इटावाः रेलवे जंक्शन से कई यात्री ट्रेनें दस दिन के लिए रद्द
इटावा जंक्शन से झांसी, ग्वालियर, आगरा, टूंडला, मैनपुरी, कानपुर के लिए प्रतिदिन चलने वाली इटावा-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें मंगलवार 18 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक दस दिन तक रद्द रहेंगी। इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने महाकुंभ के परिचालनिक दृष्टिगत कैंसिल करने का निर्णय लिया। मंगलवार को पहले दिन इन ट्रेनों के रद्द किए जाने से भिंड, ग्वालियर, बाह, बटेश्वर, आगरा ही नहीं बल्कि कानपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से देर शाम तक सैकड़ों यात्री जंक्शन पर पहुंचने के बाद ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी पर मायूस होकर लौटे। उन्हें ट्रेनों के कैसिंल होने के कारण बस, मैजिक, पिकअप आदि का सहारा लेकर अपने गतंव्य को रवाना होना पड़ा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|