एटा जिले के जलेसर एसडीएम राजकुमार मौर्य और जलेसर के सीओ कृष्ण मुरारी के साथ नायब तहसीलदार की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया है। इस कदम को लेकर आगामी कावड़ यात्रा की तैयारियां में SDM, CO, और इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने सहायता प्रदान की है। जलेसर के थाना अध्यक्ष ने इसे लेकर बताया कि अब अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी।
जलेसर कस्बा में SDM और CO ने हटवाया अवैध अतिक्रमण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर हाईवे पर रविवार दोपहर एक ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक सड़क किनारे जा रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया और ई-रिक्शा बुरी तरह टूट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ओवरलोड गन्ना लादने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
नैमिषारण्य की शक्तिपीठ मां ललिता देवी मंदिर में कड़ाके की ठंड के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। आम दिनों में जहां हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से यहां आते थे, वहीं ठंड के कारण इस बार मंदिर लगभग खाली नजर आ रहा है। श्रद्धालुओं की कमी का असर स्थानीय व्यापार पर भी पड़ा है जो पूरी तरह मंदिर आने वाले भक्तों पर निर्भर है। व्यापारी इस स्थिति से निराश हैं और ठंड के कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं की संख्या फिर बढ़ सके।
हरपालपुर के पलिया में भाकियू दशहरी गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। किसान यूनियन के पदाधिकारी ठंड और शीतलहर के बीच अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्याओं को सुनने नहीं पहुंचा है। किसानों का प्रदर्शन जारी है।
पूरनपुर में रविवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ब्लॉक रोड से सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। इसकी शुरुआत 12 बजे हुई जिसमें महिलाएं कीर्तन करती रहीं और बच्चों ने करतब दिखाए। फूलों से सजी पालकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कीर्तन का स्वागत किया। कार्यक्रम को लेकर पुलिस भी सतर्क रही। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई। पूरे नगर में गुरु गोविंद सिंह जी के पावन नाम की गूंज रही।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर मोहल्ले में 25 वर्षीय युवक ने अपने प्लांट पर जान दे दी। हालांकि, परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और रंजिश का आरोप लगा रहे हैं। युवक की जान जाने की खबर पूरे क्षेत्र में फैलने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इकनौरा-लमकन गांव के पास चोरी का सामान ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री चुराई थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
इटावा वन विभाग ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद किए हैं। ये सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं। ट्रक दिल्ली से कोलकाता होते हुए बांग्लादेश के ढाका जा रहा था। वन विभाग की एसटीएफ टीम ने टिप ऑफ के आधार पर ट्रक को कार्री पुलिया के पास तड़के 3 बजे रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर रखे गए कछुए मिले। ट्रक में बिजली का सामान भी भरा हुआ था जिसकी आड़ में कछुओं की तस्करी की जा रही थी। DFO अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन टीम ने उसे समय रहते पकड़ लिया। मामले की जांच जारी है।
हरदोई।कछौना नगर के स्टेशन रोड नहर कोठी के सामने स्थित रामशंकर गुप्ता के प्रतिष्ठान विशाल वस्त्रालय व ज्वैलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों रुपये की ज्वैलरी व लगभग 2 लाख रूपये नकदी व सीसीटीवी की डीवीआर चोरी करके चोर हुए फरार। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी, सीओ व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर घटना की कर रहे तहकीकात, पुलिस व फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए। संचालक सिकंदराबाद से अपने केंद्र जा रहा था, तभी जोखाबाद के रास्ते पर बदमाशों ने उसे रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी शुरू कर दी और बदमाशों की तलाश जारी है। सिकंदराबाद क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कुंभ मेले के आयोजन को लेकर कसा तंज,सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि कागजों में तैयारी बहुत होती हैं लेकिन हकीकत में कुछ और होता है,सांसद के एल शर्मा बोले समय आने पर कुंभ की तैयारी की हकीकत होगी सामने,2 साल पहले रायबरेली के ऊंचाहार रेलवे लाइन के ऊपर पुल कुंभ तक बनने का सरकार द्वारा किया गया था दावा ,लेकिन ये दूसरा कुंभ हो गया अब बनकर पुल हुआ है तैयार।