Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etah207001

एटा में चार बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार, 25 दिन बाद बरामद

HDHARSH DWIVEDI
Nov 04, 2025 01:01:05
Etah, Uttar Pradesh
लोकेशन - एटा (यूपी) रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा। एटा ब्रेकिंग... एटा में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई रफूचक्कर, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, ससुर और पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को 25 दिन बाद किया बरामद, महिला ने पति पर शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मेरे साथ उनसे छेड़छाड़ कराते थे, वो बोली अब में साथ नहीं रहूंगी, वही पति पर लगाए गम्भीर आरोप, एसडीएम कोर्ट के सामने ससुर और बच्चे रोते रहे लेकिन उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और चली गई, नौ वर्ष पूर्व युवती की युवक से एटा के झकरई गांव में हुई थी शादी, सात सालों से इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, फिर पति को छोड़ प्रेमी के साथ बिना तलाक के रहने का लिया निर्णय, एंकर - खबर एटा जनपद से है जहां तहसील अलीगंज क्षेत्र के झकरई गांव में एक महिला मनीषा पच्चीस दिन पहले अचानक घर से 4 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी पति और ससुर की शिकायत पर पुलिस ने 25 दिन बाद आरोपी महिला मनीषा को बरामद कर लिया और अलीगंज SDM कोर्ट में पेश किया तो उसने हर किसी व्यक्ति को हैरत में डाल दिया कि वो चार बच्चों की मां मनीषा जब मजिस्ट्रेट के सामने प्रेमी संग जाकर रहने की बात कहने लगी और वो निर्दई मां रोते बिलखते हुए बच्चों को कोर्ट में ही छोड़कर प्रेमी साथ चली गई …
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 04, 2025 07:16:09
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर में ससुराल वालों पर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका के परिजनों का कहना है कि दहेज के लोभी ससुराल वालों ने 26 वर्षीय रितु को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जनपद बिजनौर थाना کوتवالی शहर क्षेत्र की साकेत कॉलोनी का मामला है. मृतका रितु की चार साल पहले साकेत कॉलोनी निवासी अंकित से शादी हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. मृतका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला. घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया. बेटी की ससुराल पहुंचे मृतका के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 04, 2025 07:15:55
Jaunpur, Uttar Pradesh:मछलीशहर पड़ाव पर 25 अगस्त को हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में अब नगर पालिका अध्यक्ष समेत छह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का वाद दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मृतका प्राची मिश्रा की बहन साक्षी मिश्रा द्वारा पुलिस व प्रशासन की निष्क्रियता से निराश होकर अदालत का दरवाजा खटखटाने के बाद हुई है। प्रकरण के अनुसार, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी साक्षी मिश्रा ने अपने अधिवक्ताओं उपेंद्र विक्रम सिंह व हिमांशु श्रीवास्तव के माध्यम से प्रभारी सीजेएम की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, अधीक्षम अभियंता विद्युत विभाग जौनपुर शहरी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य राजस्व अधिकारी/नोडल अधिकारी नगर निकाय, और अधिशासी अभियंता जल निगम (नमामि गंगे व अमृत योजना) सहित अन्य जिम्मेदार अफसरों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया गया। साक्षी ने कहा कि 25 अगस्त की शाम उसकी बहन प्राची मिश्रा, जो ब्यूटीशियन कोर्स कर रही थी, बारिश थमने के बाद घर लौट रही थी। मछलीशहर पड़ाव पर गड्ढों से भरी सड़क पर पानी भर गया था। वहीं, विद्युत पोल से टूटा तार नीचे लटक रहा था। पानी में करंट प्रवाहित होने के कारण प्राची करंट की चपेट में आ गई और खुले नाले में गिर गई। करीब 28 घंटे बाद उसका शव नाले से बरामद हुआ। इस हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई थी। वादिनी ने आरोप लगाया कि सभी विभागों को खराब सड़क, खुले तार और बिना ढक्कन की नालियों की जानकारी पहले से थी, फिर भी सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, जल निगम और विद्युत विभाग की लापरवाही ने तीन निर्दोष लोगों की जान ले ली। मृतका की बहन का कहना है कि उसने घटना के बाद एसपी, आईजी वाराणसी रेंज, डीजीपी, गृह सचिव, मुख्य सचिव, जिलाधिकारी और राज्य महिला आयोग तक गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया। अदालत ने मामले को गंभीर मानते हुए थाना कोतवाली से रिपोर्ट तलब की है और अगली सुनवाई के लिए 12 नवंबर 2025 की तिथि तय की है। यह मामला अब एक बार फिर प्रशासनिक लापरवाही और जवाबदेही पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। बाईट उपेंद्र सिंह अधिवक्ता
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 04, 2025 07:15:31
Akola, Maharashtra:कार्तिक एकादशीच्या दुसऱ्या दिवशी अकोल्यातील आराध्य दैवत श्री राज राजेश्वर मंदिरात पारंपरिक हरिहर-मिलन सोहळा मोठ्या उत्साहात साजरा करण्यात आला. भगवान विष्णू आणि भगवान महादेव यांच्या ऐक्याचे प्रतीक मानल्या जाणाऱ्या या सोहळ्याला भाविकांची मोठी गर्दी उसळली होती. मंदिर परिसर विद्युत रोषणाईने उजळून निघाला होता. रंगीत दिवे, फुलांची आकर्षक सजावट आणि भगवान शंकराच्या पिंडीवर हरिहरेश्वराच्या स्वरूपातील साज चढवण्यात आला. पिंडीवर हरिहर रूपातील सुंदर अलंकार व सजावट पाहण्यासाठी भाविकांनी रांगा लावल्या. दरवर्षी कार्तिक एकादशीनंतर साजरा होणारा हा पारंपरिक सोहळा अकोल्यातील धार्मिक संस्कृतीचा अविभाज्य भाग मानला जातो. या निमित्ताने दिवसभर विविध धार्मिक कार्यक्रमांचे आयोजन करण्यात आले. भजन-कीर्तन, हरिनाम संकीर्तन, पूजा-अर्चा तसेच प्रसाद वाटप यांचे आयोजन भाविकांच्या सहकार्याने पार पडले. या पवित्र सोहळ्याचा आनंद घेण्यासाठी अकोल्यासह परिसरातील नागरिकांनी मोठ्या संख्येने मंदिरात हजेरी लावली. भक्तिरसात न्हाऊन निघालेल्या वातावरणात “हर हर महादेव” आणि “श्रीहरी”च्या जयघोषाने संपूर्ण परिसर दुमदुमून गेला.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 07:07:08
Patna, Bihar:पटना में तेजस्वी यादव की पीसी-हम लोगों की सरकार बनने जा रही है और सभी लोग जानते हैं खरमास के बाद मकर संक्रांति का जो 14 जनवरी का दिन रहेगा मकर संक्रांति के दिन मां बहन योजना के तहत 1 साल का रुपया एक बहनों को 30000 डालने का काम करेंगे- तेजस्वी इस पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा यह लोग अपनी हार देखने लगे हैं तो अपनी घोषणाओं को लगातार बढाते जाएंगे. यह बाद में पूरा बिहार देने की बात कह देंगे राजद की सीट भी एनडीए जीतने जा रही है. 14 नवंबर को पूरा बिहार एक बहुत बड़ा उत्सव मनाएगा जंगल राज से दूर होने का। बाइट : रवि किशन, सांसद, बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि तेजस्वी जी 15 वर्षों तक लालू जी और राबड़ी देवी जी ने बिहार का नेतृत्व किया. बिहार को खंडहर बना दिया था बिहार का खजाना लूट लिया आप कुछ बने नहीं और होटल घोटाला और नौकरी के बदले जमीन घोटाले में फस गये. जेल जाएगा जेल जाने की तैयारी करिए बिहार की जनता को नीतीश कुमार जी पर विश्वास है. नीतीश कुमार है तो निश्चित है नौकरी है शिक्षा हॉस्पिटल है इसलिए आप जेल जाने की तैयारी करिए. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि हमारा मुद्दा आज भी बिहार की तरक्की और आम जनता के विकास पर है. हम अब भी मूल मुद्दों पर है. हम अभी भी जीविका दीदी और नर्स के लिए उन तमाम वंचित समुदायों के लिए सोच रहे हैं. बीजेपी अपने 20 वर्षों के फैलियर को छुपाते हुए पूरे राजनीतिक चुनाव में सहभागिता निभا रही है.
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 04, 2025 07:06:52
Barh, Bihar:मोकामा विधानसभा में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे जनता से कुछ नेताओं को वोटिंग के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देने का आग्रह करते हैं। राजद ने एक्स पर पोस्ट कर निर्वाचन आयोग पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है। हालांकि ललन सिंह ने जनसंपर्क में कुछ नेताओं की तरफ इशारा किया है, जिसे राजद गरीब जनता से जोड़कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है। ललन सिंह ने अपने बयान में कहा कि मोकामा के कुछ नेताओं को घर में ही पैक कर देना। ज्यादा हाथ पैर मारें, तो उनको पोलिंग बूथ तक ले जाकर अपना वोट डलवा देना और फिर घर में बंद कर देना। उनके इस बयान पर फिर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इससे पहले रोड शो के दौरान एक पत्रकार ने ललन सिंह से मोकामा में अस्पताल की बदहाली को लेकर जब सवाल पूछा, तो उनका काफिला अपने तय मार्ग से हटकर गली की तरफ मुड़ गया।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 04, 2025 07:06:29
Danapur, Bihar:पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार किया, कहा वंशवाद और भ्रष्टाचार का खेल खत्म होगा. लालू परिवार में चल रहे विवाद को नौटंकी बताया. बिहार में प्रथम चरण का चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, सभी दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. दानापुर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी भाजपा के रामकृपाल यादव के प्रचार के दौरान अश्वनी चौबे ने लालू परिवार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि लालू परिवार का विवाद महज नौटंकी है; माता-बहन समेत सभी भाई भी आशीर्वाद दे रहे हैं, यह नाटक है. जमानत इस बार जप्त हो जाएगा. उन्होंने लालू यादव के प्रधानमंत्री के इस बार सफाया वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का देश- दुनिया इज्जत करती है. उन्होंने कहा कि लालू यादव दानापुर में रोड शो कर रहे हैं जबकि वे 32 साल के सजा भुगत रहे हैं, कुछ केस में बेल पर हैं. लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के भी निशाने लगाए गए; कहा कि एक खानदान के घर-परिवार ने 13 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई, बेटे-बहू-परिवार को भी भ्रष्टाचार में लिप्त कर दिया गया है; यह पैसा कहाँ से आया है. तेज प्रताप और तेजस्वी के घमासान पर कहा कि यह नाटक है; ऊपर बड़े पप्पू नीचे छोटे पप्पू, एक खानदान बाद वाले लोगों को सबक सिखाएगी बिहार की जनता.
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 04, 2025 07:06:10
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 07:06:00
Patna, Bihar:सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान ND A 160 सीट पर जीत हासिल करेगी और सरकार बनेगी जिसे पप्पू यादव ने कहा अमित शाह ना ज्योतिस है ना भविष्यवक्ता है अमित शाह चोरी करके सरकार बनना चाहते हैं जनता का अधिकार काटकर सरकार बनना चाहते हैं बिहार के nda शासन काल का हिसाब पहले दे दे जो बिहार के बच्चों का भविष्य खराब हुआ है अग्नि वीर हो या चीनी मिल बंद रहे क्यूँ है. बीजेपी होम मिनिस्टर किसको बनना चाहती है ललन सिंह ने भगवान मान लिया है अनंत सिंह को मोकामा जाकर अपराधी का परिक्रमा कर रहे हैं जो गलत है. ललन सिंह कह रहे हैं अनंत बाबू नहीं है अब मोकामा मेरी जिम्मेवारी है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 04, 2025 07:05:42
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा माई बहिन योजना की राशि एक साथ एक साल की राशि देने की घोषणा पर कहा एनडीए जो वेलफेयर योजना चल रही है लोगों को एक से डेढ़ लाख रुपए मिल जाता है तेजस्वी लोगों को योजना देने से पहले महागठबंधन के झगड़ों को तो खत्म कर ले तेजस्वी अपने घर को लोगों को तो पहले समझा ले जो उनकी बात नहीं सुन रहे हैं तो बिहार के लोग क्या सुनेंगे इस चुनाव में बहुत तरह के लॉलीपॉप महागठबंधन देगी क्योंकि जनता की नजरों में या खड़े नहीं हो पा रहे है. तेजस्वी यादव द्वारा एआइएमआइएम के ओवैसी को चरमपंथी कहने पर कहाँ आरजेडी से मुस्लिम वोट बैंक खिसक रहा है इसलिए मुस्लिम समाज को गाली ना देने लगे यह डर है मुझे. बाइट - मनोज तिवारी, बीजेपी, सांसद
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 04, 2025 07:05:19
Madhubani, Bihar:एंकर मधुबनी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 लाख नेपाली रुपए के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार। लदनियां थाना क्षेत्र में SSB और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस और अर्द्धसैनिक बल अलर्ट हैं। लदनियां थाना क्षेत्र के झलौन गांव के समीप एनएच 227 पर किए गए चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने 20 लाख नेपाली रुपये के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर सभी आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में एक बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से 19 लाख 80 हजार आठ सौ रुपये बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के सिरहा जिले के कचनारी गरगामा गांव निवासी सहदेव यादव (42) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि रुपये के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 04, 2025 07:05:03
Motihari, Bihar:विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग पिंक बूथ, डिजिटल स्मार्ट बूथ, आदर्श बूथ जैसे कई कॉन्सेप्ट के बूथ बनाने का दावा करता है पर मोतिहारी में ऐसे भवन में बूथ बनाया गया है जो किसी हॉरर फिल्म के भूत बंगला से कम नहीं है. सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो (मतदाता जागरूकता रैली का विसुअल)! मेरा वोट मेरा अधिकार! मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मोतिहारी में कभी साईकिल रैली तो कभी प्रभात फेरी से लेकर कैंडल मार्च निकाली जा रही है। रंगोली बनाकर भी मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। पहले मतदान फिर जलपान जैसे स्लोगन लगाय जा रहे हैं। मोतिहारी में 3434575 मतदाता 4095 मतदान केंद्रों पर अपना मतदान करेंगे। यह तो हो गई कागजी दावा अब हम आपको हकीकत से रूबरू करवाए इससे पहले आपको यह बताना जरूरी है कि हमारा उद्देश्य आपको डराना नही है पर लापरवाह प्रशासन को नींद से जगाना जरूर है ताकि आप सुरक्षित होकर अपना मतदान कर सके। अपने टीवी स्क्रीन पर अब आप इस खण्डहर नुमा भवन को देखिए। भवन के पीछे की दीवार नही है। भवन पर छत भी नही है, इतना ही नहीं भवन के ऊपर बड़े बड़े पेड़ उग आए है जो इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि भवन वर्षो से परित्यक्त है. यहाँ पर वाक थ्रो लगाया जा सकता है. अब इस तस्वीर को देखकर मोतिहारी के रक्सौल विधानसभा में चुनाव आयोग के सुविधाओं वाले बूथ के दावे को पलीता लगना लाजिमी है। रक्सौल विधानसभा में तीन बूथों का मतदान भूत बंगला में कराने की तैयारी है। झाड़ियों से घिरे जर्जर भवन में बूथ संख्या 35, 36 एवं 37, तीन बूथ बनाए गए है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है की यह दशकों से धरासायी भवन को बूथ बनाया गया है। जिसके चारों तरफ पेड़ पौधे और झाड़ी लगा हुआ है। यह खण्डहर नुमा भवन बूथ से ज्यादा हॉरर मूवी का भूतबंगला ज्यादा लग रहा है। ऐसे में वोटर कितना सुरक्षित होकर वोट करेंगे तस्वीर देख कर अंदाजा लगया जा सकता है। बूथ संख्या 35 में वोटरों की संख्या 894, बूथ संख्या 36, वोटरों की संख्या 1000 एवं बूथ संख्या 37, वोटरों की संख्या 1000 कुल वोटर 2894 के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए है। जबकि चुनाव की तैयारी से पूर्व बूथों का सर्वेक्षण कई स्तरों पर किया जाता है। ऐसी स्थिति में जर्जर भवन को बूथ बनाना सवालों के घेरे में है। इस सबंध में जब रक्सौल विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार से बात किया तो जिले में ट्रेनिंग में होने की बात कही। इस सबंध में मनीष कुमार ने फोन पर बताया की पहले से उक्त स्थानों पर वोटिंग होता आया है। नया हमने बूथ नही बनाया है। तो फिर अब क्या होगा? मतदाता क्या इसी भूतबंग्ला नुमा खण्डहर में मतदान करेंगे या फिर चुनाव आयोग इस तस्वीर पर संज्ञान लेते हुए किसी सुरक्षित भवन में मतदान केंद्र स्थान्तरित करती है देखना दिलचस्प होगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top