUvaisFeb 18, 2025 14:05:55
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा जंक्शन से झांसी, ग्वालियर, आगरा, टूंडला, मैनपुरी, कानपुर के लिए प्रतिदिन चलने वाली इटावा-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें मंगलवार 18 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक दस दिन तक रद्द रहेंगी। इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने महाकुंभ के परिचालनिक दृष्टिगत कैंसिल करने का निर्णय लिया। मंगलवार को पहले दिन इन ट्रेनों के रद्द किए जाने से भिंड, ग्वालियर, बाह, बटेश्वर, आगरा ही नहीं बल्कि कानपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से देर शाम तक सैकड़ों यात्री जंक्शन पर पहुंचने के बाद ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी पर मायूस होकर लौटे। उन्हें ट्रेनों के कैसिंल होने के कारण बस, मैजिक, पिकअप आदि का सहारा लेकर अपने गतंव्य को रवाना होना पड़ा।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत

UvaisUvaisFeb 12, 2025 02:49:28
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में शादी समारोह में 7 साल की दलित बच्ची को चॉकलेट के बहाने से बहला फुसलाकर एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया,परिवार के ढूंढने पर जब बच्ची गेस्ट हाउस में नहीं दिखी तो परिवार ने हड़कंप मच गया। गेस्ट हाउस के आसपास देखने पर एक युवक के साथ बच्ची खेत की तरफ से खून से लतपथ आती दिखाई दी। गेस्ट हाउस में मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची की नाजुक हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रैफर किया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है, इधर घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह और थाना बकेवर प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - ड्राइवर की आंख लगने से बस ट्रक से टकराई , कई सवारी घायल

UvaisUvaisFeb 06, 2025 06:06:53
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा जिले के बकेवर इलाके में नेशनल हाईवे पर महेवा के पास दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को जिला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, इनमें से चार श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने के चलते  सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है, बस में सफर कर रहे 56 लोगों में 40 श्रद्धालु घायल हुए हैं, बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई । 

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: DCDF चुनाव में भाजपा की जीत, विधायक सरिता भदौरिया ने की तारीफ

UvaisUvaisJan 30, 2025 12:38:56
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा DCDF के चुनाव में जीत पर भारतीय जनता पार्टी की विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों से जुड़ा यह चुनाव समाजवादी पार्टी द्वारा कब्जा किया गया था लेकिन योगी सरकार की निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत चुनाव कराया गया। इस चुनाव में सभापति और उपसभापति के पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों को निर्वाचित किया गया है।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः सपा सांसद ने डीसीडीएफ के चुनाव पर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

UvaisUvaisJan 30, 2025 12:29:18
Etawah, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने आरोप लगाया है कि सत्ता के इशारे पर जिला सहकारी विकास संघ (डीसीडीएफ) के चुनाव में प्रशासन ने भाजपा का पक्ष लिया है। नियम के खिलाफ एक सदस्य को नामित करके मत का अधिकार दिया गया है जिसके आधार पर भाजपा की जीत का रास्ता खुला। डीसीडीएफ चुनाव में मात्र 13 सदस्य ही जीते थे, लेकिन रातों रात जिलाधिकारी इटावा में एक सदस्य को नामित कर वोट डालने का अधिकार दे दिया। जबकि डीएम को ना तो किसी भी सदस्य को चुनाव से पहले नामित करने और मतदान करने का अधिकार नहीं था। लेकिन इसके बावजूद डीएम ने मनमाने तरह से सदस्य नामित किया जिसके कारण चुनाव प्रभावित हुआ है।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - राजपाल यादव के शांति हवन में परिवार के सभी लोग रहे मौजूद

UvaisUvaisJan 20, 2025 09:28:11
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव की आत्मा की शांति हेतु सैफई में आयोजित किया गया शांति हवन . सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 18 जनवरी को ही पहुंच गए थे, अपने पैतृक गांव सैफई . राजपाल यादव के शांति हवन में पूरा सैफई परिवार एक साथ दिखा. सैफई में आयोजित शांति हवन में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव , डिंपल यादव , शिवपाल सिंह यादव , धर्मेंद्र यादव आदित्य यादव , अपर्णा यादव समेत पूरा सैफई परिवार एक साथ दिखा।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - आसमानी झूले की बोगी टूटने से हादसा, 5 घायल उपचार जारी

UvaisUvaisJan 14, 2025 03:57:31
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में लगा आसमानी झूले की एक बोगी का हिस्सा टूटा, चलते झूले से पांच लोग गिरकर घायल हो गए। चार लोगों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। एक की हालत गंभीर जिसको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर प्रदर्शनी में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर, सीओ, तहसीलदार घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। 

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर हत्या की घटना को दिया अंजाम

UvaisUvaisJan 13, 2025 15:50:55
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में इंजीनियर की हुई हत्या के मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इंजिनियर की पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है व दूसरी आरोपी जो मृतक की प्रेमिका थी वो अब भी फरार है। आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की मूसल बरामद की गई। इंजिनियर का शव घर के अंदर कमरे से रजाई में अधजला बरामद हुआ था। पुत्र की तहरीर पर मां किरन यादव और प्रेमिका वर्षा खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में हुई थी।

0
Report
Etawah206130blurImage

Etawah - सैफई में राजपाल यादव के अंतिम दर्शन करने पहुंचे परिवार के लोग

UvaisUvaisJan 09, 2025 09:47:11
Saifai, Uttar Pradesh:

इटावा सैफई आवास पर अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह, रामगोपाल यादव समेत परिवार और वहां मौजूद सैंकड़ों लोगों ने  स्वर्गीय राजपाल यादव के अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए। आपको बता दें स्वर्गीय राजपाल यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा थे। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः अंतिम संस्कार को रोककर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा महिला का शव

UvaisUvaisJan 08, 2025 14:19:15
Etawah, Uttar Pradesh:

थाना जसवन्तनगर क्षेत्र की एक महिला की मृत्यु हो जाने पर ससुराल पक्ष द्वारा उसका अन्तिम संस्कार किया जा रहा था। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा में दुर्लभ प्रजाति के मगरमच्छ की मृत्यु

UvaisUvaisJan 08, 2025 12:40:46
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा शहर से सटे यमुना नदी के सुनवारा गांव के पास दुर्लभ प्रजाति के एक मगरमच्छ का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। नदी पर पड़ा मगरमच्छ वयस्क छ:फीट लंबा बताया जा रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही कि मछलियों का शिकार करने वाले शिकारियों के जाल में फंसकर मगरमच्छ की मौत हो गई। विभागीय अधिकारी मौत होने का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। मगरमच्छ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का स्पष्ट पता चल सकेगा।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - बैदपुरा पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़

UvaisUvaisJan 07, 2025 06:03:35
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें थाना अध्यक्ष वैदपुरा विपिन मलिक घायल हो गए , पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सोनू को भी पैर में गोली लगी है . जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - सिंगर सोनू निगम ने इटावा महोत्सव में बिखेरा जलवा

UvaisUvaisJan 07, 2025 06:01:02
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में मेगा नाइट शो का आयोजन किया गया, जिसमें देश के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी। 

2
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: वन विभाग ने ट्रक से 528 कछुए बरामद, तस्करी का खुलासा

UvaisUvaisJan 05, 2025 07:57:41
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा वन विभाग ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद किए हैं। ये सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं। ट्रक दिल्ली से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश के ढाका जा रहा था। वन विभाग की एसटीएफ टीम ने टिप ऑफ के आधार पर ट्रक को कार्री पुलिया के पास तड़के 3 बजे रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर रखे गए कछुए मिले। ट्रक में बिजली का सामान भी भरा हुआ था जिसकी आड़ में कछुओं की तस्करी की जा रही थी। DFO अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन टीम ने उसे समय रहते पकड़ लिया। मामले की जांच जारी है।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावा महोत्सव में चक्रव्यूह कार्यक्रम, मंत्री जयवीर सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

UvaisUvaisJan 05, 2025 05:54:31
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा महोत्सव के प्रदर्शनी पंडाल में शनिवार रात टीवी सीरियल "चक्रव्यूह" के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के बावड़ी संबंधी बयान पर मंत्री ने कहा कि सरकार हर बात का जवाब नहीं देती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लिया।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: मासूम बच्ची को मां से मिलाने के लिए दो सुपरफास्ट ट्रेनें रोकी गईं

UvaisUvaisJan 05, 2025 05:52:44
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा रेलवे जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने मानवीय पहल दिखाते हुए दो सुपरफास्ट ट्रेनों को रोककर एक मासूम बच्ची को उसकी मां से मिलाया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक मंदबुद्धि पिता गलती से दुरंतो एक्सप्रेस में बेटी को लेकर बैठ गया, जबकि परिवार का बाकी हिस्सा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में सवार हो गया था। रेल यात्रियों ने ट्वीट कर इस स्थिति की जानकारी रेलवे को दी। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रेनों को इटावा जंक्शन पर रुकवाया। इसके बाद परिवार को मिलाया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों ट्रेनों का इटावा में कोई स्टॉप नहीं था लेकिन रेलवे ने परिवार की मदद के लिए यह कदम उठाया।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः कंपनी गार्डन में जाने के लिए अब देना होगा शुल्क

UvaisUvaisDec 31, 2024 15:44:43
Etawah, Uttar Pradesh:

शहर में स्थित डॉ. रामनोहर लोहिया उद्यान (कंपनी गार्डन) में अब 1 जनवरी से टिकट लेना पड़ेगा। इसके लिए प्रतिदिन 5 रुपए एक माह में 100 और सालभर का 1 हजार रूपये का शुल्क देना होगा। शासन के निर्देश पर अधिकारियों ने निर्णय लिया है। इसमें दस वर्ष के आयु तक और सीनियर सिटीजन को आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क एंट्री रहेगी। उद्यान के रखरखाव के लिए शुल्क लगाया जा रहा है। लेकिन इस शुल्क पर यहां आने वाले लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। अभी तक यहां आने जाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं था।

0
Report
Etawah206001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

इटावाः अनियंत्रित कार ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत

UvaisUvaisDec 31, 2024 14:32:25
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे कट के पश्चिमी तिराहे के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई और कई यात्री से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah: राज्य कर कार्यालय में कब्र बिज्जुओं का डेरा, कर्मचारी परेशान

UvaisUvaisDec 28, 2024 07:12:27
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित राज्य कर कार्यालय में कब्र बिज्जुओं (पाम सिवेट) ने अपना ठिकाना बना लिया है। ठंड से बचने के लिए आधा दर्जन से अधिक कब्र बिज्जू कार्यालय के कमरों में देखे गए, जो वहां की फाइलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कर्मचारियों ने चार-पांच कब्र बिज्जुओं को एक साथ देखा और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।  

वन्यजीव विशेषज्ञों ने एक कब्र बिज्जू को रेस्क्यू कर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा लेकिन अन्य अब भी पकड़े नहीं जा सके हैं। इस घटना से कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों में डर का माहौल है।

0
Report
Etawah206001blurImage

Etawah - दो पक्षों में चले ईंट पत्थर , पुलिस न दोनो पक्षों पर की कार्रवाई

UvaisUvaisDec 27, 2024 09:27:36
Etawah, Uttar Pradesh:

इटावा में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो प्रचलित हो रहा है। मामूली कहा सुनी में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारपीट करने में जुट गए। ईंट पत्थर लात घुसों से महिलाएं एक दूसरे में जुटी दिखाई दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दोनों पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई कर दी। पीड़ित पक्ष ने मारपीट गाली गलौंच जान से मारने की धमकी देकर फरार होने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार इटावा के फ्रेंड्स काॅलोनी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर और लाते घूसे चलाते महिलाओं का वीडियो वायरल हो गया।

0
Report
Etawah206001blurImage

इटावाः शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो तस्कर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

UvaisUvaisDec 26, 2024 14:53:53
Etawah, Uttar Pradesh:

थाना चौबिया क्षेत्र के बरालोकपुर के सैनिक ढाबा के पास खड़ी कार से पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। तस्करी करने वाले दो तस्कर अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। तस्कर दिल्ली से शराब बिहार ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब में ओल्ड मॉन्क सहित कई ब्रान्ड शामिल है। इस शराब की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। 

0
Report