Etawah - मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत
इटावा में शादी समारोह में 7 साल की दलित बच्ची को चॉकलेट के बहाने से बहला फुसलाकर एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना लिया,परिवार के ढूंढने पर जब बच्ची गेस्ट हाउस में नहीं दिखी तो परिवार ने हड़कंप मच गया। गेस्ट हाउस के आसपास देखने पर एक युवक के साथ बच्ची खेत की तरफ से खून से लतपथ आती दिखाई दी। गेस्ट हाउस में मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची की नाजुक हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रैफर किया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है, इधर घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह और थाना बकेवर प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|