
समाजवादी पार्टी कार्यकताओं के द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग
इटावा समाजवादी पार्टी कार्यकताओं के द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। वायरल हो रही इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की छवियों को आधा-आधा मिलाकर एक संयुक्त चेहरा दर्शाया गया है। भाजपा ने इस तस्वीर को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने इटावा के कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और सपा के खिलाफ नारेबाजी की। सदर विधायक सरिता भदौरिया और भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
Ettawah - भगवान परशुराम जयंती पर इटावा में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
ETAWAH-अखिलेश यादव की पोस्ट से हड़कंप
इटावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से मंगलवार रात किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इटावा समेत पूरे प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से इटावा स्थित ऐतिहासिक सुमेर सिंह किले के पास हो रहे अवैध खनन और मिट्टी के टीलों की कटाई को लेकर कड़ा संदेश दिया है। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा "इटावा में सुमेर सिंह किले के पास वाले बड़े-छोटे पहाड़ क्या बड़े-छोटे अधिकारी के साथ ही बस्ती-गोरखपुर की तरफ़ ट्रांसफ़र कर दिये गये हैं? अधिकारी तो नये आ जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार के फावड़े से काटकर गुम कर दिया गया और मिलीभगत से काट-बांटकर गायब कर दिया गया चंबल के बीहड़ का पहाड़ कैसे वापस आएगा ?
इटावा में बेकाबू ट्रक ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर
Etawah - केदारेश्वर मंदिर पर पूजा अर्चना, तमिलनाडु से आए पुजारी और कलाकार
इटावा में स्थापित केदारेश्वर मंदिर शिव भक्तों के लिए यात्रा का बड़ा केंद्र बन गया है. महाशिवरात्रि पर इटावा के केदारेश्वर मंदिर में अब पूजा अर्चना बड़ी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद शुरू हो गई है. तमिलनाडु से आए वाद्य यंत्र कलाकार केदारेश्वर मंदिर पर अपनी शानदार प्रस्तुति देने में सुबह से ही जुट गए हैं। जिसे देख शिव भक्त मंत्र मुग्ध हो रहे है।